Jio Ka Number Kaise Nikale :- अगर आप इस बारें में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें ताकि आप जान सकें की जियो का मोबाइल नंबर कैसे निकाला जाता है!
इस पोस्ट में Jio Sim Number Kaise Nikale ये भी जानेंगे साथ में हम आपको ये भी बतायेंगे की आपको की आपके जियो रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी कितना दिन बचा हुआ है ये कैसे चेक करें ये भी जानकारी देंगे!
आप इस पोस्ट के साथ बनें रहें क्यूंकि इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Jio Number Kaise Nikale के कुछ तरीके बताने वालें हैं जिससे आप Jio Ka Number Kaise Pata Kare ये जान पाएंगे और खुद का Jio Number निकाल पाएंगे!
Jio Ka Sim Number कब निकाले?
जैसा की आप सभी जानते हैं की आज के दौर में लोग इतना Busy हो गए हैं की खुद का मोबाइल नंबर याद नहीं रहता! ऐसे में जब कभी भी हमें खुद के जियो सिम पर रिचार्ज करवाना होता है तो हमें नंबर याद नहीं रहता!
ऐसे में हम परेशान हो जाते हैं! अक्सर हम नया सिम नंबर लेते हैं तो हमें नये मोबाइल नंबर का याद नहीं जिस वजह से किसी को हम अपना मोबाइल नंबर भी नहीं दे पाते और चाह कर भी रिचार्ज नहीं करवा पाते!
इस स्तिथि में आपको इन सारी परेशानियों से बचने के लिए आपको अपना Jio Ka Number याद होना चाहिए या तो Jio Ka Number Kaise Nikale इसकी जानकारी होनी चाहिए!
Jio Sim Number Kaise Nikale इसकी जानकरी इसी पोस्ट के नीचे में दी गई है जिससे आप आसानी से Jio Ka Number Kaise Pata Kare ये जान सकते हैं!
- Jio Recharge Plan- Jio Recharge Offers देखें यहाँ
- Jio Sim Replacement Kaise Kare- कैसे निकाले जियो का डुप्लीकेट सिम
- दूसरे का Sim Apne Naam Kaise Kare- सिम कार्ड अपने नाम कैसे करे
Jio Ka Number Kaise Nikale- जियो का सिम नंबर कैसे निकाले
अगर आप Jio सिम के उपभोक्ता है और आप Jio Ka Number Kaise Nikale ये जानना चाहते हैं तो आपको बता दें की Jio Ka Number Nikalne के लिए 1299 पर जियो के सिम से कॉल करना होगा!
आपको बता दें की जियो के उसी सिम से आपको 1299 Number पर कॉल करना है जिस Jio Sim Ka Number Pata आप करना चाहते हैं! ध्यान रहें की सिम में जियो का नेटवर्क रहना चाहिए!
जब आप जियो के सिम से 1299 पर Call करेंगे तब Call Automatic कट जायेगा और तुरंत आपके मोबाइल पर एक Message आएगा जिसे आपको Open करना है!
जिसमें आप देखेंगे Jio Number लिखा दिखाई देगा उसी के बगल में आपका Jio Ka Mobile Number होगा! आप उस जियो नंबर का इस्तेमाल रिचार्ज करने में और किसी दूसरे को फोन पर बात करने के लिए अपना जियो मोबाइल नंबर दे सकते हैं!
इस तरीके से आप आसानी से JioPhone Ka Mobile Number Pata कर सकते हैं! बस आपको जियो फोन से 1912 Number पर कॉल करना है उसके बाद जो Message आएगा उसे Open करके Jio Ka Number पता कर सकते हैं आप!
Jio Ka Number Kaise Pata Kare- जानिए एक और तरीका जियो सिम नंबर निकालने का
Jio Ka Number निकालने का एक और बेहद आसान तरीका है जिससे आप आसानी से जियो सिम का मोबाइल नंबर पता कर सकते हैं! जियो नंबर पता करने का जो तरीका बता रहें हैं ये सिम सिर्फ Smartphone के लिए हैं!
सबसे पहले आपको अपने Smartphone के Setting में जाना है उसके बाद आपको Mobile Network पर क्लीक करना है! अगर आपके Mobile Setting में Mobile Network नहीं लिखा दिखाई दे रहा है!
हो सकता है आपके मोबाइल में Sim Card & Mobile Data लिखा दिखाई देगा! उसपर आपको क्लीक करना है! जैसे ही आप क्लीक करेंगे आपके सामने जिस Sim Slot यानि Sim 1 या Sim 2 में जियो का सिम लगा रहेगा उस Sim Option में आपको Jio Ka Number दिखाई देगा! आप ऊपर की तश्वीर देख सकते हैं!
जियो का रिचार्ज कब खत्म होगा- Jio Plan Kab Khatam Hoga Kaise Pata Kare
अगर आप जानना चाहते है की आपके जियो का रिचार्ज कब खत्म होगा तो हम जो प्रक्रिया आपको बता रहे हैं उसे आप फॉलो करें ताकि आप जान सकें की Jio Plan Kab Khatam Hoga!
सबसे पहले आपको Play Store में जाना है और My Jio App Download करना है! उसके बाद उस Jio App को Open करना है फिर उसके बाद आपको Mobile Number से Sign In कर लेना है!
उपर देख सकते हैं My jio app Open करने के बाद Enter Mobile Number लिखा दिखाई दे रहा है उसमें आपको Jio Number Fill करना है उसके बाद Login पर क्लीक कर देना है!
अगर आपके मोबाइल में Jio Sim लगा होगा पहले से तो Otp Auto Verify हो जायेगा! अगर दूसरा मोबाइल में जियो सिम लगा है तो Otp जो आया है उससे Verify कर लीजिये!
आप देख सकते हैं आपके सामने जियो नंबर आ जायेगा उसके बाद आपको नजर आएगा की कौनसा Data Plan चल रहा है और कब आपका जियो प्लान खत्म होगा!
वैसे आप Jio Plan के बारें में अधिक जानकारी चाहते हैं तो आप My Jio App के Top Bar में 3 Line देखेंगे उसपर आपको क्लीक कर देना है! फिर आगे की प्रक्रिया करना है!
अब आपको My Plans पर क्लीक करना है! जैसे ही आप क्लीक करेंगे आपके सामने Jio Plan नजर आ जायेगा जो आपके जियो सिम में Activate है!
आप तश्वीर में देख सकते है की My Jio App में इस प्रक्रिया करने के बाद आपको Jio Plan आपके Number पर जो Activate उसकी पूरी जानकारी आ गई है की Jio Recharge Pack Kab Khatam Hoga , Jio Data Mb Kitna Bacha Hai इसकी भी जानकारी दी गई है!
निष्कर्ष
इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को जानकारी मिली की Jio Ka Number Kaise Nikale और Jio Ka Recharge Pack Kaise Pata kare! अगर आपके मन में कोई भी सवाल Jio Sim से Related है तो Comment अवश्य करें!