Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana 2024: मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना अप्लाई, पात्रता व दस्तावेज

MP Sikho Kamao Yojana 2024 :- मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना बेरोजगार युवाओं के हित में लाया गया है जिसके तहत युवा को Vocational Training Course के साथ-साथ उसे हर महीने में 8 हजार रूपये से लेकर 10 हजार दिए जायेंगे!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज की पोस्ट में आप जानेंगे की मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना क्या है और इस योजना का लाभ क्या है साथ में आप ये भी जानेंगे की Mp Mukhyamantri sikho kamao yojana apply online करने में कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे और इसकी पात्रता क्या है!

इसलिए अगर आप भी चाहते है की मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का लाभ लें तो इस पोस्ट को शुरू से आखिरी तक पढ़ें ताकि आप मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना रजिस्ट्रेशन करके इस योजना का लाभ ले सकें!

Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana Kya Hai? (मध्यप्रदेश सीखो कमाओ योजना क्या है और इनके उद्देश्य )

Mukhyamantri sikho kamao yojana मध्यप्रदेश की योजना है जिसकी घोषणा मध्यप्रदेश सरकार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की है!

जानकारी के लिए आपको बता दें की पहले मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का नाम Mukhyamantri Kausal Kamai Yojana थी जिसे वर्तमान में बदलकर Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana कर दिया गया है!

Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana

इस सीखो कमाओ योजना के तहत के युवा को 8 हजार रूपये से लेकर 10 हजार रूपये तक मिलेंगे और साथ में उसे Vocational Training Course Certificate भी दिया जायेगा!

आपको बता दें की मध्यप्रदेश सीखो कमाओ योजना के तहत के 75 प्रतिशत राशि राज्य सरकार के द्वारा Training लेने वाले अभियार्थी के खाते में DBT के माध्यम से क्रेडिट होगा और 25 प्रतिशत राशि जिस संसथान से आप ट्रेनिंग लेंगे उनके द्वारा क्रेडिट किया जायेगा!

  • एक लाख युवाओं को Skill Traing दिया जायेगा और Training Complete हो जाने के बाद मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास रोजगार निर्माण बोर्ड के द्वारा State Council For Vocational Training Certificate दिया जायेगा!
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य है की जितने भी शिक्षित पढ़ें लिखे बेरोजगार युवा है जिनकी Qualification 12th, ITI, Diploma या उससे अधिक Higher Qualification है तो उसे Skill Training के साथ से प्रतिमाह 8 हजार से 10 हजार रूपये दिए जायेंगे!
  • इस सीखो कमाओ योजना के तहत कमाई के साथ-साथ बेहतर Vocational Course Training ले सकते हैं जैसे Engineering, Mechanical, Railway, Marketing, Hotel Management, Civil , IT Sector इसके अलावा और भी बहुत सारे कोर्स जिसे कर पाएंगे!
  • सीखो कमाओ योजना के तहत अगर इनमें से कोई भी कोर्स कर लेते हैं तो भविष्य में मिले Vocational Course Certificate देश-विदेश में रोजगार मिल सकता है!
  • Mukhyamantri Krishak Byaj Mafi Yojana : किसानों का ब्याज होगा माफ़ जानिए कैसे

मुख्य बिंदु मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना 2024

योजना का नाम मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना
राज्य मध्यप्रदेश
किसने शुरू कीमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
साल 2024
लाभ 8 हजार से 10 हजार रूपये प्रतिमाह मिलेंगे
अधिकरिक वेबसाइटhttps://yuvaportal.mp.gov.in/

Mp Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana Benifits ( मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के फायदे )

  • मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जितनी तारीफ़ किया जाये वो कम होगी क्यूंकि बेरोजगार युवा के लिए सीखो कमाओ योजना एक सुनहरा योजना है!
  • इस सीखो कमाओ योजना के तहत युवा को तो सबसे बड़ा फायदा ये होगा की उसे एक Skill Training मिल जायेगा और जिसे सीखते-सीखते वो 8 हजार से 10 हजार रूपये तक कमा पाएंगे!
  • Mp Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana के तहत जो Vocational Course Certificate मलेगा उससे आपको भविष्य में कहीं भी रोजगार तलाशने के लिए आसान होगा!
  • अगर युवा 12th Passed है तो उसे 8000 रूपये मिलेंगे!
  • अगर आप ITI पास है तो आपको 8500 रूपये मिलेंगे वही डिप्लोमा पास Training लेने वाले अभियार्थियों को 9 हजार रूपये मिलेंगे!
  • वही अगर आप Graduation Passed है उसे अधिक आपकी Higher Education है तो आपको मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत 10 हजार रूपये मिलेंगे!
  • इसे भी पढ़ें- Sarvajan Pension Yojana: मिलेंगे 1000 रूपये पेंशन, आवेदन दस्तावेज व पात्रता

Madhya Pradesh Mukhyamantri Kamao Yojana Eligibility ( मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना पात्रता )

  • मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का लाभ लेने वाले युवा मध्यप्रदेश के स्थायी निवासी होनी चाहिए!
  • इस योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपकी Minimum Qualification 12th होनी चाहिए या ITI, Diploma होनी चाहिए अगर आपकी Higher Qualification Graduation, Post Graduate तो और अच्छी बात है!
  • इस योजना के लिए ऐसे युवा अप्लाई कर सकते हैं जिनकी आयु 18 से 29 वर्ष है!
  • इसे भी पढ़ें- Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana: गर्भवती महिलाओं को मिलेंगे 11 हजार, आवेदन पात्रता व दस्तावेज

Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana Required Documents (मध्यप्रदेश सीखो कमाओ योजना में लगने वाले दस्तावेज )

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र ( Residential Certficate}
  • जाति प्रमाण पत्र ( Caste Certificate}
  • Higher Qualification Marksheet ( 12th, ITI, Diploma, Graduation, या आपकी Higher Education जो भी हो उसकी मार्कशीट)
  • रोजगार पंजीयन

Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana Apply Kaise kare- मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana Registration आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से कर सकते हैं! फ़िलहाल अभी ये योजना मध्यप्रदेश सीखो कमाओ योजना हाल ही में घोषणा हुई है!

जिसके लिए जो भी institute युवा को Training देगी उसके लिए 7 june 2023 से Registration होगी! वही इच्छुक अभियार्थी युवा सीखो कमाओ योजना में पंजीयन करवाना चाहते है तो वो 15 June से करवा सकते हैं!

Cm Seekho Kamao Yojana Registration जब Complete हो जायेगा तब जाकर 15 July 2023 से Placement होना शुरू होगा! जिसके बाद Selected युवा को Skill Training के साथ-साथ 8 हजार से 10 हजार रूपये दिए जायेंगे!

  • वैसे आप Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana Apply Online Yuva Portal से कर सकते हैं!
  • Mp Yuva Portal पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लीक करें https://yuvaportal.mp.gov.in/
  • लिंक पर क्लीक करने के बाद आपके सामने Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana Registration का लिंक दिखाई देगा जसपर आप क्लीक करके सीखो कमाओ योजना अप्लाई कर सकते हैं!
mukhyamantri seekho kamayo yojana registration

आप देख सकते है मध्यप्रदेश युवा पोर्टल खुला जिसमें उपर में पंजीयन करें लिखा दिखाई दे रहा है जिसपर आपको क्लीक करना है! फिर आगे की प्रक्रिया सीखो कमाओ योजना रजिस्ट्रेशन के लिए करना है!

sikho kamao yojana registration kaise kare

पंजीयन करें लिखा हुआ पर क्लीक करने के बाद आपके सामने Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana Registration Form खुलेगा जिसमें आपको अपनी सारी जानकारी दर्ज करने के बाद पंजीयन करें पर क्लीक कर देना है!

निष्कर्ष

आज की पोस्ट से आप सभी को सीखने को मिला की Mukhyamantri seekho kamao yojana kya hai और मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना अप्लाई कैसे करें और इसकी पात्रता क्या है! फिर भी आपके मन में सीखो कमाओ योजना को लेकर किसी भी प्रकार का सवाल है तो कमेंट जरुर करें!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment