Facebook Profile Lock Kaise Kare: फेसबुक प्रोफाइल को लॉक कैसे करें ?

Facebook profile lock kaise kare | Facebook ka profile lock kaise kare | Mobile se facebook profile lock kaise kare | फेसबुक का प्रोफाइल को लॉक कैसे करें ||

Facebook profile lock kaise kare:- फेसबुक का प्रोफाइल लॉक कैसे करें अगर आपको इसके बारें में जानना है की फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे करें तो इस पोस्ट को शुरू से आखिरी तक पढ़ें ताकि आप जान सकें की Facebook Profile Lock Kaise Karein.

जैसा की आप सभी ने अक्सर कई लोगों के फेसबुक प्रोफाइल पर देखा होगा Fecebook User Locked His Profile. और आप जब उस Profile को Open करने की कोशिश करते हैं तो वो Open होता ही नहीं बल्कि Facebook Profile Lock दर्शाता है!

तो आप भी कभी-कभी सोचते होंगे की फेसबुक प्रोफाइल को लॉक कैसे करें तो आज की पोस्ट में आप जानेंगे की Facebook Profile Lock Kya Hai और अपनी Facebook Profile Ko Lock Kaise Kare, Facebook Pe Profile Lock Kaise Kare, Facebook Ki Profile Lock Kaise Kare.

Facebook Profile Lock क्या है और फेसबुक प्रोफाइल लॉक कब करें

Facebook Profile Lock Profile Kya Hai– फेसबुक प्रोफाइल लॉक Facebook का एक ऐसा Feature है अगर कोई Facebook User अपने Facebook Profile Ko Lock कर लेता है तो उसकी सारी Personal Informaton Public नहीं रहेगी!

आपको बता दें की जिसका Facebook Profile Lock नहीं रहता है तो उसका Profile Detail Public रहता है उसमें आप उसकी Follower, Photos, Videos, Reels सब देख सकते हैं!

facebook profile lock kaise kare

वही अगर कोई फेसबुक यूजर अपने प्रोफाइल को लॉक कर देते हैं तो उसकी जानकारी Facebook की Public नहीं रहती! बल्कि ऐसे Facebook User Lock Facebook Profile के Details देख सकते हैं जो Facebook Lock Profile User के Facebook Friend List में है!

अगर आप चाहते है की आपकी Facebook Profile Ko Private Kare कोई आपका अन्य फेसबुक यूजर विडियो पोस्ट रील्स न देखें आप अपनी Facebook जानकारी उसी के साथ साझा करना चाहते है जो आपके Facebook Freind List में है तो आपको फेसबुक प्रोफाइल लॉक करना चाहिए!

Facebook Profile Lock करने के फायदे

Facebook Profile Lock Kaise Kare- फेसबुक प्रोफाइल को लॉक कैसे करें

Facebook Profile Lock करने के लिए सबसे पहले आपको Facebook App Play Store से डाउनलोड करके Facebook Account Login करना होगा!

अगर आपके मोबाइल में पहले से Facebook App है और ऊसमें आपका Facebook Account Login है तो फेसबुक प्रोफाइल को लॉक कैसे करें की प्रक्रिया जो नीचे बता रहे है उसे फॉलो करें ताकि आप आसानी से अपने फेसबुक प्रोफाइल को लॉक कर सकें!

facebook profile lock

सबसे पहले आपको Facebook App Open करना है उसके बाद Step 1 में टॉप में आपका प्रोफाइल दिखाई देगा उसपर आपको क्लीक करना है!

जब आप प्रोफाइल पर क्लीक करेंगे तब आपका Facebook Profile Name दिखाई देगा उसपर आपको क्लीक करना है फिर आपको फेसबुक प्रोफाइल को लॉक करने की प्रक्रिया करना है!

facebook profile ko lock

जब आप फेसबुक प्रोफाइल नाम पर क्लीक करेंगे तब आपके सामने Facebook Profile Open हो जाएगी वहां पर आपको तीन डॉट दिखाई देंगे उसपर आपको क्लीक करना है!

facebook profile ko lock kaise kare

जैसे ही आप तीन डॉट पर क्लीक करेंगे तब आपके सामने जो विकल्प दिखाई देगा उसमें आप Lock Profile लिखा हुआ देखेंगे! आपको Lock Profile पर क्लीक कर देना है फेसबुक की प्रोफाइल को लॉक करने के लिए!

mobile se facebook profile lock kaise kare

जब आप Lock Profile पर क्लीक करेंगे तब Finally आपके सामने Facebbok Account Profie Lock करने के लिए विकल्प दिखाई देगा!

आपको बता दें की जो पेज खुला होगा उसमें आपको Lock Your Profile लिखा हुआ दिखाई दे रहा होगा जिसपर आपको फेसबुक का प्रोफाइल लॉक करने के लिए क्लीक कर देना है! इस तरह से आप आसानी से अपने फेसबुक प्रोफाइल को लॉक कर सकते हैं!

FAQ- Facebook Profile Lock

  1. किसी की लॉक फेसबुक प्रोफाइल कैसे देखें?

    किसी लॉक फेसबुक प्रोफाइल का Profile देखने के लिए आपको Facebook पर अपनी आईडी से Freind Request भेजकर Freind बनाना होगा! जब अगला Facebook User आपके Freind Request को Accept कर लेंगे तब जाकर आपको लॉक फेसबुक प्रोफाइल आसानी से देख पाएंगे!

  2. फेसबुक पर अपनी प्रोफाइल को लॉक कैसे करें?

    फेसबुक पर अपनी प्रोफाइल लॉक कैसे करना है इसकी प्रक्रिया इस पोस्ट में स्टेप के साथ बता दिया गया है जिसे आप फॉलो करके आप आसानी से अपनी Facebook Profile Ko Lock कर सकते हैं!

निष्कर्ष-

आज की पोस्ट से आप सभी को सीखने को मिला की Facebook Profile Lock Kaise Kare अगर आपके मन में Facebook Profile Ko Lock Kaise Kare को लेकर कोई एनी सवाल है तो कमेंट जरुर करें!

Rate this post

Spread the love

Leave a Comment