Jio Sim Replacement Kaise Kare 2024 :- जियो सिम कैसे निकाले और जियो का Duplicate Sim कैसे निकाले अगर आपकी इसकी पूरी जानकारी चाहिए तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें! इस पोस्ट में हम चर्चा करने वाले है की अगर आपका jio Sim Lost हो गया है तो जियो का खोया हुआ सिम कैसे निकाले!
अगर आपका जियो सिम खराब हो गया है तो Jio Sim Replacement कैसे करे! Jio Replacement Sim Activation Process क्या है! Jio Sim Replacement Online होता है या नहीं! Jio Sim Replacement Price क्या है इसकी जानकारी आपको मिलेगी!
दोस्तों साथ में आपको इस पोस्ट में आपको ये भी जानकारी मिलेगी अगर आपका सिम खो गया है तो आपको क्या करना चाहिए और Jio Duplicate Sim कहाँ से मिलेगा ये सब आपको आज की पोस्ट में जानने को मिलेगा इसलिए इस पोस्ट को शुरू से आखिरी तक पढ़ें!
Jio Sim खो जाने पर क्या करे ?
दोस्तों अगर आपका जियो का सिम कार्ड किसी वजह से खो गया है या किसी ने आपका मोबाइल चोरी कर लिया है जिसमें आपका जियो का सिम कार्ड लगा हुआ था तो ऐसे में आपको जियो का सिम बंद करवाना चाहिए ! ताकि कोई इसका गलत इस्तेमाल न कर सके!
अगर सिम खो जाने या चोरी हो जाने पर बंद नहीं करवाते है अगर किसी ने उस सिम से किसी प्रकार का अपराध कर देते हैं तो ऐसे में आपको काफी सारी परेशानियाँ का सामना करना पड़ सकता है!
इसलिए जब कभी भी आपका Jio Sim Card Lost या चोरी हो जाता है तो तुरंत उस सिम को बंद करवाएं और नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर FIR दर्ज करे! ताकि उस जियो सिम का इस्तेमाल कोई दूसरा नहीं कर सके!
वैसे आप जिओ सिम को बंद Customer Care को कॉल करके भी करवा सकते है और जब सिम बंद हो जायेगा तभी आप दूसरा Jio Duplicate Sim Activation Process करें तो बेहतर होगा!
- Jio Sim Customer Care Nmber का पहला नंबर 198
- Jio Customer Care दूसरा Toll Free Number है 18008899999
- आप उपर दिए गए दोनों नंबर में से किसी पर भी कॉल कर के जियो सिम खो जाने और Jio Sim चोरी हो जाने की शिकायत कर सकते है!
Post Name | Jio Sim Replacement |
State | All India |
Service | Sim Replacement |
Official Website | https://www.jio.com/ |
Jio Sim Block Kaise Kare – खोए हुए जियो सिम को बंद कैसे करें
दोस्तों अगर आपको नहीं पता की Jio का Sim Online बंद होता या नहीं तो जानकारी के लिए हम आपको बता दें की जियो का अब Sim Online Close भी होता है! उसके लिए कुछ नियम कानून है जिसे आप फॉलो करने के बाद ही खोए हुए जिओ सिम को ऑनलाइन बंद करवा सकते हैं!
- खोए हुए जियो सिम को Online बंद करने के लिए आपको जिस Sim को बंद करना है उसका मोबाइल नंबर याद होना चाहिए!
- खोया हुआ या चोरी जो हो गया है आपका सिम उसमे जो Alternate Mobile Number दिये थे वो आपके पास होना चाहिए!
- Alternate Mobile Number होना इसलिए जरूरी है की उसपर जो Otp आएगा उसे Verify करने के बाद ही आपका जियो सिम बंद हो पायेगा!
- आपके पास आधार कार्ड भी होना चाहिए Advance Verification के लिए!
- नीचे हम आपको बता रहे कैसे Jio Sim Online Band करवा सकते है!
- Jio Sim Online बंद करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.jio.com/selfcare/lost-login/
- जैसे ही इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक पेज खुलेगा कुछ इस प्रकार आप देख सकते हैं!
अब आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमे आपको Enter Your Jio Number Here की जगह उस मोबाइल नंबर को डालना है जो जियो का सिम आप ऑनलाइन बंद करना चाहते है फिर उसके बाद Proceed पर क्लिक कर देना है!
Proceed पर क्लिक करने के बाद आपको अपना Detail Verify कर लेना है फिर आपके Jio Sim में जो Alternate Mobile Number दिए है उस पर Otp आएगा जिसे आपको Verify कर लेना है!
दोस्तों आप इस प्रक्रिया को फॉलो करके आसानी से जिओ का सिम ऑनलाइन बंद करवा सकते है ताकि कोई भी आपके खोए हुए जियो सिम कार्ड का इस्तेमाल गलत मनसे से न करे!
Jio Sim किसके नाम पर है कैसे पता करे
दोस्तों अगर आप खोए हुए जिओ सिम कार्ड को चालू करवाना चाहते है यहाँ Jio Duplicate Sim निकलवाना चाहते है तो ऐसे में आपको ये पता होना चाहिए Jio Sim किसके नाम से चल रहें है!
- जियो सिम किसके नाम पर पता करने का तरीका ये है जो मोबाइल चला रहा है ज्यादा संभावना उसी के नाम के होने का है!
- इसे Confirm करने के लिए आप आधार कार्ड से कितना सिम लिंक है आप इस Link पर क्लीक करके जाने Aadhaar Card Se Kitne Sim Chalu Hai- आधार नंबर से कितने सिम कार्ड चालू है चेक कैसे करे
- दोस्तों इससे लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपको मालूम चल जायेगा की आपके आधार से कितना सिम चालू है और जो सिम चालू या बंद करवाना चाहते है वो इस पोर्टल पर दिखाई दे रहा है या नहीं!
- अगर आपको खोया या सिम या जिस सिम की जानकारी जानना चाहते है और उसका नंबर TAF COP Consumer Portal पर Available है तो समझ लीजिये सिम आपके आधार से चालू है!
- अगर फिर भी आपको नहीं पता चला की जियो का सिम किसके नाम से है तो Jio Store संपर्क करे वो आपको जानकारी दे देंगे अगर आपके Family के नाम से सिम चालू होगा तो!
Jio Sim Replacement Kaise Kare
दोस्तों Jio Sim Replacement Activation Online नहीं कर सकते खुद से बल्कि आपको जियो सिम कार्ड को Replacement करवाने के लिए Jio Store पर आपको जाना होगा! जहाँ आपको Jio Replacement Charge Rs 50 लग सकता है!
- Jio Sim Replacement करने के लिए आपको Jio Store Original Aadhaar Card लेकर जाना होगा!
- जियो सिम कार्ड जिस व्यक्ति के नाम पर है उसे ही आधार लेकर जाना होगा तभी जाकर Jio का Duplicate Sim Card मिल पायेगा!
- Jio Store पर जब आप जायेंगे तो आपका Live Photo और Aadhaar Verification होगा!
- जिसके बाद आपके Sim का Replacement की प्रक्रिया पूरा हो जायेगा!
- आपको बता दें की जियो का सिम कार्ड दुबारा चालू होने में करीब 3 से 6 घंटे लगेंगे!
FAQs- Jio Sim Replacement से जुड़ी कुछ जरूरी सवालों के जवाब
प्रश्न: जिओ सिम के सिम ऑनलाइन में कैसे बदलें?
उत्तर: जिओ सिम के सिम ऑनलाइन खुद से नहीं बदल सकते, उसके लिए आपको नजदीकी जियो स्टोर जाना होगा!
प्रश्न: जियो सिम रिप्लेसमेंट चार्ज कितना है?
उत्तर: जियो सिम रिप्लेसमेंट चार्ज करीब 25 रूपये से 50 रूपये की बीच हो सकती है!
निष्कर्ष
आज की पोस्ट से आप जान गए होंगे की अगर आपका जियो सिम खो गया है तो Jio Sim Replacement Kaise Kare, Jio Sim Replacement Charges Kitna Hai, जिओ सिम किसके नाम पर है कैसे पता करे, जियो सिम बंद हो जाने पर क्या करे!
इसके अलावा आपको कुछ भी JIo Sim Replacement से जुड़ी जानकारी चाहिए तो आप कमेंट जरुर कीजिए! ताकि हम आपको जियो सिम कार्ड बंद करवाने से लेकर चालू करवाने तक मदद कर सके!
मुझे मेरा सिम कार्ड jio से airtel करवाना है
या
Jio सिम बार बार बंद हो जाने के कारण रिप्लेसमेंट करवानी है
आप सिम रिटेलर के पास जाकर MNP करवाएं अधिक जानकारी के लिए इसे पढ़ें Sim Port Kaise Kare : सिम कार्ड को पोर्ट ऐसे करें