Loan Ke Liye Kaise Apply Kare : लोन लेने के लिए ऐसे करें आवेदन

Loan Ke Liye Kaise Apply Kare :- लोन लेकर आप भी चाहते हैं अपने जरूरत की चीज़े पूरी करें तो इस पोस्ट की ध्यान पूर्वक पढ़ें ताकि आप समझ सकें की लोन क्या है और लोन के लिए अप्लाई कैसे करें!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों आज की Topic में हम Cover करने वाले है आपको बताने वाले हैं की किस तरह आप Loan apply online कर सकते है उसके अलावा आप जान पाएंगे की लोन कितने प्रकार के होते है. लोन लेने के लिए आपको कौन-कौनसी कागजात लगेंगे ये सारी जानकारी आज की पोस्ट में जान पाएंगे.

इसलिए इस पोस्ट को शुरू से आखिरी तक पढ़ें ताकि कभी आपको भविष्य में लोन लेना पड़ें तो इसकी जानकारी आपके पास होनी चाहिए ताकि Loan लेने में परेशानी न हो!

What Is Loan? (लोन क्या होता है?)

आप लोन ले रहे है और आप जानना जरुर चाहते होंगे आखिर Loan hota kya hai तो दोस्तों हम आपको बतायेंगे आखिर लोन किस बला का नाम है. वैसे लोन किसी बला(परेशानी) से कम नहीं है . लोन का अर्थ ये हुआ की अगर आपके पास पैसे नहीं है और आपको कुछ जरूरी काम भी करना है जिसके लिए आपके पास पैसा होना जरूरी है.

और जिनके पास पैसे  नहीं होते जितने होने चाहिए करोबार के लिए हो या इलाज या शादी- विवाह के लिए ऐसे में इन चीजों को पूरा करने के bank या किसी Private finance cpmpany से Loans लिया जाता है. उसे लोन कहते है. कंपनी और बैंक द्वारा दिया गया लोन ब्याज सहित समय-सीमा के अंतर्गत लौटाना पड़ता है!

loan ke liye kaise apply kare

अगर किसी कारण की वजह से लोन जमा नहीं कर पाते है तो उस पर Penalty extra Charge भी लगता है. जिसे लोन लेने वाले को बकाया राशी के अलावा loan Penalty Charge देना पड़ता है.और लोन कई प्रकार के होते है जिनमे से कुछ लोन की जानकारी नीचे दी गई है.

Loans लेने से पहले आपको ये जानना जरूरी है. आखिर लोन कब क्यूँ और कैसे मिलता है. और लोन्स लेने के लिए क्या लगते है क्या नहीं और किन बातों पर ध्यान रखना चाहिए ये सब जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. सबसे पहले आपको ये जानना आखिर ये लोन कितने प्रकार के होते है? नीचे काफी अच्छी तरीके से जानकारी दी गई है जिसे पढकर आप काफी अच्छे से समझ पाएंगे.

Types of Loan (लोन कितने प्रकार के होते है )

Loans बहुत तरीके के होते है Home loan, car loan, personal loan, business loan, credit card load, Group loan, bike loan, smartphone loan और भी कई तरीके के लोन है. लेकिन हम आपको कुछ ही लोन के बारे में बतायेंगे जिस तरह के लोन आजकल लोग काफी ले रहे है.

Personal Loan

Personal loan नाम से ही समझ गए होंगे ये आखिर है क्या? दोस्तों personal loan self use के लिया दिया जाता है. अपनी कुछ जरूरतमंद चीजों को पूरी करने के लिए. आपको बता दें Personal Loan का ब्याज बाकी लोन के मुकाबले काफी अधिक होता है. लगभग सालाना 20 से 30 प्रतिशत ब्याज लगता है. जोकि काफी अधिक है. इसलिए आपको बहुत ज्यादा ही लोन की जरूरत रहे तभी आप लोन ले. वरना इन चीज़े से दूर रहे तो काफी सही रहेगा.

Home Loan

Home Loan Personal Loan के ब्याज के मुकाबले थोडा कम रहता है. दोस्तों आपको बता दें Home Loan तब लिया जाता है. जब आपकी ख्वाइश हो की हम अच्छे मकान में रहे. लेकिन आपके पास पैसे की कमी से ये ख्वाइश अधूरी रह जाती है तो ऐसे में बेहतरीन मकान बनाने के लिए आप Home loan ke liye apply कर सकते है. और समय- समय पर किश्त जमकर होम लोन चुकता कर सकते है. Home loan करीब 50000 से 300000 लाख तक लगभग दिया जाता है. हो सकता है ज्यादा भी दे सकता हो. इसकी भी ब्याज दर करीब 15 से 25 प्रतिशत दिया गया राशि पर सालाना रहता है.

Group Loan

Group Loan 10 से 20 लोगों के समूह को दिया जाता है. Group Loan Bank और कुछ private companies भी देती है. दोस्तों आपको बता दें ग्रुप लोन भी कई प्रकार के होते है कुछ ग्रुप लोन आपसे ब्याज के साथ हर महीने लेगी तो कुछ ग्रुप आपको हर सप्ताह लेगी. तो ग्रुप के सदस्य आपस ने विचार कर के agent के द्वारा Group Loan ke liye apply करते है.

Bike Loan

Bike loan के बारे में जानते ही होंगे क्यूंकि आज के दौर में bike हर किसी के पास है. हर किसी का सपना होता है की बाईक चलाये. ऐसे में हर कोई अपना सपना और ख्वाइश को पूरी करने के लिए Bike loan ke liye apply करते है. आपको बता दें Loan company और Agency द्वारा क़िस्त को Fixed कर दिया जाता है.

Bike Loan lene ke liye आपको बता दें Bike खरीदने के वक्त आपको कम से कम 30 से 35 हजार रूपये एक बार में जमा करना पड़ता है तब जाकर आपको bike agency loan company के साथ मिलकर 2 साल तक गाडी के कीमत और आपके दिया गया राशि के अनुसार क़िस्त fixed कर दिया जाता है. इसे Bike owner को समय-समय पर अपना Loan Pay करना पड़ता है.

Business Loan

Business Loan काफी कम ब्याज दर पर मिलती है. आपको बता दें हर बैंक अपने हिसाब से Business करने के लिए Business Loan Provide करती है. इस लोन को लेने के लिए Udhyam Registration होना चाहिए, उसके अलावा दुकान के जमीन का कागज,Gst Number, Current account, pan card, voter id होना चाहिए.

Smartphone Loan

Smartphone Loan के बारे में सब जानते होंगे. क्यूंकि आजके दौर स्मार्टफोन का जिन्दगी में अहम रोल है. अक्सर आप सभी Mobile Shop पर जाते होंगे तो देखते होंगे Loan Pe Phone लिखा हुआ है आप उस जगह जाकर Loan पर  फोन ले सकते है और दिया गया समय पर लोन जमा करके इस चीज़ से छुटकारा प् सकते है.

आपको बता दें लोन पे फोन BAJAJ FINESERVऔर इसके अलावा बहुत सारी लोन कंपनिया है जिसमे  SAMSUNG MOBILE FINANCE करती  है कमाल की बात तो ये है आगर आप लोन पर लिया गया फोन का कर्ज नहीं चुकायेंगे तो आपके मोबाइल को Lock कर दिया जाता है. Loan payment करने के बाद दुबारा फोन Unlock हो जाता है.

Loan Ke Liye Kaise Apply Kare – इस तरह से आप अपने जरूरत पूरी करने के लिए लोन ले सकते हैं

  • Loan ke liye apply kaise kare आप सभी इसकी जानकारी अब देने जा रहे है. दोस्तों अगर आप Personal loan, Business loan, Group Loan लेना चाहते है तो उसके लिए आप अपने नजदीकी बैंक से पहले सम्पर्क करे. क्यूंकि अगर Loan ke liye bank me apply करते है तो आपको जो भी Finance Company Loan देती है उसके मुकाबले बैंक का ब्याज दर कम रहता है. वैसे Loan apply online भी कर सकते है आप बैंक और Finance Company के official website पर जाकर.
  • Loan Ke liye apply करने के लिए आपकी उम्र 21 साल से अधिक होनी चाहिए और उसके अलावा Cibil Score अच्छी होनी चहिये तभी जाकर आप लोन के लिए योग्य है,
  • Personal Loan, Business Loan, Group Loan लेने के लिए आपके पास Aadhaar Card, Pan Card, Bank Account, Voter Id, होना चाहिए अगर आप जयादा राशी लोन लेंगे तो आपको bank और agent को जमीन कागजात देखानी पड़ेगी. ज्यादा Chance Home Loan लेने के वक्त जमीन कागजात देखानी पड़ती है. ताकि अप समय पर चुकता नहीं करेंगे तो क़ानूनी करवाई करके आपके जमीन पर दावा किया जा सके.
  • Loan लेने के वक्त Guranted होना जरूरी है Guranted का मतलब हुआ अगर जिस इन्सान ने लोन लिया है और गवाह के रूप में आप हस्ताक्षर किये है और जिसने लोन लिया है वो समय पर Loan payment नहीं करते है तो आपका काम है की उससे Company का पेमेंट Clear करवाएं.

Loan लेने वक्त इन बातो पर रखे ध्यान :-

  •  Loan Froud से बचने के लिए ये जरुर देखें की आप किस कम्पनी से लों ले रहे है. क्यूंकि बहुत सारे Froud Agent Fake Loan दिखाकर Processing Charge के रूप में आपसे पैसे ठगते है.
  • Maximum froud loan apply online करने के वक्त होता है बहुत सारे ऐसे फेक वेबसाइट है जो 2 से 4 लाख लोन देने का वादाकरके 5 हजार 10 online payment के माध्यम से मांगेंगे और रोज नया बहाना बनाकर आपसे ठगी करेंगे.
  • कभी भी किसी अनजान या पहचान वाले लोग को Aadhaar Otp, Bank otp, aadhaar no, pan card की जानकारी नहीं बताएं क्यूंकि वो आपके नाम पर Froud करके Loan apply online करके आपके Id से froud कर लेंगे.

निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से आप जान चुके है की Loan कैसे लिया जाता है और लोन लेने वक्त क्या ध्यान रखना चाहिए! Loan से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कमेंट करें!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment