Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Status Check कैसे करे

Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Status Check कैसे करे इसकी जानकारी आपको सही तरीके से चाहिए तो इस पोस्ट को पढ़ें! इस पोस्ट में आज आप सभी को बताने वाले हैं की कैसे आप Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Status Check कर सकते हैं!

जैसा की आप सभी जानते है की बिहार सरकार की Kanya Utthan Yojana एक ऐसी योजना है जिसके तहत 12th Passed और Graduation Passed लड़कियों को प्रोत्साहन राशि दिया जाता है! इस योजना का लाभ लेने के लिए अप्लाई भी E Kalyan Portal पर आवेदन करना होता है!

बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए अप्लाई तो सभी कर देते हैं लेकिन उन्हें एक जानकारी पता नहीं होती की बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना  आवेदन स्टेटस चेक कैसे करे!

इसलिए हमारी कोशिश है की आपको Kanya Utthan Yojana Status Check Kaise Kare इसकी जानकारी दें ताकि ये जानकर आप कन्या उत्थान योजना की आवेदन स्तिथि जान सकें !

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Status Check करना बेहद जरूरी है

अगर आप साल 2021 या 2022 में Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana के लिए आवेदन दिए हुए है तो उस आवेदन का Application Status Check करना बेहद जरूरी है तभी आप समझ पाएंगे की आपके द्वारा दिया गया आवेदन की एप्लीकेशन स्तिथि क्या है!

जैसा की आप सभी को पता है की किसी भी योजना के लिए आवेदन दिया जाता है तो उसका आवेदन स्तिथि समय-समय पर चेक किया जाता है

वो इसलिए की पता चल सके की उस आवेदन का क्या हुआ कहीं रिजेक्ट तो नहीं हो गया है ठीक उसी प्रकार जब हम Kanya Utthan Yojana के लिए आवेदन देते हैं!

Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Status Check

हमें समय-समय पर Bihar Mukhyamantri Kanya Uthhan Yojana Staus Check करना चाहिए वो इसलिए क्यूंकि कभी-कभी Missmatch Documents या Missmatch Detail के वजह से Kanya Utthan Yojana Application Reject होता है और इस जानकारी के लिए हमें Staus Check करना जरूरी है!

Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Status Check कैसे करे

अगर आप साल 2021 या 2022 में E Kalyan Portal के माध्यम से बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए आवेदन दिए है तो आपको Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Application Status Check करने के लिए E Kalyan Portal पर जाना होगा!

जानकारी के लिए आपको बता दें की Medhasoft Ekalyan Portal के द्वारा आप काफी आसानी से Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Status Check कर सकते हैं!

  • 12th Passed Students Kanya Utthan Yojana Application Status Check करने के लिए आपके पास 12th का Registration Number होना चाहिए!
  • Registration Number आपको 12th के Marksheet में मिल जायेगा!
  • अब आपको Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Status Check करने के लिए Ekalyan Portal पर जाना होगा!
  • वैसे आप इस लिंक पर क्लीक करके मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का आवेदन स्टेटस चेक कर सकते हैं Click Here
Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Status

जब आप उपर दिए गए लिंक पर क्लीक करेंगे तो आपके सामने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना आवेदन स्तिथि चेक करने के लिए एक पेज खुलेगा जिसमें आपको 12th के मार्कशीट से देखकर Registration Number डालना हैं!

जब आप 12th Registration Number डाल देंगे तो आपके सामने Search वाला Button दिखाई दे रहा होगा उसपर आपको क्लीक कर देना है! जैसे ही आप क्लीक करेंगे आपके सामने Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Application Status आ जायेगा!

आप उसमें देख सकते है की आपने जो 12th Passed Girls की लिए जो बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना है उसकी आवेदन स्तिथि क्या है! ऐसा तो नहीं की आपके द्वारा आवेदन दिया गया Kanya Utthan Yojana Application Reject हो गया!

यहाँ तक आप Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Application Status Check करने के इस प्रक्रिया के माध्यम से आपको ये भी पता चल जायेगा की की आपके Bnak Account में Kanya Utthan Yojana Protsahan Ammount Credit हुआ या नहीं!

अगर आपका Payment Status Process दिखा रहा है तो समझिये जल्द ही आपके बैंक खाता में पैसा आने वाला है अगर Payment Done लिखा रहा है तो आपको Payment Staus में दिख जायेगा की Kanya Utthan Yojana Utr number क्या है और कब आपके खाता में प्रोत्साहन राशी जमा हुआ!

बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना स्नातक पास रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेक कैसे करना है इसकी जानकारी नीचे दी गयी है जिसे आप फॉलो करके आसानी से Bihar Kanya Utthan Yojana Graduation Passed Status Check कर सकते हैं!

Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Graduation Status Check Kaise Kare- स्नातक कन्या उत्थान योजना आवेदन स्तिथि ऐसे चेक करें

Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Graduation Passed का आवेदन आप कर चुके हैं ताकि आपको बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान स्नातक योजना के तहत RS 50000 मिले!

लेकिन आपको पता नहीं की Bihar Mukhyamantri Snaatak Yojana Status Check Kaise Kare तो प्रिय पाठकों नीचे हम आपको लिंक दे रहे जिससे आप Bihar Mukhyamantri Kanya Yojana Graduation Passed Registration Status Check कर सकें!

  • बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान स्नातक योजना रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेक करने के लिए इस लिंक पर क्लीक करें http://medhasoft.bih.nic.in/MKUYSnatak2021/pms/CheckStatus.aspx
bihar mukhyamantri kanya utthan yojana graduation registration status

जब आप इस लिंक पर क्लीक करेंगे तब आपके सामने Bihar Mukhyamantri Snaatak Yojana Registration Status Check करने के लिए पेज खुलेगा!

उसमें सबसे पहले आपको University Registration Number दर्ज करना है उसके बाद आपको Get Status पर क्लीक कर देना है! इस प्रक्रिया को करने के बाद आप आसानी Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Graduation Passed Registration Status देख सकते हैं!

FAQ- Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Status

  1. Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Graduation Passed Status Check कैसे करें?

    Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Graduation Passed Status Check करने के लिए आपको Medhasoft Portal पर जाना होगा! जहाँ पर आप University Registration Number से अपना स्नातक पास योजना स्टेटस चेक कर सकते हैं! कैसे करना चेक इस पोस्ट में बता दिया गया है!

  2. Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Inter Passed Status Check कैसे करें?

    Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Inter Passed Status Check करने के लिए Medhasoft Portal पर जाना होगा जहाँ पर आपको 12th Marksheet से Registration Number देखकर अपना 12th Kanya Utthan Yojana Status Check कर लेना है! इंटर पास कन्या उत्थान योजना स्टेटस चेक कैसे करना है इस पोस्ट में बता दिया गया है!

निष्कर्ष-

आज की पोस्ट आपको काफी अच्छी लगी होगी आप जन चुके है की अब Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Status Check Online कैसे करे! अगर आपको फिर भी कन्या उत्थान योजना आवेदन स्टेटस के बारें में जानना हो तो कमेंट करें! 

Rate this post

Spread the love

Leave a Comment