New Voter Id Pvc Card Order Online Kaise Kare 2024 :- वोटर कार्ड आएगा Speed Post के द्वारा अगर आप Voter Id Order के लिए Online अप्लाई करते है! दोस्तों जानकारी के लिए आपको बता दें की Election Commission of India के द्वारा New Service Launch कर दिया गया है!
जो भी मतदाता है जिनको Epic id यानि की Voter ID Card New चाहिए तो वो ऑनलाइन अप्लाई करके Speed Post के माध्यम से Voter Id Card Online आवेदन कर सकते हैं!
दोस्तों आज की पोस्ट में आप जानेंगे की कैसे New Voter Id Card Apply Kare उसके अलावा आप ये भी जानेंगे की इस Voter Card Replace करने के लिए आपको क्या-क्या करना होगा! इसलिए दोस्तों इस पोस्ट के साथ बने रहे ताकि आप Pvc Voter Id Card Online Apply कर सके और अपने घर Original Pvc Voter Card मंगवा सकें!
New Voter Id Pvc Card Online आवेदन कब करे ?
दोस्तों अगर आप वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने का सोच रहें है तो इससे पहले आप ये जान लीजिये आपको Pvc Voter Id Card Online Order कब करे! दोस्तों कभी भी सरकार के द्वारा दी गई सेवा का गलत फ़ायदा नहीं उठाना चाहिए!
हम आपको नीचे बता रहे हैं की किस स्तिथि में आपको Voter Card के लिए आवेदन देना चाहिए ताकि Voter Id Card By Post आपके घर पहुँच जाये और जहाँ पर इस Epic Card की जरूरत हो वहां इस्तेमाल कर सके!
- दोस्तों Pvc Voter Card Online आप तब करे जब आपने Voter Id के लिए नया आवेदन दिया है लेकिन आपके घर तक Voter id Card नहीं आया है जबकि आपका नाम Voter List में जुड़ चूका है तब आपको Pvc Plastic Voter Card Apply Online करना चाहिए!
- आपका Voter List में नाम भी है लेकिन आपका Voter Id Card Lost हो गया है तो आपको New Voter Id Card Order करना चाहिए!
- Flood में आपका वोटर आईडी कार्ड बह गया है या तो नुकसान हो गया है फट गया है पहचान पत्र तब आप ऐसी परिस्तिथि में New Voter Id Pvc Card Online आवेदन कर लेना चाहिए!
Pvc Voter Id Card क्या होता है ?
Pvc Voter Id Card एक प्रकार का Hitech Plastic Voter Card है जो दिखने में काफी खुबसूरत और मजबूत लगता है! आपको बता दें की पहले कागज की पहचान पत्र आता था जोकि उतना अच्छा और टिकाऊ नहीं था!
इसलिए निर्वाचन आयोग के द्वारा Pvc Plastic Voter Id Card जारी किया गया! आपको बता दें New Voter Id Pvc Card Online Order करके आप By Post के द्वरा Hitech Pvc Voter Card Speed Post के माध्यम से Recieve कर सकते है!
वैसे दोस्तों नीचे हम आपको बता रहें की कैसे आप New Voter Id Pvc Card Online Order कर सकते है! बस दोस्तों जैसे-जैसे हम आपको बता रहें है की Plastic Voter Card Order Kaise Kare आप Step By Step Follow करते रहे!
New Voter Id Pvc Card Order Online कैसे करे
दोस्तों अगर आप चाहते हैं की खुद से New Voter Id Pvc Card Order Online करे तो इसके लिए अब जो स्टेप बता रहें बस आप उस स्टेप को ध्यान से फॉलो करे ताकि आप आसानी से Pvc Voter Id Card Order Online कर सके!
- Pvc Voter Id Card Online Order करने के लिए आपको Nvsp Portal पर अपनी आईडी बनानी होगी!
- दोस्तों आप इस लिंक पर क्लीक करेंगे तो Nvsp Portal पर Id Create करने के लिए Page खुल जायेगा https://voters.eci.gov.in/signUp
आपको इसमें जहाँ Enter Mobile Number की जगह अपना मोबाइल नंबर डाल देना है फिर Captcha सही-सही भरकर Send Otp पर क्लिक कर देना है! आपके मोबाइल पर Otp आएगा उसे आपको Verify कर लेना है फिर New Password बना लेना है!
- जब आप Nvsp Portal पर Id Create कर लेंगे तब आपको Pvc Voter Id Card Online Order करने के लिए Nvsp Portal Login करना होगा! आप इस लिंक पर क्लिक करके लॉग इन कर सकते हैं! https://www.nvsp.in/Account/Login
- इस लिंक पर क्लीक करने के बाद आपके सामने Nvsp Portal का लॉग इन पेज खुल जायेगा जिसमे आप मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर लेंगे!
- दोस्तों जब आप Nvsp Portal Login कर लेंगे तो कुछ इस प्रकार Dashboard दिखाई देगा जिसमें आपको Application For Correction Shifting Duplicate and Marking Of Pwd पर क्लिक करना है!
जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे Self और Family लिखा होगा! अगर आप खुद का Pvc Voter Id Order करना छाते है तो Self पर क्लिक करे और Family का Plastic Voter Card Order करना चाहते है तो Family पर क्लिक करे!
फ़िलहाल में खुद के लिए Voter Id order कर रहा हूँ तो Self पर क्लीक करूंगा अगर आप Family का Pvc Voter Id Card Order करना चाहते है तो Family पर क्लीक करे जिसके बाद Epic Number डालकर Next पर क्लीक कर दें!
ये प्रक्रिया करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपका सारा जानकारी दिखाई दे रहा होगा ज्सिमें आपको Issue of Replacement EPIC without correction पर क्लिक करना है फिर सबसे नीचे आधार नंबर डाल देना है!
उसके बाद मोबाइल नंबर डालकर Place की जगह अपना जिला लिख देना है फिर Preview पर क्लीक करना है! Preview पर क्लिक करने के बाद आपके सामने सारा Details आ जायेगा उसे अच्छे से देखकर Verify कर लेना है फिर Submit पर क्लीक कर देना है!
- ये सारी प्रक्रिया करने के बाद आपको Reference Number मिल जायेगा जिसे आपको सुरक्षित रखना है क्यूंकि इसी Reference Number से Pvc Voter Card का Status Check कर सकते है!
- Pvc Voter id Card Status Check करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://voters.eci.gov.in/login
- दोस्तों जानकरी के लिए आपको बता दें की Pvc Voter Id Order Online करने के बाद Speed Post के द्वारा 7 से 14 दिन के अंदर By Post के जरिये डाकिया आपके वोटर आईडी कार्ड को आपके घर लेकर आयेंगे!
निष्कर्ष
दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को सीखने को मिला है की अभी जो नया तरीका आया की Pvc Voter Card Online Order कैसे करे, Pvc Voter Id Card Order Status Check कैसे करे, Pvc Voter Id Card कितने दिन में आता है!
इसके अलावा अगर आपको कुछ भी जानना है New Pvc Voter Id Card Online Order को लेकर तो आप कमेंट जरुर करे! हमारी कोशिश रहेगी हम आपको Pvc Voter Card, Pvc Epic Card Online Order करने में मदद कर सके!