Haryana Matrushakti Udyamita Yojana :- मातृशक्ति उद्यमिता योजना हरियाणा (Haryana Matrushakti Udyami Yojana) के महिलाओं के लिए है जिसके तहत महिलाओं को उद्यम के लिए 3 लाख रूपये तक का लोन दिया जायेगा!
जैसा की आप सभी जानते है की हरियाणा सरकार अपने राज्य वासियों के हित के लिए कोई न कोई योजना लाती रहती है ठीक उसी प्रकार मातृशक्ति उद्यमिता योजना महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए लाया गया है!
आज की पोस्ट में आप जानेंगे की Haryana Matrushakti Udyamita Yojana Kya है, हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता पात्रता क्या है और हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना अप्लाई करने के समय कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे और इसके फायदे क्या है!
Haryana Matrushakti Udyamita Yojana Kya Hai? (मातृशक्ति उद्यमिता योजना क्या है ?)
हरियाणा राज्य सरकार साल 2022-23 Budget के दौरान Haryana Matrushakti Udyamita Yojana की घोषणा की थी! आपको बता दें की इस योजना का मुख्य उद्देश्य है की महिला सशक्त और आत्मनिर्भर बनें!
ताकि भविष्य में उसे किसी का मोहताज नहीं होना पड़े! जैसा की आप सभी जानते है की अधिकतर Housewife महिला बेरोजगार रहती है उसे कमाने का कोई साधन नहीं रहता है!

और चाह कर भी महिला कोई नया उद्यम की शुरुआत नहीं कर पाती! इसका सबसे बड़ा मुख्य वजह है पैसे की कमी! इसलिए हरियाणा सरकार ने सशक्त और आत्मनिर्भर महिलाओं को बनाने के लिए Haryana Matrushakti Udyamita Scheme 2023 की घोषणा की है!
आपको बता दें की मातृशक्ति उद्यमिता योजना के तहत महिला को स्वरोजगार के लिए नया बिजनेश शुरुआत करने के लिए 3 लाख रूपये तक का Loan दिया जायेगा जिसपर मात्र 7 % ब्याज लगेगा!
Key Higlights Of Matrushakti Udyamita Yojana
योजना का नाम | मातृशक्ति उद्यमिता योजना |
राज्य | हरियाणा |
लाभार्थी | हरियाणा की महिलाएं |
लाभ | उद्यम के लोन मिलेगा |
अधिकारिक वेबसाइट | https://haryana.gov.in/ |
Matrushakti Udyamita Yojana Benifits ( मातृशक्ति उद्यमिता योजना के फायदे )
- Matrushakti Udyamita Yojana का सबसे पहला फायदा ये है की जिन महिला के पास बिजनेस करने के लिए पैसे नहीं है उन्हें 3 लाख तक ऋण दिया जायेगा जिससे वो अपना मनचाहा बिजनेश उद्यम शुरू कर सकती है!
- मातृशक्ति उद्यमिता योजना के तहत मिलने वाली राशि पर मात्र 7 % ब्याज लगेगा!
- महिला खुद का बिजनेश शुरू करके इस पैसे उद्यम को High Level में लेकर जा सकती है साथ में वो खुद भी अन्य को रोजगार भी दे पाएंगी!
- मातृशक्ति उद्यमिता योजना से मिलनी वाली राशी का इस्तेमाल करके महिला आत्मनिर्भर बन जाएगी और वो कभी भी किसी का मोहताज नहीं रहेगी!
- मातृशक्ति उद्यमिता योजना मिली हुई Loan का सही उद्यम शुरू करके अच्छी कमाई करके अपनी और अपने बच्चे की परवरिश अच्छे से कर सकते हैं!
- इसे भी पढ़ें- Mahila Samman Bachat Yojana क्या है अप्लाई कैसे करें 2023
- Indira gandhi shahari rojgar guarantee yojana- इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना रजिस्ट्रेशन ऐसे करें
Haryana Matrushakti Udyamita Yojana Eligibility ( मातृशक्ति उद्यमिता योजना पात्रता)
- मातृशक्ति उद्यमिता योजना केवल हरियाणा के स्थायी महिलाओं के लिए है!
- इस योजना का लाभ ऐसी महिला ले सकती हैं जिनकी वार्षिक आय 5 लाख रूपये से कम है!
- मातृशक्ति उद्यमिता योजना के लिए अप्लाई करने वाली महिला की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए!
मातृशक्ति उद्यमिता योजना में लगने वाले दस्तावेज (Matrushakti Udyamita Yojana Required Documents )
- Aadhaar Card
- 2 Recent Passport Size Photo
- Ration Card
- परिवार का पहचान पत्र
- Training Certificate
- Experience Certificate
- अन्य जरुरी दस्तावेज
Matrushakti Udyamita Yojana Apply Online- मातृशक्ति उद्यमिता योजना अप्लाई कैसे करें
हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना का हाल ही में घोषणा हुई है फ़िलहाल इस योजना के लिए आवेदन ऑफलाइन या ऑनलाइन शुरू नहीं हुआ है!
लेकिन आपको बता दें की जल्द ही इस योजना के लिए आवेदन शुरू होगा! जैसे ही Matrushakti Udyamita Yojana Registration को लेकर कोई अपडेट आएगा तो हम इस आर्टिकल के माध्यम से अपडेट दे देंगे!
इसलिए अगर आप चाहते है की Matrushakti Udyamita Yojana Registration लेकर जानकारी मिलती रहे तो आप Regular इस पोस्ट को Visit करते रहे! वैसे आप हरियाणा सरकार इस वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं https://haryana.gov.in/
FAQ- Matrushakti Udyamita Yojana
Matrushakti Udyamita Yojana किस राज्य की योजना है?
Matrushakti Udyamita Yojana हरियाणा राज्य की योजना है!
Matrushakti Udyamita Yojana के तहत कितना ऋण मिलेगा?
Matrushakti Udyamita Yojana के तहत उद्यम के लिए ₹3,00,000 ऋण दिया जायेगा!
निष्कर्ष
आज की पोस्ट से आप सभी को जानने को मिला की Matrushakti Udyamita Yojana Kya Hai, Matrushakti Udyamita Yojana Eligibility, Matrushakti Udyamita Yojana में लगने वाले दस्तावेज व फायदे, फिर भी आपके मन में इस योजना को लेकर कोई सवाल है तो कमेंट करें!