Gmail Password Change Kaise Kare 2024 : जीमेल आईडी का पासवर्ड कैसे बदले

Gmail Password Change Kaise Kare 2024 :- अगर आपको लगता है की आपका Gmail Account Hack हो चूका है या तो किसी ने आपके Gmail Id का Password देख लिया तो इस स्तिथि में आपको Gmail Id Ka Password Change करना चाहिए!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों आज की पोस्ट में आप जानेंगे की Gmail Id Ka Password Change Kaise Kare 2023, Gmail Account Ka Password Kaise Badle, Gmail id Ka Password Strong कैसे रखे! Gmail Id Password Change कब करना चाहिए! How To Change Gmail Id Passsword In Hindi.

दोस्तों इस पोस्ट में आप बने रहे ताकि आप समझ सके की Gmail Id का पासवर्ड कैसे बदले! वैसे दोस्तों जानकारी के लिए आपको बता दें अगर आपको Gmail Id Ka Password Yaad नहीं है तो आप इस पोस्ट को पढ़कर अपने Gmail Account का पासवर्ड Forgot कर सकते हैं आसानी से!

Gmail Password Change कब करे?

दोस्तों अगर आप Gmail Password Change करना चाहते है तो इससे पहले आपको ये जानना होगा क्यूँ हमें Gmail Id Ka Password Change करना चाहिए! तो दोस्तीं हम आपको इसकी वजह भी बतायेंगे की Gmail Id का पासवर्ड कब और क्यूँ बदले!

gmail password change kaise kare
  • सबसे पहले जीमेल आईडी का पासवर्ड तब बदलना चाहिए जब आपको लगे की आपके फ्रेंड दोस्त या कोइ अन्य इन्सान आपके Gmail Ka Password देख लिए है तो इस स्तिथि में तुरंत आपको जीमेल आईडी का Password Change करना चाहिए!
  • अगर गलती से किसी के मोबाइल या लैपटॉप में अपना जीमेल आईडी को लॉग इन कर लिए हैं लेकिन आपने Gmail Account Logout करना भूल गए है  तब आपको Gmail Account का पासवर्ड Change कर लेना चाहिए!
  • अगर आपने जीमेल अकाउंट का पासवर्ड मोबाइल नंबर दिया है तो Gmail Account Password Change करना चाहिए!
  • अगर आपको लगे की आपके द्वारा Gmail Account Ka Password जो बनाया गया है वो Weak है और कोई भी Hack कर सकता है तो आपको जीमेल आईडी का पासवर्ड बदल लेना चाहिए!
  • Gmail Account Ka Password Pata Kaise Kare ये जानने के लिए इसे क्लिक करे- Gmail Id Password Kaise Pata Kare- जीमेल पासवर्ड कैसे पता करे

Gmail Id Password Change करने के फायदे

दोस्तों इस पोस्ट में आपको जो भी जानकारी दी गई है ये सब आपके लिए फायदेमंद ही है! तो आपसे गुजारिश है की पोस्ट के साथ बने रहे! ताकि आप समझ सके की Gmail Id Password Benifits क्या है ताकि आप भी समय-समय पर Gmail Account Ka Password Change करते रहे!

  • जीमेल आईडी का पासवर्ड बदलने का सबसे बड़ा फायदा ये है की आपको हमेशा पासवर्ड याद रहेगा!
  • अगर पासवर्ड बदले हुए काफी दिन हो जाता है तो ऐसे में हम Gmail Id Ka Password Bhul जाते है!
  • हमेशा हफ्ते महीने में पासवर्ड बदलने के फायदे ये है की आपका जीमेल अकाउंट कोई भी हैक नहीं कर सकता!
  • जीमेल आईडी का पासवर्ड हमेशा Strong 8 Digit का रखे जिसमे Special Character रखना न भूले!

Gmail Password Change कैसे करे

दोस्तों अब समय आ गया है आपको बताने का की कैसे जीमेल आईडी का पासवर्ड बदले तो हम आपको बता दें की Gmail Id Ka Password Change Kaise Kare ये अच्छे से जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को Follow करे!

  • Gmail Password Change करने के लिए सबसे पहले Chrome Browser Open करे!
  • फिर आपको Chrome Browser को Desktop Mode करे वैसे नहीं भी करेंगे तो चलेगा! अगर आप लैपटॉप से जीमेल आईडी पासवर्ड बदलना चाहते है तो नीचे के तरीके को फॉलो करे मोबाइल में भी काम करेगा!
  • Gmail Id Ka Password Change करने के लिए सबसे पहले Gmail Login करे! जीमेल लॉग इन करने के लिए यहाँ क्लिक करे Click Here
  • जब आप Sign In पर क्लिक करके Gmail Account Login कर लेंगे तब आपको Right Side के प्रोफाइल पर क्लिक करना है!
gmail id ka password

जब आप Right Side Profile Icon पर क्लिक करेंगे तो आपको Manage Your Google Account लिखा दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक करना है!

how to change gmail account password

Manage Your Account पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Page खुलेगा जिसमें Personal Info लिखा दिखाई देगा उसपर आपको क्लिक करना है!

gmail id ka password kaise badle

जब आप Personal Info पर क्लिक करेंगे तो सबसे नीचे देखेंगे तो Password लिखा दिखाई देगा उसपर आपको क्लिक करना है!

gmail id ka password change kaise kare

जैसे ही आप Password पर क्लिक करेंगे तो आपसे Old Password माँगा जायेगा डालने के लिए उसे आप डालकर Next पर क्लिक कर देंगे!

how to change gmail id password

जैसे आप Old Password डालकर Next पर क्लिक करेंगे Gmail Password Change करने के लिए 2 Box आ जायेगा जिसमे आपको अपने हिसाब से पासवर्ड बना लेना है है और Change Password पर क्लिक कर देना है!

दोस्तों आप इस प्रक्रिया को फॉलो करके काफी आसानी से Gmail Account Ka Password Change Mobile Se कर सकते है! हमें उम्मीद है आप समझ गए होंगे Mobile Se Gmail Id Ka Password Change कैसे करे!

FAQs-जीमेल आईडी पासवर्ड

प्रश्न: अपनी जीमेल आईडी का पासवर्ड चेंज कैसे करें?

उत्तर: जीमेल आईडी का पासवर्ड चेंज कैसे करें इसकी जानकारी इस पोस्ट में बता दी गयी है!

प्रश्न: जीमेल आईडी का पासवर्ड चेंज करने के लिए क्या होना चाहिए ?

उत्तर: जीमेल आईडी का पासवर्ड चेंज करने के लिए आपके पास रजिस्टर मोबाइल नंबर नहीं होनी चाहिए!

निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को सीखने को मिला  कैसे आप Gmail Account Ka Password Change कर सकते है! Gmail Password Change करने के लिए Old Password याद रहना जरूरी है क्या ! इसके अलावा आपको ये भी जानने को मिला की Gmail Id का Password कब Change करे!

दोस्तों अगर आप फिर भी नहीं समझ पा रहे है की Gmail Account Ka Password Change Kaise Kare तो कमेंट आप जरुर करें! हम आपको बतायेंगे की आप कैसे जीमेल आईडी का पासवर्ड खुद से बदल सकते हैं!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment