Gmail Account Delete Mobile से करना चाहते हैं लेकिन आपको पता नहीं की जीमेल अकाउंट डिलीट कैसे करे तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें! इस पोस्ट में आप जानेंगे की Mobile से Google Account Delete कैसे करें!
जैसा की आप सभी जानते हैं की एक मोबाइल में कई सारी Gmail Id या Google Account बना सकते हैं लेकिन काफी सारे Gmail Account Mobile में रहने की वजह से कहीं न कहीं हम पासवर्ड भूल जाते हैं या तो ऐसे में Gmail Id भूल जाते हैं!
अगर आपके पास भी एक से अधिक Gmail Account हैं और आप चाहते है की जो है उसे रखें और बाकी के जो भी Gmail Id है वो उपयोग के नहीं है तो उस Gmail Account को Permanently Delete करें तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें!
इस पोस्ट में हम जो तरीका बताये हुए हैं उससे आप काफी आसानी से मोबाइल से जीमेल अकाउंट डिलीट कर सकते हैं! उसके अलावा हम इस पोस्ट में ये भी बताये हुए है की आपको Gmail Account Delete नहीं बल्कि उस Gmail Account Mobile से Remove करें तो इसकी भी जानकारी दी गई है मोबाइल से जीमेल अकाउंट कैसे रिमूव करे!
Gmail Account Delete या Remove कब करें ?
Gmail Account Delete या Gmail Id Mobile से Remove करने से पहले आपको ये जरुर जानना चाहिए की कब आपको अपनी Google Account Delete करना चाहिए या कब आपको मोबाइल से जीमेल अकाउंट रिमूव करना चहिये!
नीचे हम आपको Gmail Account Delete Remove से जुड़ी जानकारी दे रहें हैं जिसे आप पढ़कर कहीं न कहीं Gmail Account Delete करने के फायदे और नुकसान समझ जायेंगे!
- Gmail Account Delete आप तब करें जब आपके पास एक अधिक Google Account हो और वो जीमेल आईडी किसी काम का न हो!
- अगर आपका जीमेल आईडी कोई बार हैक कर रहा है या किसी प्रकार Suspicious Activity हो रहा है इस स्तिथि में आपको अपना जीमेल अकाउंट डिलीट करना चाहिए!
- अगर आप Youtube Channel चला रहें हैं और आपके नाम से Adsence Account भी है तो इस स्तिथि में में आपको एक ही Primary Gmail Account रखना चहिये!
- अगर आपके पास 2 Mobile है लेकिन Gmail Account एक ही है और वो मोबाइल आपके परिवार के किसी सदस्य का है तो इस स्तिथि में आपको अपने मोबाइल से जीमेल अकाउंट रिमूव करना चाहिए!
पोस्ट का नाम | जीमेल अकाउंट डिलीट |
मेल का नाम | जीमेल |
पोस्ट का प्रकार | जीमेल अकाउंट डिलीट करने की प्रक्रिया |
अन्य | मोबाइल से जीमेल अकाउंट हटाने की प्रकिया |
Gmail Account Delete Kaise Kare ( जीमेल अकाउंट डिलीट कैसे करें )
Gmail Account Delete करने के लिए आपके मोबाइल में Gmail Id Log in होना चाहिए! अगर आपके मोबाइल में Gmail Account Login नहीं है तो आप Gmail id Password डालकर Login कर लें!
- जब आपके मोबाइल Gmail Account Login रहेगा तो आपके Gmail Id में Show कर जायेगा!
- सबसे पहले आपको Gmail App Open करना है!
- Gmail App Open करने के बाद Right Side उपर में Gmail Id Logo दिखाई देगी उसपर आपको क्लीक करना है! लोग आपको Serach In Mail लिखा के बगल में दिख जायेगा!
अब आपको जो भी Google Account Delete करना है उस ईमेल आईडी पर क्लीक कर देना है! Click करते ही Google Account लिखा दिखाई देगा उसपर आपको क्लीक कर देना है!
Click करते ही Google Account पर कई सारे Option दिखाई देंगे आपको सिर्फ Data & Privacy पर क्लीक करना है! जब आप Data& Privacy पर क्लीक करेंगे तब आपको थोड़ा नीचे Scroll करने पर Delete Your Google Accoount लिखा दिखाई देगा!
अब आपको Delete Your Google Accoount पर क्लीक कर देना है! जैसे ही आप क्लीक करेंगे तो कुछ Term&Condition लिखा दिखाई देगा जिसे आपको पढ़ लेना है!
हो सकता है इस प्रक्रिया को करने के बाद दुबारा से आपसे Gmail Account Password Enter करने को कहा जाये तो आपको फिर से Gmail Id Password भर देना है उसके बाद Sign कर लेना है!
अब आपके सामने एक पेज खुला दिखाई देगा उसमें आपको दोनों Box पर Tick कर देना है! आपको बता दें की ऐसा करने से आपके Gmail Account Delete Permanent हो जायेगा और आपकी जो भी गतिविधि हुई इस ईमेल आईडी के माध्यम से वो भी हमेशा के लिए गूगल अकाउंट से डिलीट हो जायेगा!
अगर आप चाहते हैं की आपका Gmail Account Permanent Delete हो जाये तो आप दोनों Box पर टिक करके Delete Account पर क्लीक कर दें! इस प्रक्रिया को करने के बाद आपका जीमेल अकाउंट डिलीट हो जायेगा!
मोबाइल से जीमेल अकाउंट रिमूव कैसे करें- Gmail Account Remove From Mobile
अगर आपके मोबाइल में एक से अधिक Google Account है या Gmail Id है और आप चाहते हैं की अपने मोबाइल से जीमेल अकाउंट रिमूव करें तो उसके लिए हम नीचे प्रक्रिया बता दिए हैं की कैसे आप Gmail Account Remove Mobile से आसानी से कर सकते हैं!
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के Setting Option में जाना है!
जब आप अपने Mobile के Setting Option में जायेंगे तो आपको User & Accounts लिखा दिखाई देगा हो सकता है आपके मोबाइल में Google Account या सिर्फ Accounts लिखा दिखाई दे उसपर आपको क्लीक करना है!
अब आपके सामने वो सारे Google Account या Gmail Id नजर आ जायेंगे जो आपके मोबाइल में Login है! आपको जिस Google Account को Mobile से Remove करना है उसपर आपको Click करना है! जैसे मैंने Shahirtds@gmail Account पर क्लीक किया!
जैसे ही मैंने Shahirtds@gmail Account पर क्लीक किया तो एक नया Window खुल गया जिसके Top में 3 DOT Step 3 के बगल में है उसपर आपको क्लीक करना है!
3 Dot पर क्लीक करते ही आपको Remove Account का Option दिखाई देगा उसपर आपको क्लीक करना है! इस प्रक्रिया को करते ही आपके मोबाइल से गूगल अकाउंट रिमूव हो जायेगा!
- Gmail Id Password Kaise Pata Kare : जीमेल आईडी का पासवर्ड पता कैसे करें
- Gmail Id Kaise Banaye: मोबाइल से जीमेल आईडी कैसे बनाएं
FAQs- जीमेल अकाउंट डिलीट
प्रश्न: जीमेल अकाउंट डिलीट करने से क्या होगा ?
उत्तर: जीमेल अकाउंट डिलीट करने से आपका जितना भी डाटा और जरूरी जानकारी जीमेल अकाउंट में सुरक्षित है वो हमेशा के लिए डिलीट हो जायगा!
प्रश्न: जीमेल अकाउंट डिलीट क्यूँ हो गया ?
उत्तर: अक्सर बहुत सारे जीमेल अकाउंट यूजर का जीमेल अकाउंट डिलीट हो जाता है जिसकी मुख्य वजह ये है की Google/ Gmail की गाइडलाइन्स को फॉलो नहीं करना उसके अलवा अगर आप काफी दिनों तक जीमेल खाते का उपयोग नहीं करते तो इस वजह भी जीमेल अकाउंट डिलीट हो जाता है!
निष्कर्ष
आज किस पोस्ट से आप सभी को सीखने को मिला की कैसे आप मोबाइल से जीमेल अकाउंट डिलीट कर सकते हैं उसके अलावा आपको ये भी जानने को मिला की कैसे आप मोबाइल से गूगल अकाउंट रिमूव कर सकते हैं!
अगर आपको Gmail Account या Google Account से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप जरुर कमेंट करें हम आपके हर सवालों का जवाब जल्द देंगे ताकि आप Gmail Account Delete कर सकें!