Pan Card Download Kaise Kare- Mobile से अगर आप पैन कार्ड डाउनलोड पीडीऍफ़ में करना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें ताकि आप जान सके की E Pan Card Download Pdf में कैसे करे!
कहीं न कहीं आप सभी को कुछ सीखने को मिलता है जिससे आप खुद की जरूरत के अलावा दुसरे की भी Help कर सकते हैं! आज की पोस्ट में आप जानेंगे किस तरह आप E Pan Card Download कर सकते है और खुद मोबाइल से Pan card Download Pdf में कर सकते हैं!
.इस पोस्ट में आज हम चर्चा करने वाले है की Pan Card Download Kaise Kare, Pan Number Kaise Pata Kare, Nsdl Pan Card Download Kaise Kare और Uti Pan Card Download Kaise Kare इसलिए आप सभी इस पोस्ट के साथ बने रहे ताकि Pan Card Download करना सीख जायें!
Table of Contents
E Pan Card Download कैसे करे – How To Download Pan Card
जानकारी के लिए आपको बता दें की Pan card बनाने वाली भारत में दो Agency है एक Uti Insfratucture Technology and Sevices Limited और दूसरी Nsdl-National Securities Depository Limited जिसे आयकर विभाग ने पैन कार्ड बनाने का काम दिए हुए है.
आप Instant Pan Card Free में आयकर विभाग का वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal पर जाकर अपना पैन कार्ड बना सकते है. इस पैन कार्ड को बनाने के लिए आपके आधार कार्ड में Mobile Number Link होना चाहिए. तभी जाकर आप अपना पैन कार्ड बना सकते है उसी समय 5 मिनट के अंदर अपना pan card Download कर सकते है.

जैसा की आप समझ ही गये होंगे की Uti और Nsdl के माध्यम से पैन कार्ड बनता है. ऐसे में अगर आपना Lost pan Card डाउनलोड करना है या New pan Card apply कर चुके है और उसका E-Pan card download करना है तो तो इसके लिए सबसे पहले आपको ये Confirm करना होगा की आपका पैन कार्ड किस कंपनी द्वारा बनाया गया है.
अगर आपने pan card nsdl के माध्यम से बनाया है तो हम आपको नीचे Step By Step बता रहे है किस तरह आप Nsdl E Pan card download कर सकते है. E- pan card download करना काफी आसान है. बस आप स्टेप फॉलो करते रहिये.
Nsdl Pan Card Download कैसे करें
दोस्तों अगर आपने pan card apply के लिए Nsdl Pan Centre गए होंगे तो आपको एक पैन कार्ड अप्लाई का एक receipt मिला होगा जिसमे 15 अंको का आवेदन संख्या है जो पैन कार्ड डाउनलोड और Pan Status Check करने में काम आएगा.

उपर देख रहे कुछ इस तरह Nsdl pan card receipt होगा जिसमे Tax Invoice cum Acknowledgement Number लिखा होगा इसी को आवेदन संख्या कहते है जो आपको pan card Download करने में काम आएगा.
- इसे भी पढ़ें:-Ayushman Card Download Kaise Kare- मोबाइल से आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं
- Pan Card Link To Aadhaar Card Online, पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करे
- Verify Aadhaar card, Mobile Number Link Aadhaar Card
- Aadhaar Card Download Kare
Nsdl Pan Card Download By Acknowledgement Number
पैन कार्ड डाउनलोड करे Nsdl Pan Services | CLICK HERE |
उपर लिंक दिया गया है जिस पर आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक पेज खुलेगा. जिसमे लिखा होगा Download E Pan Card ठीक उसी के नीचे Acknowledgement Number और Pan का Option दिखाई देगा. और आप इस दोनों Option के माध्यम से पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है.
- अगर आपने New Pan Card apply किया है तो आपको Acknowledgement Number की जरूरत पड़ेगी तो आपको ये Pan Reciept में मिल जायेगा उसके आप Acknowledgement Number को चयन करे.
- उसके बाद Acknowledgement Number डाले, ठीक उसी के नीचे जन्मतिथि का महिना और साल पूछा जायेगा फिर उसे Aadhaar Card अनुसार डाले फिर Captcha डालकर Submit कर दे.
- जब आप ये कर लेंगे तो आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आपको Mobile Number या Email Id को Tick करना है. आपके पास इन दोनों में से जो भी है. उसको चयन करके Generate otp पर क्लिक कर देना है.

- फिर आपको अपना Otp Verify कर लेना है. ये करने के बाद आपके सामने Nsdl पैन कार्ड का E-pan pdf मिल जायेगा जिसे आप Download कर लोजियेगा.
- अगर आप Pan का आप्शन चयन करते है तो उसमे आपको Pan की जगह Pan No देना होगा. फिर आपको अपना आधार नंबर देना होगा फिर उसके बाद आको अपने Date Of Birth का महिना और साल देना होगा आखिरी में Submit कर देना है. फिर आपके मोबाइल या Email Id पर Otp आयेगा उसे सत्यापन करके आप Pan number और Aadhaar Number Se Pan Card Download कर सकते है.
- आप इस पोस्ट के माध्यम से जान गए Kaise Aadhaar Card se Pan Card download kare. अब हम नीचे बतायेंगे किस तरह आप Uti से पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है.
UTI Pan Card Download Kaise Kare- E Pan Card
उपर की पोस्ट से तो समझ ही गए होंगे किस तरह आप Nsdl से पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है वो भी काफी आसान तरीको से.कुछ उसी प्रकार Uti Pan card भी Download आप कर सकते है.
Uti Pan Card Download करने के लिए सबसे पहले आपको नीचे दिए गए बॉक्स के लिंक पर क्लिक करना है. जब आप क्लिक करेंगे तो आप सीधा Uti के वेबसाइट पर पहुँच जायेंगे.
UTI Pan Card Download By Pan Number
पैन कार्ड डाउनलोड करे Uti Pan Services | CLICK HERE | CLICK HERE |
दोस्तों उपर दिए गए लिंक पर जब क्लिक करेंगे तो एक Window Page खुलेगा जिसमे पैन नंबर Date Of Birth डालकर अपने pan Link mobile number पर otp generate करके Validated कर देंगे तब जाकर आपका Uti pan Card Pdf format download हो जायेगा.
जानकारी के लिए आपको बता दें अगर आपके Pan Card में Email Id लिंक नहीं है या तो जो Email Id दिया गया वो आपके पास नहीं है तो इसके लिए आपको सिर्फ Sms को Select करेंगे फिर Otp Generate करेंगे!
जब आप Otp validated कर लेंगे तो आपके मोबाइल पर Uti Pan Card download करने के लिए एक लिंक आएगा उसपर आपको Click करना है! जैसे ही आप उस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके pan register mobile number फिर Otp आयेगा!
उस Otp को Submit कर देंगे जिसके बाद दो Option दिखेंगे जिसमे आपको pan card download pdf पर क्लिक कर देना है ! ये करने के बाद आपके मोबाइल में pan Card download हो जायेगा!
E Pan Card Pdf Lock Kaise Open kare- पैन कार्ड के पीडीएफ फाइल का लॉक कैसे खोले
Pan Card Pdf Lock Kaise Khole अगर आपको ये जानना है तो थोडा पोस्ट को ध्यान से पढ़िए! जैसा की आप सभी को पता है की Email Id पर जो E pan card आता है वो लॉक रहता है! ऐसे में हमें जानकारी नहीं रहने की वजह से काफी परेशान हो जाते है!
दोस्तों आज के बाद आपके साथ ये समस्या उत्पन्न होने वाले नहीं है! क्यूंकि आप काफी आसानी से लॉक पैन कार्ड का पीडीएफ खोल सकते है! दोस्तों Pan Card Ka Pdf Unlock करने के लिए आपना जन्मतिथि डालना होगा! इस Formate में DDMMYYY!
जैसे Example के तौर पर मेरा जन्मतिथि है 01 april 1995 तो पैन कार्ड का लॉक खोलने के लिए हमें डालना है 25041996 ये करने के बाद आपके pan Card ka lock pdf Unlock हो जायेगा!
Pan Card Status Kaise Check Kaise Kare- पैन कार्ड बना या नहीं कैसे देखें
Nsdl pan card status Check करना हो या Uti Pan Card Staus Check करना हो उसके लिए आपके पास Pan card Apply Reciept होना चाहिए तभी जाकर आप जान पाएंगे की आपका पैन कार्ड बना या नहीं.
दोस्तों Pan Card Status Check करने से हमे ये मालूम चल जाता है की pan number generate हुआ या नहीं या पैन कार्ड अगर बन गया है तो कब तक आएगा उसके अलावा ये जान पाएंगे पैन कार्ड किन कारणों की वजह से रिजेक्ट हो गया है .
Nsdl Pan Card Status Check Kaise Kare:-
- दोस्तों Nsdl Pan Card Status Check करने के लिए सबसे पहले आप अपना पैन रशीद जो आपको पैन सेंटर पर मिला होगा उसे अपने पास रखे फिर उसके बाद इस लिंक पर क्लिक करे https://tin.tin.nsdl.com/pantan/StatusTrack.html जो आपको Nsdl के ऑफिसियल वेबसाइट पर लेकर चला जायेगा.
- उसके बाद को पैन रशीद की ACKNOWLEDGEMENT NUMBER की जरूरत पड़ेगी. जब आप उपर दिए गए लिंक पर क्ल्सिक करेंगे तो आपके सामने एक पेज खुलेगा फिर उसके बाद आगे की प्रक्रिया करना है .
- आपको Application Type लिखा दिखाई देगा उसके बगल में एक बॉक्स होगा उसको क्लिक करेंगे तो आपको pan – New/Change Request और Tan – New/Change Request उसमे आपको pan – New/Change Request को चयन करना है.
- उसी पेज में ACKNOWLEDGEMENT NUMBER का ऑप्शन दिखाई देगा उसके बगल वाले बॉक्स में आपको पैन रशीद में दिया गया ACKNOWLEDGEMENT NUMBER लिखना है फिर Captcha डालकर Submit कर देना है.
- जब आप ये सारी प्रक्रिया कर लेंगे तो आपके सामने Nsdl pan card status पता चल जायेगा.
Uti Pan Card Status Check Kaise Kare- पैन कार्ड स्थिति कैसे चेक करे
- Uti Pan Card Status Check करने के लिए आपके पास Uti Pan Center से जो Pan Reciept मिला है. उसमे आप ध्यान से देखेंगे तो आपको Application Coupon Number नजर आएगा वही आपका Uti pan आवेदन संख्या है. जिसका जरूरत Pan status Check करने में काम आएगा.
- Uti Pan Card Status Check काफी आसानी से हो जायेगा उसके लिए सबसे पहले आप इस लिंक https://www.trackpan.utiitsl.com/PANONLINE/#forward पर क्लिक करे. जब आप क्लिक करेंगे तो ये आपको Uti के Official Website पर ले जायेगा.
- क्लिक करने के बाद जो एक New Page Open होगा उसमे आपको Application Coupon Number की जगह आप Uti Reciept का कूपन नम्बर दल देंगे.
- फिर आप date of birth आधार अनुसार डाल दे उसके बाद आपके सामने जो captcha नजर आएगा उसे सही-सही देखकर Fill कर दें ये करने के बाद सबमिट पर क्लिक कर दे.
- इस तरीका को Apply करके आप काफी आसानी से Uti pan Card Status Check कर सकते है.
FAQ- Pan card Download
E Pan Card Download करने के लिए क्या होना जरूरी है?
Pan Card Download Download करने के लिए आपके पास Pan Number और आधार नंबर उसके अलावा Register Pan Link Mobile नंबर होना जरूरी है!
क्या एक आधार नंबर से 2 Pan Card बन सकता है?
एक आधार नंबर से सिर्फ एक बार ही पैन कार्ड बनता है अगर आप एक आधार नम्बर से 2 पैन कार्ड बना चुके हैं तो आपको Incom Tax Depatment के द्वारा 10000 रूपये का जुर्माना लग सकता है!
Pan Number खो जाने पर क्या करे
अगर आपका पैन कार्ड खो गया है तो Pan Number पता करने के लिए Incom Tax Department के इस Number 18001801961 पर कॉल करे! आपसे कुछ Personal Detail पूछे जायंगे जिनकी जानकारी देने के बाद आपको Pan Number Incom Tax के द्वारा दे दिया जायेगा!
निष्कर्ष-
दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से आप Pan card Download करने के अलावा pan Card Status कैसे चेक कर ये जान गए है. और साथ में आपको ये पता चल गया की Lock pan Card Pdf Ko Kaise Open Karte है!अगर आपके मन में पैन कार्ड से जुडी कोई भी सवाल है तो कमेंट जरुर करे!
online pan card kese download kese kare please sir hepl
post me bataya gya hai nsdl pancard download ke liye v aur uti pan card download ke liye bhi