Instagram Password Change Kaise Kare:- इंस्टाग्राम पासवर्ड चेंज कैसे करें ये जानकर आप भी चाहते हैं की Mobile Se Instagram Password Change Kare तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें ताकि आप आसानी से इंस्टाग्राम पासवर्ड कैसे बदलें ये जान सकें!
जैसा की अक्सर आपने सुना होगा की हमें समय-समय पर अपने किसी भी अकाउंट का पासवर्ड बदलते रहना चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी आपके अकाउंट को हैक नहीं कर सकें!
ठीक इसी प्रकार अगर आपको भी लगता है की आपका पासवर्ड कोई जानता है दोस्त या कोई और तो इस स्तिथि में आपको पासवर्ड बदलने आना चाहिए!
आज की पोस्ट में आप जानेंगे Instagram Password Change Kaise Kare, Instagram Account Password Mobile Se Change Kaise Kare. इसलिए इस पोस्ट को शुरू से आखिरी तक पढ़ें ताकि आप जान सकें की Instagram Password Change Kaise Kare.
Instagram Password Change करना क्यूँ जरुरी है जानिए
Instagram Password Change करना इसलिए बेहद जरूरी हैं ताकि हमारा Instagram Account Secure रहे! कभी-कभी क्या होता है की गलती से जब हम किसी भी प्रकार पासवर्ड टाइप करते हैं तो कोई देख लेता है इस वजह अकाउंट का हैक होने का खतरा बन जाता है!
उसके अलावा क्या होता की हम किसी गलत लिंक पर क्लीक कर देते हैं Spam Link पर क्लीक कर देते हैं तो इसके वजह से भी Account Hack होने का खतरा बन जाता है!

इसलिए अपनी सुरक्षा के लिए और अपने Instagram Account को Secure करने के लिए हमेशा समय-समय पर कुछ दिनों पर अपना Instagram Account Password Change करना चाहिए!
इससे आपको काफी सारे फायदे होने वाले हैं पहला फायदा ये हैं की आपका Instagram Account Secure हो जायगा और दूसरा ये फायदा है की Current Password Change करने से आप Instagram Password भूलेंगे नहीं!
- Instagram Ka Password Kaise Pata Kare-इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे पता करे
- Gmail Password Change Kaise Kare- जीमेल आईडी का पासवर्ड कैसे बदले
- Facebook Ka Password Kaise Pata Kare-फेसबुक पासवर्ड को ऐसे बदलें
Instagram Password Change Kaise Kare ( इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे बदलें )
Instagram Password Change करने के लिए सबसे पहले आपको Instagram App Login करना है फिर जाकर आपको Instagram Password Change करने की प्रक्रिया करना है!
Instagram Password Change Kaise Kare इसकी प्रक्रिया नीचे बताया गया है जिसे आप फॉलो करके काफी आसानी से Instagram Account Password Change कर सकते हैं!

सबसे पहले आपको Instagram App Login करके Open कर लेना है उसके बाद नीचे में आपको Profile Icon Step 1 में लिखा दिखाई देगा उसपर आपको क्लीक करना है तब आपके सामने आपका Instagram Profile Icon Open होगा जिसमें 3 Line दिया गया रहेगा उसपर क्लीक करना है!

3 Line पर जब क्लीक करेंगे तब आपके सामने एक Popup Page खुलेगा जहाँ पर Setting लिखा हुआ दिखाई देगा जिसपर आपको क्लीक करना है!

जब आप Setting पर क्लीक करेंगे तब आपके सामने एक नया विकल्प खुलेगा जिसमें Security लिखा हुआ दिखाई देगा! जिसपर आपको क्लीक करना है!

जब आप Security पर क्लिक करेंगे तब आपके सामने जो नया पेज खुलेगा उसमें Password लिखा हुआ दिखाई देगा जिसपर आपको क्लीक करना है!

जैसे ही आप Password पर क्लीक करेंगे वैसे आपके समाने Instagram Password Change करने के Dashboard Open होगा! उसमें आपको सबसे पहले Current Password की जगह अपना Old Instagram Account Password दर्ज करना होगा!
उसके बाद New Password में अपने इच्छा अनुसार Instagram Account का Strong Password दर्ज कर देना है उसके बाद आपको New Password Again की जगह फिर वही पासवर्ड दर्ज कर देना है जो आपने New Password वाले बॉक्स में दर्ज किया था!
ये सब प्रक्रिया करने के बाद आपको Instagram App के उपर Step 9 के यहाँ पर देखना है एक Tick निशान है उसपर क्लीक कर देना है! इस प्रक्रिया को करने के बाद आपका Instagram Password Change हो जायेगा!
निष्कर्ष
आज की पोस्ट से आप सभी को सीखने को मिला की Instagram Ka Password Change Kaise Kare, अगर आपके मन में इंस्टाग्राम पासवर्ड कैसे बदलते हैं को लेकर कोई सवाल है तो कमेंट जरुर कीजिये!