Jio Call Details Kaise Nikale 2024 : जिओ कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले

जिओ कॉल डिटेल्स कैसे निकाले 2024 :- Jio Call Details हो या Jio Call History अगर आप जियो सिम का जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को एक बार जरुर अच्छे से पढ़ें! ताकि आप जान सकें की Jio Call Details Kaise Nikale और Jio Call History Kaise Nikale.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जैसा की आप सभी जानते हैं की हम सभी किसी न किसी से फोन पर बात करते हैं और कभी-कभी ऐसा होता मोबाइल रिसेट करने से हमारे कॉल डिटेल उड़ जाती हैं!

ऐसे में अगर आप Jio Sim User हैं तो आपको अब परेशान होने की जरूरत नहीं हैं क्यूंकि हम आपको बतायेंगे की Jio Call Details या जिओ कॉल हिस्ट्री कैसे निकले इसकी जानकारी देंगे!

साथ में हम आपको ये भी बतायेंगे की Jio call details other number without otp का निकाल सकते है या नहीं उसके अलावा आप ये भी जानेंगे की Dusre Ka Jio Call Details Kaise Nikale.

इसलिए अगर आप भी चाहते हैं की Jio Sim Call Details Nikale, Jio Sim Call History Kaise Nikale तो आपसे अनुरोध है की Jio Sim Call Details Kaise Nikale की प्रक्रिया बता रहें हैं उसे आप फॉलो करें! ताकि आप जियो Call History निकाल सकें!

Jio Call Details कब निकाले ?

Jio Call Details निकालना हो या Jio Call History इस पहले आपको ये जानना चाहिए की किस स्तिथि में आपको जिओ सिम कॉल हिस्ट्री निकालना चाहिए!

जैसा की आप सभी जानते हैं की जब भी किसी से फोन पर बात करते हैं तो उसकी Call Details हो या Call History Mobile में Save हो जाती हैं! लेकिन कभी-कभी ऐसा होता हैं हम Call Details Delete कर देते हैं और Call History Delete कर देते हैं!

अब ऐसे में क्या होता है की कुछ Number जिससे हम कॉल पर बात करते हैं लेकिन उसे Mobile Phone के Contact List में Save नहीं करते! इस स्तिथि में हम क्या करते हैं Call History Delete कर देते हैं या Call Details Delete कर देते हैं!

jio call details

अब क्या होता है की वो नंबर मोबाइल से उड़ जाता अहिं और हम परेशान हो जाते हैं! लेकिन अगर आप Jio Sim User है तो आपको पपरेशान होने की जरूरत नहीं है क्यूंकि आप Jio Call Details निकालना हो या जिओ कॉल हिस्ट्री निकालना हो काफी आसान है!

इस स्तिथि में आपको Jio Call Details निकालना चाहिए! हाँ और एक बात अगर आप अपना फोन किसी को देते है बात करने के लिए आप अपनी सुरक्षा के लिए उसके Call Details देख सकते हैं!

कहीं वो इन्सान जिसको आप फोन दिए थे और वो किसी गलत इन्सान से बात तो नहीं कर रहा! आप अब समझ चुके होंगे की आपको Jio Sim Call Details कब निकालना चाहिए!

Jio Call Details Kaise Nikale My Jio App se – जिओ कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले

Jio Call Details या Jio Call History निकालने के लिए आपके पास जियो सिम होना उसके अलावा आपके पास एक Smartphone होना चाहिए! उसके अलावा आपके मोबाइल में My Jio App होना चाहिए!

अगर आपके मोबाइल में My Jio App नहीं है तो my jio call details निकालने के लिए सबसे पहले आप Play Store से मोबाइल My Jio App Install करें!

My Jio App Install करने के बाद उसे Jio Mobile Number से Login करने करें! My Jio App Login करने के लिए आसान प्रोसेस है! सबसे पहले My Jio App Open करें जिओ मोबाइल नंबर दर्ज करें उसके बाद Otp Verified करें!

  • अगर आपके मोबाइल में पहले से My Jio App है और वो Login है तो आपको Jio Call Details या Jio Call History निकालने की प्रक्रिया को फॉलो करें!
  • सबसे पहले आप My Jio App Open करें!

My Jio App जब आप Open करेंगे तब आपके सामने Jio के काफी Option दिखाई देंगे! लेकिन आपको उस App में उपर में जो Three Line दिखाई दे रहा है उसपर आपको क्लीक करना है!

jio call details kaise nikale

जैसे ही आप Three Line पर क्लीक करेंगे आपके सामने काफी सारे Option दिखाई देंगे जिसमें आपको सबको नजरअंदाज करके जहाँ पर My Usage लिखा दिखाई देगा आपको उसपर क्लीक करना है!

JIO CALL HISTORY KAISE NIKALE

जैसे ही आप My Usage पर क्लीक करेंगे उस My Jio App में आपको Top में तीन विकल्प दिखाई देंगे Data, Calls, Sms! यहाँ पर हम आपको Jio Call Details Kaise Nikale ये सीखा रहें हैं!

jio sim call details kaise nikale

इसलिए आपको Jio Call History देखने के लिए Calls पर क्लीक कर देना है! जैसे ही आप Calls पर क्लीक करेंगे आपके सामने Jio Sim Number All Call Details आ जायेगा!

jio sim call history kaise nikale

आपको Jio Call History काफी पुराना देखने के लिए नीचे के तरफ Scroll कर सकते हैं! इस तरह से आप जिओ का कॉल हिस्ट्री डिटेल निकाल सकते हैं! जियो कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं!

Jio Sim Dusre Ka Call Details Kaise Pata Kare

अगर आप Jio Sim User हैं और आप चाहते हैं की Dusre Ka Jio Sim Call Details पता करें तो उसके लिए आपको उसके नंबर से My Jio App Login करना पड़ेगा!

  • दुसरे का Call History या Call Details देखने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में My Jio App Login करना है!
  • उसके बाद आपको जिस Jio Number का Call Details निकालना है उस नंबर को दर्ज करके login करें!
  • My Jio App Login होने से पहले उसके मोबाइल पर OTP जायेगा आप उससे OTP पूछकर अपने My Jio App में Otp Verify करें!
  • अब आपको My Jio App के तीन लाइन पर क्लीक करके My Usage पर क्लीक करना है!
  • उसके बाद My Usage में Calls लिखा आयेगा उसपर आपको क्लीक कर देना है!
  • इस तरह से आप किसी दूसरे का कॉल डिटेल्स आसानी से जियो सिम में देख सकते हैं!

निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से आप जान गए की Jio Sim Call Details Kaise Nikale उसके अलावा आप ये भी जान गए की Jio Call History Kaise Nikale. अगर आपके मन में Jio Call Details से जुड़ी कोई सवाल है तो कमेंट करें!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment