Mahila Samman Bachat Yojana : महिला सम्मान बचत योजना आवेदन, पात्रता व दस्तावेज

Mahila Samman Bachat Yojana :- महिला सम्मान बचत योजना की घोषणा 01/02/2023 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा की गई! आपको बता दें की Mahila Samman Bachat Patra Yojana महिलाओं के हित के लिए लाया गया है ताकि देश के महिला को Mahila Samman Bachat Yojana का लाभ मिल सकें!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जैसा की आप सभी जानते हैं की वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman के द्वारा Budget 2023-2024 में बहुत प्रकार की घोषणा किया गया जिससे देश के नागरिक का भला हो सके! उसी घोषणा में महिलाओं के हित में नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए सम्मान बचत योजना की भी घोषणा की गई!

इस योजना का मुख्य मकसद है की महिलाएं खुद की आर्थिक स्तिथि को मजबूत बना सकें! ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की जरूरत के लिए महिलाएं किसी का मोहताज न रहें!

आज की पोस्ट में में हम बात करने वाले है की महिला सम्मान बचत योजना क्या है और Mahila Samman Bachat Yojana Apply Online Kaise Kare 2023.

प्रिय पाठकों इस पोस्ट को आप पूरा पढें ताकि आप जान सकें की Mahila Samman Saving Certficate Kya Hai, Mahila Samman Yojana Eligibility Kya Hai उसके अलावा आप जानेंगे की Mahila Saving Certificate के फायदे क्या है!

आपको कितना Interest Rate Mahila Samman Yojana Scheme के तहत मिलेगा! साथ में आप ये जानेंगे Mahila Samman Bachat Yojana Account Open करने में कौन-कौनसी Docuemnts लगेंगे!

प्रिय पाठकों जब आप Mahila Samman Saving Scheme के बारें में जानेंगे तो आप खुद चाहेंगे की जो योजना वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा घोषणा की गई उसके लिए New Small Savings Scheme for Women के लिए जो उसके लिए कैसे आवेदन करें ये जानना चाहेंगे!

Mahila Samman Small Saving Scheme (महिला सम्मान बचत योजना क्या है?)

Mahila Samman Saving Certificate Yojana एक ऐसी MSSCY Scheme है जिसके तहत महिला अगर Mahila Samman Small Saving Account Open करवाकर 2 लाख रूपये तक Fixed Deposit 2 साल के लिए करती है!

तो उससे महिला सम्मान पत्र योजना के तहत जमा किये गए राशि पर 7.5 Interest Rate Per Annum मिलेगा! आपको बता दें की इस Mahila Samman Certificate Yojana का लाभ सभी महिलाएं और लडकीयाँ ले सकती है!

आप महिला सम्मान बचत खाते में अधिकतम 2 लाख रूपये Investment 2 साल के लिए कर सकते हैं! जिसपर आपको अच्छी खासी ब्याज मिलती है!

mahila samman bachat yojana

महिला सम्मान बचत योजना का लाभ लेने के लिए आप 1 April 2022 से लेकर 31 March 2025 तक Mahila Samman New Small Saving Account Open करवाकर ले सकते हैं!

महिला सम्मान सर्टिफिकेट योजना के लिए आवेदन सिर्फ female भारत की नागरिक कर सकती है! आपको बता दें की महिला सम्मान पत्र योजना पुरुषों के लिए नहीं है!

Key Highlights Of Mahila Samman Yojana

योजना का नाम महिला सम्मान योजना
किसने शुरू की केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा
लाभार्थी देश की महिला
सालाना ब्याज दर7.5 %
योजना कब तक चलेगासन्न 2025 तक

Mahila Samman Yojana Benifits (महिला सम्मान बचत योजना के फायदें)

महिला सम्मान पत्र योजना के तहत अगर आप Mahila Samman New Small Saving Account Open करवाना चाहते हैं तो इससे पहले आपको Mahila Samman Yojana के फायदे के बारें में जानना जरूरी है जो हम नीचे बता रहें हैं!

  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा की घोषणा की गई महिला सम्मान योजना के तहत अगर कोई भी महिलाएं या लडकियां Mahila Samman Bachat Account Open करवाती है तो उसकी जमा की गई राशि पर 7.5 % सलाना ब्याज मिलेगा!
  • आप इस महिला सम्मान योजना बचत खाते में 2 लाख रूपये तक 2 साल के लिए निवेश कर सकते हैं! जिसपर आपको 7.5% का Annum Interest मिलेगा जोकि कोई भी बैंक 2 साल के Fixed Deposit पर इतना High Interest नहीं देता!
  • जानकारी के लिए आपको बता दें अगर किसी भी बैंक में आप 2 साल के लिए पैसे Fixed Deposit करते हैं तो उसपर सालाना 5 से 7% का अधिक्तम ब्याज मिलता है वही सरकार के द्वारा लाई गई योजना में 7.5 % तक का High Interest Rate मिलता है!
  • अगर आप महिला है और आपके बचत खाते में 2 लाख रूपये है या उससे कम है और आपको ब्याज 2.5% से 3% तक सालाना ब्याज मिलता है तो इस स्तिथि में आपको सही जगह को पैसे को Investment करना चाहिए और महिलाओं के लिए सही जगह है की बैंक में Mahila Samman Bachat Certificate Scheme Open करवाकर पैसे को 2 साल के लिए Fixed कर दें!
  • मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत मिलेंगे 5 हजार रूपये अनुदान राशि ऐसे करें आवेदन- Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana
  • Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana List में अपना नाम चेक कैसे करे- कन्या उत्थान योजना लिस्ट हुआ जारी

Mahila Samman Bachat Yojana Eligibility ( महिला सम्मान योजना पात्रता )

Mahila Samman Bachat Yojana Apply Online करने से पहले आपको महिला सम्मान योजना पात्रता की ज्ञान होना चाहिए तब जाकर आपको Mahila Samman New Smal Saving Account Open करवाना चाहिए!!

नीचे हम आपको Mahila Samman Bachat Yojana Eligibility की जानकारी दे रहें हैं जिसे आप एक बार अच्छे से पढ़ कें और फिर आप अपने परिवार के महिलाओं का Mahila Bachat New Saving Account में Open करवाएं!

  • महिला सम्मान बचत योजना केवल महिलाओं के लिए हैं!
  • महिला सम्मान बचत पत्र योजना के लिए आवेदन करने वाली महिला भारत की स्थायी नागरिक होनी चाहिए!
  • Mahila Samman Bachat Yojana Account पुरुष नहीं खोलवा सकते!
  • महिला सम्मान बचत योजना के अंतर्गत आप Maximum 2 लाख तक Fixed Deposit कर सकते हैं!
  • एक महिला Mahila Samman Bachat Yojana का लाभ सिर्फ एक बार ले सकती है!

Mahila Samman Saving Certificate Scheme Documents Required (महिला सम्मान योजना में लगेंगे ये कागजात)

अगर आप Mahila Samman Saving Certificate Scheme का लाभ लेने के लिए New Mahila Samman Small Saving Account Open करवा रहे हैं तो नीचे हम आपको कुछ Documents की जानकारी दे रहें हैं जिसकी आवश्यकता महिला सम्मान बचत खाता खोलवाने के समय जरूरत पड़ेगी!

  • आधार कार्ड महिला के नाम का होना चाहिए!
  • पैन कार्ड महिला का होना चाहिए और पैन कार्ड से आधार लिंक होना चाहिए उसके अलावा Pan Card में दिया गया नाम आधार कार्ड से मैच करना चाहिए!
  • महिला का मोबाइल नंबर होना चाहिए ताकि समय-समय पर महिला सम्मान योजना से जुड़ी अपडेट मिलती रहे!
  • महिला का ईमेल आईडी!

Mahila Samman Saving Certificate Scheme Apply Online Kaise Kare

Mahila Samman Saving Certificate Scheme Apply Online करने के लिए आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए उसके बाद ही आप Mahila Samman New Saving Account Open करने का Process कर सकते हैं!

Mahila Samman Saving Account Online Open करने के लिए 1 April 2023 से शुरू हो गया जिसके India Post Payments Bank जाना होगा!

जहाँ आपको आपना आधार कार्ड और पैन कार्ड का फोटोकॉपी देकर Mahila Samman Saving Account Form Fill करना होगा उसके बाद आपको India Post Office Bank में जमा करना होगा!

जब आपका महिला सम्मान बचत खाता खुल जायेगा तब जाकर आप अपने इच्छा अनुसार 2 लाख रूपये तक राशि 2 साल के लिए Investment के रूप में Fixed Deposit कर सकते हैं!

जिसके बाद आपको India Post Office के Employe के द्वारा Mahila Samman Bachat Certificate दिया जायेगा जिसे आपको 2 साल तक संभालकर रखना है!

जब आपके Mahila Samman Small Saving Account के 2 साल Complete हो जायेंगे तब जाकर आप Mahila Samman Saving Certificate को लेकर Post Office बैंक जायेंगे और उसे जमा करेंगे जिसके बाद आपको आपके जमा किये गए राशि पर 7.5% का ब्याज वार्षिक के दी जाएगी!

  • India Post Payments Bank Account Opening से जुड़ी जानकारी के लिए विभाग के अधिकारिक वेबसाइट को विजिट करें https://www.ippbonline.com/

वैसे इस बात की पुष्टि नहीं हुई है की Mahila Samman Bachat Patr Yojana Account खोलने के सुविधा सिर्फ India Post Payments को रहेगी या अन्य बैंकों को Mahila Samman Certificate Scheme Account Open करने का अवसर दिया जायेगा!

निष्कर्ष

आज की पोस्ट से आप सभी को सीखने को मिला की Mahila Samman Certificate Yojana Kya Ha , Mahila Samman New Small Saving Account Open Kaise Kare, महिला सम्मान पत्र योजना के तहत कितना रुपया तक जमा कर सकते हैं! अगर आपके मन में फिर भी कोई सवाल है तो कमेंट जरुर करें!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment