Google Par Search Kiya Hua Delete Kaise Kare : सर्च हिस्ट्री डिलीट ऐसे करें

Google Par Search Kiya Hua Delete Kaise Kare :- इसके बारें आपको जानना है तो पोस्ट को शुरू से आखिरी तक पढ़ें ताकि आप आसानी से Google Browser History Delete कर सकें!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जैसा की आप सभी जानते हैं की जब भी हम Google पर या Chrome Browser पर कुछ भी Keyword Search करते हैं तो वो सारे Searches Google My Activity में Save हो जाती है!

ऐसे में क्या होता है हम अपने जरूरत के हिसाब Google पर कुछ भी सर्च करते हैं लेकिन हम चाहते हैं की जो मैं गूगल पर सर्च किया है वो कोई न देखें इसके लिए हम गूगल सर्च डिलीट करना चाहते हैं!

आज की पोस्ट में आप सभी जानेंगे Google My Activity Delete Kaise Kare, Browser History Delete Kaise Kare, Google History Delete All कैसे करें उसके अलावा आप जानेंगे Chrome History Kaise Delete Kare.

इसलिए पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ें ताकि आप कुछ भी Google पर सर्च कर चुके हैं तो उसे आसानी से डिलीट कर सकें! Google Par Search Kiya Hua Delete Kaise Kare इसकी प्रक्रिया नीचे बता दिया गया है!

Google My Activity Delete कब और क्यूँ करें ?

जब कभी हम Google पर कुछ भी Search करते हैं या तो Chrome Browser में कुछ भी Keyword Search करते हैं तो Google My Activity में Save हो जाता हैं!

आपको बता दें जो भी मोबाइल Android है उसमें किसी भी Google Services का इस्तेमाल करने के लिए Gmail से Login करना पड़ता है! इसलिए Browser के साथ-साथ Google पर Search किया हुआ हर Keyword Google Account My Activity में Save हो जाता है!

ऐसे में हम काफी चीज़ गलत वर्ड या अजब-गजब प्रकार के Keyword Search करते हैं! अगर गलती से किसी ने देख लिया तो हमें शर्मिंदा भी होना पड़ेगा!

Google Par Search Kiya Hua Delete Kaise Kare

ऐसे में क्या होता है अक्सर लोग Google Par Search Kiya Keyword Delete करना चाहते हैं! अगर आप भी कुछ भी अजीबों-गरीब चीजें गूगल पर सर्च करते हैं तो आपको गूगल सर्च हिस्ट्री डिलीट करना चाहिए!

नीचे हम आप सभी को Google Par Search Kiya Hua Delete Kaise Kare इसकी प्रक्रिया बताये हुए जिससे आप फॉलो करके काफी आसानी से क्रोम सर्च हिस्ट्री के अलावा बाकी App के Search History भी डिलीट कर पाएंगे!

Google Par Search Kiya Hua Delete Kaise Kare – गूगल पर सर्च किया डिलीट ऐसे करें

Google Par Search Kiya Hua Delete Kaise Kare इसकी प्रक्रिया करने के लिए आपको सबसे पहले Google या Chrome Browser में Search करना है! Google Search History उसके बाद आपके सामने जो पहला पेज खुलेगा उसे Open कर लेना है!

  • Google My Activity Setting में जाकर ही आप Google पर सर्च किया हुआ Keyword को Delete कर पाएंगे!
  • आप इस लिंक पर क्लीक करके Google Search History My Activity Delete कर सकते हैं https://myactivity.google.com/
google serach history delete kaise kare

आप ददेख सकते हैं जब हमने Google पर Google Search History Search किया तो Google MY Activity का Page नजर आया जिसपर आप क्लीक कर सकते हैं! वैसे उपर लिंक दिया गया है उसपर भी क्लीक करके Google My Activity Setting में जा सकते हैं!

google my activity delete

जैसे ही आपके सामने Google My Activity Page Open होगा वहां पर आपको Delete लिखा हुआ दिखाई देगा जिसपर आपको क्लीक करना है!

google history delete kaise kare

Delete पर क्लीक करते ही आपको Delete Actvity File में कई सारे विकल्प दिखाई देंगे! आपको All Time पर क्लीक करना है Google Search History Delete करने के लिए!

google history delete all

जैसे ही आप All Time पर क्लीक करेंगे वैसे आपके सामने काफी सारे विकल्प दिखाई देंगे तो आपको Chrome History Delete करना हो या कुछ भी Search History Delete करना हो जो आपने गूगल पर सर्च किया है उसे टिक करके Next पर क्लीक कर दें!

google my activity delete kaise kare

जैसे ही आप Next पर क्लीक करेंगे आपके सामने लिखा हुआ एक Message दिखाई देगा Confirm you would like to delete the following activity.

आप उसी के नीचे देखेंगे आपके सामने Google My Activity Delete करने के लिए Delete का विकल्प दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक कर देना है!

इस तरह से आप आसानी से Google Par Search Kiya Hua Keyword Delete कर सकते हैं उसके अलावा Google History Delete All My Activity से कर सकते हैं!

निष्कर्ष

आज की पोस्ट से आप सभी को सीखने को मिला की गूगल पर सर्च किया हुआ डिलीट कैसे करें, Google My Activity Delete Kaise Kare, Browser History Delete Kaise Kare. इसके अलावा अगर आपके मन में कोई भी सवाल है Google Search History Delete को लेकर तो कमेंट जरुर करें!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment