Indigo Boarding Pass Download Kaise Kare : Flight Web Check In Online

Indigo Boarding Pass Download Kaise Kare और Indigo Web Check In Online कैसे करें अगर आपको इसके बारें में पूरी जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें ताकि आप जान सकें Indigo Flight Web Check In कैसे करें!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जैसा की आप सभी जानते हैं की Indigo एक भारत की Airline Company है! जिसकी Flights देश विदेश में सफर करती रहती है! उसके अलावा Indigo Domestic Flight Travel की भी सेवा देती है!

ऐसे में अगर आप Flight से सफर कर रहें हैं तो आपको कुछ जानकारी इसके बारें में होना चाहिए! आपको बता दें की जितने भी Flights होते हैं सबका Boarding Pass निकालना बेहद जरूरी है तभी आप Flight में सफर कर सकते हैं!

ठीक उसी प्रकार अगर आप Indigo Flight का Ticket Booking कर चुके हैं लेकिन आपको नहीं पता है की Indigo Web Check In Seat Selection कैसे करें, Indigo  Boarding Pass Download कैसे करें Indigo Baggage Tag Generate कैसे करें इसकी जानकारी इस पोस्ट में मिलने वाली है ताकि आप आसानी से Indigo Boarding Pass Download कर सकें!

Flight Boarding Pass होता क्या है ?

अगर आप Flight Boarding Pass Download करने के लिए आप Web Check In Online करते हैं तो इससे पहले आपको ये जानना जरूरी है की Flight Boarding Pass होता क्या है! इसकी जानकारी नीचे दी गई है!

indigo boarding pass download
  • Flight Boarding Pass एक प्रकार का ऐसा कागजात है जिसमें आपकी और आपकी Flight की जानकारी रहती है!
  • Boarding Pass में यात्री का नाम और Flight Ticket Booking PNR Number रहता है!
  • Flight Web Checking करने के बाद आपको Boarding Pass में Flight Number, Gate Number, BoardingTime, Seat Number दिया गया रहता है!
  • आपको Flight Boarding Pass में Flight कितने बजे उड़ान करेगी और कितने बजे आपको अपने जगह पहुंचाएगी इसकी भी जानकारी दी गई रहती है!
  • वैसे आप Flight के Departure समय से 2 hrs पहले भी Web Check In कर सकते हैं! लेकिन मेरी राय है की आप Flight Departure के समय 6hrs पहले Web Check In करके Boarding Pass Downlaod कर लें!
  • Flight Web Check In Online करने के बाद आप Self Health Declaration Form भी डाउनलोड कर सकते हैं!
  • जब आप Flight Web Check In करेंगे उसी समय Home Printed Bag Tag के लिए Baggage Tag Generate करने का प्रक्रिया कर लें की कितना Bag कितना Kg का लेकर सफर कर रहे हैं!
पोस्ट का नाम इंडिगो बोर्डिंग पास डाउनलोड
पोस्ट का प्रकार इंडिगो बोर्डिंग पास डाउनलोड कैसे करें
Airline Indigo
ChargeNo Cost
अधिकारिक वेबसाइट https://www.goindigo.in/boarding-pass.html

Boarding Pass Download – Indigo Web Check In Online करने के लिए आपके पास ये होना जरूरी है

  • Indigo Web Check In Online करने के लिए आपके Flight Ticket का Confirmed PNR होना चाहिए!
  • Indigo Boarding Pass Download करने के दौरान आप अपने आधार कार्ड या कोई सरकारी दस्तावेज के अनुसार अपना नाम भरें जो आपके Flight Ticket में दिया गया था!
  • Destination Address का पता होना चहिये की आप कहाँ के लिए सफर फ्लाइट के द्वारा कर रहे हैं!
  • Indigo Web Check In के दौरान ध्यान रहें की आप अपना सही-सही Email Id और Mobile Number भरें!
  • Csc Irctc Agent Certificate Download ऐसे करें- Common Service centre आईआरसीटीसी सर्टिफिकेट
  • Csc Certificate Download Vle ऐसे करें

Indigo Boarding Pass Download – Web Check In Online

Indigo Boarding Pass Download करने के लिए आपको सबसे पहले Indigo Airline के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Indigo Web Check In Online करना होगा! Indigo Flight Web Check In कैसे करना है इसकी जानकारी हम नीचे दे रहे हैं!

  • Indigo Web Check In Seat Selection करने के लिए आपको इंडिगो एयरलाइन के आधिकारिक वेबसाइट www.goindigo.in पर जाना होगा जहाँ पर लिखा होगा Check In उसपर क्लीक करना होगा!
  • वैसे आप इस लिंक पर क्लीक करके Indigo Web Check In Online कर सकते हैं Click Here
  • जब आप इस लिंक पर क्लीक करेंगे आपके सामने एक Indigo Flight Web Check In का पेज खुल जायेगा!
indigo Flight Web Check In Online

अब आपको Indigo Flight Web Check In Seat Selection के लिए सबसे पहले अपने Flight Ticket में से PNR Number देखकर भरें! उसके बाद Last Name अपने नाम का Surname लिखें जैसे Ramu Kumar इसमें Last Name Kumar है!

PNR Number और Last Name भरने के बाद अब आपको Indigo Flight Web Check In Online करने के लिए आपको Check- In पर क्लीक करना है! जब आप Check-in पर क्लीक करेंगे तो आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपको कुछ जानकारी भरनी है!

indigo boarding pass download online

सबसे पहले जो पेज खुलेगा उसमें अपना मोबाइल नंबर भरें उसके बाद अपना Email Id भरें ये सब करने के बाद अपना Destination Address भरें की आप कहाँ के लिए सफर कर रहे हैं! उसके बाद अपना एरिया कोड भर दें!

ये सब प्रक्रिया करने के बाद आपको Iam Not Covid-19 Positive पर क्लीक करना है! इसपर इसलिए क्लीक करना है की आप Covid-19 के पीड़ित मरीज नहीं है! और नीचे दी गई बीमारियाँ से आप झुंझ नहीं रहें है!

ये सब करने के बाद अब आपको Agree & Continue पर क्लीक कर देना है! अगर आप 12hrs से पहले Web Check In कर रहे है तो आपको शायद Free Seat न मिलें अगर आपको फ्री Seat चाहिए तो Auto Assigned या Auto Web Check In का चयन कर लेंगे!

हाँ अगर आपको Seat चाहिए मन पसंदीदा तो Indigo Web Check In Seat Selection के लिए कुछ Charge Pay करने होंगे जिसके बाद आपके सामने Indigo Boarding Pass Download करने का Option आ जायेगा!

वैसे अगर आप Flight Departure से 3 Hrs पहले Indigo Flight Web Check In Online करते हैं तो Automatic Free में आपको Seat मिल जाएगी! जो पेज खुलेगा वहां से आप Boarding Pass और Health Declration Form Download करके Print जरुर करवा लें!

indigo Boarding Pass Download online
  • उपर में आप तश्वीर में देख सकते हैं Health Form Download करने का Option दिया गया है आप Print Health Form पर क्लीक करके हमने साथ सफर करने के दौरान जरुर रखें!
  • उसके बाद Indigo Boarding Pass Download करने के लिए Save Pdf पर क्लीक करके डाउनलोड कर लें उसके बाद Print करके साथ रख लें!
  • अगर आप हवाई यात्रा के दौरान बैग लेकर जाना चाहते हैं तो Add Check In Baggage Now पर क्लीक कर दें! फिर आपको जितने बैग लेकर जाना है उसका चयन करके Home Printed Bag Tag Download करके Print कर लीजिये!

FAQs- इंडिगो बोर्डिंग पास डाउनलोड से जुड़ी कुछ सवालों का जवाब

प्रश्न: क्या मुझे इंडिगो एयरपोर्ट पर बोर्डिंग पास मिल सकता है?

उत्तर: जी हाँ आप एअरपोर्ट पर इंडिगो के काउंटर पर से Flight Ticket दिखाकर बोर्डिंग पास प्राप्त कर सकते हैं!

प्रश्न: क्या इंडिगो बोर्डिंग पास के लिए चार्ज करता है?

उत्तर: जी नहीं , अगर आप Web Check In के दौरान मनपसन्द सीट का चयन करेंगे तो आपको कुछ चार्ज भुगतान करना पड़ सकता है!

निष्कर्ष

आज की पोस्ट के माध्यम से आप जान गए की कैसे Indigo Web Check In Online करके Indigo Flight Boarding Pass Download कर सकते हैं! Boarding Pass से जुड़ी कोई भी जानकारी चाहिए तो कमेंट जरुर करें!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment