Gyanodaya yojana jharkhand 2024 :- झारखण्ड सरकार के द्वारा साल 2022 में Gyanodaya Yojana की घोषणा की गयी थी! आपको बता दें की राज्य सरकार Budget 2022-23 की इस योजना का एलान शिक्षकों के हित में किया गया!
ज्ञानोदय योजना का मुख्य उद्देश्य है की शिक्षकों को फ्री टैबलेट वितरण किया जाये ताकि शिक्षक डिजिटल इंडिया को सपोर्ट करते हुए शिक्षा के प्रति और अधिक जागरूक हो और छात्र और छात्राओं को भी डिजिटल शिक्षा दिया जा सकें!
आज की पोस्ट में आप जानेंगे की Gyanodaya yojana kya hai, Gyanodaya yojana registration kaise kare, Gyanodaya yojana eligibility, Gyanodaya yojana required documents, इसलिए पोस्ट को शुरू से आखिरी तक पढ़ें ताकि आप जान सकें की ज्ञानोदय योजना अप्लाई कैसे करें!
Gyanodaya yojana jharkhand Kya Hai ? (ज्ञानोदय योजना झारखंड क्या है ?)
झारखण्ड राज्य सरकार के द्वारा घोषणा की गयी ज्ञानोदय योजना एक प्रकार की ऐसी योजना है जिसके तहत शिक्षकों को फ्री में टेबलेट दिया जायेगा!
आपको बता दें की Budget 2022-2023 पेशकश की दौरान ये घोषणा की गयी थी की 42 हजार शिक्षकों को Free में Tablet दिया जायेगा जिससे शिक्षा में अपग्रेड लाया जा सकें!
आपको बता दें की Gyanodaya Yojana को सफल बनाने के लिए शिक्षा को और विकसित बनाने के लिए 40 करोड़ रूपये का बजट है!
Jharkhand Gyanodaya Yojana के फायदे
Jharkhand Gyanodaya Yojana का सबसे बड़ा फायदा ये है की ऐसे शिक्षक जो Android Phone या Tablet या Internet से अवगत नहीं है!
तो ऐसे शिक्षकों को Free Tablet Yojana Jharkhand के तहत टैब का वितरण किया जाता है तो ऐसे में शिक्षकों को Internet के प्रति ज्ञान मिलेगा!
खुद के साथ-साथ विधार्थियों को भी Digital India के प्रति जागरूक करेंगे! कुछ Extra Knowledge प्राप्त करने के लिए और छात्र और छात्राओं को पढ़ाने के लिए टैबलेट का इस्तेमाल करके थोड़ा Advance Level में खुद का Knowledge और Students के Knowledge को Upgrade कर सकेंगे!
Gyanodaya yojana jharkhand eligibility (ज्ञानोदय योजना पात्रता)
- Gyanadoaya yojana के सिर्फ झारखंड राज्य के शिक्षक के लिए है!
- ज्ञानोदय योजना के लिए आवेदन ऐसे शिक्षक अपकार सकते हैं जिन्हें पहले कभी Free Tablet Yojana Jharkhand का लाभ नहीं मिला है!
- इस योजना के लिए आम नागरिक झारखंड के पात्र नहीं है! केवल शिक्षकों के लिए योजना लाया गया है!
- Indira gandhi shahari rojgar guarantee yojana- इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना रजिस्ट्रेशन ऐसे करें
- Ladli Behna Yojana 2023-लाडली बहना योजना क्या है और लाभ कैसे उठाएं जानिए
- Mahila Samman Bachat Yojana क्या है अप्लाई कैसे करें 2023
ज्ञानोदय योजना आवेदन करने के समय लगेंगे ये दस्तावेज ( Gyanodaya yojana documents required )
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आप शिक्षक है इसकी पुष्टि के लिए जरूरी दस्तावेज
- मोबाइल नंबर OTP Verification के लिए!
- Email Id
ज्ञानोदय फ्री टैबलेट योजना अप्लाई कैसे करें- Gyanodaya free tablet yojana registration
Gyanodaya free tablet yojana apply online करने के लिए आपको झारखंड के Department of school education & literacy के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा!
जहाँ आप जरूरी दस्तावेज को ध्यानपूर्वक देखकर अपनी सही-सही जानकारी दर्ज कर देनी है! फिर आपको सारे दस्तावेज अपलोड करके Final Submit कर देना है!
- Gyanodaya Yojana Registration करने के लिए आपको इस लिंक पर क्लीक करना होगा https://schooleducation.jharkhand.gov.in/
- लिंक पर क्लीक करने के पश्चात आपके सामने झारखंड शिक्षा विभाग का आधिकारिक वेबसाइट खुल जायेगा!
- जब आप ध्यान से देखेंगे तब आपको Gyanodaya Yojana का Section दिखाई देगा!
- जिसपर आपको क्लीक कर देना है!
- अब आपको अपनी Personal Information और Eduaction और Job Information Fill करनी है!
- इस प्रक्रिया को करने के बाद आपको दस्तावेज को अपलोड कर देना है!
- इस तरह से आप Gyanodaya Yojana Apply Online करके Free में Tablet प्राप्त कर सकते हैं!
निष्कर्ष
आज की पोस्ट से आप सभी ओ सीखने को मिला की कैसे आप झरखंड फ्री टैबलेट योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है! अगर आपके मन में Gyanodaya yojana jharkhand को लेकर कोई सवाल है तो कमेंट जरुर करें!