Nbpdcl Complaint Kaise Kare 2024 : बिजली विभाग की शिकायत बिहार

Nbpdcl Complaint Kaise Kare :- बिहार बिजली बिल शिकायत कैसे करे इस पोस्ट में ये जानकरी मिलने वाली है ताकि आप बिजली विभाग की शिकायत बिहार का करके अपनी बिजली बिल की समस्या का हल करा सकें!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Bijli Bill Complaint करना काफी आसान है आप खुद से ही 2 से 5 मिनट में Bijli Bill Complaint Online कर सकते है! और अपनी बात को बिजली विभाग तक पहुंचा कर अपनी समस्या को हल कर सकते है और जान सकते है बिजली बिल की शिकायत कब और कैसे कहाँ करे!

इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेंगे की nbpdcl complaint कैसे करे ऑनलाइन बिजली विभाग के पास उसके अलावा आप ये भी जानेंगे की Nbpdcl Complaint Status Check Kaise Kare साथ में ये भी जानेंगे आप Nbpdcl Complaint Number क्या होता है! इसलिए पोस्ट को शुरू से तक पढ़ें ताकि आप जान सकें की बिजली विभाग की शिकायत बिहार में कैसे करें!

Nbpdcl Complaint ( बिजली विभाग की शिकायत कब करें ?)

अगर आप बिहार नार्थ या साउथ के बिजली उपभोक्ता है और आप चाहते हैं की बिजली बिल शिकायत करें! आपको बता दें की नीचे जानकारी दी गई है की कब आपको Nbpdcl या Sbpdcl Complaint करना चाहिए पूरी प्रक्रिया के साथ!

nbpdcl complaint kaise kare

ध्यान रहें है की आप बिजली विभाग में शिकायत बेवजह न करें! अक्सर बिजली उपभोक्ता बिजली मीटर खराब और अधिक बिजली बिल आ जाने के वजह से बिजली विभाग को शिकायत करते हैं! वैसे आप जान लीजिये कब आपको Electricity Complaint करना चाहिए!

  • दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है की बिजली विभाग के कर्मचारी समय पर आकर Electricity bill meter reading नहीं केरत है और Average Bill निकालकर दे देते है. इसमें क्या होता है हमे जो Electricity Bill Ammount जो Provide किया जाता है वो हमारे घर की बिजली इस्तेमाल की अपेक्षा अधिक होती है. या तो जितनी बिल होनी चहिये उतनी नहीं होती तो उसके लिए हमे  Nbpdcl Complaint Online करते है. ताकि बिजली बिल में सुधार किया जा सके.
  • आपके घर में बिजली के लगे हुए काफी दिन हो गए है और आपके घर अब तक Electricity Meter नहीं लगा है तो इसके लिए भी Complaint किया जाता है.
  • आपका Electricity Meter जल गया है और बिजली विभाग को इस बारे में कोई खबर नहीं है तो उसके लिए भी शिकायत किया जाता है ताकि आपके घर पर नया मीटर लगाया जा सके.
  • आपको लगता है की आपका Electricity Meter Fast है और आपको बिजली बिल का यूनिट अधिक आने लगा है तो उसके लिए आप Nbpdcl website complaint कर सकते है.
  • आप बिजली बिल जमा कर चुके होते है लिकिन बिजली विभाग द्वरा किसी वजह से बिजली बिल की पुष्टि नहीं होती तो इसके लिए भी आप Online Complaint कर सकते है.
  • अगर बिजली कनेक्शन में आपका नाम और पता गलत है तो Online Complaint कर सकते है जिससे आपके बिजली बिल में दिया गया नाम और पता सुधार हो जायेगा.
  • NBPDCL Bijli Bill Check Kaise Kare, North Bihar बिजली बिल कैसे देखें
  • Bihar Bijli Meter Complaint Kaise Kare- ख़राब बिजली मीटर शिकायत कैसे करे

Key Highights Of Bihar Bijli Bill Complaint 2024

पोस्ट का नाम बिजली विभाग की शिकायत बिहार
राज्य बिहार
समस्या बिजली बिल शिकायत से जूडी
NBPDCL Complaint Direct Linkhttps://nbpdcl.co.in/(S(qu3riz55aougcirb3jxw1ytk))/frmGrievances.aspx
SBPDCL Complaint Direct Linkhttps://sbpdcl.co.in/(S(nzfz1itgvfbvzuuknqycruqd))/frmGrievances.aspx

Bihar Bijli Bill Complaint Category चार प्रकार के होते है 

  • Billing Related- आप इस option का चयन करके आप कुछ इस प्रकार के Bijli Bill Complaint कर सकते है, Bill Not Recieved, Final Bill Related, First Bill Not Generated, High Consumption, Incorrect Meter Info On Bill,

Incorrect Name Address on bill, Incorrect Tariff/ Load Phase, Payment/ Credit Not, Wrong Charges Related, Wrong Reading, इतनी सारी समस्या का bijli bill complaint online कर सकते है.

  • Meter Related- Nbpdcl Meter Related Complaint करना है तो उसके लिए आप इस Option का चयन कर सकते है. जिसमे आपको bijli bill mcomplaint meter के लिए कुछ इतने प्रकार के आपको Option मिलेंगे आपको जिसको लेकर समस्या है आप उसके लिए Complaint कर सकते है

Check Reading for Premise Lock, Display Faulty, High Consumption Complaint, Implausible Reding, Incorrect Multification factor, meter burnt, meter bypass, meter defective, meter fast, meter inappropriate category, meter not a site, meter seal broken, meter slow, meter stolen. meter complaint,

meter terminal seal broken, meter testing on consumer requested, meter unapproachable, MTS Re- Sealing, Nbpdcl Electricity Meter को लेकर इतने सारे Complain का हल दिया गया है जो आपकी कई समस्या को दूर कर सकता है जो bihar nbpdcl electricity  meter से जुडी हो.

  • Miscellaneous- दोस्तों आपको बता दें अगर आपको Electricity Bill में कुछ Miscellaneous Problem है तो उसके लिए अप इन Option का चयन करके बिजली विभाग में  Complaint कर सकते है.

Electricity BIll Received late, Correction of name/address, disconnection not done, duplicate bill request, Ecs Service, High Voltage, Low Voltage, meter not installed in premise, move in reversal, returned bill, sd related, seasonal connection, shunt capacitor, sms related इस प्रकार के बिजली बिल शिकायत कर सकते हैं!.

Temporary Supply Extension Website E-Bill Related, Wrong Disconnection इन समस्यायों का Complaint nbpdcl department को कर सकते है. जिससे आपको हो रही समस्या को दूर कर सके.

  • Supply Related- Option का चयन करके आप Electricity Supply से जुडी कई प्रकार की समस्या का Complaint कर सकते है. कुछ इस प्रकार की समस्या का Complaint किया जा सकता है.

Accidental Information, Conductor Snapping, Dt Failure- Area, Fuse Off- Area इस तरह कई प्रकार की समस्या होती है तो आप Complaint कर सकते है. जानकारी के लिए आपको बता दें Supply Related Option पर आप जब क्लिक करेंगे तो आपको कई प्रकार के Complain Type मिल जायेंगे जिसके लिए आप bihar Bijli Bill Electricity Board को Complaint कर सकते है.

Nbpdcl Complaint – बिहार बिजली बिल शिकायत कैसे करे विभाग से

नार्थ बिहार बिजली बिल शिकायत करने के लिए आपको Nbpdcl के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा उसके अलावा आपके पास शिकायत के लिए Consumer Number होना बेहद जरूरी है Consumer Number आपको बिजली बिल के रसीद में मिल जायेगा!

  • Nbpdcl bijli bill complaint करने के लिए सबसे पहले इस वेबसाइट पर जाये. Nbpdcl Website पर जाने के लिए Click करे https://nbpdcl.co.in/
  • जब आप उपर दिए गए वेबसाइट पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे Bihar bijli bill complaint करने के लिए आपको Option दिखाई देगा जिसमे लिखा होगा Online Complaint इस पर जब क्लिक करेंगे तो दिखाई देगा Complaint Registration उस पर आपको क्लिक कर देना है.
nbpdcl complaint kaise kare

जब आप क्लिक करेंगे तब आपके सामने कुछ इस प्रकार के Window खुला हुआ दिखाई देगा जो उपर के तश्वीर में दिखाई दे रहा है. जिसमे आपको Personal Detail के अलावा आपको Electricity का विवरण डालना है.

Bijli Bill Complaint करने के लिए आपको सबसे पहले Consumer Number डालना है. Consumer number आपको Bijli Bill में मिल जाएगी.

उसके बाद Complainant Name, इसमें उस आदमी का नाम डालना है जिसके नाम पर  Bijli Bill Connection है.

उसके बाद Mobile Number डाल दे उसके आलावा अपना Division, sub division, Address सही-सही चयन करके भर दें. उसके बाद आगे क्या करना है वो नीचे बताया गया है.

दोस्तों अब आती सबसे महत्पूर्ण चीज़ “Complaint Category” जिसके बारें में हमने शुरुआत के उपर में बताया था. दोस्तों Complaint Category अपना प्रॉब्लम वाला category चयन करना है.

बिजली बिल सुधार को लेकर कोई समस्या है तो आप “Billing Related” Select करे या अगर आपका बिजली मीटर जल गया है या Electricity Meter Fast है उसके लिए Complaint करना है तो आप “Meter Related” Select करे.

  • अब आती सबसे Main Important बात वो ये है आखिरी में आपको Complaint Details की Box दिखाई देगा. उसमे आप लिखित रूप से अपनी सारी समस्या को Type करके लिखे ताकि बिजली विभाग आपकी समस्या को हल कर सके.
  • आखिरी स्टेप ये है की आपको अब आपको Nbpdcl Electricity Bill Complaint Final Submit करना है. उसके लिए आपको submit पर क्लीक कर देना. ये करने के बाद आपको Complaint Number मिल जायेगा जिसे आप किसी कॉपी पर लिखकर सुरक्षित कर लें. नीचे हम आपको बतायेंगे Kaise Electricity Bill Complaint Status Check Kare.

बिहार बिजली बिल की शिकायत कहाँ करें और कैसे करें

दोस्तों अगर आपने घर में बिजली लगाये हुए है और चाहते है की Bihar Bijli Bill Shikayat Kahan Aur Kaise Kare और आपको Online Complaint bihar Bijli Bill का नहीं आता तो हम आपको नीचे कुछ जानकारी दे रहें है जहाँ आप North Bihar Electricity Bill Complaint कर सकते है!

  • अगर आप North Bihar Bijli Bill के Conusmer है तो आप “1912” इस नंबर पर कॉल करके बिजली बिल से जुड़ी शिकायत विभाग से कर सकते है!
  • दूसरा तरीका है आपके घर जो भी Electricity Meter Reading के लिए आता है आप उसे Bijli Bill Jayada Aata Hai Ya कोई दूसरा बिजली बिल से जुड़ी से शिकायत करना है तो Complaint कर सकते है!
  • बिजली बिल के शिकायत के लिए आप नजदीकी Bijli Office में जाकर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है और बिजली विभाग के Je- Junior Engineer Bihar State Electricity Board से सम्पर्क कर सकते है!

Nbpdcl Bijli Bill Complaint Status Check Kaise Kare

दोस्तों Nbpdcl Complaint Status Inquiry करना काफी आसान है! उसके लिए आपके पास Bijli Bill Complaint करने के समय जो Complaint No या SR Number मिला था वो पास होना जरूरी है!

जब आप बिहार बिजली शिकायत के लिए Nbpdcl Complaint करते है तो उसी समय आपके Screen के सामने Nbpdcl Complaint Number आ जायेगा ! आप उसी Nbpdcl Complaint Number से Nbpdcl Bijli Bill Complaint Status Check कर सकते हैं!

  • Bihar Bijli Bill Complaint Status Check करने के लिए सबसे पहले आपको इस लिंक पर क्लिक करना है https://nbpdcl.co.in/(S(utuacbuv14q2mne0nal5j3ou))/frmCompStatusEnquiryO.aspx
  • जब आप उस पर क्लिक करेंगे तो आपसे Complaint Number पूछा जायेगा उसे डालना और Captcha को भरना जिसके बाद Submit पर क्लिक करना है.
  • ये करने के बाद आपके सामने Nbpdcl Complaint Status आ जाएगी और आपको पता चल जायेगा की आपके द्वरा किया Complaint का Status क्या है और आपकी समस्या का हल हुआ या नहीं.

FAQs- बिजली शिकायत से जुड़ी कुछ जरूरी सवाल

प्रश्न: बिजली ऑफिस बिहार का टोल फ्री नंबर क्या है?

उत्तर: बिहार में किसी भी प्रकार की बिजली बिल की शिकायत इस टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल करके कर सकते हैं!

प्रश्न: अगर बिल ज्यादा आए तो क्या करें?

उत्तर: अगर बिल ज्यादा आए तो आप बिजली विभाग से शिकयत ऑनलाइन कर सकते हैं! कैसे शिकयत करना है इस पोस्ट में बता दिया गया है!

निष्कर्ष

आज की पोस्ट से आपको सीखने मिला की Kaise Bijli Bill Complaint kare और kaise bihar bijli bill complaint status check kare. Online Bijli Complaint Kaise Kare, Bihar Bijli Nbpdcl Complain Online Kaise Kare, Bihar Bijli Shikayt Kaise kare.

अगर आपको फिर भी किसी प्रकार की समझने में मुश्किल हो रही है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है.ताकि हम आपकी Bihar Bijli Bill Complaint Online करने में मदद करें!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

13 thoughts on “Nbpdcl Complaint Kaise Kare 2024 : बिजली विभाग की शिकायत बिहार”

  1. Hello sir aapke dwara di gyi jankari bahut hi achhi lagi lekin kya aap bata sakte hai ki (consumer no ya sr no nhi hai )to kaise pata kare

    Reply
    • 1912 पर कॉल करे Custumor care को या जो बिजली चेक करने आता है उनसे आप Consumer Number मांग सकते है!

      Reply
  2. vaishali district purkhauli Lalganj ke bijli kiyeh hal ho gaya hai ki 24 ghanta me 4se 5 ghanta lite rahta hai baki time pata nahi chalta ki lite jata kaha hai

    Reply
  3. सर मैं सासाराम के रोलर क्षेत्र में रहता हूं मीटर कनेक्शन अप्लाई किए हुए 3 महीने से ज्यादा हो गया है मगर अभी तक मीटर नहीं लगा है मैं बिजली ऑफिस का चक्कर लगा लगाकर थक गया हूं सर कोई रास्ता बताइए

    Reply

Leave a Comment