Pan Card Ko Aadhaar Se Link Kaise Kare : आधार कार्ड को पैन से लिंक कैसे करे

Pan Card Ko Aadhaar Se Link Kaise Kare :- पैन कार्ड को आधार से लिंक कैसे करें अगर आप इस बारें में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें ताकि आप जान सकें की आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कैसे करे!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जैसा की आप सभी जानते है की कुछ सालों से Income Tax Department के द्वारा नोटिस जारी किया जाता है की पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करें! जिसके लिए हर साल Pan Card Ko Aadhaar Se Link करने का अंतिम तिथि जारी किया जाता है!

आपको बता दें की कुछ साल पहले Pan Card Aadhaar Se Link Free Me होता था फिर उसके बाद Rs 500 रूपये लगने लगे Pan Card Ko Aaadhaar से लिंक करने के लिए फिर उसके बाद वर्तमान में Pan Card को आधार से लिंक करने Rs 1000 भुगतान करना पड़ता है!

इसलिए आपको ये जानना जरूरी है की अगर आप अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं करेंगे तो क्या होगा उसके अलावा आपको ये भी जानना चाहिए की Pan Card Ko Aadhar Se Link Kaise Kare.

आज की पोस्ट में आप जानेंगे की Pan Card Aur Aadhaar Card Link Kaise Kare| Aadhaar Card Aur Pan Card Link Kaise Kare| Mobile Se Pan Card Ko Aadhaar Se Link Kaise Kare|

पैन को आधार से लिंक करना इसलिए जरूरी है

पैन को आधार से लिंक करना बेहद जरूरी है ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं की अगर आप अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक 30 June 2023 तक नहीं करते हैं तो आपका पैन कार्ड 1 July 2023 से निष्क्रिय हो जायेगा!

जानकारी के लिए आपको बता दें की CBDT (केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड) ने सुचना जारी किया है की Pan को आधार से लिंक करने की अंतिम तिथि 30 June 2023 है!

Pan Card Ko Aadhaar Se Link Kaise Kare

आपको कुछ जानकारी नीचे बता रहे हैं की आपको पैन कार्ड आधार से लिंक क्यूँ करना चाहिए! क्यूंकि जब आप पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की जरूरियात समझ जायेंगे तो खुद आप चाहेंगे की अपने Aadhaar Ko Pan Se Link Kare.

पैन कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए आपको Rs 1000 Income Tax Department को Pay करना पड़ेगा जिसकी पक्रिया हम इस पोस्ट में नीचे बता चुके हैं! उससे पहले आप ये जान लिजिए की पैन कार्ड को आधार से जोड़ना क्यूँ जरूरी है!

  • अगर आप BC Agent है या आप Csc Vle है या तो आप इस प्रकार का काम करते हैं जिसमें आपका TDS Deduct होता आपके आय के मुकाबले में अधिक तो इस स्तिथि में आप ITR Fill करते हैं!
  • अगर आपका पैन कार्ड आधार से लिंक नहीं रहेगा तो आपका पैन निष्क्रिय हो जायेगा तो इस स्तिथि में आप अपना कटा हुआ TDS Refund नहीं ले पाएंगे ITR Fill करके!
  • वही अगर आप Mutual Fund, Share Market वगैरह में Investment करते हैं तो आपका पैन कार्ड आधार से लिंक नहीं रहने पर निष्क्रिय हो जायेगा! जिस वजह से आप Mutual Fund, Share Market में Stock Market में पैसा Invest नहीं कर पाएंगे!
  • अगर आपके बैंक खाते से या किसी भी Product के Transection में आपसे TDS Deducted किया जाता है तो इस स्तिथि में आप अपना TDS Refund नहीं ले पाएंगे!
  • Masked Aadhaar Download- मास्क आधार डाउनलोड कैसे करें जानिए
  • Pan Card Download Kaise Kare-पैन कार्ड डाउनलोड करना सीखें

पैन कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए आपके पास ये होना जरूरी है

  • पैन कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए आपके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड होना चाहिए!
  • Pan Card Ko Aadhaar Se Link करने से पहले आप इस बात का ध्यान रखें की आपके आधार कार्ड में जो नाम और जन्मतिथि है वही हुबहू नाम पैन कार्ड में होना चाहिए!
  • अगर आपका दोनों दस्तावेज पैन और आधार में से किसी एक का Detail Mismatch हैं तो पहले उसे Correction करवाएं और फिर पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की प्रक्रिया करें!
  • जब आप पैन कार्ड को आधार से लिंक करेंगे उस समय आपको मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ेगी OTP Verification के लिए तो उस समय आपके पास मोबाइल नंबर होना चाहिए!
  • आधार से पैन लिंक करने के समय आपको RS 1000 Pay करना होगा Pan Linking Aadhaar Online के लिए तो उस समय आपके पास Income Tax Department को Rs 1000 भुगतान करने के लिए UPI, Debit Card, Netbanking में से कोई एक साधन होना चाहिए!

Pan Card Ko Aadhaar Se Link Kaise Kare इसकी प्रक्रिया करने से पहले आपके पास Pan Card और Aadhaar Card होना चाहिए! बाकी पैन को आधार से लिंक कैसे करना है इसकी प्रक्रिया नीचे बता दिया गया है!

pan card ko aadhaar se link

जब आप लिंक पर क्लीक करेंगे तब आपके सामने Income Tax Portal Open होगा! जहाँ पर आपको Link Aadhaar लिखा हुआ दिखाई देगा जिसपर आपको क्लीक करना है!

aadhaar se pan card ko link kaise kare

जब लिंक आधार पर क्लीक करेंगे तब आपके सामने कुछ ऐसा पेज खुलेगा जिसमें आपको Pan Number दर्ज करना है उसके बाद Aadhaar Number दर्ज करके Validate पर क्लीक कर देना है!

उसके बाद आपके सामने पता चल जायेगा की आपका पैन आधार से लिंक है या नहीं फिर आपको Link Aadhaar पर क्लीक करके Aadhaar Pan Number दर्ज करना है फिर मोबाइल नंबर दर्ज करके OTP Verified कर लेना है!

pan ko aadhaar se link kaise kare

ये सब प्रक्रिया करने के बाद आपको E-Pay Tax का Page खुलेगा जिसमें आपको Income Tax चयन करना है! फिर आगे की स्टेप फॉलो करना है!

aadhaar se pan ko link kaise kare

अब आपके सामने जो पेज खुलेगा वहां पर Assessment Year में 2024-25 चयन कर लेना है उसके बाद आपको Type of payment (Minor Head) में Other Receipts (500) चयन करके Continue पर क्लीक कर देना है!

pan card link to aadhaar online

अब आपके सामने Pan Card Ko Aadhaar Se Link करने का जो चार्ज लगेगा वो नजर आयेगा! जहाँ पर आप देखेंगे Automatic Calculate होकर Rs 1000 लिखा दिखाई देगा!

अब आपको Pay Now पर क्लीक कर देना है! आपके सामने कई सारे Payment Method और Payment Getway नजर आएगा जिसके माध्यम से आप Rs 1000 Payment कर देंगे!फिर आपके सामने Pan Aadhaar Link Challan Pdf नजर आयेगा जिसे डाउनलोड कर लेना है!

फिर आपको Income Tax Department के तरफ से आधार से पैन लिंक का Confirmation का 4 से 7 दिनों तक Wait करना है! फिर आपको पैन से आधार लिंक करने की प्रक्रिया करना है! जो नीचे बताया गया है!

Rs 1000 भुगतान करने के बाद पैन को आधार से लिंक कैसे करें?

जब आप Rs 1000 Income Tax Department को Pan Se Aadhaar Link करने का भुगतान कर चुके है तो आप 4 से 7 दिनों के बाद पैन से आधार लिंक करने की इस प्रक्रिया को फॉलो करें!

  • Rs 1000 Pay करने के बाद Pan Card को आधार से लिंक करने के लिए इस लिंक पर क्लीक करें Click Here
  • Link पर क्लिक करने के बाद अपने पैन और आधार जानकारी दर्ज करके Validate पर क्लीक कर दें!
aadhaar ko pan se link kaise kare

जब आपके दवरा दी गयी सारी जानकारी Match कर जाएगी तब आपके सामने कुछ ऐसा पेज खुलेगा जिसके बाद आपको Link AAdhaar पर आपको क्लीक करना है फिर Otp आपके मोबाइल पर आयेगा!

Otp Verify करने के बाद आपका पैन कार्ड आधार से लिंक करने का प्रक्रिया हो जायेगा! इस तरह से आप आसानी से Mobile Se Pan Card Ko Aadhaar Se Link कर सकते हैं और Laptop से भी!

निष्कर्ष

आज की पोस्ट से आप सभी को जानने को मिला की Pan Card Ko Aadhaar Se Link Kaise Kare, Pan Aadhaar Se Link Kaise Kare, अगर आपके मन में Pan Card Ko Aadhaar Se Link करने को लेकर कोई सवाल है तो कमेंट जरुर करें!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment