Mobile Se Facebook Page Kaise Banaye 2024 : फेसबुक पेज ऐसे बनाएं मोबाइल से

Mobile Se Facebook Page Kaise Banaye और Like कैसे बढ़ाएं 2024 :- अगर आप मोबाइल से फेसबुक पेज बनाना सीखना चाहते हैं और Facebook Page Ka Like Kaise Badhaye अगर आप ये जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज की पोस्ट में आप जानेंगे की How To Create Facebook Page, Facebook Page Kaise Banaye Mobile Se, Facebook Page Ko Popular Kaise Kare, Mobile Se Facebook Page Kaise Banaye, How To Create Facebook Page For Business.

इसके अलावा आप जानेंगे की Facebook Page Kya Hai, Facebook Page Banane Ke Fayde क्या है! Facebook Page Ki Setting Kaise Kare, Facebook Page Se Paise Kaise Kamaye, Facebook Page Ka Nam Kaisa Rakhe ये सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलने वाली है! जिसे पढ़कर आप आसानी से Mobile Se Facebook Page Create कर सकते हैं!

Facebook Page Kya Hai?

Facebook Page एक प्रकार का प्रोफाइल है या यूँ समझिये की फेसबुक पेज किसी एक विशेष प्रकार के टॉपिक पर बना होता है! तो चलिए हम आपको बताते हैं की आखिर फेसबुक पेज होता क्या है और इसे क्यूँ बनाया जाता है!

दोस्तों जैसा की हम पहले ही आपको बता दिए हैं की फेसबुक पेज एक विशेष प्रकार के टॉपिक पर बना होता है और खास बात ये है की Facebook Page अपने Facebook Personal Account से कई सारे फेसबुक पेज बनाकर चला सकते हैं और Facebook Page Business के लिए भी बनाया जाता है!

जैसे की मान लीजिये आपके आपके पास 3 से 4 प्रकार के वेबसाइट है जिसमें किसी का टॉपिक News है तो किसी का टॉपिक Health और Technology है तो ऐसे में आप अलग-अलग टॉपिक से अलग पेज कुछ हटकर बना सकते है! चाहे आपका जो भी Business हो उस बिजनेस के नाम से भी फेसबुक पेज बना सकते हैं!

Mobile Se Facebook Page Kaise Banaye

जिससे ये फायदा होगा अगर आप अपने Audiance के लिए एक टॉपिक पर एक पेज बनाते हैं तो वो ज्यादा पसंद करते हैं जिससे आपकी Page Value भी बनेगी और Future के लिए काफी लाभदायक भी होगा!

ये तो बात थी की ब्लॉग वेबसाइट न्यूज़ साईट के लिए पेज बनाया जाता है! लेकिन आपको बता दें अगर किसी इन्सान को Famous होना है और उसे काफी ज्यादा में Audiance चाहिए उसके अलावा काफी Extra Features चाहिए तो उसके लिए Personal Blog Type का Facebook Page बनाना होगा!

दोस्तों वैसे Facebook Page Celebs, Politician, Orgnisation, Trust, School College कुछ जानकारी Provide करने के अलावा खुद का पहचान बनाने और प्रमोशन के लिए फेसबुक पेज बनाते है!

Facebook Page बनाने के फायदे क्या है?

फेसबुक पेज बनाने के काफी सारे फायदे है! अगर आप ये जान जायेंगे तो मैं यकीन से कह सकता हूँ की आप भी इस पोस्ट को पढने के बाद फेसबुक पेज बनाने का सोचेंगे!

दोस्तों अगर आप किसी भी प्रकार का पेज बनाते है जैसे News, Healts, Technology, Shayari, Jokes, memes page तो इसमें आपका ही फायदा होने वाला है!

  • Facebook Page बनाने से आपके Brand का Value बढ़ जायेगा!
  • फेसबुक पेज रहने से आप ज्यादा से Follower अपने पेज के लिए ला सकते हैं अगर Content Quality अच्छी रहेगी!
  • एक पर्सनल फेसबुक अकाउंट से कई सारे पेज को Managed कर सकते है!
  • Facebook Page के द्वारा अपने Audiance को Select करके Promote कर सकते है! इसके चार्ज लगेंगे जितनी Audiance तक आप अपने Post को Reach करना चाहते!
  • Facebook Page के द्वारा आप खुद की Product भी Sell कर सकते है!

Facebook Page बनाने में क्या-क्या Details देनी होगी

दोस्तों अगर आप फेसबुक पेज बना रहे है तो इससे पहले आपको ये जानना होगा की फेसबुक पेज बेहतरीन बनाने में किस चीज़ की आश्यकता है! जैसा की आप जानते है को जो दीखता है वही बिकता है! ठीक उसी प्रकार अगर आप Facebook Page Grow करना चाहते है तो उसके लिए पेज आपको अच्छा बनाना होगा!

Facebook Page Kaise Banaye उससे पहले दोस्तों आप ये जान लीजिये किसी पेज को बेहतरीन बनाने और Attractive दिखने के लिए बहुत सारे बातों पर आप ध्यान देना होगा ताभी जाकर आप Mobile Se Facebook Page बना सकते है!

अगर आप सोच रहे Kaise Facebook Page Mobile Se Banaye तो उससे पहले हम आपको नीचे जो-जो चीज़ की आवशयकता है फेसबुक पेज बनाने में उसकी जानकारी दे रहे है ताकि आप Awsome Facebook Page बना सके!

  • Facebook Page बनाने के लिए आपके पास Facebook Account होना चाहिए!
  • उसके बाद आपको एक अच्छा सा फेसबुक पेज के लिए नाम सोचना हैं!
  • फिर आपको अपने फेसबुक पेज के लिए Logo तैयार रखना है!
  • अगर आपके ब्लॉग वेबसाइट है तो आप अपने Website का Link Copy करके रखे!
  • आप चाहे तो पता मोबाइल नंबर भी फेसबुक पेज पर अपडेट कर सकते हैं!

Mobile Se Facebook Page Kaise Banaye – मोबाइल से फेसबुक पेज ऐसे बनाएं

Mobile Se Facebook Page Kaise Banaye ये जानने से पहले आपको उपर दी गई सारी चीज़ का उपलध करवा लेना है फिर जाकर फेसबुक पेज बनाने का प्रक्रिया करना है! नीचे हम आपको बता रहें हैं की कैसे फेसबुक पेज मोबाइल से बनाएं!

नीचे हम आपको जो तरीका बता रहे की फेसबुक पेज मोबाइल से कैसे बनाये ये  Facebook App Mobile के द्वारा बनाने का तरीका दिया गया है! क्यूंकि मोबाइल से फेसबुक पेज बनाना काफी सरल है!

  • Faecebook Page बनाने के लिए आपको Playstore से Facebook App Download करके लॉग इन कर लेना है!
how to create facebook page

जब आप फेसबुक पेज लॉग इन करेंगे तो आपको उपर में ही Page का निशान दिखाई देगा ! वैसे हम जहाँ टिक लगाये हुए हैं उस पर क्लिक करना है!

mobile se facebook page kaise banaye

आपके सामने के Page का प्रोफाइल ही खुल जायेगा जिसमें आपको Create पर क्लिक कर देना है! Create पर क्लिक करने के बाद कुछ ऐसा पेज खुलेगा!

how to create facebook page

अब जो पेज खुलेगा उसमें आप अपने हिसाब से पेज का नाम देना है जैसे मैंने Bihar Yojana Page का नाम दिया है जिसके बाद आपको Next पर क्लिक कर देना है!

facebook page mobile se kaise banaye

अब इसमें टॉपिक के हिसाब से Category चयन करनी है! अगर आपका Entertainment, Education, Health या जिस प्रकार का भी पेज बनाना चाहते है उसका केटेगरी चयन कर लेना है फिर उसके बाद Create पर क्लिक कर देना है!

how to create facebook page by mobile

अब जो पेज खुलेगा उसमे आपको Page जानकारी भरनी है! अगर आपके पास वेबसाइट है तो उसका Url डाल दें! उसके बाद आपको एड्रेस देना है तो वो भर दें नहीं तो छोडकर Next पर क्लिक कर दें!

face page profile photo

अब जो पेज खुलेगा जो आप्शन आएगा उसमे आपको Page Logo Select करना है! जिसके बाद आपको Next कर देना है! ये सारा प्रक्रिया करने के बाद आपका फेसबुक पेज बन जायेगा!

mobile se facebook page kaise banaye

आप देख सकते हैं की Facebook Page तैयार हो चूका है! जिसके बाद आप Create post पर क्लिक करके Post Publish कर सकते हैं या आप अपने Facebook Page Reels, Videos, Photos Upload कर सकते हैं!

Facebook Page Par Like Kaise Badhaye

Facebook Page पर Like बढ़ाने के लिए आपको बेहतरीन High Quality Post करनी पड़ेगी! पोस्ट ऐसा Facebook Page पर Publish करना होगा की लोग आपके पेज को फॉलो और लाइक किये बिना न रह सके!

फेसबुक पेज पर रोजाना दिन में 3 से Unique Post करते रहे! लोग क्या देखना और पढना पसंद करते है उस पर Research करके उस हिसाब का पोस्ट बनाये! जिससे आपके पेज को Like मिलने लगेंगे!

Facebook Page को Popular करने के लिए आपको Facebook Page पर Reels Photo Videos कम से कम Daily 5 Publish करना चहिये! इससे ये होगा की आपका Content लोग शेयर करेंगे तो ज्यादा लोगों तक Raeched होगा!

अगर ऐसे में आप High Qulaity Video या  Reels Post करने लगेंगे तो आपके Facebook Page Fan आपके Content को Share और Forward खूब करेंगे जिससे आपका Facebook Page Popular हो जायेगा!

Facebook Page Se Paise Kaise Kamaye

Facebook Page से कमाने के लिए आपको फेसबुक पेज पर ध्यान देना होगा! High Quality Video Reels Post Publish करना होगा! तभी कंपनी या लोगों का दिल जीत पाएंगे जिससे आपको Sponsorship मिलना शुरू हो जायेगा!

वैसे अगर आपके विडियो पर अधिक View आने लगेगा और आपके फेसबुक पेज पर 30000 Follower हो जायेंगे तो आपको Facebook Ad Monitisation On कर देगा जिसके बाद आपके फेसबुक पेज के विडियो पर Advertise आना शुरू हो जायेगा! जिससे आपकी अच्छी कमाई हो जाएगी!

निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को सीखने को मिला Kaise Facebook Page Banaye, Mobile Se Facebook Page Kaise Banaye, Facebook Page Par Like Kaise Badhaye, Facebook Page ko Popular Kaise Kare.

इसके अलावा अगर आपको कुछ भी जानना है तो जरुर कमेंट करे हम आपको बतायेंगे की फेसबुक पेज को कैसे बनाया जाता है मोबाइल से इसके अलावा और भी कुछ खास जानकारी चाहिए तो कमेंट बॉक्स में बिंदास पूछ सकते हैं!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment