Pan Card Aadhaar Se Link Hai Ya Nahi Kaise Pata Kare : पैन कार्ड में आधार लिंक है या नहीं ऐसे पता करें

Pan Card Aadhaar Se Link Hai Ya Nahi Kaise Pata Kare :- पैन कार्ड आधार से लिंक है या नहीं कैसे पता करें अगर आपको ये जानना है तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें ताकि आप जान सकें की आपके पैन कार्ड में आधार लिंक है या नहीं!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जैसा की आप सभी जानते हैं की ऐसे Pan Card Holder जिनका पैन कार्ड आधार से लिंक नहीं है उसका Pan Card Inoperative 30/06/2023 को हो चुका है!

यानि की अगर आप अपने Pan Card Ko Aadhaar Card Se Link नहीं करते है तो आपका पैन कार्ड 30/06/2023 के बाद काम करना बंद कर दिया होगा!

आपको बता दें की Income Tax Department नें पैन कार्ड को आधार से लिंक करने का चार्ज Rs 1000 रूपये हैं! अगर आपका आधार से पैन लिंक नहीं है तो Aadhaar Se Pan Link करने के लिए आपको Rs 1000 Charge Pay करने होंगे!

प्रिय पाठकों अगर आप कहीं भी पैन कार्ड लिंक करने जाते हैं और आप चाहते हैं की आपके साथ फ्रॉड नहीं हो, क्यूंकि आजकल Cyber Cafe वाले Aadhaar Se Pan Link पहले से रहता है फिर भी धोखे में रखकर 1000 रूपये का फ्रॉड कर लेते हैं!

इसलिए आज की पोस्ट में आप जानेंगे Pan Card Aadhaar Se Link Hai Ya Nahi Kaise Pata Kare इसलिए पोस्ट को पूरा पढ़ें ताकि आप जान सकें की कैसे पता करें कि पैन कार्ड आधार से लिंक है या नहीं और खुद से अपने पैन को आधार से लिंक कर सके!

Pan Card Aadhaar Se Link Hai Ya Nahi Pata Kaise Kare ये जानने के लिए सबसे पहले आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए उसके अलावा आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए!

Pan Card Aadhaar Se Link Hai Ya Nahi

Pan Card Aadhaar Link Status Check Online कैसे करना है इसकी प्रक्रिया नीचे बताया गया है! जिसे आप फॉलो करके काफी आसानी से Pan Card Aadhaar Card Se Link Hai Ya Nahi Pata कर सकते हैं!

  • Pan card Aadhaar Link Status Check करने के लिए आपको www.incometax.gov.in/ के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा!
  • वैसे आप इस लिंक पर क्लीक करके पता कर सकते है की आपका पैन कार्ड आधार से लिंक है या नहीं Click Here

Link पर क्लीक करने के बाद आपके सामने Income Tax Portal Open होगा जिसे आप ध्यान से देखेंगे तब आपको उसमें Link Aadhaar Status का विकल्प दिखाई देगा जिसपर आपको क्लीक करना है!

Pan card aadhaar linking status

जैसे ही आप Link Aadhaar Status पर क्लीक करेंगे तब आपके सामने Pan Card Aadhaar Linking Status Check Online करने के लिए पेज खुलेगा!

pan card aadhaar se link hai ya nahi kaise pata kare

अब आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमें आपको सबसे पहले आपको Pan Number दर्ज करना है उसके बाद आपको Aadhaar Number दर्ज करना है!

जब आप Pan Card और Aadhaar Card Detail दर्ज कर देंगे तब आपको Validate पर क्लीक कर देना है! जैसे ही आप Validate पर क्लीक करेंगे आपके सामने Message आ जायेगा की आपका पैन कार्ड आधार से लिंक है या नहीं!

pan card aadhaar link status check online

इस तरह से आप आसानी से जान सकते हैं की आपका Pan Card Aadhaar Se Link Hai ya Nahi. अगर आपका पैन कार्ड आधार से लिंक नहीं है तो जल्द से जल्द अंतिम तिथि से पहले अपने पैन कार्ड को आधार लिंक Income Tax Portal पर जाकर कर लें!

निष्कर्ष

आज की पोस्ट से आप सभी को जानने को मिला की कैसे पता करें कि पैन कार्ड आधार से लिंक है या नहीं, पैन को आधार से लिंक नहीं किया तो क्या होगा! अगर आपके मन में Pan Card Aadhaar Linking Status Check करने को लेकर कोई सवाल है तो कमेंट जरुर करें!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment