MP Vidhwa Pension Yojana 2023 : मध्य प्रदेश विधवा पेंशन योजना आवेदन, पात्रता व दस्तावेज

MP Vidhwa Pension Yojana 2023 :- मध्य प्रदेश विधवा पेंशन योजना ( Kalyani Penison Yojana ) के तहत विधवा आश्रित महिलाओं को प्रतिमाह 600 रूपये सहायता राशि मिलती है जिससे वो आगे की जिंदगी को कुछ बेहतर बना सके!

अगर आपके गाँव समाज में कोई ऐसी महिला है जो विधवा है और आप चाहते हैं को उसे Mp Vidwa Pension Yojana का लाभ मिले तो आप इस पोस्ट को शुरू से आखिरी तक पढ़ें!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस पोस्ट में हम आप सभी को मध्य प्रदेश योजना क्या है और इस योजना की पात्रता क्या है इसकी सम्पूर्ण जानकारी देंगे साथ में आपको Important Link भी प्रदान करेंगे जिससे आप आसानी से डायरेक्ट MP Vidwa Pension Yojana के लिए आवेदन कर सकते हैं!

आज की पोस्ट में हम इस टॉपिक पर बात करने वाले हैं है की Mp Vidhwa Pension Yojana Kya Hai | Mp Vidhwa Pension Eligibility, Required Documents, Status और Benifits आदि की जानकरी देंगे!

MP Vidhwa Pension Yojana 2023 ( मध्य प्रदेश विधवा पेंशन योजना क्या है ? )

MP Vidhwa Pension Yojana मध्य प्रदेश की आर्थिक रूप से कमजोर ऐसी विधवा महिलाओं के लिए लाया गया है जिनकी पति की मृत्यू हो गई है और उनके परिवार की आर्थिक स्तिथि कमजोर हो गई है!

ऐसे में मध्य प्रदेश के सरकार ने विधवा महिलाओं की आगे की जिंदगी अच्छे से गुजर कर सके और अपनी जरूरत पूरा कर सकें जिसके लिए Mp Vidhwa Pension Yojana के तहत 600 रूपये प्रतिमाह दिए जाते हैं!

MP Vidhwa Pension Yojana

जैसा की आप सभी जानते ही के आजके दौर में कोई किसी की मदद उतने अच्छे सेन हीं करता और ये जिसपर गुजरती है वही महिला समझ सकती है की पति मृत्यू के होने के बाद कितना अकेलापन और बेसहारा महसूस होता है!

हालाकिं सरकार के तरफ से मध्य प्रदेश विधवा पेंशन योजना के तहत मिलने वाली राशि से जिंदगी तो गुजर नहीं सकती! लेकिन कहीं न कहीं सरकार के तरफ से जो 600 रूपये प्रतिमाह मिलते है तो उनकी खुशियों का और ऊनि जरूरतों की छोटी हिस्सा बन सकती है!

जानकारी के लिए आपको बता दें की Vidhwa Pension Mp Yojana के तहत जो 600 रूपये मिलते हैं उनमें 300 रूपये योगदान केंद्र सरकार के तरफ से रहती है और 300 रूपये राज्य सरकार के तरफ से रहती है! इस तरह से कुल मिलकर आश्रित विधवा महिला को 600 रूपये हर महीने मिलते है!

Key Higlights Of MP Vidhwa Pension Yojana 2023

योजना का नाम MP विधवा पेंशन योजना |Kaliyani Pension Yojana
राज्य मध्य प्रदेश
किसने शुरू की मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री
विभागसमाज कल्याण विभाग
साल 2023
लाभार्थी मध्य प्रदेश की विधवा महिलाएं
लाभ 600 रूपये प्रतिमाह
अधिकारिक वेबसाइट https://socialsecurity.mp.gov.in/

MP Vidhwa Pension Yojana Eligibility ( मध्य प्रदेश पेंशन योजना पात्रता )

  • इस विधवा पेंशन योजना के लिए आवेदन केवल मध्य प्रदेश की विधवा महिलाएं ही कर सकती है!
  • इस पेंशन योजना के लिए आवेदन केवल ऐसी विधवा महिला कर सकती है जिनकी आयु 40 वर्ष से 79 वर्ष के बीच है!
  • विधवा महिला का नाम BPL List में होनी चाहिए जिससे समझा जा सके की वो गरीबी रेखा के अंतर्गत आती है!
  • आवेदन करने वाली महिला को पहले से किसी भी प्रकार की पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा हो!

MP Vidhwa Pension Yojana Required Documents ( मध्य प्रदेश योजना में लगने वाले जरूरी दस्तावेज )

  • आवेदन करने वाली महिला का आधार कार्ड और समग्र आईडी!
  • बैंक खाता जिसमें आधार लिंक होनी चाहिए और सरकारी पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए NPCI DBT Active बैंक खाते में होनी चाहिए!
  • BPL Card/ Ration Card
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पति का मृत्यू प्रमाण पत्र
  • मध्य प्रदेश विधवा पेंशन योजना अप्लाई करने में लगने वाले जरूरी दस्तावेज!

MP Vidhwa Pension Yojana Online Apply – मध्य प्रदेश विधवा पेंशन के लिए आवेदन कैसे करें

Mp Vidhwa Pension Yojana Online Apply करने के लिए सामाजिक सुरक्षा पोर्टल के इस अधिकारिक वेबसाइट पर https://socialsecurity.mp.gov.in/ पर जाना होगा!

  • वैसे आप इस लिंक पर क्लीक करके डायरेक्ट सामाजिक सुरक्षा पेंशन मध्य प्रदेश के पोर्टल पर जा सकते हैं Click Here
  • जब आप लिंक पर क्लीक करेंगे तब आपके सामने मध्य प्रदेश सामाजिक सुरक्षा पेंशन का अधिकारिक पोर्टल खुल जायेगा!
Madhya Pradesh Vidhwa Pension Yojana Online Apply

अब आपको Madhya Pradesh Vidhwa Pension Yojana Online Apply करने के लिए पेंशन योजनाओं हेतु ऑनलाइन आवेदन लिखा हुआ पर क्लीक करना है!

Mp Vidhwa Pension Yojana Registration

जब आप पेंशन योजनाओं हेतु ऑनलाइन आवेदन लिखा हुआ पर क्लीक करेंगे तब आपके सामने पेंशन हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए फॉर्म खुलेगा!

जिसमें सबसे पहले अपने जिला का चयन करना है उसके बाद स्थानीय निकाय का चयन करना है फिर आपको समग्र सदस्य आईडी दर्ज करना है!

समग्र सदस्य आईडी दर्ज करने के बाद आपको पेंशन हेतु ऑनलाइन आवेदन करें लिखा हुआ पर क्लिक कर देना है! जिसके बाद आपके परिवार की जानकारी आ जाएगी!

जिसमें आपको सारी जरूरी जानकारी दर्ज करने के बाद दस्तावेज अपलोड करके Final Submit कर देना है! इस प्रक्रिया को करने के बाद आपका आवेदन मध्य प्रदेश कल्याणी विधवा पेंशन योजना का ऑनलाइन आवेदन हो जायेगा और इस योजना का स्टेटस चेक करने के लिए नीचे प्रक्रिया बताया गया है!

MP Vidhwa Pension Yojana Status – मध्य प्रदेश पेंशन योजना स्टेटस चेक कैसे करें

Mp Vidhwa Pension Status Check करने के लिए आपको सामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जहाँ से आप मध्य प्रदेश पेंशन योजना स्टेटस चेक कर सकते हैं!

  • वैसे आप इस लिंक पर क्लीक करके डायरेक्ट मध्य प्रदेश पेंशन योजना स्टेटस चेक कर सकते हैं Click Here
  • जब आप लिंक पर क्लीक करेंगे तब आपके सामने Madhya Pradesh Pension Yojana Status Check करने के लिए पोर्टल खुल जायेगा!
MP Vidhwa Pension Yojana Status

अब आपको Samgra Id दर्ज करना है उसके बाद आपको Show Details पर क्लीक कर देना है! जब आप Show Detail पर क्लीक करेंगे आपके सामने MP Vidhwa Pension Yojana Status दिख जायेगा!

जिससे आपको ये पता चल जायेगा की आवेदन कहाँ तक Verification हुआ है! उसके अलावा आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटी की भी जानकारी पा सकते है!

FAQ- Madhya Pradesh Vidhwa Pension Yojana

  1. मध्य प्रदेश विधवा पेंशन योजना के लाभ ?

    मध्य प्रदेश विधवा पेंशन योजना के लाभ ये है की विधवा महिलाओं को प्रतिमाह 600 रूपये की सहायता राशि दी जाती है!

  2. मध्य प्रदेश विधवा पेंशन योजना के लिए कितने वर्ष की विधवा आवेदन कर सकती है ?

    मध्य प्रदेश विधवा पेंशन योजना के लिए आवेदन 40 वर्ष से लेकर 79 वर्ष की महिला विधवा पेंशन योजना के लिए आवेदन कर सकती है!

निष्कर्ष

आज की पोस्ट से आप सभी को जानकारी मिली MP Vidhwa Pension Yojana क्या है और इस MP Vidhwa Pension कल्याणी पेंशन योजना के पात्र कौन है इसके अलावा मध्य प्रदेश पेंशन योजना के लिए अप्लाई कैसे करें! फिर भी आपके मन में Vidhwa Pension Yojana Mp को लेकर किसी भी प्रकार का सवाल है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें!

Rate this post

Spread the love
Seraj

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment