Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana Status Check कैसे करे

Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana Status Check कैसे करे इसे जानने के लिए आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा तभी आप समझ पाएंगे की Bihar Mukhyamantri Balak Balika Yojana Status Check Kaise Kare.

जैसा की आप सभी जानते है की बिहार बोर्ड से जो भी छात्र 10th Passed First Division से करते है तो चाहे वो लड़का हो या लड़की उसे बिहार सरकार के तरफ से मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना की तहत 10 हजार रूपये का प्रोत्साहन राशि दिया जाता है!

वैसे अगर 10th Passed छात्र Sc St Category से आते हैं तो उसे बिहार मुख्यमंत्री बालक बालिका योजना के तहत 8000 रूपये तक का प्रोत्साहन राशि दिया जाता है! लेकिन आपको इस योजना के तहत प्रोत्साहन राशि तभी मिलेगा जब आपका Documents Verify हुआ होगा!

अब आपको कैसे पता चलेगा की बिहार मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना आवेदन की स्तिथि क्या है इसे जानने के लिए Bihar Mukhyanmantri Balak Balika Protsahan Yojana Application Status Check करना होगा!

आज की पोस्ट में आप जानेंगे की कैसे बिहार मुख्यमंत्री बालका बालिका प्रोत्साहन योजना का आवेदन स्तिथि देखना है जिसके माध्यम से आप जान पाएंगे की Bihar Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana Payment Status क्या है और उसके अलावा Application Status क्या है!

Bihar Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana Status Check जरुर करें

अगर आप साल 2022 या 2023 में 10th Passed Bihar Board से कर चुके हैं और आपने Bihar E Kalyan Portal से Balika Balika Protsahan Yojana के लिए आवेदन दिया है तो आपको इसके बारें में कुछ जानकारी होना बेहद जरूरी है!

 बिहार बालका बालिका योजना के लिए आवेदन कर देने से आपको प्रोत्साहन राशि नहीं मिलेगा बल्कि आपको समय-समय पर आपके द्वारा अप्लाई किया गया बिहार बालक बालिका प्रोत्साहन योजना का आवेदन स्टेटस चेक करना होगा!

mukhyamantri balak balika yojana status check

हम आपको नीचे कुछ जानकारी बतायेंगे की बिहार मुख्यमंत्री बालक बालिका योजना आवेदन स्टेटस चेक करना क्यूँ जरूरी है! इस बात को आप जन लें और इसी पोस्ट में हम आपको बतायेंगे की कैसे आप Bihar Balak Balika Protasahan Yojana Application Status Check कर सकते हैं!

Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana Status Check कैसे करे

आप बिहार बोर्ड से 10th Passed कर चुके हैं और आपने साल 2022 या 2023 में Bihar Ekalyan Portal से मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन दे चुके हैं तो आपको Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana Status Check करने के लिए E Kalyan Portal पर जाना होगा!

छात्रों जानकारी के लिए आपको बता दें की आपको बिहार बालक बालिका प्रोत्साहन योजना का आवेदन स्तिथि जानने के लिए आपके पास 10th Passed का Registration Number होना चाहिए!

अगर आपको नहीं पता की Registration Number क्या होता है तो आपको बता दें की आप एक काम करें आप 10th Marksheet को गौर से देखें! ध्यान से देखने के बाद आपको Registration Number लिखा दिखाई देगा वहीँ पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जायेगा!

  • Mukhyamantri Balak Balika Protshan Yojana Status Check करने के लिए आपको E Kalyan के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा!
  • आप इस लिंक पर भी क्लीक करके Balak Balika Yojana Status Check कर सकते हैं Click Here
  • जब आप लिंक पर क्लीक करेंगे तो आपके सामने Balak Balika Yojana Status Check करने के लिए Dashboard खुलेगा!
mukhyamantri balak balika protsahan yojana status

उपर की तश्वीर में आप देख सकते हैं की Bihar Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana Application Status Check करने के लिए एक पेज खुला हुआ हैं!

जिसमें आपको 10th Marksheet से Registration Number निकालकर रजिस्ट्रेशन नंबर के बगल वाले बॉक्स जो खाली है उसमें 10th Registration Number डाल देना है उसके बाद Search पर क्लीक कर देना है!

दोस्तों जब आप Search पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने मैट्रिक पास छात्र जिन्होंने बिहार मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए अप्लाई किया था उसके द्वारा दिया गया Balak Balika Yojana Application Status दिख जायेगा!

Balak Balika Protsahan Yojana Status Check करने से आपको ये पता चल जायेगा की आपका Documents कहाँ तक Verify हुआ है और आपका आवेदन रिजेक्ट हुआ होगा तो आपको पता चल जायेगा की किस वजह से आपका आवेदन रिजेक्ट हुआ है!

जानकारी के लिए आपको बता दें की आपको Bihar Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana Payment Status भी पता चल जायेगा की आपका पैसा आने वाला है या आपके बैंक खाते में बालक बालिका योजना का पैसा Credit Already हो चूका है!

अगर आपका मुख्यमंत्री बालक बालिका योजना का आवेदन रिजेक्ट हो गया है तो जल्द से जल्द Medhasoft Portal पर जाकर मोबाइल पर प्राप्त हुआ user Id और password से लॉग इन करके अपना Documents Correction करके Update कर दें!

FAQ- Bihar Mukhyamantri Balak Balika Yojana Status

  1. Mukhyamantri Balak Balika Yojana Status Check करने के लिए क्या होना चाहिए?

    Mukhyamantri Balak Balika Yojana Status Check करने के लिए आपके पास 10th का Registration Number होना चाहिए! ये Registration Number आपको 10th Marksheet में मिल जायेगा!

  2. Mukhyamantri Balak Balika Yojana आवेदन Reject होने का क्या कारण है?

    जब आपका आधार कार्ड की जानकारी 10th के Marksheet से Match नहीं करती है तब जाकर आपका आवेदन Reject हो जाता है! इसलिए बैंक की जानकारी से लेकर आधार की जानकारी सब 10th के मार्कशीट से मैच करना चाहिए!

निष्कर्ष-

हमें उम्मीद है की आप सभी छात्र समझ चुके है की Bihar Balak Balika Protsahan Yojana Status Check Kaise Kare उसके अलावा आप ये भी जान गए की बालक बालिका योजना की आवेदन स्टेटस चेक करना क्यूँ चाहिए! कुछ भी आपको जानना है तो कमेंट अवश्य करें! 

Rate this post

Spread the love

Leave a Comment