Nsp OTR Face Auth Kaise Kare 2025 :- अगर आप सभी के मोबाइल पर National Scholarship Portal One Time Registration Face Authentication को लेकर मेसेज आया है तो आपको Face E Kyc करना बेहद जरूरी है!
जैसा की आप सभी जानते है की हम सभी स्कालरशिप का लाभ लेने के लिए National Scholarship Portal पर आवेदन करते थे जिसके लिए हमें हर साल कुछ न कुछ वेरिफिकेशन Renewal के समय करना पड़ता था!
लेकिन जानकारी के लिए आपको बता दें की नेशनल स्कालरशिप पोर्टल अब आपको बार-बार रजिस्ट्रेशन या केवाईसी करनी की जरुरत नहीं पड़ेगी बल्कि आपको केवल One Time Registration करना पड़ेगा!
आज की इस पोस्ट में आप सभी जानेंगे की Nsp OTR Face Auth Kya Hai और Nsp OTR Face Auth Kaise Kare! इसलिए प्रिय छात्र और छात्रा आप सभी इस पोस्ट को शुरू से आखिरी तक पढ़ें और जाने चेहरा से आधार वेरिफिकेशन नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर कैसे करें!
Nsp OTR Face Auth Kya Hai ? | नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर फेस वन टाइम वेरिफिकेशन क्या है ?
Nsp OTR Face Auth इसका अर्थ ये है की National Scholarship One Time Registration Face Authentication इसका काम ये है की आपके कुछ जानकारी व दस्तावेज आधार वेरिफिकेशन फेस के द्वारा होगा!
जानकारी के लिए आपको बता दें की जो भी छात्र और छात्रा नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किये हुए थे उन्हें कुछ इस प्रकार का मेसेज प्राप्त हुआ है-
“प्रिय विद्यार्थी, ओoटीoआरo जेनरेट करने के लिए आपकी रिफरेन्स आईडी R23-00XXXXX12 है। कृपया ओoटीoआरo जेनरेट करने के लिए अपने फ़ोन पर एनएसपीओटीआर फेस-ऑथ ऐप डाउनलोड करें और फेस-ऑथ पूरा करें। अधिक जानकारी के लिए कृपया https://scholarships.gov.in पर जाएं। एनoएसoपीo पोर्टल”

अगर आपको भी कुछ इस प्रकार का मेसेज आया है तो आपको भी Nsp OTR Face Authentication करना होगा जिससे ये होगा की जब आप Face Verification कर लेंगे तो आपको NSP OTR Registration प्राप्त होगा!
जिस आईडी से आप हर साल किसी भी प्रकार का Scheme नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर आयेगा तो उससे आप अप्लाई कर सकते हैं और सरकारी योजना का लाभ ले सकते हैं!
Nsp OTR Face Auth करने के लिए क्या होना जरूरी है ?
- आधार कार्ड
- आधार से रजिस्टर मोबाइल नंबर
- National Scholarship Portal पर दिया गया रजिस्टर नंबर
- ओoटीoआरo फेस वेरिफिकेशन के लिए जो आपके मोबाइल नंबर मेसेज के द्वारा आया हुआ रिफरेन्स आईडी जोकि कुछ इस प्रकार होगा R23-00XXXXX12
Nsp OTR Face Auth App Se Kaise Kare – नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर फेस वन टाइम वेरिफिकेशन कैसे करें
Nsp OTR Face Auth App से करने के लिए आपके पास नेशनल स्कालरशिप विभाग के द्वारा आया रिफरेन्स आईडी होनी चाहिए उसके बाद आपको गूगल प्ले स्टोर में जाकर NSP OTR App Download करना होगा!
- वैसे आप इस लिंक पर क्लीक करके डायरेक्ट NSP OTR APP Download कर सकते हैं
जब आप NSP OTR App Download कर लेंगे तो उसके बाद उस ऐप को Open करना है फिर आगे की प्रक्रिया करना है!

जब आप NSP OTR App Open करेंगे तो उसमे आपको eKYC by FaceAuth लिखा हुआ दिखाई देगा जिसपर आपको क्लीक करना है!

अब आपको Reference Number की जगह मोबाइल नंबर पर आया हुआ रिफरेन्स आईडी दर्ज कर लेना है ! अगर आपके पास Reference Id नहीं है तो आपको Forgot Reference Number पर क्लीक करके अपना रिफरेन्स आईडी प्राप्त कर सकते हैं!
Reference Number दर्ज करने के बाद Send OTP पर क्लीक कर देना है उसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर जो OTP आएगा उसे वेरीफाई कर लेना है !
फिर Image Captcha लिखा हुआ हुबहू दर्ज करके NEXT पर क्लीक कर देना है अब आपके सामने Face Aadhaar Verification के लिए Camera खुलेगा उसमे अच्छे अपने आँख को 2 से 3 बार Blink करके वेरीफाई कर लेना है!
इस तरह से आप काफी आसानी से अपने मोबाइल से Nsp OTR Face Auth App से कर सकते! जिसके बाद आपके मोबाइल NSP OTR ID आएगा जिसे आपको संभालकर अच्छे से सुरक्षित रख लेना है ताकि भविष्य में NSP Portal पर OTR ID से Scholarship से अप्लाई कर सकते!
FAQs- Nsp OTR Face Auth 2025
प्रश्न: Nsp OTR Face Auth किस ऐप से होगा ?
उतर : NSP OTR APP से होगा ये ऐप प्ले स्टोर पर मिल जायेगा!
प्रश्न: Nsp OTR Face Auth Charge कितना है ?
उत्तर: NSP OTR Face Authentication के लिए किसी प्रकार का चार्ज नहीं लगेगा!
निष्कर्ष
आज की पोस्ट से आप सभी को जानकारी मिली की Nsp OTR Face Auth क्या है और Nsp OTR Face Auth App Se Kaise Kare. फिर भी आपके मन में National Scholarship Face Authentication को लेकर किसी भी प्रकार का सवाल है तो कमेंट जरूर करें!