Partner Paytm Bank Agent Login :- पेटीएम एजेंट पोर्टल लॉग इन करके करके आप भी चाहते हैं की Laptop में Paytm Banking Services का इस्तेमाल करें तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें! इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे की Paytm Agent Retailer Login कैसे करें!
Partner Paytm Payments Bank Agent Login करने के अलावा हम आपको बतायेंगे की आप कैसे Paytm Ka Atm Agent App Download कर सकते है! Paytm Agent App Download करने का सही तरीका क्या है ये भी आप जानेंगे!
आज की पोस्ट Paytm Agent के लिए काफी खास होने वाली है क्यूंकि इस पोस्ट को पढ़ने के के बाद Partner Paytm Bank Agent Login भी आसानी से कर पाएंगे और वो अपने ग्राहकों को Banking Service भी दे पाएंगे!
Paytm Agent क्या है ?
Paytm Agent उसे कहते हैं जो Paytm के अंतर्गत होने वाले सारे कार्य करते है! फ़िलहाल हम इस पोस्ट में Paytm Bc Agent की बात कर रहें हैं जो अपने ग्राहकों को Banking Service प्रदान करती है!
जैसे की अगर किसी ने Paytm Bank Bc Agent के लिए आवेदन किया है और उस आवेदन को Paytm के Team के द्वारा स्वीकार कर लिया जाता है तो Paytm Agent अपने ग्राहकों को आधार से पैसे निकालने की सुविधा अपने Paytm Csp Centre पर दे सकते हैं!
आधार से पैसा Aeps के माध्यम से निकालने के अलावा Paytm Agent अपने Paytm Csp Centre Money Transfer की सेवा दे सकते हैं उसके अलावा बिजली भुगतान भी कर सकते हैं ग्राहकों का और भी कई प्रकार की Service Paytm Payments Bank में जो Paytm Agent अपने ग्राहकों को दे सकते हैं!
- Paytm Bc Agent कैसे बनें- पेटीएम बीसी एजेंट बनकर 30 हजार कमाई कर सकते हैं हर महीने
- Airtel Payments Bank Agent कैसे बने- एयरटेल Bc Agent बनकर कमा सकते हैं हजारों रुपया
- Airtel Tez Portal Login ऐसे करें- एयरटेल बैंक पोर्टल लॉग इन करना सीखें
Partner Paytm Bank Portal क्या है?
अगर आप Paytm Bank Retailer है तो आप जानते ही होंगे की Paytm Agent App जो Paytm Ka Atm है जिसे अब Paytm Ka Atm नहीं बल्कि Paytm Agent App कहा जाता है जिसके माध्यम से हम अपने ग्राहकों का Kyc के साथ आधार से पैसे निकासी करते हैं!
ठीक उसी प्रकार Partner Paytm Bank Portal एक वेब पोर्टल है जिस तरह Paytm Ka Atm Agent App Mobile में इस्तेमाल होता बैंकिंग सेवा के लिए उसी प्रकार Laptop हो या Pc उसमें Paytm Payments Banking Service ग्राहकों को देने के लिए Paytm Agent को Partner Paytm Bank Portal Login करना होगा!
Paytm Agent Portal Login करने के लिए क्या होना चाहिए ?
- Paytm bc agent login करने के लिए आपके पास Paytm Agent Register Mobile Number या Email Id होना चाहिए! क्यूंकि First Time Login के समय Otp Validation करना होगा!
- आपको Paytm Agent Id Password याद होना चाहिए!
- आपका Paytm Payments Bank Passcode क्या है ये भी आपको पता होना चाहिए!
Paytm Agent Login कैसे करें ?
Partner Paytm Bank Agent Portal को लॉग इन करने के लिए आपके पास Paytm Agent Id Register Mobile Number होना चाहिए उसके अलावा आपको Paytm Login Password के साथ Paytm Passcode भी याद होना चाहिए!
- Paytm Agent Partner Paytm Bank Portal को लॉग इन करने के लिए पेटीएम के आधिकारिक एजेंट वेबसाइट पर आपको जाना होगा !
- वैसे आप इस लिंक पर Paytm Agent Login कर सकते हैं https://partner.paytmbank.com/
- जब आप इस लिंक पर क्लीक करेंगे तब आपके सामने Paytm Agent Login Dashboard खुलेगा!
जब आपके सामने Paytm bc agent login Dashboard खुलेगा तब आपको उसमें Register Paytm Mobile Number Type करना है उसके बाद Password डालकर Iam Not Robot पर क्लीक करने के बाद Sign In Securely पर क्लीक कर देना है!
अगर आपका First Time Paytm Login laptop में हो रहा है तो आपके Paytm Register Mobile Number पर Otp आएगा उस Verify का लें! फिर आपके सामने Passcode Type करने को कहा जायेगा!
अब आप Enter Passcode की जगह Paytm Passcode डाल दें उसके बाद आप Continue पर क्लीक कर दें! इस प्रक्रिया को करने के बाद आपका Partner Paytm Agent Portal Login हो जायेगा!
अब आपके सामने Paytm Payments Bank की सारी Services आ जाएगी जिसका आप इस्तेमाल आप Partner Paytm Bank Portal पर कर सकते हैं!
जैसे Money Transfer, Aeps का इस्तेमाल करके अपने ग्राहकों के खाता में पैसा भेज सकते हैं और आधार कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं! Maximum Paytm Bc Agent Bank Web Portal का इस्तेमाल Money Transfer और Aeps के लिए ही करती है!
Paytm Ka Atm App Download Kaise Kare ?
Paytm Ka Atm App जिसे Paytm Agent App कहा जाता है! आपको बता दें की Paytm Ka Atm App Banking Services के लिए इस्तेमाल किया जाता है जिसे आप मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं!
Paytm Ka Atm App आपको Play Store पर नहीं मिलेगी क्यूंकि ये Paytm Agent App Personally Paytm Distributor और Fse के द्वारा Paytm Bc Agent को दिया जाता है!
ध्यान रहें की Paytm Ka Atm App किसी अन्य वेबसाइट से डाउनलोड नहीं करें! अगर आपको Paytm Ka Atm App Mobile Me Download करना चाहते हैं तो उसके Paytm FSE या Paytm Distributor से सम्पर्क करें!
आप अपने Paytm FSE या Paytm Distributor से Request कर सकते है की सर हमें Paytm Ka Atm App Download करना है उसका Link Provide कीजिये!
जब आप ऐसा कहेंगे तब आपको Paytm FSE या Paytm Distributor के द्वारा Whatsapp पर Paytm Agent App भेज दिया जायेगा जिसे आप Install कर सकते हैं!
हो सकता है आपको Paytm FSE या Paytm Distributor के द्वारा Paytm Ka Atm App Download Google Drive Link दिया जायेगा जिससे आप Paytm Ka Atm Download करके Install अपने मोबाइल में कर सकते है!
आपको बता दें की अगर आप Paytm Bc Agent है तो आपको Paytm Official के द्वारा आपके Paytm Register Mobile Number पर Update Paytm Agent App Download लिकं भेजा जायेगा जहाँ से आप Paytm Ka Atm App Download कर सकते हैं!
निष्कर्ष
आज की पोस्ट से आप सभी जान गए की की कैसे आप Partner Paytm Agent Portal Login, paytm agent login कर सकते हैं उसके अलावा आप ये भी जान गए की Paytm Ka Atm Download करने का सही तरीका क्या है! अगर आपके मन में Paytm Payments Bank से जुड़ी कोई भी सवाल है तो कमेंट करें!