Jan Parichay Meri Pehchaan : मेरी पहचान पोर्टल पर अपना अकाउंट ऐसे बनाएं

Jan Parichay Meri Pehchaan User Id Registration Kaise Kare :- अगर आप इस Process को जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें! ताकि आप जान सकें की जन परिचय मेरी पहचान पोर्टल क्या है और Jan Parichay Meri Pehchaan Portal से क्या फायदा होने वाला है!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आपको बता दें की विभाग ने जन परिचय मेरी पहचान पोर्टल लांच किया है जिसके माध्यम से आप भारत के कई राज्य के ऑनलाइन पोर्टल को इस Jan Parichay Meri Pehchaan id से लॉग इन कर सकते हैं!

आपको बता दें की अब जो भी सरकारी कार्यों में इस्तेमाल होने वाले कागजात थे आवासीय, जातीय, आय प्रमाण पत्र और चरित्र प्रमाण पत्र इसके अलावा राज्य के अंतर्गत आने वाले बहुत सारे कार्यों का के कागजात जिसका आवेदन अब JanParichay Meri Pehchaan Portal के माध्यम से ऑनलाइन होगा!

Jan Parichay Meri Pehchaan Portal क्या है?

जैसा की आप सभी जानते है की पहले Residential Certificate, Caste Certificate, Income Certificate, Character Certificate का आवेदन देने के लिए उस राज्य के E District Portal से आवेदन करते थे!

jan parichay meri pehchaan user id

लेकिन आपको बता दें की अब कुछ राज्य में E District Portal Login करने के लिए Jan Parichay Meri Pehchaan User Id Password होना चाहिए!

हो सकता हैं आने वाले समय में सभी राज्य में Jan Parichay Meri Pehchaan Portal को Live कर दिया जाय ताकि आसानी से JanParichay Meri Pehchaan Portal के माध्यम से हर प्रकार के दस्तावेज के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकें!

  • जन परिचय पोर्टल के माध्यम से आप जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र और चरित्र प्रमाण पत्र का आवेदन कर सकते हैं!
  • Jan Parichay Meri Pehchaan Portal से Bihar Ration Card Portal login करके मेरी पहचान पोर्टल से बिहार में राशन कार्ड के लिए आवेदन Online कर सकते हैं!
  • Jan Parichay Portal Login करके आप अपने राज्य में ऑनलाइन होने वाले उन सारे Services का लिस्ट देख सकते हैं जिसका आवेदन आप Jan Parichay Meri Pehchaan Portal Login करके कर सकते हैं!
  • आपको बता दें की Jan Parichay Portal Login करके आप जमीन से जुड़ी Services का लाभ Meri Pechaan Portal से भी ले सकते हैं!
  • जब आप मेरी पहचान पोर्टल को लॉग इन करेंगे तो आपको बहुत साड़ी सेवा देखने के लिए मिल जाएगी आपको जिस सेवा का इस्तेमाल करना है उसे चयन कर लें!
  • अगर आप बिहार के निवासी है और अपना जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र उसके अलावा Character Certificate आवेदन करना चाहते है तो उसके लिए आपके पास Jan Parichay Meri Pehchan Portal का User Id होना चाहिए तभी आप Service Plus को लॉग इन कर पाएंगे!

मुख्य बिंदु जन परिचय मेरी पहचान 2024

पोस्ट का नाम जन परिचय मेरी पहचान
पोस्ट का प्रकार जन परिचय मेरी पहचान पोर्टल पर आईडी कैसे बनाएं
पोर्टल का क्या काम है सभी प्रकार के जरूरी दस्तावेज ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
साल 2024
अधिकारिक वेबसाइट https://meripehchaan.gov.in/

Jan Parichay Meri Pehchaan Id बनाने के समय रखें इन बातो का ध्यान

  • आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए!
  • आपके पास मोबाइल नंबर होना चाहिए ताकि Otp Verify किया जा सके!
  • आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए ताकि Jan Parichay Meri Pehchaan Portal Kyc करने के समय आधार नंबर डालकर Meri Pehchaan Portal का Kyc किया जा सके!
  • आप अपने आधार कार्ड के अनुसार ही अपना नाम Jan Parichay Meri Pehchaan Portal Id Create करने के समय लीखें!
  • अपना जन परिचय मेरी पहचान यूजर आईडी ऐसा बनाएं जो यूनिक हो! उसको याद रखने के लिए किसी पेपर में लिखकर सुरक्षित कर लें!
  • Jan Parichay Meri Pehchaan Id Create करने के समय Password Strong डालें ताकि उस पासवर्ड कोई दूसरा Hack न कर सकें!

Jan Parichay Meri Pehchaan Portal Registration Kaise Kare – मेरी पहचान पोर्टल पर अपना अकाउंट ऐसे बनाएं

Jan Parichay Meri Pehchaan Portal में Registration करने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए उसके अलावा आपके पास आधार लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए ताकि मेरी पहचान पोर्टल की Kyc किया जा सकें!

जन परिचय मेरी पहचान पोर्टल में अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए या Meri Pehchaan Id Create करने के लिए आपको जन परिचय मेरी पहचान पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जहाँ से आप Jan Parichay Meri Pehchaan Portal Registration Online कर सकते हैं!

  • Jan Parichay Meri Pehchaan Portal Registration करने के लिए इस लिंक पर क्लीक करें https://meripehchaan.gov.in/welcome/login
  • जब आप इस लिंक पर क्लीक करेंगे तो आपके सामने 3 Option दिखाई देंगे Login With Digilocker, Login With E-Pramaan, Login Wih Janparichay.
  • अब आपको Meri Pehchaan Portal को इस्तेमाल करने के लिए आपको Janparichay को लॉग इन करना होगा इसलिए आप Login With Janparichay पर क्लीक करें!
  • जब आप Login With Janparichay पर क्लीक करेंगे तो एक पेज खुलेगा जिसमें आप देखेंगे नीचे में लिखा होगा Sign Up Meri Pehchaan.
Sign Up Meripehchaan Registration

आप देख रहे उपर की तश्वीर में Sign Up MeriPehchaan इस पर आपको क्लीक कर देना है! जैसे ही आप क्लीक करेंगे Meripehchaan Portal Registration का पेज खुल जायेगा!

janparichay meri pehchaan portal registration

सबसे पहले आपको मोबाइल नंबर भरना है जो आधार से लिंक है उसके बाद Generate Otp पर क्लीक कर देंगे ऐसा करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर Otp आएगा उसे Verify कर लेंगे!

Mobile Number Otp Verify करने के बाद अब आपको अपना नाम आधार अनुसार लिखना है उसके बाद अपना जन्मतिथि का चयन करना है! उसके बाद अपना Gender चयन कर लें की आप Male है या Female है!

ये सब करने के बाद Suggested User Id की जगह अपने इच्छा अनुसार जो भी User Name रखना हो वो लिख दें! ध्यान रहे इस user id की आवश्यकता Meri Pehchaan Portal Login करने में पड़ेगी!

ये सब करने के बाद आप Strong Password बना लें उसे अच्छे से याद कर लें ताकि आप आसानी से MeriPehchaan Accoun Login कर सकें! उसके बाद आप I Accept Term & Condition पर क्लीक करके Verify पर क्लीक कर दें!

meri pehchaan portal

जैसे ही Verify पर क्लीक करेंगे आपके सामने Janparichay Meripehchaan Portal Id Create करने का सामने में Message आ जायेगा अब आपको Janparichay meripehchaan portal kyc करना होगा उसके लिए continue पर क्लीक करें!

janparichay meri pehchaan portal kyc
  • continue पर क्लीक करते ही Janparichay kyc करने के लिए एक पेज खुल जायेगा!
  • अगर आपके पास आधार लिंक मोबाइल नंबर है तो Proceed With Kyc पर क्लीक करें!
  • उसके बाद आधार चयन करके आधार नंबर डाल दें और Verify पर क्लीक कर दें!
  • Verify पर क्लीक करते ही आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर Otp आएगा उसे आप Verify कर लें!
  • इस प्रक्रिया को करने के बाद आपका Registration Jan Parichay Meri Pehchaan Portal पर हो जायेगा!
  • Registration हो जाने के बाद आप User Id Password से Jan Parichay Meri Pehchaan Portal Log in करके जिस Services का इस्तेमाल करना चाहते है वो कर सकते हैं!

FAQs- जन परिचय मेरी पहचान पोर्टल से जुड़ी कुछ सवालों के जवाब

प्रश्न: जन परिचय मेरी पहचान पोर्टल पर आईडी बनाने के लिए क्या होना चाहिए ?

उत्तर: जन परिचय मेरी पहचान पोर्टल पर आईडी बनाने के लिए आपके पास मोबाइल नंबर , ईमेल आईडी और आधार कार्ड होनी चाहिए!

प्रश्न: जन परिचय मेरी पहचान पोर्टल से किस प्रकार का काम कर सकते हैं ?

उत्तर: जन परिचय मेरी पहचान पोर्टल से आप जाति, आवासीय, राशन कार्ड के अलावा और भी कई प्रकार जरूरी दस्तावेज के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं!

निष्कर्ष

आज की पोस्ट के माध्यम से आप जान चुके हैं की कैसे आप जन परिचय मेरी पहचान पोर्टल पर अपना खुद का रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते हैं! उसके अलावा अगर आपको JanParichay Meri Pehchaan Portal के बारें में जानना है तो कमेंट करें!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment