Indira Gandhi Shahari Rojgar Guarantee Yojana : इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना रजिस्ट्रेशन, पात्रता व दस्तावेज

Indira gandhi shahari rojgar guarantee yojana :- इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का एलान माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान श्री अशोक गहलोत ने 23 Feb 2022 Budget 2022-2023 पेश करने के दौरान की थी!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत, शहरी क्षेत्रों की नगरीय को और उनके परिवारों को जिनको रोजगार की सख्त जरूरत है ऐसे राजस्थान के शहरी क्षेत्रों के नागरिकों को 100 दिनों का Guarntee Rojgar मिलेगा!

आज की पोस्ट में आप जानेंगे Indira gandhi shahari rojgar guarantee yojana kya hai| Indira gandhi shahari rojgar guarantee yojana apply kaise kare| Indira gandhi shahari rojgar guarantee yojana eligibility| Indira gandhi shahari rojgar guarantee yojana required documents|

इसलिए आप सभी इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ें ताकि आप समझ सकें की इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना क्या है और इस योजना के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकता है!

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना क्या है ? ( Indira gandhi shahari rojgar guarantee yojana Kya hai ?)

देश की बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए राजस्थान सरकार ने साल 2022 में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना की घोषणा की थी आपको बता दें की माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान श्री अशोक गहलोत का कहना है की जितने भी जरूरतमंद शहरी नगरीय है उसे 100 दिन का Gurantee Rojgar मिले!

जैसा की आप सभी जानते है देश में कितने जरूरतमंद लोग है जिसके पास रोजगार नहीं हैं खाने-पिने के लिए सोचना पड़ता है! ये हाल कोरोना के बाद कुछ ज्यादा बेरोजगारी का आलम हो गया है!

ऐसे में हर कोई रोजगार की तलाश में है!इसको देखते हुए शहरी क्षेत्रों के नागरिकों को जो जरूरतमंद है जिसको रोजगार की तलाश है ऐसे जरूरतमंद परिवार लोगों को 100 दिनों का Gurantee Rozgar , रोजगार गारंटी योजना के तहत दिया जायेगा!

Indira gandhi shahari rojgar guarantee yojana

Rajasthan के 213 शहरी क्षेत्रों की नगरीय को जो बेरोजगार है जिसे रोजगार चाहिए उसके लिए हर साल राजस्थान सरकार 800 करोड़ रूपये 100 दिन का Gurantee Rojgar Yojana में खर्च करेगी!

ख़ास बात तो ये है की आर्थिक रूप से कमजोर असहाय एवं बेरोजगार परिवारों को इस योजना का लाभ मनरेगा की आधार पर दिया जायेगा! जब इस योजन के तहत काम मिल जायेगा तो काम 15 दिन की अवधि खत्म हो जाने पर मजदूरों के बैंक खातों में पैसा क्रेडिट किया जायेगा!

Key Higlights of Indira gandhi shahari rojgar guarantee yojana

योजना का नाम इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना
राज्य राजस्थान
लाभार्थी शहर के बेरोजगार
हेल्प लाइन नंबर 18001806127
अधिकारिक वेबसाइट https://irgyurban.rajasthan.gov.in/Home/Index

Indira gandhi shahari rojgar guarantee yojana rajasthan के फायदे

अगर आप राजस्थान के शहरी क्षेत्रों के निवासी है और आप बेरोजगार है आपके पास किसी भी प्रकार का काम नहीं है तो आपको Indira gandhi shahari rojgar guarantee yojana registration करना चाहिए!

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का फायदा ये है की आपको आवेदन करने के 15 दिनों के अंदर काम मिलने की संभावना है उसके साथ-साथ आपको 100 दिनों का Gurantee Rojgar मलेगा!

इसका फायदा ये होगा की अगर आप बेरोजगार मजदुर है तो आपको 100 दिनों के लिए बेफिक्र हो जाना है की आपको काम खोजना है! बल्कि आपको हर रोज 100 दिनों के लिए Gurantee के साथ काम मिलेगा!

साथ में ख़ास बात ये भी है की आपके काम की 15 दिन की अवधि खत्म हो जाने पर अगले 15 दिनों के अंदर इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत की गई राशि आपके बैंक खाते में क्रेडिट कर दिया जायेगा!

Indira gandhi shahari rojgar guarantee yojana eligibility (इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना पात्रता )

  • इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए आवेदन सिर्फ राजस्थान के स्थायी निवासी कर सकते हैं!
  • 100 दिन के रोजगार के लिए ऐसे मजदुर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं जिसकी आयु 18 से 60 वर्ष के बीच है!
  • इस योजना के लिए ऐसे व्यक्ति पात्र नहीं जो पहले से जॉब कहीं कर रहे है!
  • इस योजना के लिए Rajasthan के 213 शहरी क्षेत्रों की नगरीय को जो बेरोजगार है केवल वही आवेदन कर सकते हैं!

Indira gandhi shahari rojgar guarantee yojana Required Documents ( इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में लगने वाले दस्तावेज )

  • Indira gandhi shahari rojgar guarantee yojana Apply Online करने से पहले आपके पास जन आधार नंबर होना चाहिए!
  • अगर आपके पास जन आधार नंबर नहीं है तो आपके पास जन आधार पंजीयन रसीद होना चाहिए!
  • बैंक पासबुक आपके खुद के नाम का होना चाहिए!

Indira gandhi shahari rojgar guarantee yojana apply online- इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना अप्लाई कैसे करें

Indira gandhi shahari rojgar guarantee yojana apply online करने से पहले आपके पास जन आधार नंबर होना चाहिए! आपको बता दें की इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना अप्लाई आप E Mitra (ई-मित्र) के माध्यम से कर सकते हैं!

वैसे अगर आपके पास जन आधार कार्ड नहीं है तो उसके लिए आपको खुद से जन आधार के लिए आवेदन करना होगा! फिर आगे आपको इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना अप्लाई करना होगा!

अगर आप चाहते है की खुद से Indira gandhi shahari rojgar guarantee yojana Registration करें तो उसके लिए हम नीचे लिंक दे दिए है जहाँ से आप इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए पंजीयन कर सकते हैं!

  • Indira gandhi shahari rojgar guarantee yojana apply online करने के लिए लिंक पर क्लीक करें Click Here
  • लिंक पर क्लीक करने के बाद आपको जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी!
  • उसके बाद आपको जरुरी दस्तावेज अपलोड करना होगा! फिर आपको Final Submit कर देना है! इस तरह से आप आसानी से इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं!

निष्कर्ष

आज की पोस्ट से आप सभी को सीखने को मिला की Indira gandhi shahari rojgar guarantee yojana kya hai और अप्लाई कैसे करें! अगर आपको इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो कमेंट जरुर करें!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment