Ofss Bihar Inter Admission Merit List 2023: इंटर एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट में नाम ऐसे देखें

Ofss Bihar Inter Admission Merit List Check कैसे करे:- Bseb 11th Admission Merit List Download Kaise Kare उसके अलावा OFSS Bihar Inter Admission 1st Merit List 2023 कब आएगा अगर आपको ये जानना है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों अगर आप 10th Passed हो और आप ने Bseb Inter Admission के लिए Ofss Bihar Portal के माध्यम से आवेदन दिया है और आप जानना चाहते है की ofss bihar 11th intimation letter download कैसे करे तो इसकी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी!

उसके अलावा आप ये भी जान जायेंगे की जब आपका नाम Inter Merit List में आ जायेगा तो कॉलेज में Admission के वक्त कौन-कौनसा Documents लगेगा ये जानना आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है इसलिए पोस्ट को अच्छे से जरुर पढ़ें!

ofss bihar inter admission merit list

Ofss Bihar 11th Admission First Merit List 2023 कब आयेगा

जानकारी के लिए आपको बता दी की Bihar Bseb 11th Admission Apply Online Session 2023-25 17 मई 2023 से लेकर 26 मई तक हो रही थी फिर Date को Extend करके 7 जून किया गया था! वही अब आपको बता दें 11th Admisson के लिए अब 14/06/2023 तक अप्लाई कर सकते हैं!

जब Inter Admission Apply Online की प्रक्रिया खत्म हो जायेगा तब जाकर Ofss Bihar 11th Admission First Merit List 2023 जारी किया जायेगा!

  • जाहिर सी बात है जब आप Bseb Inter Admission के लिए Apply Online किये होंगे तो आप सभी को Ofss Bihar 11th Admission First Merit List का इन्तेजार जरुर होगा!
  • वैसे दोस्तों आपको बता दें की बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन के लिए First Merit List 27 June 2023 तक Bihar Ofss Portal पर मेरिट लिस्ट जारी कर दिया जायेगा और कॉलेज में नामांकन की प्रकिया 10 July 2023 तक चलेगी!

Ofss Bihar Merit List Download करने में क्या लगेगा?

दोस्तों Ofss Bihar Inter Admission Merit List Download करने के लिए आपके पास Bseb 11th Admission Apply Online के समय पूरी प्रक्रिया करने के बाद जो Reciept मिला था जिसमे आपका सारा Personal Detail, आपके द्वारा चुना हुआ Faculty College दर्ज किया हो वो आपके पास होना चाहिए!

Ofss Bihar Inter Admission Merit List Check Kaise Kare – इंटर एडमिशन मेरिट लिस्ट में नाम चेक कैसे करें

Ofss Bihar Inter Admission First Merit List आ गया है- Ofss Bihar Inter Admission Merit List Check करने के लिए आपके पास अप्लाई किया हुआ 11th Admission वाला Form होना चाहिए! क्यूंकि उस Form जहाँ पर Barcode दिया गया है वहीँ पर Reference Number भी दिया गया है!

Ofss Bihar 11th Admission Merit लिस्ट देखने के लिए Reference Number की मुख्य भूमिका है! क्यूंकि इसी Reference Number से ही आप Bseb Inter Admission Intimation Letter Download करके Print कर सकते है!

अगर आप जानना चाहते है Bseb 11th Admission Intimation Letter Kaise Pdf Me Download करे तो इसके लिए नीचे बताये गए सरल तरीको को फॉलो करे ताकि आप आसानी से Bihar Board Inter Admission Intimation Letter Download कर सके!

ofss bihar 11th admission merit list
  • दोस्तों आप नीचे दिए गए लिंक से आप bseb 11th Admission Second Merit List का भी Admisison Letter Download कर सकते है!
  • Ofss Bihar Inter Admission Merit List Check करने के लिए आपको Bihar Board के Official Inter Admission Portal पर जाना होगा! आप इस लिंक पर क्लिक करके जा सकते है https://ofssbihar.in/SAMS/KnowStatus_Jun.aspx
  • Direct Check Bseb Inter Merit List https://ofssbihar.in/SAMS/KnowStatus_Jun.aspx
  • जब आप उपर दिए गए लिंक पर क्लीक करेंगे तो आपके सामने उपर दिए गए तश्वीर जैसा एक पेज खुलेगा जिसमे आपको सारी जानकारी भरनी है!
  • सबसे पहले आप क्या करे Bseb 11th Admission Merit List Intimation Letter Download करने के लिए अप उस inter admission वाले फॉर्म को गौर से देखेंगे जो अप्लाई करने के बाद Reciept मिला था!
  • उस Form के ठीक उपर आप देखेंगे Barcode होगा और उसी Barcode के पास Application Reference Number लिखा होगा जिसे आपको Barcode वाले Box में भरना है! वैसे आपके मोबाइल पर भी Bseb Inter Online Apply करने के समय User Id, Password के साथ Reference Number भी आया होगा!
  • जब आप Reference Number डाल देंगे तब आपको Mobile Number वाले Box में register नंबर डालेंगे!
  • मोबाइल नंबर डालने के बाद Captcha भरकर Print पर क्लिक कर देंगे!
  • दोस्तों इस प्रक्रिया को करने के बाद आप आसानी से Bihar Board Ofss Bihar Inter Admission Merit List Intimation Letter Print या डाउनलोड कर सकते है!
  • अगर आपका नाम Ofss Bihar First Merit List में नहीं आया है तो आप ofss portal पर लॉग इन करके कुछ और कॉलेज अपडेट कर दें और ofss second merit list का इन्तेजार करें!
  • अगर आपका मनचाहा कॉलेज नहीं आया है तो आप ofss portal login करके slideup कर सकते हैं!

Bihar Board Ofss Inter Admission के लिए कॉलेज में कौनसा Documents लगेगा?

दोस्तों जब आप Bihar Board Ofss Inter Admission Merit List Intimation Letter Download कर लेंगे तब आपको College जाना होगा 11th Admission के लिए तो वहां आपको एडमिशन के दौर कौन- कौनसा Documents लगेगा इसकी जानकारी आपके पास होनी चाहिए!

दोस्तों हम आपको बतायेंगे की जब Inter Admission के लिए Selectd College जायेंगे वहां आपको bseb intimation letter के अलावा bseb 11th admission क्या-क्या लेकर जाना है वो हम आपको नीचे बता रहे हैं!

  • Bseb 11th Admission के वक्त जो आपको Recipt मिला था वो लेकर जाना है!
  • Bihar Board Inter Admission Intimation Letter!
  • SLc- School Leaving Certificate
  • Aadhaar Card
  • 10th Marksheet
  • Admit Card
  • Residential Certificate- आवासीय प्रमाण पत्र
  • Caste Certificate- जाति प्रमाण पत्र
  • कम से कम 5 Recent Passport Size Photo

Ofss Bihar Inter Admission Merit List किस आधार पर निकलता है?

Ofss Bihar Inter Admission Merit List Metric में आपको कितने Marks आये है और आप किस Category से Belong करते है उस आधार पर Merit List जारी होता है!

  • हर College का अलग-अलग Cut-off होता है और उसी आधार पर कॉलेज में Admission लिया जाता है वैसे आप Bseb Ofss Bihar Inter Admission Cut-off इस लिंक पर क्लीक करके देख सकते हैं https://ofssbihar.in/Higher-Education/index.aspx

Ofss Bihar 11th Spot Admission Date कब निकलेगा?

Ofss Bihar 11th Spot Admission Apply Online Date तब निकलेगा जब बिहार बोर्ड के द्वारा Ofss Bihar Inter Admission Merit List 3 बार जारी कर दिया जायेगा तब जाकर Bihar Board Inter Spot Admission के लिए apply Date जारी किया जायेगा!

Bseb Ofss Inter Spot Admission Apply Online कैसे करे?

Bihar Board Ofss 11th Spot Admission Apply Online Same उसी प्रकार होता है जैसे आप शुरुआत में Inter Admission के लिए Online आवेदन देते है! वैसे आप इस पोस्ट को पढ़कर जान सकते है Bseb Inter Spot Admission के लिए अप्लाई कैसे करे Ofss Bseb11th Admission Apply कैसे करे- ofssbihar.in

  • जब आप Bseb 11th Spot Admission Apply Online कर देंगे तब आपको उसका Reciept Print करके उस College Inter Admission के लिए जायें जहाँ Seat Availble हो!
  • आपको अपने एरिया के हर कॉलेज में जाकर पता करना है की कहाँ-कहाँ Bseb Inter Admission के लिए Seat खाली है!

Ofss Login कैसे करे- Online Facilitation System for Students

दोस्तों अगर आपका Bihar Board Ofss Inter Admission के लिए जो आवेदन दिए थे उसका फॉर्म खो गया हो या कुछ प्रकार का बदलाव करना हो तो आप ofss Login करके कर सकते है!

  • Bseb 11th Student Ofss Login करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.ofssbihar.in/
  • जब आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमे मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर लेना है!
  • User Id और Password आपके मोबाइल पर आया होगा तभी जब आपने bseb inter admission के लिए ऑनलाइन आवेदन दिया था!
  • वैसे अगर आपको Password का पता नहीं है तो आप Login के नीचे Forgot Password पर क्लिक करके Ofss Password Reset कर सकते है!
  • आप Ofss Login करके भी Bihar Inter Admission Merit List Check कर सकते है!

निष्कर्ष-

इस पोस्ट के माध्यम से आप को सीखने को मिला  कैसे आप Ofss Bihar Inter Spot Admission Apply Onine कैसे करे! Bihar Inter Admission Ka Merit List Check Kaise Kare. Ofss Login करके Ofss Bihar Inter Admission Merit List कैसे देखें ये भी जान गए!

दोस्तों अगर आपको ofss bihar inter admission Merit List Check करने में कोई समस्या होगी तो जरुर कमेंट करें! हम आपकी Ofss Bihar Inter Admission Merit List Check करने में जरुर Help करेंगे!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment