Instagram Account Verify Kaise Kare 2024 : इंस्टाग्राम वेरीफाई ऐसे करें

Instagram account verify kaise kare 2024:- अगर आपको इसके बारें में जानना है तो इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ें ताकि आप जान सकें की Instagram Account Me Blue Tick Kaise Lagaye, Instagram Account Blue Tick Verification Kaise Kare.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जैसा की आप सभी देखे होंगे की बहुत सारे Instagram User Account पर Blue Tick लगा रहता है जिससे उस Instagram User का Account Vip लगता है और आम लोगों के मुकाबले Verified Instagram Account काफी Attractive भी देखने में लगता है!

ऐसे में अगर आप भी चाहते है की Apne Instagram Account Ko Verify Kaise Kare और Blue Verify Tick Instagram Account Par Kaise Lagaye. तो आपको बता दें की हम जो आपको तरीका बताने वाले हैं उससे आप खुद अपना Instagram Account Verification Process कर सकते हैं!

इसलिए इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें ताकि आप समझ सकें की Instagram Account Verify Kaise Kiya Jata है उसके अलावा आप जानेंगे की Instagram Account Blue Tick Verification Eligibilty क्या है! ताकि आप आसानी से खुद का Instagram Account Verification कर सकें!

जानकारी के लिए आपको बता दें की फ़िलहाल Meta Verified Instagram Account के लिए Join Blue Tick Waiting List शुरू कर दिया है! अब Blue Tick Verification लिए कुछ महीने का चार्ज भुगतान करके अपने प्रोफाइल में Insta Blue Tick लगा सकते है!

Instagram Account Verification क्या है ? ( Insta Blue Tick Verified Kya Hai ? )

Instagram Blue Tick Verification करने से पहले आप के लिए ये जानना जरूरी है की Instagram Account Verification Kya Hota Hai और Insta Blue Tick Verified क्या है!

जानकारी के लिए आपको बता दें की अगर कोई Real Public Figure या कोई Digital Creator, Blogger, Influencer उसके अलावा News, Media और भी अन्य Branded Company Instagram Verification करते है तो उसके Account को Verified करके Blue Bedge Verify Tick प्रदान करती है!

अक्सर आप देखते होंगे की बड़े-बड़े Celeberty , Politics Person के नाम का एक से अधिक Instagram Account बना रहता है इससे लोग Confuse हो जाते हैं की आखिर Original Celebrity या Company का Original Account कौन सा है!

instagram account verify kaise kare

ऐसे में क्या होता है की जो भी लोग काफी लोकप्रिय रहते हैं हैं वो अपना Instagram Account Verify करते हैं! जब आवेदक के द्वारा दी गई जानकारी सत्यापित हो जाती है तो उसे Instagram Team के द्वारा उनके Instagram Account पर Blue Tick Checkmarsks दिया जाता है!

Instagram Blue Tick Verified Account के फायदे

  • Instagram Account पर Blue Verified Tick है तो इससे आपके Fans Followers आपके Instagram Account को Original Account समझेंगे!
  • जब कभी आप किसी प्रकार का Post करेंगे तो उसकी Reached काफी ज्यादा होगा और ज्यादा लोगों तक आपकी पोस्ट पहुंचेगी!
  • Blue Tick रहने का ये फायदा है जब कभी आप Instagram के किसी भी Users के Post पर Comment करेंगे तब आपका नाम और कमेंट, Comment Box में Top में रहेगा!
  • जब कोई आपको Instagram Account पर नाम से Search करेगा तो सबसे पहले आपका Insta Blue Tick Verified Account Show होगा!
  • अगर आप Blogger है या Digital Creater है तो आप पर Branded Company Trust भी करेंगे और आपके अधिक Follower रहने पर sponsorship देंगे!

Instagram Verification Account Documents Required

Instagram Account Blue Tick Verification के लिए आपके पास पहचान के लिए एक सरकारी पहचान पत्र होना चाहिए या उससे जुड़ी दस्तावेज! वैसे Instagram Account Verification में जो-जो Documents लगेगा उसकी जानकारी दे रहे हैं इनमें से आपके पास कोई एक है तो उसे आप अपलोड कर सकते हैं!

Instagram Blue Tick Verification Eligiblity

Instagram Blue Tick Verification आपको तभी मिलेगा जब आपके द्वारा Instagram Account बनाया गया हो वो Original हो और आपके नाम का हो और उसके अलावा उस Instagram Account पर शेयर किया गया सारा पोस्ट आपका खुद का Original होना चाहिए!

  • Instagram Account Verification के लिए आपके द्वारा Share किया गया सारा Post Original होना चाहिए! अगर आप दूसरे के Content को Copy करके Publish करेंगे अपने Insta Account पर तब आपको Instagram Blue Tick Verification Bedge नहीं मिलेगा!
  • Instagram Account Verification करने के लिए आपके पास अन्य Social Platform जैसे Twitter और Facebook का User Profile Link होना चाहिए!
  • अगर आप Digital Creater है या Blogger है तो आपको आपके द्वारा लिखी गई आर्टिकल लिंक देना होगा जहाँ पर Author Info दिया रहता है!
  • अगर आप काफी लोकप्रिय है और आपका नाम कुछ News Site पर आ गया है तो आप उस साईट का लिंक भी अपने Instagram Account Verification में भर सकते हैं!

Instagram Account Verify Kaise Kare- मोबाइल से Insta Blue Tick Verification ऐसे करें

Instagram account Verify करने के लिए आपको सबसे पहले Instagram App Login कर लेना है क्यूंकि मोबाइल से Blue Tick Verification करना काफी आसान है!

how to verify instagram account

अब आपको दिखाया गया Step 1 पर क्लीक करना है जिसके बाद आपको Instagram Profile दिखाई देगा जहाँ से हम Instagram Blue Tick Verification करेंगे!

instagram account verify kaise kare mobile se

अब आपको Step 2 में Instagram User के right side में Three Line है उसपर आपको क्लीक करना है! क्लीक करते ही एक Popup Window खुलेगा जिसमें Setting and privacy लिखा हुआ है! उसपर आपको पर क्लीक कर देना है!

instagram account blue tick verify kaise kare

Setting and privacy पर क्लीक करने के बाद आपको Account type and tools लिखा हुआ दिखाई देगा जिसपर आपको क्लीक करना फिर जाकर Instagram Account Blue Tick Verification करना है!

instagram account blue tick verification

अब थोडा सा आप नीचे के तरफ स्क्रॉल करेंगे तब आपको Request Verification लिखा हुआ दिखाई देगा जिसपर आपको क्लीक करना है!

instagram blue tick verification

अब आपके सामने Instagram Account Verification के लिए Form खुल जायेगा जिसमें आपको सबसे पहले Full Name में अपना नाम लिख देना है जो आपका Real Name है! जो आपके पहचान पत्र में मौजूद है!

उसके बाद Documents Type में आपको क्लीक करके जो भी दस्तावज जैसे पासपोर्ट, आधार कार्ड या कोई भी National Card है उसे चयन करके Add File पर क्लीक कर दें!

फिर उसके बाद आपको अपना पहचान Confirm करना है की आप कोई Celebrity, या कोई ब्रांड है या Blogger या Digital Creater है तो उसके लिए आप Category पर क्लीक करें!

Category में आपको बहुत सारे विकल्प मिल जायेंगे जौसे News, Media, Sports, Government and politics, music, fashion, entertainment Etc आपसे Related जो है उसे चयन कर लें!

instagram account blue tick verify kaise hota hai

अब आपको Link 1 में अन्य Social Media Profile Link Fill करना है उसके बाद Link 2 में भी कोई Social Media Link दर्ज कर दें ! फिर लिंक में News आर्टिकल में वो लिंक देना है जो न्यूज़ आपके लिए किसी मीडिया ने लिखी है या आपके द्वारा लिखी गई Blog Post Url भी दे सकते हैं!

उसके बाद आपको Submit पर क्लीक कर देना है! इस प्रक्रिया को करने के बाद जब Instagram team आपके द्वारा Fill किया गया Blue Tick Verification Form देखेंगे और सही पाए जाने पर आपके Insta Account पर Blue Tick का Bedge दे दिया जायेगा!

निष्कर्ष

आज की पोस्ट से आप आप सभी को सीखने को मिला की Instagram Blue Tick Verification Kya hai और Instagram Account Verify Kaise Kare. अगर आपके मन में इंस्टाग्राम अकाउंट वेरीफाई को लेकर कोई सवाल है तो कमेंट जरुर करें!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment