Passport Apply Kaise Kare 2024: भारत में पासपोर्ट अप्लाई कैसे करें

Passport Apply Kaise Kare 2024 :- पासपोर्ट अप्लाई ऑनलाइन करके आप भी देश विदेश सफर करना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ें इस पोस्ट में Passport Apply Online Process के अलावा लगने वाले जरुरी दस्तावेज की जानकारी मिलेगी!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों Passport Apply Online करना काफी आसान है! आप पासपोर्ट अप्लाई मोबाइल से भी कर सकते हैं उसके लिए जो भी तरीका बताया जा रहा उस तरीके को Follow करके आसानी से घर बैठे मोबाइल से पासपोर्ट अप्लाई ऑनलाइन कर सकते हैं!

इस पोस्ट में आप अच्छे से जान जायेंगे की पासपोर्ट अप्लाई करने में कौन-कौनसी कागजात लगेंगे और पासपोर्ट अप्लाई करने में कितना पैसा लगता है इसकी भी जानकारी भी आपको मिल जाएगी!

उसके अलावा आप ये भी जान जायेंगे की Passport Police Verification कितने दिनों में होता है और ECR Passport Kya Hota Hai और ECNR Passport क्या होता है भी जान जायेंगे!

Passport Kya Hai ? ( पासपोर्ट क्या है और किस लिए बनाया जाता है ?)

दोस्तों अगर आप पासपोर्ट अप्लाई करना चाहते है तो उससे पहले आपको पासपोर्ट से जुडी हर जानकारी जान लेनी चाहिए. आज की टॉपिक में Passport Apply Kaise Kare से लेकर पासपोर्ट में लगने वाले डाक्यूमेंट्स की जानकारी देंगे. उसके अलावा आप जानेंगे की पासपोर्ट में आपको कहाँ- कहाँ पर किस चीज़ की आवश्यकता होती है.

जैसा की आप जानते ही है पासपोर्ट का इस्तेमाल देश-विदेश सफर करने के लिए होता है. कई लोग भारत से बाहर से दुसरे देश पढने के लिए जाते है तो उसके लिए पासपोर्ट की जरूरत होती है. विदेश के प्राइवेट कंपनी में जाने के लिए भी पासपोर्ट की आवश्यकता है.

पासपोर्ट हर देश  में बनता है लोग एक देश से दुसरे देश  किसी काम के सिलसिले, पढने के लिए , या घुमने के लिए जाते है तो वो पासपोर्ट बनवाते है ताकि उनको एक देश से दुसरे देश जाने में तकलीफ न हो.

passport apply kaise kare

अगर आपकी भी कुछ इस प्रकार की इच्छा है मन बना लिए है की एक बार अपने देश के अलावा दुसरे देश भी घूमना है रोजगार की तलाश करना है और खुद से Passport Apply online करना है तो ये पोस्ट आपके लिए काफी Helpful रहेगी.

आप बताये गए तरीको का इस्तेमाल करके Passport Seva Portal से अप्प्लाई कर सकते है न ही आपको किसी Cyber Cafe जाना है नहीं किसी एजेंट के चक्कर में पड़ना है. अगर आप 18 साल के हो गए हो तो मात्र 1500 रूपये में Passport Apply कर सकते है.

Passport Apply Online Required Documents ( पासपोर्ट अप्लाई करने में लगने वाले जरूरी दस्तावेज )

Passport Apply करने के समय Documents का काफी ध्यान रखना पड़ता है. अगर आप Documents के अनुसार पासपोर्ट अप्लाई नहीं करते है तो आपको कुछ परेशानी झेलनी पड़ सकती है और आपका पासपोर्ट regional office Review के लिए चला जाता है इसलिए आप Passport Online के वक्त अपने कागजात के अनुसार Fill Online करे.

Aadhaar Card- Passport Apply में आधार कार्ड की मुख्य भूमिका है. आधार कार्ड का इस्तेमाल आपके जन्म, नाम और पता को सत्यापित करने के लिए किया जाता है.

Matric Certificare/Graduation Certificate- 10th/12th Pass या Graduate Pass Student है और उसे ECNR PASSPORT बनवाना है तो उसे पासपोर्ट ऑफिस में Documents Verification के दौरान अपनी पढाई की योग्यता दिखानी पड़ेगी.

अगर कोई भी इन्सान मैट्रिक पास नहीं है और वो पासपोर्ट बनवाता है तो उसका ECR PASSPORT बनेगा.  हाँ एक और बात अगर वो इन्सान विदेश में 3 साल से अधिक रह चूका होता है तो उसके ECR PASSPORT को ECNR PASSPORT में CONVERT कर दिया जाता है.

Mobile Number- मोबाइल नंबर इसलिए देना जरूरी है क्यूंकि पासपोर्ट अप्लाई करने के बाद Police Verification के लिए कॉल आएगा उसके अलावा पासपोर्ट डिलीवर करने के बाद डाकिया द्वरा आपको कॉल आएगा.

Email Id- Passport Seva Portal पर Account Create करने के लिए Email Verification बेहद जरूरी है तभी आप Passport online apply कर सकते है. और Passport Id Activate कर सकते है.

Passport Apply Kaise Kare – भारत में पासपोर्ट अप्लाई ऐसे करें

Passport Apply Online करने के लिए आपको भारत सरकार के पासपोर्ट पोर्टल के इस अधिकारिक वेबसाइट https://www.passportindia.gov.in/ जाना होगा! जहाँ से विदेश यात्रा के लिए पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं!

  • वैसे आप इस लिंक पर क्लीक करके Passport ऑनलाइन कर सकते हैं Click Here
passport apply online

फिर आपको अपना Regional Passport Office Select करना है फिर Documents के अनुसार अपना नाम जन्मतिथि भरना है. फिर Email Id देना है. उसके बाद आपको निचे दिखाई देगा Do you want your Login Id to be same as E-mail Id? उसमे आपको Yes Select करना है. इससे आपका ये फायदा रहेगा की आपका Email Id Passport Seva Portal Login Id बन जाएगी. Password और  Captcha डालकर register पर क्लिक कर दे.

ये करने के बाद आपके दिया गया email id पर passport id activate करने लिए एक link आया होगा उसपर क्लिक करना है. जब आप क्लिक करेंगे तो आपसे Passport Register के वक्त डाला गया Email id मांगेगा. जैसे ही आप ईमेल आईडी डालेंगे आपका Passport Apply online करने लिए Id Activate हो जाएगी.

फिर उसके बाद आपको पासपोर्ट आप्लाई करने के लिए Login करना पड़ेगा तो आपको लॉग इन करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://portal2.passportindia.gov.in/AppOnlineProject/user/userLogin

उसके बाद आपको अपना Email Id और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर लेना है फिर आगे की प्रक्रिया करना है. इसके बाद आपको अपना सारी जानकारी  भरना है.

passport apply kaise kare online

इसमें आपको अपना State और District Select करके Next कर देना है फिर उसके बाद आपको New Passport Apply के लिए Fresh Passport, Normal, 36 Pages Select कर लेना है फिर Next कर देना है.

fresh passport apply
  • GIVEN NAME- आपको अपना First Name और Middle Name देना है. जैसे Raju Kumar Paswan तो इसमें राजू कुमार First+Middle नाम है.
  • SURNAME- इसमें आपको आखिर टाइटल देना है जैसे Raju Kumar Paswan इसमें पासवान आपका Last Name हुआ.
  • GENDER- अगर आप लड़का है तो male डाले लड़की है तो Female डाले-
  • HAVE YOU EVER BEEN KNOWN BY OTHER NAMES- इसमें NO पर क्लिक करे
  • DATE OF BIRTH- अपना जन्मतिथि सही-सही भरें
  • IS YOUR PLACE OF BIRTH OUT OF INDIA- इसमें No को चयन करे
  • PLACE OF BIRTH- यहाँ पर आपको उस जगह का नाम लिखना है जहाँ आपका जन्म हुआ. Birth Certificate या आधार के अनुसार दे सकते है.
  • STATE- आप जिस राज्य से उसे चयन करे
  • DISTRICT-अपना जिला को चुने
  • MARITAL STATUS- शादी शुदा है तो Marraid को सेलेक्ट करे कुंवारे है तो Single को सेलेक्ट करे
  • CITENZENSHIP OF INDIA BY- Birth लिखें ध्यान से इसी को चयन करना है अगर आप भारत के नागरिक है तो.
  • PAN- अगर आपके पास पैन कार्ड है तो उसका डिटेल भर दे अगर नहीं है तो कोई बात नहीं.
  • VOTER ID- वोटर आईडी भी देना जरूरी नहीं है अगर आपके पास है तो दे दीजिये नहीं तो कोई दिक्कत नहीं ऑप्शनल है.
  • EMPLOYMENT TYPE- अगर आप मजदूरी करते प्राइवेट जॉब करते तो Private Select करे छात्र है तो Student Select करे.
  • IS EITHER OF YOUR PARENT SPOUSE GOVERNMENT SERVENT- अगर घर में किसी को सरकारी नौकरी है तो Yes अन्यथा No को सेलेक्ट करे
  • EDUCATIONAL QULAIFICATION- आप अपनी पढाई की योग्यता चयन करे अप कितने पढ़े लिखें है.
  • IS APPLICANT ELIGIBLE FOR NON- ECR CATEGORY- अगर अप 10th Pass है तो automatic yes हो जायेगा. अन्यथा No हो जायगा आपको बता दें 10th के नीचे योग्यता वालो का Ecr Passport बनता है.
  • VISIBLE MARK- आप अपने शरीर का ऐसा निशान बताएं जो दीखता हो जैसे चेहरा पर कटा हुआ, टिल,Mole जोकि Permanent निशान हो.
  • AADHAAR NUMBER- इसमें ध्यान पूर्वक आपको अपना आधार नंबर डालना है.
  • ये सब करने के बाद I Agree पर टिक करना है फिर सेव पर क्लिक करके Next कर देना है.
  • Family Details- में अपने माता पिता और पत्नी का नाम लिखना है उसके बाद Save My Details पर क्लिक करके Next कर देना है.
  • Present Residential Address- इसमें आपको अपने आधार अनुसार अपना पता भरना है थोडा सा भी गलती रहेगी तो आपके डाक्यूमेंट्स को Physical Verification के दौरान Reject कर दिया जायगा.
  • Emergency Contact- इसमें अपने करीबी रिश्तेदार का नाम और पता  दे अगर कसी तरह का इमरजेंसी हुआ तो उनसे सम्पर्क किया जा सके.

Identity Certificate/Passport Details- आपको पासपोर्ट का विवरण ऐसे भरना है

  • Have you ever held/hold any Identity Certificate?- NO लिखना है
  • Details of Previous/Current Diplomatic/Official Passport- Detail Not Available लिखना है इस बात का ध्यान रखे
  • Have you ever applied for passport, but not issued?- No इसमें  लिखना है.
  • उसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे Case मुकदमा का पूछा जायेगा अगर आपके उपर Case नहीं है तो आप सब में No Select करके Save My Details पर क्लिक कर दे उसके बाद Next करे ये करने का बाद Self Declaration Form खुलेगा उसमे आधार कार्ड सेलेक्ट करके submit Form पर क्लिक कर दे.
  • दोस्तों ये करने के बाद अब आपको Passport Apply में लगने वाले payments Pay करने होंगे जो आगे की प्रक्रिया में होगी तभी जाकर आपको Appointment मिलेगा. जब आप 1500 रुपये पेमेंट कर देंगे तब आपके सामने appointment का Schedule खुलेगा.
  • जिसमे आपको अपने हिसाब से तारीख का चयन कर लेना है उस पासपोर्ट ऑफिस के लिए जहाँ का आप Appointment लेना चाहते है!
  • ये करने के बाद आपको Reciept Print कर लेना है और दिया गया पासपोर्ट Office के जगह पर उस तारीख को जाना है जिस दिन का आप समय लिए हुए है!
  • पासपोर्ट ऑफिस जाने से पहले आधार कार्ड और मैट्रिक का मूल प्रमाणपत्र जरुर साथ रख लें!

FAQs- पासपोर्ट अप्लाई

प्रश्न: पुलिस वेरिफिकेशन के बाद पासपोर्ट कितने दिन में आ जाता है?

उत्तर: पुलिस वेरिफिकेशन के बाद पासपोर्ट करीब 7 से 10 दिन में स्पीड पोस्ट के माध्यम से आ जाती है !

प्रश्न:पासपोर्ट बनवाने में कितना खर्च आता है?

उत्तर: पासपोर्ट बनवाने करीब 1500 रूपये खर्च लगते हैं वो भी आयु के अनुसार!

निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को सीखने को मिला कैसे आप पासपोर्ट के लिए अप्लाई ऑनलाइन कर सकते हैं! उसके अलावा आप ये भी जान चुके हैं की Ecr और Ecnr Passport होता क्या है! इसके अलावा कुछ भी जानना है तो कमेंट जरुर करें!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment