Irctc Tatkal Ticket Booking 2024 : मोबाइल से तत्काल टिकट कैसे बुक करें

Irctc Tatkal Ticket Booking 2024:- मोबाइल से तत्काल टिकट कैसे बुक करें ये जानकारी जानकर आप आसानी से तत्काल टिकट बुकिंग समय के अन्तराल Tatkal Ticket Mobile से कर सकते हैं!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज की पोस्ट में आप सभी जानेंगे मोबाइल से ट्रेन तत्काल टिकट बुकिंग कैसे करे, Train Tatkal Ticket Booking कितने बजे होता है, रेलवे टिकट कितने दिन पहले बुक होता है, तत्काल टिकट कैंसिल करने पर कितना पैसा मिलता है!

क्या तत्काल प्रतीक्षा टिकट अपने आप रद्द हो जाता है? Irctc Par Tatkal Ticket Booking Time क्या है, Mobile Se Tatkal Ticket Kaise Nikale, तो दोस्तों अगर आपको ये जानना है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें!

Railway Tatkal Ticket Booking Trick हम आपको ऐसा बतायेंगे जिससे आपका खुद का Train Tatkal Ticket Booking Online Mobile से कर सकते है! साथ में ये भी जानेंगे की Tatkal Ticket Booking terms and Condition क्या है!

Irctc Tatkal Ticket Booking क्या है?

Irctc Tatkal Ticket Booking एक ऐसा सिस्टम है जिसके माध्यम से आप तत्काल टिकट बुक करके सफर कर सकते है! हम आपको आखिर Tatkal Ticket Booking क्या है?

तो जानकारी के लिए हम आपको बता दें की तत्काल टिकट के नाम से ही समझ गए होंगे की इसका आखिर अर्थ क्या है, खैर हम आपको बता दें की Train Tatkal Ticket Booking का मतलब हुआ की अगर आपको Railway Ticket की काफी आवश्यकता है तो ऐसे ऐसें में Tatkal Ticket Book कर सकते हैं!

Tatkal Ticket Booking यात्रा जिस दिन आप करेंगे उससे एक दिन पहले Book होता है! वैसे अगर Railway के पास Tatkal Ticket Availble हो तो Charted Prepare होने से पहले तक आप Tatkal Ticket Book कर सकते है!

irctc tatkal ticket booking Kaise Kare

Tatkal Ticket Booking करने से पहले आपको ये भी जानकारी होनी चाहिए की Irctc के द्वारा Tatkal Ticket कितने बजे Book कर सकते है! जानकारी के लिए आप को बता दें की अगर आप 3AC, 2AC या 1AC में सफर करना चाहते है तो ऐसे में Tatkal Ticket Booking Time है 10 बजे सुबह!

अगर आप चाहते है की हम रेल यात्रा Sleeper में करें तो ऐसे में आपको Sleeper Tatkal Ticket Book करने के लिए Irctc के App या  Website से सुबह 11 बजे करना होगा!

एक बार फिर हम आपको बता दें की Ac Coach के लिए आपको सुभ 10 बजे से Tatkal Ticket Booking Start हो जाता है और Railway Sleeper Coach के Irctc Sl Tatkal Train Ticket Booking 11 बजे सुबह से Start हो जाता है!

Irctc Tatkal Ticket Booking Time Kya Hai ? (तत्काल टिकट बुकिंग समय 2023 )

जैसा की हम आपको उपर बता दिए हैं की अगर आप Railway Station Se Tatkal Ticket Booking करना चाहते हैं या आप खुद से Irctc Website Se Train Tatkal Ticket Book करना चाहते है तो इसके लिए आपको समय पर टिकट बुक करना पड़ेगा!

Railway Station Se Tatkal Ticket Book करना चाहते है तो आप रेलवे स्टेशन जाकर  Ac Coach के लिए 10 बजे से पहले Line में लग जाये और Sleeper Coach के लिए 11 बजे सुबह Line में लग जाये!

अगर आप चाहते है तो खुद से Irctc Website Se Tatkal Ticket Booking Online Kare या Irctc App Se Tatkal Ticket Book करें तो आपको अपने Irctc Id को Website या App में Ac Coach के लिए 10 बजे सुबह लॉग इन कर लेना है और Sleeper Coach के लिए 11 बजे सुबह लॉग इन कर लेना है!

Mobile Se Tatkal Ticket Booking Kaise Kare ( मोबाइल से तत्काल टिकट कैसे बुक करें )

Mobile Se Tatkal Ticket Booking करना काफी आसान है बस आपको इसमें दिमाग लगाने की जरूरत है! Kaise Tatkal Ticket Book Kare. दोस्तों तत्काल टिकट बुकिंग करने से पहले आपके पास डेबिट कार्ड होना चाहिए उसके अलावा आपके पास Irctc Id होना चाहिए!

अगर आपके पास Irctc Id नहीं और आप Normal Ticket Booking Kaise Kare अगर ये जानना चाहते है तो हम आपको नीचे एक लिंक दे रहें जिसे पढकर आप Ticket Booking करना सीख जायेंगे उसके अलावा आप खुद से Irctc Account Create कर लेंगे Railway Ticket Booking करने के लिए!

  • दोस्तों Mobile Se Tatkal Ticket Booking करने के लिए सबस पहले आपको अपने मोबाइल के Play Store में जाना है और वहां Search करना है Irctc Rail Connect उसके बाद जब App आयेगा उसे Install कर लेना है!
  • वैसे आप Irctc Rail Connect App इस लिंक पर भी क्लीक करके डाउनलोड कर सकते है Click Here
  • जब आप Irctc App Download Tatkal Ticket Booking के लिए कर लेंगे तो उस App के माध्यम से आपको अपना Irctc Login User Id Password बना लेना है!
  • उसके बाद उसी User Id और Password से लॉग इन कर लेना है!
  • Login करने के बाद आपके मोबाइल Dashboard खुलेगा उसमे बहुत सारे Option देखने के लिए मिलेगा!
  • लेकिन आपको Train लिखे हुए पर क्लिक करना है! जैसे आप Train पर क्लीक करेंगे Book Ticket नजर आयेगा उसपर क्लिक करना है!
  • अब जो हम आपको Mobile Se Tatkal Ticket Booking करने का तरीका बता रहें उसे ध्यान से पढ़ें!
  • Tatkal Ticket Booking करने के लिए Sleeper Coach के लिए 11 बजे सुबह लॉग इन कर लेना है Ac Coach के लिए 10 बजे सुबह App लॉग इन कर लेना है!
irctc tatkal ticket booking online

जब आप Book Ticket पर क्लिक करेंगे तो कुछ उपर दिखाई गई तश्वीर जैसा Dashboard खुलेगा जिसमें आपको Tatkal Ticket Booking करने के लिए 1 दिन पहले From में Boarding Station का नाम देना है और To में जहाँ आपको जाना है उस Station का नाम देना है!

उसके बाद Class में All Class Select करना हैं! Quota में Tatkal Select करना है! Railway Tatkal Ticket Booking करने के लिए ही Quota में Tatkal चुना जाता है! रेलवे तत्काल टिकट बुकिंग करने के लिए आपको ये बात ध्यान रखना होगा!

उसके बाद में Date में आप जिस दिन आप अपने मोबाइल से Train Ticket Book कर रहे उसका अगला दिन चयन करे! जैसे आज मान लीजिये 04 अगस्त है तो तत्काल टिकट बुक करने के लिए आप Date में 5 अगस्त चयन करना होगा!

जब आप ये सारा चीज़ कर लेंगे तो आपको Search Trains पर क्लिक करना है! Tatkal Ticket जिस भी ट्रेन में Availble रहेगा वो आपको नजर आ जायेगा उस ट्रेन के Availble Seat पर क्लिक करना है!

railway tatkal ticket booking

Availble Seat पर क्लिक करने के बाद अब आपको Passenger Details पर क्लिक करना है! इसमें आपको यात्रा करने वाला का Details भरना हाँ Name और Age.

tatkal ticket booking online

Add New पर Click करके Passenger Details और आयु जब आप भर देंगे तो आपको Review Journey Details पर क्लिक करना है! जिसमे आपको ये ध्यान से देखना है जिसका आप Tatkal Ticket Book कर रहे उसका Details सही है या नहीं!

mobile se tatkal ticket book kaise kare

Details Verify करने के बाद आपको Proceed To Pay पर क्लिक करना है! जिसमें आपको Tatkal Ticket Book करने का Payment Pay करना है! उसके लिए आपको Net Banking, Debit Card, Upi का Option मिल जायेगा!

जब आप Payment कर देंगे तब आपका Irctc Train Tatkal Ticket Book हो जायेगा! इस तरह आप आसानी से Mobile Se Tatkal Ticket Booking Online कर सकते है!

नोट- Tatkal Ticket Book Personal Use के लिए कर सकते है! अगर आप Tatkal Ticket Book करके Confirmed Ticket Buy या  Sell करते है तो आप पर Irctc द्वारा क़ानूनी करवाई भी किया जायेगा और आपको जेल भी जाना पड़ सकता है!

निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को सीखने को मिला है की Mobile Se Tatkal Ticket Booking Kaise, Train Tatkal Ticket Book Kaise Kare, Tatkal Ticket Booking Time Kya Hai, Tatkal Ticket Book Kitne Din Pahle Hota Hai.

दोस्तों इसके अलावा आपको Tatkal Ticket Booking से जुड़ी कोई भी जानकारी चाहिए तो Comment करे! हम आपको Railway Tatkal Ticket Booking से जुड़ी हर जानकारी देंगे!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment