E Shram Nipun Yojana Registration 2024: ई श्रम निपुण योजना आवेदन पात्रता व दस्तावेज

E Shram Nipun Yojana क्या है 2024 Registration कैसे करे :- इसकी जानकारी आप चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें ताकि आप समझ सकें की निपुण योजना क्या है और Nipun Yojana के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेंगे की Nipun Yojana Kya Hai और Nipun Yojana Registration Online Kaise Kare उसके अलावा आप इस पोस्ट में जानेंगे की Nipun Yojana में रजिस्ट्रेशन करने के फायदे क्या होंगे! E Shram Nipun Yojana Registration Kaise Kare.

जैसा की आप सभी को पता ही है की जिसने भी E Shram Card बनवाया था उन सभी के मोबाइल नंबर पर एक सन्देश आया था की भारत सरकार की Nipun Yojana का लाभ लें जिसके लिए एक लिंक भी दिया गया था जिससे निपुण योजना के लिए Registration Online कर सके!

वो इसलिए E Shram Card धारकों को भेजा गया की वो सभी श्रमिक निपुण योजना के लिए आवेदन कर दें ताकि आने वाले समय में भारत सरकार की इस योजना का लाभ मिल सके और रोजगार पाने का सुनहरा अवसर मिल सके! इसके अंदर श्रमिकों को Special Training दी जा सकें!

Nipun Yojana क्या है?

Nipun Yojana भारत सरकार की योजना है इस योजना के तहत E Shram Card जिन्होंने बनवाया है उसके अलावा जो भी युवा पढ़ाई छोड़ चुके है वो Nipun Yojana के लिए Online आवेदन दे सकते हैं!

आपको बता दें की देश में Construction Work काफी तेजी से चल रहा लेकिन इस Sector में काम करने के लिए और भी बहुत सारे Employe की जरूरत है जो देश में Building Custruction Work को कर सकें!

Nipun Yojana के तहत आपको Construction Sector में भेजने से पहले आपको Nipun Yojana के तहत Skill Training दी जाएगी ताकि आपको Construction Work की जानकारी हो सके!

nipun yojana

आपको बता दें की Nipun Yojana Certificate आपको तब मिलेगा जब Construction Sector की Training को Complete कर लेंगे! जानकर आपको हैरानी होगी की Skill Training Certificate जो आपको Nipun Yojana के तहत दिया जायेगा वो National और Internation स्तर पर भी काम आएगा!

अगर आप बेरोजगार है और अपने पढ़ाई छोड़ दिया है तो ऐसे में आपको भारत सरकार की निपुण योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके Kausal Skill Training लेना चाहिए ताकि आपको भविष्य में निपुण योजना के तहत रोजगार मिल सके और बेहतर Skill Training दिया जा सके!

Nipun Yojana Online Apply करने से पहले आप ये भी जान लें की भारत सरकार की योजना निपुण योजना का कौशल ट्रेनिंग लेकर क्या फायदा होगा इसकी जानकारी नीचे दी गई है जिससे जानने के बाद आपको Nipun Yojana Registration Online करना चाहिए!

Nipun Yojana Skill Training के फायदे

  • अगर आप निपुण योजना के तहत Skill Training करते हैं तो आपको On Site Skill Training मिलेगा!
  • आपको बता दें की कौशल योग्यता का आंकलन National Skill Qualification Frame Work के अनुसार होगा!
  • ख़ास बात तो ये की है जब आप कौशल ट्रेनिंग कर लेंगे तो आपको Co- Branded Skill India Certificate Mohua के साथ मिलेगा!
  • निपुण योजना के तहत अगर आपको रोजगार मिलती है और आप Certified Workers है तो कौशल बिमा 2 लाख रूपये तक Coverage मिलेगा!
  • एक बात तो ये है की Nipun Yojana के तहत Construction Workers का काफी ध्यान भी रखा जा रहा है जिसके लिए 3 साल का दुर्घटना बिमा भी है!
  • अगर आप Nipun Yojana Training लेते हैं और निपुण योजना के तहत Construction Sector में Work करते हैं तो Future में आपके लिए काफी लाभदायक रहेगा!
  • Nipun Yojana के तहत काम करने वाले श्रमिक को दुर्घटना बिमा भी दिया जाता है और दुर्घटना होने की घटनाओं में भी कमी आती है क्यूंकि सुरक्षा के साथ Skill Training भी निपुण योजना के तहत बखूबी दिया जाता है!
  • अगर आपको निपुण योजना के तहत रोजगार मिलता है तो कहीं न कहीं वेतन में वृद्धि होने की संभावना बढ़ जाती है!

Nipun Yojana Registration करने के दौरान लगेंगे ये कागजात

  • Nipun Yojana के लिए Registration या Apply करने के लिए आपके पास मोबाइल होना जरूरी है! ताकि भविष्य में जब कभी भी आपसे Skill Kaushal Training के लिए सम्पर्क किया जाए तो आप से बात हो जाये!
  • आपके पास खुद का आधार कार्ड होना चाहिए!
  • उसके अलावा आप कितने पढ़ें लिखे है अगर उसका Certificate है तो निपुण योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म उसी अनुसार भरें!

Nipun Yojana Registration Online कैसे करे

  • Nipun Yojana Registration के लिए आपको Skill India के Official Website पर जाना होगा जहाँ आपको Skill Training के लिए Registration Form भरना होगा!
  • अगर आप चाहते की Nipun Yojana Registration Direct खुद से करे तो आप इस लिंक पर क्लीक करें Nipun Yojana Registration के लिए यहाँ क्लीक करें  https://www.skillindia.gov.in/candidate-registration/registration
  • लिंक पर क्लीक करने के बाद आपको Nipun Yojana Registration के लिए Candidate रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा!
  • अब आपको उस फॉर्म में सही-सही जानकारी भरना है! जैसे आपका नाम पिता का नाम और जन्मतिथि मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी!
  • ध्यान रहे अगर आप पढ़े लिखें है और आपकी जितनी भी Qualification है आपको Education वाले Section में क्लीक करके अपना Qulaification चयन कर लेना है!
  • आपको Nipun Yojana Skill Training के लिए जहाँ आपको Study करना है उसका राज्य जिला और पिन चयन कर लें!
  • अगर आप चाहते हैं की आपको निपुण योजना के तहत रोजगार मिले तो उसके लिए आपको Sector चयन करना होगा!
  • Nipun Yojana के लिए Best Sector है Construstion इसके अंतर्गत बहुत सारे Sector है आपको जिसमें इच्छा हो उसे चयन कर लें!
  • इस प्रक्रिया को करने के बाद आपको
  • इसका फायदा ये होगा की Training Centre Nipun Yojana की Training देने के साथ-साथ Placements भी करवाएगी!
  • उसके बाद Term & Condition के बगल वाले बॉक्स पर क्लीक करने के अलावा iam not robot पर क्लीक करके Captcha भर लें उसके बाद Submit पर क्लीक कर दें! Captcha Code ध्यान से देखें क्यूंकि कभी-कभी Captcha Match नहीं कर पाता है!
  • आप इस प्रक्रिया को अपनाकर आसानी से निपुण योजना के लिए कौशल ट्रेनिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं! जिसके बाद Nipun Yojana Training Centre आपसे सम्पर्क करेंगे!

निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से आप जान चुके हैं की कैसे आप निपुण योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं उसके अलावा आपको ये भी जानने को मिला की Nipun Yojana Registration के क्या-क्या फायदे है! अगर मन में कोई भी सवाल है Nipun Yojana को लेकर तो Comment जरुर करें ताकि हम आपको Nipun Yojana से जुड़ी जानकारी दे सकें!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment