Mukhyamantri Krishak Byaj Mafi Yojana 2024: किसानों का ब्याज होगा माफ़ जानिए कैसे

Mukhyamantri Krishak Byaj Mafi Yojana :-मध्य प्रदेश सरकार शिवराज सिंह चौहान के द्वारा मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफ़ी योजना की घोषणा किया गया है जिसके तहत मध्यप्रदेश के किसानों का ब्याज माफ़ किया जायेगा!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जैसा की आप सभी जानते हैं की Madhya Pradesh Cm Shivraj Singh Chouhan हमेशा अपने राज्य के महिलाओं और पुरुषों के हित कोइ न कोई योजना लाते रहते है!

ठीक उसी प्रकार मध्य प्रदेश सरकार किसानों के हित में Mp Mukhyamantri Krishak Byaj Mafi Yojana 2024 का एलान क्या है! आज की पोस्ट में आप जानेंगे की Mukhyamantri Krishak Byaj Mafi Yojana क्या है ?

उसके अलावा आप जानेंगे Mukhyamantri krishak byaj mafi yojana eligibility kya hai और मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफ़ी योजना के तहत कितना ब्याज माफ़ होगा! इसलिए पोस्ट को आप सभी शुरू से आखिरी तक जरुर पढ़ें!

Mukhyamantri Krishak Byaj Mafi Yojana ( मध्यप्रदेश कृषक ब्याज माफ़ी योजना का उद्देश )

Mp Krishak Byaj Mafi Yojana 2024 इसलिए लाया गया की जो भी किसान डिफाल्टर की श्रेणी में आते वो इस डिफाल्टर की श्रेणी से बाहर आ सकें!

जानकारी के लिए आपको बता दें की मध्यप्रदेश बहुत सारे किसानों ने खेती, फसल, अनाज बोने के लिए सहकारी बैंक से जो Loan प्रदान करते है किसानों को उनसे Loan लिया गया था!

Mukhyamantri Krishak Byaj Mafi Yojana

लेकिन क्या हुआ की मध्यप्रदेश सरकार शिवराज सिंह चौहान से पहले कांग्रेस की सरकार की थी उसे समय ये खबर थी की किसानों का कर्ज माफ़ी होगा जिस वजह से अधिकतर किसानों फसल के लिए लोन लिया थी वो बैंक में ब्याज के अलावा क़िस्त जमा करना बंद कर दिया!

जिस वजह से ये हुआ की अधिकतर किसानों पर ब्याज काफी अधिक हो गया जिस वजह से बहुत सारे किसान डिफाल्टर की श्रेणी में आ गया जिस वजह से उन्हें फसल के लिए कहीं से भी किसी भी प्रकार लाभ नहीं मिल पा रहा!

किसानो की इस परेशानियों को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफ़ी योजना ( Mukhyamantri Kishan Byaj Mafi Yojana) का एलान किया! जिसके तहत 11 लाख से अधिक किसानों की 2123 करोड़ रूपये की ब्याज राशि माफ़ी होगी! और सरकार खुद किसानों का ब्याज भरेगी!

  • किसानों की ली गयी लोन पर जितना ब्याज बकाया है उसे माफ़ कर देने से डिफाल्टर की श्रेणी में जितने भी किसान है वो हट जायेंगे!
  • किसानों की ब्याज माफ़ी से ये फायदा होगा की किसान जल्द से जल्द अपना कर्जा चूका देगा!
  • डिफाल्टर की श्रेणी किसान का नाम हट जाता है तो फसल के लिए वो हर योजना के लिए आवेदन कर पाएंगे और खाद बी ले पाएंगे जिस वजह वो वंचित थे!
  • किसानों की मिलेगी खाद बीज की तुरंत पात्रता जो डिफाल्टर की श्रेणी में आने वाले किसान पात्र नहीं थे!

Key HighLights Mukhyamantri Krishak Byaj Mafi Yojana 2024

योजना का नाम मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफ़ी योजना
किस राज्य में शुरू हुई मध्यप्रदेश
किसने शुरू किया शिवराज सिंह चौहान
किसे लाभ मिलेगा मध्यप्रदेश के गरीब किसान
अधिकारिक वेबसाइट https://www.mpinfo.org/
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन

Mukhyamantri Krishak Byaj Mafi Yojana Eligibility ( कृषक ब्याज माफ़ी योजना पात्रता )

मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफ़ी योजना के ऐसे किसान पात्र होंगे जिन्होंने 2 लाख तक का ऋण फसल बोने के लिए लिया था लेकिन उस ऋण पर जो ब्याज हुआ वो नहीं चूका पाएं!

तो ऐसे वो Mp Mukhyamantri Krishak Byaj Maffi Yojana के तहत किसानों के 2 लाख रूपये तक के ऋण पर जितना भी ब्याज हुआ वो खुद मध्यप्रदेश की सरकार भुगतान करेगी! बाकि के जो मूल राशि ऋण लिए है किसान उन्हें खुद भरना होगा!

MP Mukhyamantri Krishak Byaj Mafi Yojana Required Documents ( मध्यप्रदेश कृषि ब्याज माफ़ी योजना में लगने वाले दस्तावेज )

  • आधार कार्ड
  • ऋण वाला बैंक पासबुक
  • ऋण लेने के समय मिलने वाली जरुरी दस्तावेज
  • अन्य दस्तावेज {If Applicable}

Mp Krishak Byaj Mafi Yojana Apply – मध्यप्रदेश कृषि माफ़ी योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

Mp Krishak Byaj Mafi Yojana Apply करने से पहले फसल ऋण लेने के समय जितने भी दस्तावेज मिले थे उसे तैयार कर लें! आपको बता दें फिलहाल Mukhyamantri Krishak Byaj Mafi Yojana के लिए Online Apply शुरू नहीं हुआ हैं!

खबरों के अनुसार जानकारी ये मिली है की Mukhyamantri Krishak Byaj Mafi Yojana का फॉर्म भरा जायेगा और उस फॉर्म विभाग के पास जमा कराया जायेगा ऋण पर ब्याज माफ़ी के लिए!

वैसे अगर Mp Krishak Byaj Mafi Yojana Apply Online जैसे ही शुरू होगा हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको बता देंगे! इसलिए आप सभी किसान भाईयों इस पोस्ट और हमारे ब्लॉग के साथ जुड़े रहें!

दरअसल बात ये है की इस मध्यप्रदेश कृषक ब्याज माफ़ी योजना की घोषणा हाल ही में मध्यप्रदेश सरकार शिवराज सिंह चौहान ने की है जल्द ही इसका आवेदन होना शुरू हो जायेगा!

निष्कर्ष

आज की पोस्ट से आप सभी को जानने को मिला की Mp Krishak Byaj Mafi Yojana Kya Hai, मध्यप्रदेश कृषक ब्याज माफ़ी योजना की पात्रता क्या है और Mukhyamantri Krishak Byaj Mafi Yojana के तहत कितना ऋण माफ़ होगा! फिर भी आपके मन में मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफ़ी योजना को लेकर कोई सवाल है तो कमेंट जरुर करें!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment