Jan Parichay Bihar Service Plus : बिहार में जाति आवासीय और आय प्रमाण पत्र अप्लाई कैसे करें

Jan Parichay Bihar Service Plus से जाति आवासीय आय ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें इसकी जानकारी चाहिए तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें ताकि आप जान सकें की बिहार में Caste Certificate, Income Certificate और Residential Certificate कैसे आवेदन किया जाता है!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जैसा की आप सभी जानते ही है की बिहार में पहले हम जाति आवासीय और आय प्रमाण पत्र का आवेदन देने के लिए Service Plus Bihar Rtps Portal से करते थे! उसके अलावा Service Plus Bihar से चरित्र प्रमाण पत्र का भी आवेदन हो जाता था!

लेकिन अब पहले जैसा आसान नहीं रहा की हम खुद से बिना लॉगइन किये हुए Service Plus Bihar के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बिहार जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र उसके अलावा आचरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर देते थे!

लेकिन अब सरकार ने हाल ही में Meri Pehchaan Portal Launch किया है जिसका एक ही मकसद है पहचान एक और सेवाएं अनेक! इसका अर्थ ये हुआ की जब आपका Pehchaan Portal पर आईडी Verify हो जायेगा तब आप Government के अनेक सेवाओं का लाभ ले सकते हैं!

ठीक उसकी प्रकार “JanParichay MeriPehchaan” पोर्टल के माध्यम Rtps Bihar Service Plus Login कर पाएंगे जिसके बाद बिहार के कई प्रकार के फॉर्म Jan Parichay Bihar Service Plus के माध्यम से Online कर पाएंगे आसानी से!

Jan Parichay Meri Pehchaan Portal क्या है?

आपको बता दें की Meri Pehchaan Portal एक National Single Sign-On पोर्टल है! जहाँ आप पहचान एक रखकर अनेक सेवाओं का लाभ ले सकते है!

आपको बता दें की MeriPehchaan Portal के माध्यम से ही Jan Parichay BIhar Service Plus Login कर पाएंगे जिसके बाद ही आप बिहार में जाति,आवासीय, आय और चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर पाएंगे!

jan parichay bihar service plus rtps

जानकारी के लिए आपको बता दें की बिहार में अब राशन कार्ड अप्लाई करने के लिए भी जन परिचय आईडी चाहिए क्यूंकि अब Jan Parichay Login करके Ration Card Online Apply Meri Pehchaan Portal से कर सकते हैं!

  • Jan Parichay Bihar Login करने से पहले आपको Meri Pehchaan Portal पर अपनी खुद की आईडी बनानी होगी!
  • मेरी पहचान पोर्टल पर आईडी कैसे बनाएं ये जानने के लिए इस पोस्ट को पढ़ें Jan Parichay Meri Pehchaan User Id Registration कैसे करें- मेरी पहचान पोर्टल से कर पाएंगे हर प्रकार का फॉर्म अप्लाई
  • इससे पहले मैंने इस टॉपिक पर पोस्ट लिख चूका हूँ जिसकी लिंक उपर दी गई है!
  • आपको पहले जन परिचय मेरी पहचान यूजर आईडी रजिस्ट्रेशन कैसे करें इसे पढ़ लेना है फिर इस पोस्ट किस प्रक्रिया को फॉलो करना है! इस पोस्ट में आपको सिर्फ Jan Parichay Bihar Service Plus से Cast, Residential, Income Certificate Apply कैसे करें ये सिखाया जायेगा!

Jan Parichay Bihar Service Plus से जाति आवासीय आय प्रमाण पत्र आवेदन करने से पहले रखें ये कागजात

Jan Parichay Meri Pehchaan Portal से बिहार में जाति आवासीय आय और चरित्र प्रमाण पत्र अप्लाई कैसे करें

जैसा की आप सभी समझ ही गए होंगे की अब बिहार में जाति आवासीय आय और चरित्र प्रमाण पत्र अप्लाई ऑनलाइन करने के लिए Meri Pehchaan Portal के माध्यम से Jan Parichay Bihar Service Login करना पड़ता है! तभी जाकर आप Bihar Caste,Income, Residential और Character Certificate Apply कर पाएंगे!

जिसके लिए आपके पास जन परिचय मेरी पहचान पोर्टल का यूजर आईडी पासवर्ड होना चाहिए! अगर आपके पास इस पोर्टल का आईडी नहीं है तो इसी पोस्ट में Jan Parichay Meri Pehchaan Portal पर खुद को कैसे Register करें इसका लिंक दिया गया है उपर में!

  • जब आ[पके पास जन परिचय मेरी पहचान का यूजर आईडी और पासवर्ड हो जायेगा तब आपको बिहार के E District Portal Service Plus Rtps पर जाना होगा!
  • अगर आप चाहें तो इस लिंक पर क्लीक करके Service Plus Portal पर जा सकते हैं Click Here
  • लिंक पर क्लीक करते ही आपके सामने Service Plus Portal का Home Page खुल जायेगा!
  • अब आपको Right Side में हिंदी में Login लिखाई देगा जिसके ठीक बगल में Key का निशान होगा वहीँ पर लॉगइन पर आपको क्लीक कर देना है!
  • क्लीक करते ही आपके सामने तुरंत एक New Window Open होगा जिसमें लिखा होगा Login के लिए आगे बढ़ें उसपर आपको तुरंत क्लीक कर देना है!
  • इस प्रक्रिया को करने के बाद आपके सामने Pehchaan Portal का Login Dashboard खुलेगा जो Signin JanParichay के माध्यम से होगा!
jan parichay bihar service plus login

अब आपको जन परिचय मेरी पहचान पोर्टल का जो आईडी बनाएं तो उससे लॉग इन कर लेना है यानि की Sigin कर लेना है! Signin करने के लिए Username और Password डालकर Sign In कर सकते हैं!

वैसे आप अगर जन परिचय की आईडी मेरी पहचान पोर्टल से नहीं बनाएं है तो आप डायरेक्ट Sign Up MeriPehchaan पर क्लीक करके अपना मोबाइल नंबर डाल दें फिर Otp Verify कर के अपनी मेरी पहचान आईडी बना लें!

जब आप Jan Parichay Bihar Service Plus Rtps को Login कर लेंगे तो आपके सामने जो Dashboard खुलेगा उससे आप बिहार के कई सरकारी जरूरी दस्तावेज के लिए आवेदन कर सकते हैं!

Jan Parichay Meri Pehchaan Service Plus BIhar

आप उपर देख सकते हैं हम आपके सहूलियत के लिए Step 1, Step 2, Step 3 करके जगह बता दिए हैं ताकि आप आसानी से बिहार में Jan Parichay Bihar के माध्यम से जाति आवासीय आय और चरित्र प्रमाण पत्र अप्लाई कर सकें!

  • सबसे पहले आपको Apply For Services पर क्लीक करना है!
  • इस पर क्लीक करते ही एक और Option आपको दिखाई देगा View All Available Service उसपर आप तुरंत क्लीक कर दें!
  • क्लीक करते ही आपके सामने Service Plus Bihar के माध्यम से जितने भी प्रकार के ऑनलाइन होते है प्रमाण पत्र के लिए उसका आप्शन आ जायेगा!
  • लेकिन हम आपको बता रहें की बिहार में Jan Parichay Bihar Service Plus Rtps से Caste Certificate, Income Certificate, Residential Certificate, Character Certificate आवेदन कैसे करें!
  • अगर हम आपको एक-एक करके बतायेंगे तो पोस्ट बड़ी हो जाएगी! इसलिए कुछ सही तरीके से इसी पोस्ट में बता रहे हैं!
  • Search वालें बॉक्स में जाति आवासीय आय और चरित्र प्रमाण पत्र में कोई भी प्रमाण पत्र का अप्लाई करना हो उसका 3 से 4 letter Search Box में लिख दें!
  • ऐसा करने के बाद आपके सामने वो Service आ जाएगी जिस पर आपको क्लीक करना है!
  • क्लीक करते ही आपके द्वारा चुनी गई सर्विस जाति आवासीय आय और चरित्र प्रमाण पत्र अप्लाई का करने का फॉर्म खुल जायेगा!
  • अगर आप आवासीय आय और चरित्र प्रमाण पत्र अप्लाई कर रहें हैं तो आपको सिर्फ आधार कार्ड और Self Attested Upload करना होगा! आप फॉर्म भरने के बाद ये सब अपलोड कर दें!
  • वही अगर आप जाति प्रमाण पत्र आवेदन कर रहें हैं तो आपको आधार कार्ड के साथ जमीन का खतियान अपलोड करना पड़ेगा जिसमें आपके जाति का नाम लिखा हो उसके अलावा स्व अभिप्रमाणित फोटो अपलोड करना होगा!
  • ध्यान पूर्वक जाति आवासीय आय और चरित्र प्रमाण पत्र का फॉर्म भरें उसके बाद सबमिट पर क्लीक करके रसीद अपने मोबाइल फ़ोन डाउनलोड कर लें!
  • ये सब प्रक्रिया करने के बाद आप जन परिचय मेरी पहचान पोर्टल से बिहार में जाति आवासीय आय और चरित्र प्रमाण पत्र का आवेदन कर सकेंगे!

निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को सीखने को मिला की कैसे बिहार में जाति आवासीय आय और चरित्र प्रमाण पत्र अप्लाई जन परिचय मेरी पहचान पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं! अगर आपको इसके अलावा कुछ भी जानकारी चहिये तो कमेंट जरुर करें!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment