Indian Passport Status Track Kaise Kare :- पासपोर्ट पुलिस वेरिफिकेशन स्टेटस चेक कैसे करें या File Number Kya Hota उसके अलावा भारतीय पासपोर्ट एप्लीकेशन स्टेटस चेक कैसे करें ये जानना है तो इस पोस्ट को शुरू से आखिरी तक पढ़ें!
दोस्तों अगर आपने भी Passport Apply Online किया है या आपने Passport Pcc Online Apply किया है लेकिन आपको पता नहीं की Pcc Status Track Kaise Kare या Passport Status Track Kaise Kare!पासपोर्ट बना या नहीं बना ये चेक करना है!
तो आज हम आपको इस पोस्ट में बतायेंगे की Passport Application Status Track कैसे करें उसके अलावा आप जानेंगे की Passport Pcc Status Track Online कैसे करें साथ में आप ये भी जानेंगे what is file number in passport !
आर्टिकल को पूरा पढ़ें ताकि आप जान सकें की Passport Status Track kaise Kare. पासपोर्ट बना या नहीं कैसे चेक करें, पासपोर्ट की आवेदन स्तिथि क्या है!
Passport Status Track करने से पहले जान जानिए पासपोर्ट और Pcc क्या होता है?
Passport Status Track करने से पहले आप ये जान लीजिये की पासपोर्ट क्या होता हैं और Pcc क्या होता है और क्यूँ अप्लाई किया जाता है! आपको बता दें की Indian Passport इसलिए बनाया जाता है ताकि एनी देशों में जाकर रोजगार तलाश कर सकें और उसके अलावा पढ़ाई भी कर सकें!
वैसे कुछ लोग विदेशों में घुमने के लिए भी पासपोर्ट बनवाते हैं! अगर आप नहीं जानते की पासपोर्ट कैसे बनाया जाता है! हम आपको लिंक दे रहे हैं जिस पर आप क्लीक करके Passport Apply करना सीख सकते हैं!
अगर आपने भी खुद से पासपोर्ट अप्लाई कर चुके हैं और आप Passport Office से Documents Verification करवाकर आ चुके हैं तो इस पोस्ट में ही हम नीचे में आपको Passport Application Status Track कैसे करें इसकी जानकारी देंगे!
Pcc Apply Online इसलिए किया जाता है की बहुत सारें देशों में पढ़ाई करनी हो या काम करने के लिए Visa के लिए अप्लाई किया जाता है तो उस दौरान कुछ देश Pcc की मांग करती है!
आपको बता दें की Pcc- Police Clearence Certificate होता है! Pcc एक प्रकार का Police Verification Certificate जैसा है लेकिन इसका अप्लाई करने के बाद आपको सबसे पहले आपको Passport Office जाकर Biometric और Documents Verification करवाना होता हैं!
उसके बाद जब Documents Verified हो जाता है तो आपके Documents को नजदीकी Police Station भेजा जाता है जहाँ आपके कागजात के अलावा ये देखते हैं की आप पर किसी भी प्रकार का Crimnal Case तो नहीं! ये सब जांच करने के बाद Passport Office के द्वारा Speed Post के माध्यम से Pcc भेज दिया जाता है आपके पता पर!
आप तो समझ गए होंगे की पासपोर्ट क्या होता है और Pcc Apply क्यूँ किया जाता है! अब हम आपको बतायेंगे की कैसे आप Pcc Status Track कर सकते हैं और Passport Application Status Track कैसे कर सकते है!
फाइल नंबर पासपोर्ट में क्या होता है? ( what is file number in passport )
दोस्तों अगर आपने Passport Apply Online किया होगा या Passport Pcc अप्लाई ऑनलाइन किया होगा तो आपको Documents Verification और Biometric के लिए आपको Passport Office गए होंगे!
जहाँ आपके Passport Documents को Verify करने के बाद आपको Passport Office में आपको Fee Receipt/ Acknowledgement Letter दिया गया होगा! जिसमें आप गौर से देखेंगे तो File No लिखा दिखाई देगा!
आपको बता दें की Passport Status Track और Pcc Status Track करने के लिए File Number की आवश्यकता पड़ेगी उसके अलावा आपको जन्मतिथि की जरूरत पड़ेगी जिससे आप आसानी से Passport Pcc Status Track कर सकते हैं!
Passport Status Track – पासपोर्ट स्टेटस चेक कैसे करें
Passport Application Status Track करने के लिए आपके पास File Number होना चाहिए! File Number आपको Passport Office से जो रसीद मिला था उसमें मिल जायेगा और जन्मतिथि के लिए आप आधार कार्ड को देख सकते हैं!
- Passport Status Track करने के लिए आपको .passportindia.gov.in के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा!
- वैसे आप इस लिंक पर क्लीक करके आसानी से पासपोर्ट स्टेटस चेक कर सकते हैं Click Here
- इस लिंक पर क्लीक करते ही Passport Application Status Check करने के लिए Dashboard खुलेगा!
दोस्तों अब आपके सामने जो पेज खुला हुआ दिखाई दे रहा हैं उसमें Select Application Type के Box में क्लीक करें और Passport/Pc/Ic/Gep वाले विकल्प को चयन करें!
उसके बाद आपको पासपोर्ट ऑफिस से जो रसीद मिला था उसमे से File Number देखकर फाइल नंबर की जगह भर दें! ये करने के बाद आप जन्मतिथि का चयन का कर लें और Track Status पर क्लीक कर दें!
दोस्तों इस तरह से आप आसानी से Passport Application Status Track कर सकते हैं और आप जान सकते हैं की Passport Verify Process कहाँ तक हुआ है! कब Sp Office गया कब आपके थाना में जायेगा और Passport Dispatched हुआ या नहीं इसकी भी जानकारी मिल जाएगी!
Passport Pcc Status Track- पासपोर्ट पुलिस वेरिफिकेशन स्टेटस ट्रैक ऐसे करें
- Passport Pcc Status Track करने के लिए आपके पास फाइल नंबर होना चहिये!
- Pcc File Number आपको ऑफिस में जो रसीद मिला था उसमें मिल जायेगा!
- Pcc Application Status जानने के लिए आपको Passport India Gov के Official Website पर जाना होगा!
- वैसे आप इस लिंक पर क्लीक करके Direct Pcc Status Check कर सकते हैं Click Here
- इस लिंक पर क्लीक करने के बाद जो पेज खुलेगा उसमें आप Select Application Type में Pcc Select कर लेंगे!
- उसके बाद Passport Pcc Receipt में File Number देखकर भर देंगे और अपने आधार अनुसार जन्मतिथि चयन कर लेंगे!
- इस प्रक्रिया को करने के बाद आपको Track Status पर क्लीक कर देना हैं! जिसके बाद आपके सामने Passport Pcc Status दिखाई देने लगेगा मोबाइल या Pc में!
FAQs- Passport Status Track 2024
प्रश्न: पासपोर्ट कैसे चेक करें कहां पर पहुंचा है?
उत्तर: पासपोर्ट कैसे चेक करें इसकी प्रक्रिया इस पोस्ट में बता दिया गया है!
प्रश्न: पुलिस वेरिफिकेशन के बाद पासपोर्ट कितने दिन में आ जाता है?
उत्तर: पुलिस वेरिफिकेशन के बाद पासपोर्ट करीब 10 से 20 दिन लग जाता है!
निष्कर्ष
आज की पोस्ट आप सभी को जानने को मिला की कैसे Passport Status Track Online कर सकते हैं उसके अलावा आपको जानने को मिला Passport Pcc Status Track कैसे करें! इस टॉपिक से जुड़ी कुछ भी जानकारी चाहिए तो कमेंट जरुर करें!