Masked Aadhaar Download Kaise Kare:- मास्क आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें अगर आपको ये जानना है तो इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ें ताकि आप जान सकें की 4 Digit wala aadhaar download kaise kare!
जैसा की आप सभी ने सुना ही होगा किसी Department में या किसी Company में की आप अपना Masked Aadhaar Pdf Me Download करके भेजे! क्यूंकि फलाना E Kyc के लिए Masked Aaadhaar Card की आवश्यकता है!
आपके मन में तो एक सवाल आता ही होगा, Aadhaar Card सुना था Pvc Aadhaar Card भी सुना है और इसके अलावा E-Aadhaar Card भी सुना है!
लेकिन ये Masked Aadhaar है क्या चीज़, तो जनाब आज की इस पोस्ट में आप बने रहे! क्यूंकि आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाले है की Masked Aadhaar Kya Hai|Masked Aadhaar Download Pdf Me Kaise Kare|
इसलिए पोस्ट को आप सभी पूरा पढ़ें ताकि आप जान सकें की Masked Aadhaar Card Download Kaise Kare| नीचे हम जो प्रक्रिया बताये हुए उसे फॉलो करे आप Download Masked Aadhaar आसानी से कर पाएंगे!
Masked Aadhaar Kya Hai? | मास्क आधार कार्ड क्या है?
Masked Aadhaar Card एक प्रकार का ऐसा E Aadhaar Card है जिसमें आपके आधार कार्ड के 12 अंक की संख्या में से सिर्फ आधार के आखिरी का 4 अंक दिखाई देता है!
बाकी के आधार नंबर की 8 संख्या छुपी रहती है! इस प्रकार के आधार कार्ड को ही नकाबपोश आधार कार्ड कहा जाता है और E Maksed Aadhaar Card कहा जाता है!
- UIDAI Masked Aadhaar Card Download जब आप करेंगे तो उसे Open करने के बाद आपको हुबहू आधार कार्ड जैसे दिखेगा!
- बस E Adhaar Card और Mask Aadhaar Card में ये अंतर है E Aadhaar Card में आपको आधार नंबर पूरी 12 अंक की दिखाई देगी वही Masked Aadhaar में आधार नंबर के आखिरी की 4 Digit दिखाई देगी!
- E Aadhaar Card Without Masked Download करें या आप Masked Aadhaar Download करें! आपको दोनों में आपका नाम और जन्मतिथि के अलावा आपका पता नजर आयेगा!
Masked Aadhaar Download Benifits | मास्क आधार कार्ड डाउनलोड करने के फायदे
- Masked Aadhaar Download करने का सबसे बड़ा फायदा ये है की आपका Aadhaar Number Secure रहेगा!
- क्यूंकि Masked Aadhaar में पूरा आधार संख्या दर्शाया गया नहीं रहता है बल्कि सिर्फ आधार की आखिरी 4 संख्या दर्शया गया रहता है!
- पूरी आधार संख्या रहने की वजह से काफी जगह लोग Aadhaar Number का इस्तेमाल करके Fraud कर लेते हैं! इस स्तिथि में जहाँ भी आधार कार्ड आपसे मांगा जाये तो वहां आप uidai masked aadhaar card download करके ही Submit करें !
- Aadhaar Card Me Mobile Number Link Kaise Kare- आधार में मोबाइल नंबर जोड़े ऐसे
- Aadhaar Card Se Kitne Sim Chalu Hai- आधार नंबर से कितने सिम कार्ड चालू है चेक कैसे करे
- Pvc Aadhaar Card Order Kaise Kare- प्लास्टिक आधार ऐसे घर मंगवाएं
Masked Aadhaar Card Download Kaise Kare- मास्क आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें
Masked Aadhaar Download करने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए उसके अलावा आपके आधार में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए! साथ में जो मोबाइल नंबर आधार से लिंक है वो मोबाइल आपके पास होना चाहिए!
क्यूंकि Masked E Aadhaar Card Download करने के लिए आपके मोबाइल पर OTP जायेगा जिसके बाद ही आप uidai masked aadhaar card download कर पाएंगे!
- Download Masked Aadhaar करने के लिए आपको UIDAI के अधिकारिक इस वेबसाइट पर जाना होगा https://myaadhaar.uidai.gov.in/
- वैसे आप इस लिंक पर क्लीक करके भी Masked Aadhaar Download कर पाएंगे Click Here
जब आप लिंक पर क्लीक करेंगे तब आपको Login लिखा हुआ दिखाई देगा पेज में जिसपर आपको क्लीक करना है मास्क आधार डाउनलोड करने के लिए!
Masked Aadhaar Downoad करने के लिए उससे पहले आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमें आपको पहले Enter Aadhaar की जगह Aadhaar Number दर्ज करना है!
उसके बाद आपको Captcha Fill करके Send OTP पर क्लीक कर देना है! इस प्रक्रिया को करने के बाद आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे Enter OTP की जगह दर्ज करे Login पर क्लीक कर देना है!
जैसे ही आप OTP दर्ज करेंगे वैसे ही आपके सामने Aadhaar Services Dashboard Open हो जायेगा उसमें आपको Download Aadhaar लिखा हुआ दिखाई देगा जिसपर आपको क्लीक करना है!
जैसे ही आप Download Aadhaar पर क्लीक करेंगे आपके सामने आपके Aadhaar Detail के साथ सामने मास्क आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए Do you want a masked Aadhaar? लिखा हुआ दिखाई देगा!
आपको Do you want a masked Aadhaar? लिखे हुए के बगल में Box दिखाई देगा उसे आपको चयन कर लेना है फिर आपको Download पर क्लीक कर देना है!
जैसे ही आप क्लीक करेंगे Download पर वैसे ही uidai masked aadhaar card download pdf में आपके Device में हो जायेगा!
आपको Masked Aadhaar Pdf Open करने के लिए Password दर्ज करना होगा! आप Masked Aadhaar Password में अपने नाम का शुरू का 4 Word Capital में दर्ज करें उसके बाद अपने जन्म का वर्ष दर्ज करें!
E Masked Aadhaar Open करने के बाद आप देखेंगे आपका नाम और आपका पता के अलावा जन्मतिथि दिया गया रहेगा वही आधार नंबर की आखिरी 4 Digit ही आपको दिखाई देंगे!
इस तरह से आप आसानी से Masked Aadhaar Card Download Pdf में कर सकते हैं! जरूरत पड़ने पर इस E Maksed Aadhaar Card का इस्तेमाल कर सकते हैं!
FAQs- मास्क आधार डाउनलोड से जुडी कुछ प्रश्नों के उत्तर
प्रश्न: मास्क आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए क्या होनी चाहिए ?
उत्तर : मास्क आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपके पास आधार से लिंक मोबाइल नंबर होनी चाहिए!
प्रश्न: मास्क आधार का लॉक कैसे खोले ?
उत्तर : मास्क आधार का लॉक खोलने के लिए जिसके नाम का आधार है उसके नाम का 4 शब्द दर्ज करें उसके बाद जन्म का साल दर्ज करें!
निष्कर्ष
आज की पोस्ट से आप सभी को सीखने को मिला की Uidai Masked Aadhaar Card Kya Hai, Masked Aadhaar Card Download Kaise Kare. अगर आपके मन में Masked Aadhaar Download को लेकर कोई सवाल है तो कमेंट जरुर करें!