Gmail me contact kaise save kare 2024 :- अगर आपको इस बारें में अच्छे से जानना है तो इस पोस्ट को अच्छे पढ़ें ताकि आप जान सकें की Gmail Me Number Kaise Save Kare.
जैसा की आप सभी जानते है की Sim में कुछ ही नंबर जैसे 250 Mobile Number के आस पास सेव कर सकते हैं वही आप Mobile Device में Unlimited Mobile Number Save कर सकते हैं!
लेकिन समस्या यहाँ उत्पन्न होती है जब हमारा सिम खो जाता है या Damaged हो जाता है तो इस स्तिथि में हम Save किये हुए Important Mobile Number से हाथ धो बैठते हैं!
वही अगर आप Mobile Device के Phone Memory में Mobile Number Save करते हैं और गलती से Mobile खराब हो गया या तो आप Mobile को Fomat कर दिए तो इस स्तिथि में आप मोबाइल में Save किये हुए नंबर से वंचित हो जायेंगे और आपके सेव किया गया मोबाइल नंबर डिलीट हो जायेगा!
इसलिए अगर आप चाहते हैं की आपका सेव किया हुआ मोबाइल नंबर कभी डिलीट न हो चाहे सिम खो जायें या खराब हो जाये या मोबाइल खराब हो जाये तो आपको Mobile Number Ko Gmail Me Save करना चाहिए!
आज की पोस्ट में आप जानेंगे की Gmail Me Contact Kaise Save Kare, Gmail Me Number Save Kaise Kare, Gmail Account Me Number Save Kaise Kare, Number Backup Kaise Kare. इसलिए पोस्ट को पूरा पढ़ें और जीमेल में नंबर सेव करना सीखें!
Gmail Account Me Contacts Save करने के फायदे
अगर आप Gmail Account Me Mobile Number Save करते हैं तो इसके काफी सारे फायदे है! आपको बता दें कि Gmail Me Mobile Number Save करने से से बड़ा ये फायदा है Sim या Mobile Damaged हो इससे आपको कोई परेशानी नहीं होगी आप आसानी से Gmail Account से contact Backup ले सकते हैं!
- Gmail Account Me Mobile Number Save करने का सबसे बड़ा फायदा ये है की आप Gmail Id Me Unlimited Mobile Number Save कर सकते हैं!
- अगर आप जीमेल आईडी में मोबाइल नंबर सेव करते हैं तो आप किसी दूसरे मोबाइल में Gmail Account Login करके Contact Backup ले सकते है!
- अगर जीमेल अकाउंट में आपका मोबाइल नंबर सेव है आपके खास रिश्तेदार का तो आप मोबाइल फॉर्मेट भी कार्ड देंगे या सिम तोड़कर भी फेक देंगे तब भी आपका सेव किया गया मोबाइल नंबर जो ईमेल आईडी पर है वो डिलीट नहीं होगा!
Gmail Account Me Mobile Number Save करने के लिए क्या-क्या होना चाहिए
- आपके मोबाइल में जीमेल आईडी होना चाहिए!
- अगर आपके मोबाइल में जीमेल आईडी नहीं है तो आप खुद के नाम का New Gmail Account बना लें!
- जीमेल में मोबाइल नंबर सेव करने के लिए आपके मोबाइल में Google Contacts Install होना चाहिए! अगर नहीं है तो आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं!
- जीमेल अकाउंट डिलीट कैसे करे मोबाइल से जानिए- Gmail Account Delete Kaise Kare
- Gmail Password Change Kaise Kare 2023- जीमेल आईडी का पासवर्ड कैसे बदले
- Gmail Id Password Kaise Pata Kare- ऐसे करें पता जीमेल आईडी का पासवर्ड
Gmail Me Contact Kaise Save Kare- जीमेल आईडी में मोबाइल नंबर कैसे सेव करें जानिए
Gmail Me Contact Save करने के लिए सबसे पहले आप Play Store में जाकर Google Contacts App डाउनलोड करना है! ध्यान रहें की उसमें Google LLC नजर आना चाहिए उससे ये Confirm होता है की ये गूगल का ओरिजिनल एप है!
उसके बाद आपको Google Contact Ko Open कर लेना है! App देख सकते है प्लस(+) का icon बना हुआ है जिसपर आपको क्लीक करना है!
Click करने के बाद आपको Save To लिखा हुआ दिखाई देगा जिसके बगल में एक बॉक्स है उसपर क्लीक करने के बाद आपके मोबाइल में जितने भी ईमेल आईडी है वो दिखाई देने लगेंगे!
आपको जिस ईमेल आईडी में मोबाइल नंबर को सेव करना है उस Email Id को चयन कर लेना है उसके बाद आपको First Name और Last Name में उस Person का नाम लिखना है जिसका मोबाइल नंबर है!
Mobile Number और नाम के अलावा Gmail Accoun Select करने के बाद जब आप उपर देखेंगे तब आपको Save लिखा हुआ दिखाई देगा जिसपर आपको क्लीक कर देना है!
इस तरह से आप जब भी किसी का भी Mobile Number Contact में Save करें तो आप जरुर Email Id का चयन कर लेंगे ताकि भविष्य में आपके द्वारा सेव किया गया मोबाइल नंबर फोनबुक से डिलीट न हो!
Number Backup Kaise Kare- सेव किया हुआ मोबाइल नंबर को ऐसे करें बैकअप
अगर आपके मोबाइल में Mobile Number Contact में Save है और आप चाहते हैं की मोबाइल नंबर का बैकअप लें तो उसके लिए आप प्ले स्टोर से Google Contact App डाउनलोड करें उसके बाद Open करें ऐप को!
Google Contact Open करने के बाद आपको नीचे में Fix & Manage लिखा हुआ दिखाई देगा जिसपर आपको क्लीक करना है! फिर जाकर Number Backup का Process करना है!
जब Fix & Manage पर क्लीक करेंगे तब आपको काफी सारे विकल्प दिखाई देंगे आपको Number Backup के लिए Export to File पर क्लीक करना है!
आपको जिस ईमेल आईडी से Number Backup लेना है उसे चयन करें या अगर आप Mobile Device में Save हुआ Contact Backup लेना चाहते हैं तो आपको Device का चयन करें! उसके बाद Export To .vcf File पर क्लीक कर दें!
अब आप Export To .vcf File का जो फाइल है किसी जगह सेव कर लें डिवाइस में या तो आप दूसरे मोबाइल में Bluetooth या Whatsapp से Transfer कर लें!
जब आपको Number Backup हुआ Contact को पुनः सेव करना चाहते हैं तो आपको फिर Google Contact install करना है उसके बाद Fix & Manage क्लीक करके Import From File पर क्लीक कर देना है! उसके बाद आपके द्वारा लिया गया Contact File को चयन करके Import कर लेना है!
निष्कर्ष
आज की पोस्ट से सीखने को मिला की Gmail Account Me Mobile Number Save Kaise Kare उसके अलावा जानने को मिला Number Backup Kaise Kare. अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट जरुर करें!