National Scholarship Portal 2024-25 : नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल से छात्रवृति के लिए आवेदन ऐसे करें

National Scholarship Portal 2024-25 :- Nsp Scholarship के तहत छात्रों को छात्रवृति दिया जाता है! आपको बता दें की National Scholarship Apply Online कुछ इस Scheme के लिए शुरू हो गया है जिसकी आवेदन की प्रक्रिया इस पोस्ट में बताया गया है!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों अगर आप चाहते है की आपको Education Complete करने के लिए Scholarship चाहिए तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें! दोस्तों इस पोस्ट में हमने उन सारे Scholarship की जानकारी दी है जिसके योग्य आप है!

Scholarship कई प्रकार के होते है आप अपने Qualification, Cast, Religion के आधार पर National Scholarship Portal पर छात्रवृति के लिए आवेदन दे सकते है! इसलिए इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें! ताकि आपको Scholarship की जानकारी आसानी से मिल सके!

National Scholarship Portal क्या है?

National Scholarship Portal एक ऐसा पोर्टल है जिसके माध्यम से भारत के पढ़ने वाले हर छात्र Scholarship Apply Online कर सकते है! Nsp Portal के द्वारा Sc/St/bc/gen जाति के छात्र Scholarship Scheme के अनुसार आवेदन दे सकते है!

इस पोर्टल के द्वारा नेशनल स्कालरशिप के द्वरा हर प्रकार का Scholarship ऑनलाइन करना काफी आसान है! बस आपको National Scholarship Portal पर आवेदन देने के वक्त ध्यान पूर्वक देखें और फॉर्म भरें!

national scholarship portal apply online

जानकारी के लिए आपको बता दें की Nsp Portal पर हर भारत के हर राज्य के Student Schoarship के लिए आवेदन दे सकते हैं! National Scholarship Portal पर हमेशा किसी न किसी Scholarship का आवेदन होता रहता है!

पोर्टल का नाम National Scholarship Portal
पोस्ट का प्रकार नेशनल स्कालरशिप पोर्टल से छात्रवृति के लिए अप्लाई कैसे करें
लाभार्थी सभी छात्र और छात्राएं
साल 2024
अधिकारिक वेबसाइट https://scholarships.gov.in/

National Post-Pre Matric Scholarship Required Documents

National Scholarship Post Matric Scholarship Registration या Pre Matric Scholarship Portal पर आवेदन देने से पहले आपको ये जानना होगा की Nsp Portal पर Online करने के समय आपको कौन- कौनसी दस्तावेज की आवश्यकता पड़ेगी!

दोस्तों बिना जानकारी की किसी भी प्रकार का फॉर्म या Scholarship Apply करना बेवकूफी है! इसलिए हम आपको उन सारे दस्तावेज की जानकारी दे रहें है जिसकी आवयश्कता छात्रवृति के लिए आवेदन देने के वक्त काम आएगा!

  • Aadhaar Card होना बेहद जरूरी है उसके आलवा आपके आधार कार्ड का नाम और जन्मतिथि Same आपके School, College के अनुसार होना चाहिए!
  • Admissin Reciept भी जरूरी है क्यूंकि इस पर कॉलेज फीस अंकित रहता है और कुछ Miscellaneous Charge भी रहते हैं और उसी आधार पर आपको Scholarship Ammount मिलता है!
  • Last Year Passed Marksheet भी जरूरी है!
  • Residential Certificate, Domicile Certificate जिसे आवसीय प्रमाण पत्र कहा जाता इसकी भी जरूरत पड़ेगी!
  • Income Certificate जिसे आय प्रमाण पत्र कहा जाता है इसकी भी आवश्यकता पड़ेगी!
  • Caste Certificate यानी की जाति प्रमाण पत्र भी होना जरूरी है!
  • एक Recent Passport Size Photo
  • Aadhaar Link Bank Passbook
  • Mobile Number जिसपर Otp आएगा!
  • Email Id

जैसा की दोस्तों आप समझ ही गए होंगे की National Scholarship Portal पर Post Matric Scholarship या Pre Matric Scholarship Apply करने के लिए आपके पास कौन-कौनसा Documents होना चाहिए!

National Post Matric Scholarship और Pre Matric Scholarship Apply कैसे करे

National Post Matric Scholarship और Pre Matric Apply Online Kaise Kare आपको इसकी जानकारी नीचे Step By Step बताई गई है जिसे आप फॉलो करके आसानी से Nsp Portal से Post Matric Scholarship के लिए अप्लाई ऑनलाइन कर सकते है!

जानकारी के लिए आपको बता दें की Post Matric Scholarship Form वही छात्र भर सकता है जो 10th Class से उपर पढाई कर रहा है, जैसे 11th, 12th, Ba,B.sc, B.com, Ma, Msc.

और Pre Matric Scholarship 1 to 9 Class के Student Online Apply Scholarship के लिए कर सकते है! छात्रवृति स्कालरशिप कैसे भरे इसकी जानकारी जानने के लिए नीचे की प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ें!

national scholarship portal
  • National Scholarship Portal से Scholarship Apply करने के लिए Nsp के Official Website पर जाना होगा, आप इस लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट जा सकते है https://scholarships.gov.in/registrations/#/
  • लिंक पर क्लीक करने के बाद आपको आधार चयन करके आधार से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करके Aadhaar Nsp Kyc Registration कर लेना है!
  • जब इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सपने 2 Box दिखेंगे एक Post Matric Scholarship के लिए और दूसरी Premetric Scholarship के लिए अगर आप 10th से उपर के छात्र हो तो Post Matric Scholarship का चयन करेंगे 10th से नीचे हो तो Pre metric scholarship का चयन करेंगे!
  • जब आप पोस्ट मेट्रिक स्कालरशिप पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने Nsp Portal पर Registration के लिए एक पेज खुलेगा जिसमें आपको सारी जानकारी भरनी है!
national scholarship registration
  • सबसे पहले आपको अपना राज्य चयन करना है!
  • Scholarship Category में 10th Above वाले Post Matric Select करेंगे और 1 to 9 Class वाले छात्र Pre Matric चयन करेंगे!
  • फिर उसके बाद जन्मतिथि मोबाइल नंबर अपना नाम  लिखेंगे और Scheme Type की जगह Scholarship Scheme चयन करेंगे!
  • फिर आपको Bank Detail डालकर उसके बाद आधार नंबर डालने के बाद Captcha Enter करके Register पर क्लिक कर दें!
  • इस प्रक्रिया को करने के बाद आपका Nsp Scholarship Registraion Portal पर हो जायेगा!
  • आपके मोबाइल पर स्कालरशिप आवेदन संख्या और पासवर्ड आएगा!
  • जिसे आपको लॉग इन करना है Nsp Portal Login करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://scholarships.gov.in/fresh/loginPage
  • जब इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो जो पेज खुलेगा उसमे मोबाइल पर आया हुआ Application Id डालना है उसके बाद पासवर्ड डालने के बाद Captcha भरकर login पर क्लिक कर देना है!
  • Nsp Portal Login अगर First Time कर रहे है तो आपके Register Mobile पर Otp आएगा जिसे डालने के बाद New Password बनाना होगा!
  • Nsp Portal पर New Password बनाने के बाद Scholarship apply करने के National Scholarship Portal login हो जायेगा!
nsp portal login

जब Nsp Portal Login हो जायेगा तो आपको Application Form पर क्लिक करना है! इसे क्लिक करने के बाद आपको College Detail and Course Detail भरनी होगी!

national scholarship portal login
  • जब आप Application Form पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमे आपको सारी College Detail ध्यान से भरनी है!
  • 10th Class कब पास किये 12 th कब पास किये कितना प्रतिशत मार्क्स आया था ये सब भरना है!
  • Present में किस कॉलेज में कौनसा कोर्स कर रहे है वो जानकारी भरनी है!
  • Natiional Scholarship भरना काफी आसान है जहाँ पर जो जानकारी चाहिए वो भरकर Save and Continue पर क्लिक करे!
national post matric scholarship

अब जो पेज खुलेगा उसमे आपको खुद का पता भरना है और उस स्कालरशिप वाले Option को चयन करना जिसके योग्य आप हो, आपको कुछ स्कालरशिप की जानकारी नीचे दे रहे है!

Pre Matric Scholarships Scheme for Minorities Post Matric Scholarships Scheme for Minorities Merit Cum Means Scholarship For Professional and Technical Courses CS.

BEGUM HAZRAT MAHAL NATIONAL SCHOLARSHIP, Pre-matric Scholarship for Students with Disabilities, Post-matric Scholarship for Students with Disabilities, Scholarships for Top Class Education for students with disabilities.

  • इनमे से जो Scheme आपके लिए Availble हो उसको चयन करके Save पर क्लिक कर दें!
  • Save पर क्लिक करने के बाद सबसे पहले आपको bonafide Certificate Download करके Print करने के बाद College के Principle Sign मोहर कराकर उपलोड करना होगा!
  • उसके बाद अगर आप मुस्लिम है या Minority Coomunity से Belong करते है Self Minory Declartion Form अपलोड करना होगा!
  • उसके बाद जो भी Documents Upload करने को कहा जाए उसे 200kb के अंदर Jpg या Pdf में अपलोड करके Final Submit पर क्लिक कर दें!
  • ये प्रक्रिया करने के बाद आपके सामने जो Reciept आयगा उसे प्रिंट करके साथ में सारा दस्तावेज लगाकर कॉलेज में जमा कर दें!
  • ये प्रक्रिया करने के बाद जब आपका Documents, College, Nodal Officer और आपका नाम मेरिट लिस्ट में चयन हो जाएग अतब जाकर आपको Scholarship की राशि आपके बैंक खाता में आएगी!

National Scholarship Withdraw Application Kaise Kare?

दोस्तों अगर आपने Post Matric Scholarship या Premetric Scholarship Apply करने के समय कुछ गलती कर दिए है और आप चाहते है की National Scholarship Portal सेअपना स्कालरशिप वाला फॉर्म Withdraw करे तो आप नीचे की प्रक्रिया अपनाएं!

  • Nsp Portal से Application Form Withdraw करने से आपका Scholarship का आवेदन Delete हो जायेगा हमेशा के लिए!
  • Nsp Scholarship Application Delete करने के लिए सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करके अपनी Id Login करे https://scholarships.gov.in/fresh/loginPage
  • जब आप इस National Scholarship Portal login कर लेंगे तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा!
National Scholarship Application Form Withdraw

जो पेज खुलेगा उस पेज के सबसे नीचे Withdraw Application लिखा होगा उस  पर क्लिक करना है! क्लीक करने के बाद Reason Of Withdraw वाले बॉक्स में आपको Application Form Delete करने का कारण बताना होगा उसके Withdraw Application पर क्लिक कर दें!

आप इस प्रक्रिया को अपनाकर Duplicate Form या आवेदन के समय कुछ Mistakes हो गया तो Withdraw Application करके फिर से आप दुबारा Nsp Portal पर Scholarship के लिए Apply Online कर सकते है!

Central Sector Scheme Of Scholarship For College And University Students 2024

Central Sector Scheme Of Scholarships For College And University Students के ऐसे छात्रों के लिए है जिसको काफी अच्छे Marks 12th Class में आया हो उसे 3 सालों तक 10 हजार रूपये Css Scholarship Scheme तहत मिलती है!

जानकारी के लिए आपको बता दें की जिस बोर्ड को Css Scheme के लिए चुना जाता है उस बोर्ड के बेहतरीन मार्क्स लाने वाले Students का Nsp Merit List Cutoff निकलता है!

इसके साथ-साथ Nsp Cuttof List में जिस Students का नाम आता है वही छात्र Central Sector Scheme Of Scholarships के लिए आवेदन दे सकते है! और 3 साल तक Renewel करवाकर Scholarship की राशि प्राप्त कर सकते है!

Central Sector Scheme Of Scholarships के लिए अप्लाई वैसे ही छात्र कर सकते है जिन्होंने 12th Passed करने के बाद Graduation की पढाई करने के लिए कॉलेज में नामांकन लिया हो!

निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को सीखने को मिला कैसे आप National Scholarship Portal से Post Matric Scholarship Apply और  Pre- Matric Scholarship Apply Online कर सकते है!

उसके आलवा दोस्तों आपको ये जानने को मिला की National Scholarship Portal के अंतर्गत जितने भी Scholarship आते है उसकी जानकारी इस पोस्ट में दी गई है! अगर आपके मन में National Scholarship Scheme से जुड़ी कोई सवाल है तो Comment जरुर करें!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment