Paynearby Bc Agent- आज की पोस्ट में आप जानने वाले है की Paynearby App के बारे में की ये Paynearby क्या है और किस प्रकार का Paynearby Aeps Banking App है! Paynearby Agent Id Ke LIye Apply Kaise Kare, Paynearby Bc Agent कैसे! Paynearby Retailer Kaise Bane.
Paynearby Bc Agent Login कैसे करे, Paynearby App Download Kaise Kare, Payneaby Retailer Id Price कितना है, Paynearby Login Kaise Kare, उसके अलावा आप जानेंगे की आप पे नियर बाय के रिटेलर बनकर कितना पैसा कमा सकते हैं!
उसके अलावा हम साथ में आपको ये भी बतायेंगे किस तरह आप Paynearby App के द्वरा कौन-कौन Services का इस्तेमाल करके पैसा Earn कर सकते है और Earn किये हुए Trade Balance को Paynearby App Se Trade Balance Move To Bank कैसे करे!
Table of Contents
Paynearby App Download कैसे करे
Paynearby App Download करने के लिए आपको अपने मोबाइल के Play Store में जाना है और Search पर क्लिक करके Paynearby Search करना है! उसके बाद आपके सामने पे नियर बाय App आ जायेगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते है!

अगर आप पहले से Paynearby Bc Agent है और आप चाहते की Paynearby की Service का इस्तेमाल Web Portal से करें तो उसके लिए आपको Paynearby के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
- वैसे आप Paynearby Bc Agent Login Portal पर यहाँ क्लीक करके भी जा सकते हैं https://paynearby.in/
- जब आप इस लिंक पर क्लीक करेंगे तो आपके सामने Paynearby Web Portal खुल जायेगा!
- अब आप देखेंगे की Paynearby Webportal पर Login लिखा है उस पर क्लीक करना है!
- क्लीक करते है आपको दो आप्शन आयेंगे Retailer Login और Distributor Login.
- Paynearby Bc Agent Portal Login करने के लिए आपको Retailer Login पर क्लीक करना है!
- ये करने के बाद आप Paynearby User Id Register Mobile Number और Password Entry करके Paynearby Web Portal Login कर सकते हैं!
Paynearby Bc Agent Benifits क्या है
Paynearby इस्तेमाल करने से पहले आपको ये जानना होगा की आखिर Paynearby कैसा Banking App है जिसका इस्तेमाल हम करके ग्राहकों को अच्छी सेवा दे सके उसके अलावा हम भी अच्छी कमाई कर सके!
इसी को देखते हुए हम आप को PayNearby से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी बताने वाले है. हम आपको बता दें की PayNearby एक ऐसी Banking App है जिसके द्वरा आप 15 हजार से 30 हजार का महिना बहुत आसानी से कम सकते है!
PayNearby App के SEO and Founder Anand Kumar Bajaj है! PayNearby काफी दिनों से मार्किट में अपना पकड़ बना रखी है. आपको बता दें PayNearby का इस्तेमाल ज्यादातर लोग AEPS का कम करने के लिए इस्तेमाल करते है!
इस Banking App में बहुत सारे Aeps के अलावा और ऐसी सेवाए है जैसे Rail Ticket Book, Flight Ticket, Lic Premium, Insurance, Loan Payment और भी बहुत ऐसी Services है जिसका इस्तेमाल करके Paynearby Retailer अपने ग्राहकों को Services देकर महीने का अच्छी कमाई आप कर सकते हैं!
PayNearby Aeps क्या है
Aadhaar Enabled Payment System(AEPS) के द्वरा आप आधार कार्ड से पैसे ग्राहक का निकाल सकते है जिसके लिए PayNearby 2 रूपये से लेकर 10 रूपये तक की अच्छी कमीशन देती ह!.
Banking Aeps की सेवा जब आप अपने ग्राहकों को देंगे तो आपके दुकान पर ग्राहकों की संख्या काफी बढ़ जायेंगे! ये एक तरह की CSP ग्राहक सेवा केंद्र की तरह है! जहाँ आप Aadhaar Card के द्वरा ग्राहक के किसी भी पैसा निकलकर ग्राहक को ये सेवा प्रदान कर सकते है!
जानकारी के लिए आपको बता दें PayNearby का Aeps system पहले Yes Bank , indusland bank, icici bank के सर्वर से चलता है. अधिक जानकारी आप Paynearby के ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है.
- इसे भी पढ़ें- Airtel Payments Bank Agent कैसे बने 2023- एयरटेल Bc Agent बनकर कमा सकते हैं हजारों रुपया
- Paytm Bc Agent कैसे बनें- पेटीएम बीसी एजेंट बनकर 30 हजार कमाई कर सकते हैं हर महीने
- India Post Payments Bank Csp Apply Online कैसे करें 2023- IPPB BC Agent बनकर कमाई कर सकते हैं 25 से 30 हजार हर महीनें
Paynearby All Services जिसके अनेक फायदे
दोस्तों नीचे हम आपको Paynearby App में आपको जो भी Services मिलने वाली है जिससे आप अच्छी कमाई कर सकते है उसकी जानकारी हम नीच दे रहे हैं! ताकि आप उस Services के बारें में जाने और ग्राहकों को बेहतर Services देकर अच्छी कमाई कर सकें!
PayNearby Two Wheelar Insurance Service
PayNearby के द्वरा आप Two Wheelar का comprehensive insurance और Third Party दोनों insurance करके अच्छी कमाई कर सकते है. हम आपको बता दें अगर आप ग्राहक के बाइक का Two Wheelar Insurance करते है तो आपको 50 रूपये से लेकर 100 रूपये तक कमिशन मिलती है.
PayNearby Health Insurance
- इस आइप द्वरा आप अपने ग्राहकों का Health Insurance भी कर सकते है. ग्राहकों को इस सेवा के बारे में सही- सही जानकारी दे ताकि ग्राहकों को समझ आये की Health Insurance कराना कितना जरूरी है.
- एक ग्राहक अपना Health Insurance करवाता है तो आपको अच्छी कमिशन मिलती है उसके साथ- साथ अपने परिवारों के सुरक्षा के लिए परिवारों का भी Health Insurance करवाते है!
- जिससे आपकी अच्छी कमाई होगी उसके साथ-साथ ग्राहकों को अछि सेवा भी मिलेगी. क्यूंकि जीवन का कोई भरोशा नहीं इसलिए Health Insurance कराना बेहद जरूरी है.
PayNearby Travels Service
PayNearby से आप Railway, Bus, Flight Ticket बुक करके अच्छी कमाई कर सकते है. आपको बता दें Railway Agent banne ke liye paynearby में अलग सेर रजिस्टर करना होगा तभी जाकर आप रेलवे के टिकेट बुक कर सकते है. बाकी extra service के लिए आपको कोई चार्ज नहीं लगती.
PayNearby BC agent KYC Kaise Kare
PayNearby agent BC KYC के लिए आपको Aadhaar Card, Pancard की जरूरत पड़ेगी. फिर KYC section में जाकर पैन कार्ड और आधार कार्ड का फोटो खींचकर अपलोड कर दे. फिर आपका PayNearby BC Id 3 से 7 दिनों में kyc हो जायेगा.
PayNearby Retailer Id Price कितना है
- दोस्तों Paynearby Retailer Id का Price Services पर Depend करता है! अगर आप Paynearby Retailer Id के लिए Price Pay नहीं करते या किसी प्रकार का Package नहीं लेते तो आप Recharge, Bill Payments, Bus Booking, Buynearby Services का इस्तेमाल कर सकते हैं!
- अगर आप Rs 1000 वाला Package लेते है तो उसमे आपको Domestic Money Transfer, Recharge, Bill Payments, Bus Booking, Accept Card Payments, Aeps- Aadhaar Atm, Mcro Atm Service का लाभ उठा सकते हैं!
- अगर आप Paynearby का Rs 2195 वाला Package Activate करते है तो आपको Domestic Money Transfer Recharge, Bill Payments, Bus Booking, Accept Card Payments, Aeps- Aadhaar Atm, Mcro Atm Service इसके अलावा Train Ticket Book करने लिए Irctc Id मिल जायेगा!
PayNearBy Bc Agent Registration Kaise Kare
Paynearby Bc Agent Registration के लिए आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए उसके अलावा आपके पास Android Smartphone होना चाहिए! तभी जाकर आप Paynearby Bc Agent के लिए अप्लाई कर सकते हैं!
- सबसे पहले आपको Paynearby App Download Play Store से करना है और उसे Open करना है!
- App Open करने के बाद आपको अपना Mobile Number डालना होगा Join Paynearby पर क्लिक करना है!
- Join paynearby पर क्लिक करने के बाद आपके Mobile पर Otp आयेगा उसे Verify कर लेना है!
- ऐसा करने के बाद आपका Bc Agent Account Paynearby App में बन जायेगा जिसका User Id और Password आपके Mobile पर भेज दिया जायेगा!
- अब आपको Paynearby App Login करना है उसी User Id and Password से फिर आपके सामने Password Change करने का Page खुलेगा जिसमे अपने हिसाब से Secure Password डाल दें!
- फिर अब आपको दुबारा Paynearby App Login कर लेना है!
फिर आपके सामने लॉग इन करने के बाद कुछ इस प्रकार पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना नाम और दुकान का नाम उसके अलावा आपका दुकान क्या चीज़ का है उसे चयन करके Proceed पर क्लिक कर दें!
इसके बाद आपको Paynearby Retailer Id Activate करने के rs 999 Pay करना होगा! आपको Paynearby Retailer Id Activation के लिए Upgrade &Earn पर क्लिक कर देना है आपको 3 प्रकार का प्लान दिखायेगा आपको जो इच्छा हो लेने का ले सकते हैं!
Get Subscription पर क्लिक कर के Pay करने के बाद आपको Aadhaar Withdaw पर क्लिक करना है! जब आप Withdrawl पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने Paynearby Self Ekyc के लिए एक Page खुलेगा!
जिसमें आपको अपना Pan Number, Email Id, Date Of Birth, Enter Shop Location पर क्लिक करके अपने दुकान का Location चयन कर लेना है! उसके बाद Submit पर क्लिक कर देना है! ये सब करने के बाद Paynearby Retailer Id Activate 3 से 7 दिन में हो जायेगा!
PayNearby Aeps Trade Balance Move To Bank Kaise Kare
आप जो भी पैसे Aeps के माध्यम से निकालते है वो पैसा Trade Balance में चला जाता है! लेकिन आपको पता नहीं है की Paynearby Trade Blance Move To Bank कैसे करे तो इसकी प्रक्रिया हम नीचे बता रहें है!
- सबसे पहले Paynearby App Login करना है!
- App Login करने के बाद नीचे में आप देखने 4 Tab होंगे आपको उसमे से Wallet पर क्लिक करना है!
- Wallet पर Click करने के बाद Other Balance की जगह पर आपके द्वारा आधार से निकाले हुए Balance दिखाई देगा!
- Ammount के ठीक सामने Moveलिखा जिस पर क्लिक करना है!
- इसके बाद जितना आपको Balance Move करना है उतना लिखकर Bank पर क्लिक कर दें!
- Bank पर क्लिक करने के बाद Imps Select करे और अपना बैंक का चयन करके Confirm Transfer पर क्लिक करे!
- Confirm Transfer करने के बाद आपके मोबाइल पर Otp आएगा जिसे Verify कर लेना है!
- ये सारे Process करने के बाद आपका Trade Balance आपके बैंक खाता में Credit हो जायेगा!
निष्कर्ष-
इस पोस्ट के माध्यम आप सभी को सीखने को मिला कैसे Paynearby Bc Agent Registration Kaise Kare, Paynearby Retailer Id Kaise Le, Paynearby retailer id charge कितना है! उसके अलावा आपको कुछ भी जानना है तो कमेंट करे!