Ofss Bseb11th Admission Apply 2023-25 | Bseb 11th Admission 2023 | Bihar inter admission| Ofss Bihar Inter Admission | Bihar Board Inter Apply Kaise Kare | Bseb inter admission application number | Bihar inter admission otp nahi aa raha kya kare || Bseb inter admission application number kaise nikale ||
Ofss Bseb11th Admission Apply 2023- Ofss Bihar Board 11th Admission Apply कैसे करे ये जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें! आज की पोस्ट में आप जानेंगे की Bihar Board Intermediate Admission Apply Online कैसे करे!
उसके अलावा आप ये भी जानेंगे की bseb ofss 11th admission 2023 में एडमिशन कब से शुरू होगी! यहाँ तक आप ये भी जानेंगे की Bseb Intermediate First Merit List 2023 कब निकलेगा!
दोस्तों Ofss Bihar Inter Admission से जुड़ी हम हर जानकारी देंगे ताकि आप ofssbihar.in के माध्यम से bihar inter admission 2023 apply online कर सके! साथ में आज आप ये भी जानेंगे की Bihar Board Inter Admission में कौन-कौनसी कागजात लगेगी!
Table of Contents
Ofss Bihar Inter Admission Latest Update 2023
Latest Update Ofss Bihar Inter Admission का Date जारी कर दिया गया है! आपको बता दें की Bseb 11th Spot Admission के लिए आवेदन इसी सप्ताह से शुरू होने की संभावना है!

दोस्तों आप सभी को जैसा की पता है की Ofss Bihar Inter First Merit List तब निकलता है जब आप Bihar Inter Amission Apply Online करते हैं!
इसलिए आप किसी भी बोर्ड के छात्र है और बिहार बोर्ड इंटर में एडमिशन करवाना चाहते है तो इसके लिए आप जल्द से जल्द ofss Portal पर Admission के लिए ऑनलाइन आवेदन दे दें!
इसे भी पढ़ें- Ofss Bihar Inter Admission Merit List Check कैसे करे
Bseb Ofss 11th Admission 2023 कब से शुरू होगा- Ofss Bihar
Bihar School Examination Board ने Bseb ofss 11th admission 2023 से जुड़ी एक नोटिस जारी किया है! जिसके माध्यम से ये बताया गया है की Ofss Bihar Portal के माध्यम से कब से कब तक Ofss Bihar inter admisson का Date रहेगा!!
जानकारी के लिए आपको बता दें की Bihar Inter Admission Apply Online 2023-25 आप 17/05/2023 से लेकर 26/05/2023 तक Ofss Portal के माध्यम से कर सकते थे! लेकिन अब ऑनलाइन आप 01/06/2023 से 07/06/2023 तक कर पाएंगे!
जानकारी के लिए हम आपको बता दें की बिहार इंटर एडमिशन के लिए मैट्रिक पास छात्र और छात्राओं को 8 दिन का समय दिया जायेगा! उसी समय के अंतर्गत ofss bihar portal के माध्यम से bseb 11th admission apply online करना होगा!
अगर आप मैट्रिक पास छात्र है और इस साल 2023 में इंटर में नामांकन लेना चाहते है तो उसके लिए आप इस सप्ताह से ofss bihar portal के माध्यम से Ofss Bseb11th Admission Apply Online कर सकते है!
- E Kalyan Bihar Scholarship 2022- मैट्रिक और इंटर पास छात्र बालक/बालिका और कन्या उत्थान योजना के लिए अप्लाई कैसे करे
- Scholarship Apply Kaise Kare-10th/12th Passed छात्र स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कैसे करे
- Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana 2022- E Kalyan Reject List हुआ जारी
दोस्तों अगर आप साल 2022 में Matric Passed किये है और आप नहीं जानते की आप Bihar E Kalyan Scholarship के लिए आवेदन कैसे करे? तो जानकारी के लिए हम आपको बता दें की उपर 3 लिंक दिया गया है जिसे पढ़कर आप Scholarship की जानकारी हासिल कर सकते है!
Ofss Bihar Bseb11th Admission Apply Online करने के समय कौन-कौनसी Documents लगेगी?
Ofss Bihar Bseb 11th Admission Apply Online 2023 करने से पहले आपको ये जानना होगा की Bihar Board Inter Admission Apply के समय और Admission के वक्त कौन- कौनसी कागजात की आवश्यकता पड़ेगी!
दरअसल अक्सर ये होता है की छात्रों को सही जानकारी नहीं होने के वजह से काफी परेशान हो जाते हैं! हम नहीं चाहते की आपको bihar inter admission की जानकारी न होने की वजह से किसी प्रकार की दिक्कत हो!
हम आपको नीचे बता रहे है की जब आप Ofss Bihar Portal से inter admisson online खुद से करते हो या किसी cyber cafe से तो उस समय आपके कुछ इस प्रकार documents होना चाहिए!
- Ofss Bseb11th Admission Apply 2023 करने के समय सबसे महत्पूर्ण कागजात है Matric Marksheet ये आपके पास होना चाहिए!
- Aadhaar Card भी जरूरी है Bseb ofss inter admission 2023 के लिए! इसका जरूरत ofss bihar portal पर पता भरने के कम आएगा!
- एक Recent Photo ऐसा फोटो जो नया हो जिसकी जरूरत आपको बिहार इंटर एडमिशन apply online करने के समय जरूरत पड़ेगा!
- आपके पास मोबाइल नंबर और Email Id होना चाहिए तभी आप bseb inter admission apply online कर सकते है! क्यूंकि Otp का अहम भूमिका है जो मोबाइल और Email id पर आयेगा और उसे Verified करने के बाद आपके मोबाइल User Id और Password आयेगा!
- आगे चलकर आप User Id और Password से Ofss login करके Form को Modified कर सकते है!
- अगर आप खुद से Ofss Bseb11th Admission Apply Online करना चाहते है तो उसके लिए आपके पास Debit Card, Net Banking, Upi होना चाहिए!
Ofss Bseb11th Admission Apply 2023- कालेज में कौन-कौनसी कागजात लगेगी?
जब आपका नाम merit list में ofss bihar portal के द्वारा जारी कर दिया जायेगा तब आपको Bseb 11th Admission के वक्त कौन-कौनसी कागजात लगेगी इसकी जानकारी हम आपको देंगे!
दोस्तों ताकि आपका नाम जब मेरिट लिस्ट में आ जाये और आप कॉलेज जाये ताकि इंटर नामांकन में किसी प्रकार की दिक्कत न हो! नीचे हम आपको बता रहे है की Bseb Inter admission के लिए जब आप कॉलेज जायेंगे तो इस कागजात को जरुर लेकर जाये!
- Bseb Inter Admission के लिए जब आप कॉलेज जायेंगे तो आपको सबसे पहले Inter Admission Selection Letter लेकर जाना होगा! जिसे intimation letter कहा जाता है! ये intimation letter तब आपको मिलेगा जब आपका चयन किसी कॉलेज के लिए होगा!
- Bseb 11th admission करवाने जब आप कॉलेज जायेंगे और आप Sc,st, obc और ebc category से आते है तो आपको Cast Certificate College में Submit करना होगा!
- बिहार इंटर एडमिशन के वक्त आपको निवास प्रमाण के लिए आप जिस कॉलेज में अपना नामांकन करवा रहे है वहां आपको आवासीय प्रमाण पत्र सबमिट करना होगा!
- Slc-School Leaving Certificate की जरूरत पड़ेगी आप जिस कॉलेज में एडमिशन लेते उस कॉलेज में अगर आप अब तक Slc स्कूल से नहीं लाये हुए तो जल्द से जल्द ले आईये!
- आधार कार्ड और उसके साथ-साथ कम से कम 4 फोटो लेकर जरुर जाये इसकी जरूरत आपको inter admission के वक्त पड़ेगी!
- इसे भी पढ़ें- Bihar inter admission documents list 2023: इंटर एडमिशन के लिए ये दस्तावेज होना चाहिए आपके पास
Ofss Bseb11th Admission Apply 2023 कैसे करे- बिहार इंटर में नामांकन के लिए ऐसे करें आवेदन
Bseb 11th Admission Apply 2023 Online Kaise Kare अगर आपको ये जानना है तो नीचे हम आपको Step by Step बता रहे है कैसे आप Bihar Inter admssion apply online कर सकते है!
- Bihar Inter admission के लिए आपको ofss bihar portal के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा! वैसे आप इस लिंक पर क्लीक करके जा सकते है https://ofssbihar.in/Higher-Education/interinner.aspx
जब आप उपर दी गई लिंक को क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ इस प्रकार पेज खुलेगा आप देख सकते है एक लाल Arrow का निशान है वहीँ पर आपको क्लीक करना है!
जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने ofss bihar portal पर bseb 11th admission 2023 से जुड़ी एक जरूरी निर्देश दिखाई देगा! उसे आपको पढना है और उसमे लिखा होगा मैं ने ऊपर लिखे निर्देशों को अच्छे से समझ लिया है एवं मैं फॉर्म भरने के लिए तैयार हूँ|
आपको लिखे हुए बॉक्स में टिक कर देना है और Click Here To Fill Yor Application पर क्लिक कर देना है! फिर उसके बाद कुछ प्रकार करना है!
- जब ofss bihar portal का पेज खुलेगा तो उसमे आपको अपना Education Board Select करना है!
- Roll Number और Roll Code लिखना है!
- अपना नाम और माता, पिता का और जन्मतिथि लिखना है!
- आप किस School से पढ़े है उसका नाम और पता लिखना है!
- फिर आपको अपना पता लिखना है!
- उसके बाद जो विषय लेना है उसे चयन करना है और 10 College का नाम कम से कम चयन करना है!
- ये करने के बाद Submit कर देना है Preview Page खुलेगा उसमे अपना सारा Details Verify कर लेना है फिर Final Submit करके Payment कर देना है!
- ये करने के बाद Application Form Download कर लेना है इसकी आवश्यकता intimation निकालने में काम आएगी!
Bihar Board Inter Admission Application Number OTP Problem को ऐसे करें Solve
अगर आपने भी Server Issue के समय Bihar Board Inter Admission Apply Online किये हैं लेकिन न आपको OTP प्राप्त हुआ है और न ही Bseb Inter Admission Application Number तो इसके प्राप्त करने का तरीका नीचे बताया गया है!
- सबसे पहले आपको Bseb Inter Admission Application Number Forgot करने के लिए आपको Ofss Inter Admission Application Number पता करना होगा!
- Ofss Bihar Inter Admission Application Number आपको Email और Mobile पर मिल जायेगा!
- फिर आप चाहते है Bihar Board Inter Admission Otp प्राप्त करना तो इस लिंक पर क्लीक करें https://www.ofssbihar.in/home/get-otp

जब आप लिंक पर क्लीक करेंगे तब आपके सामने उपर दिखाई गयी तश्वीर जैसा पेज खुलेगा जिसमें आपको Student’s Application Number दर्ज करना है!
फिर उसके बाद आपको आवेदन करने के समय Bseb Inter Admission के समय जो मोबाइल नंबर Fill किये थे वो दर्ज कर देना है फिर आपको Submit पर क्लीक कर देना है! इस तरह से आप Bseb Inter Admission Application Number Forgot और Otp प्राप्त कर सकते हैं!
BSEB Inter Application Number Kaise Nikale
Bseb inter application number kaise nikale इसकी जानकारी आपको नही मिली है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। Bseb 11th application number kaise nikale इसकी जानकारी नीचे दे रहे है।
- Bseb Inter Application Number निकालने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://www.ofssbihar.in/auth/find-app-number
Bseb 11th Intimation Letter Download कैसे करे?
Bihar Board Inter Intimation का College Admission में अहम भूमिका है! Ofss bihar intimation letter download आप तभी कर सकते है जब inter में नामांकन के लिए Merit List निकाला जायेगा!
वैसे हम आपको बतायेंगे की कैसे आप Online Inter admission intimation letter download कर सकते है! ये जानने के लिए नीचे ध्यान से पढ़े! ताकि आपको bseb 11th intimation letter download करने में दिक्कत न हो!
- Bihar inter intimation letter download करने के लिए आपके पास आवेदन के वक्त जो Online Form reciept मिला था वो होना चाहिए क्यूंकि उसके Refrence Number रहता है जिसकी आवश्यकता intimation letter download करने में पड़ती है!
- 11th intimation letter download करने के लिए ofssbihar portal पर जाना होगा वैसे आप इस लिंक पर डायरेक्ट क्लिक करके https://ofssbihar.in/SAMS/KnowStatus_Jun.aspx inter intimation letter download कर सकते है!
- जब आप लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने bseb 11th inter admission के लिए intimation letter print करने के लिए कुछ जानकारी भरनी होगी!
- सबसे पहले आपको Application Reference No डालना है ये नंबर inter admission आवेदन फॉर्म के सबसे उपर मिल जायेगा जहाँ पर Barcode होगा!
- फिर उसके बाद आपको अपना Register Mobile नंबर डालना है!
- फिर आखिरी प्रक्रिया है की आप Captcha डालकर पर Print पर क्लिक कर दें!
- ये करने के बाद आपको bseb inter admission intimation letter print हो जायेगा!
FAQ- Ofss Bihar 11th Admission
Bihar Board 11th Admission 2023 Apply Online किस Board का छात्र कर सकता है?
जानकारी के लिए हम आपको बता दें की ofss bihar Portal के माध्यम से Bihar Board, Cbse, और इसके अलावा जो भी सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड है वो Inter admission के लिए ऑनलाइन आवेदन दे सकते है!
Bseb 11th Spot Admission कब से शुरू होगा?
Ofss 11th Spot Admission Online Start फ़िलहाल नहीं हुआ है!
Inter Admission Spot Seat Available Check कैसे करे
11th Spot Admission Seat Availble Chek करने के लिए इस लिंक पर क्लीक करे https://ofssbihar.in/SAMS/Vacancyreport_jun.aspx
Bihar Inter Admission Last Date?
Bihar Inter Admission Last Date 2023-25 06 जून 2023 है!
निष्कर्ष- Ofss Bihar Intermediate Admission Online
इस पोस्ट के माध्यम से आपको सीखने को मिला kaise bseb 11th admission apply online कर सकते है! उसके आलवा कैसे bihar inter intimation download online कर सकते है! अगर Admission Date खत्म हो गया तो आप Spot Admission Online आवेदन दे सकते हैं!