Paytm Bc Agent Kaise Bane : पेटीएम बीसी एजेंट बनकर 30 हजार कमाई ऐसे करें

Paytm Bc Agent कैसे बनें :- इसकी प्रक्रिया आप जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें! ताकि आप Paytm Bc Agent Registration Online करके Paytm Payements Bank Csp ले सकते हैं और 30 हजार का हर महीने आसानी से कमा सकते हैं!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आपको बता दें की Paytm एक ऐसी बैंकिंग कंपनी है जो वॉलेट की सुविधा के साथ-साथ Paytm Saving Account की भी सुविधा देती है! उसके अलावा आप Paytm App का Upi Service भी इस्तेमाल कर सकते हैं!

जैसा की आप समझ ही गए ही की Paytm Banking Compnay कितनी प्रकार की सुविधा  देती है! जरा सोचिये अगर आप Paytm Bc Agent Registration करके Paytm Bc Agent बन जाते है तो आपको कितना फायदा होगा और अपने ग्राहकों सेवा देकर अपना लोकप्रियता भी बना सकते हैं!

आज की पोस्ट में हमने ये सोचा है जो भी बेरोजगार है या ऐसा बिजनेस करते है जिसमें कमाई नहीं है तो वो Paytm Bc Agent जरुर बन जाये! इस पोस्ट में हम आपको उन सारे Services के बारें में बताने वाले है जो आप एक Paytm Bc Agent बनकर अपने ग्राहकों अच्छी Services देकर Commission प्राप्त कर सकते हैं!

Paytm Bc Agent क्या है?

Bc Agent का फुल फॉर्म होता है Business Correspondents जिसका काम होता है की अपने Csp Centre पर ग्राहकों को Banking Service Provide करें! एक ऐसा Csp Centre जहाँ आप किसी भी बैंक का पैसा निकासी और जमा कर सकते हैं!

ठीक उसी प्रकार का काम आप Paytm Bc Agent बनकर एक Csp Centre के संचालक होकर ग्राहकों को Banking Service Provide करेंगे! आपको बता दें की अगर कोई भी व्यक्ति अगर Bc Agent किसी भी बैंक का है तो वो 24*7 Banking Service किसी भी बैंक के ग्राहक को दे सकते है!

paytm bc agent

अगर आप Paytm Bc Agent बन जाते हैं तो आप कई प्रकार की सुविधा अपने ग्राहकों को Paytm Csp Centre पर दे सकते हैं! जैसे आधार कार्ड से पैसा निकालना, पैसा जमा करना बजली बिल जमा करना इत्यादि!

Paytm Bc Agent बनने के फायदे

अगर आप Paytm Agent बन जातेहै तो इसके काफी सारे फायदे है जो आपके भविष्य के लिए काफी अच्छा रहेगा! हम आपको नीचे बता रहें है की आप Paytm Csp Centre या Paytm Kyc Point खोलते हैं तो इसका क्या फायदा होने वाला है!

  • अगर आप Paytm Payments Bank Bc Agent बनते हैं तो सबसे बड़ा फायदा ये होने वाला है की अगर आप अपने Paytm Csp पर Time देंगे तो आप काफी अच्छी कमाई क्र सकते हैं! मैं खुद Paytm Bank Agent हूँ और महीने का 30 से 40 हजार रूपये कमाता हूँ!
  • Paytm Payments Bank Bc Agent अगर आप बन जाते है तो आपका दुकान एक Paytm Kyc Point हो जायेगा! जहाँ Paytm Payment Bank Customer आपके दुकान पर Paytm Wallet Kyc करवाने आयेगा जिसके लिए आपको Paytm अच्छी कमिशन देती है!
  • Paytm Bc Agent बनकर आप Paytm Payments Bank Saving Account खोल सकते हैं! लेकिन फ़िलहाल Paytm में Account Open करने की सुविधा कुछ समय के लिए बंद है!
  • Paytm Bc Agent बनकर आप बिजली बिल, लोन का भुगतान और आधार कार्ड से किसी भी बैंक के पैसे का निकासी अपने ग्राहकों का कर सकते हैं अपने Paytm Csp Centre पर!
  • अपने ग्राहकों का Health Insurance भी कर सकते है! जरा सोचिये अगर आप इतने सर्विस अपने Paytm Payemnts Bank Csp Centre देंगे तो आपकी कितनी लोकप्रियता बढ़ेगी! हर कोई आपके पास आपके द्वारा दी गई सेवा का लाभ लेना चाहेगा!

Paytm Bc Agent Services जिससे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं

  • Aeps- Aadhaar Enabled Payment System इस सेवा की माध्यम से आप किसी भी बैंक से अपने ग्राहकों का पैसा आधार कार्ड से निकाल सकते हैं! जिसके लिए आपको Paytm 0 से लेकर 8 रूपये तक की कमिशन Transection के आधार पर देती है!
  • Money Transfer- Paytm Payments Bank Bc Agent के लिए ये अच्छी सर्विस इसमें कमिशन काफी ज्यादा है और इसके अलावा पैसे ट्रान्सफर करने के लिए Ifsc Code की भी जरूरत नहीं पडती है!
  • Electricity Bill- जैसा की आप सभी जानते है की हर घर में बिजली है लेकिन बिजली बिल जमा करने के लिए सरकारी ऑफिस कम है! ऐसे में अगर Paytm Payments Bank Csp खोल लेते हैं तो आप भी अपने ग्राहकों का बिजली बिल जमा करके अच्छी कमाई कर सकते हैं!
  • Loan Payments- Paytm Payments Bank Agent App के माध्यम से आप कई प्रकार Loan Provider का Cash Collection अपने Paytm Csp Centre पर कर सकते हैं जिसके लिए आपको अच्छी कमिशन दी जाएगी!
  • Fastag- Paytm Bank Bc Agent अपने ग्राहकों को Fastag की सुविधा देकर काफी कमाई कर सकते हैं!

Paytm Bc Agent Kaise Bane- पेटीएम बैंक एजेंट कैसे बने

Paytm Payments Bank Bc Agent बनने के लिए आपको Paytm Bc Agent Registration करना होगा! उसके बाद आपके पास खुद का Shop होना चाहिए और एक Paytm Kyc वाला Number होना चाहिए तब जाकर आप पेटीएम बीसी एजेंट बन सकते हैं!

  • आपके पास ऐसा मोबाइल नंबर होना चाहिए जिससे पहले आप Paytm इस्तेमाल करते थे और उसका Full Kyc भी करा चुके हैं!
  • अगर आपके पास नहीं है पहले से Paytm Mobile Number तब भी आप आवेदन कर दें! आगे की प्रक्रिया खुद Paytm Payments Bank Team करेगी!

Paytm Bc Agent बनने के लिए ये Documents होना चाहिए

  • जब आप Paytm Payments Bank Bc Registration Online कर लेंगे तब आपके पास आधार कार्ड होना बेहद जरूरी है!
  • Paytm Payments Bank Agent बनने के लिए आपके पास Pan Card भी होना चाहिए!
  • अगर आप चाहते हैं की बिना किसी रुकावट के Paytm Payemnts Bank Agent Id मिल जाये तो आप एक काम जरुर कीजिये! Police Verification Certificate जरुर बनवा लीजिये! आजकल ये कागजात अनिवार्य हो गया है!

Paytm Bc Agent Registration Kaise Kare- पेटीएम बैंक के लिए अप्लाई कैसे करें

Paytm Bc Agent Registration करने से पहले आपके पास खुद का आधार कार्ड और मोबाइल नंबर होना चाहिए! उसके अलावा आप Paytm Kyc Point के लिए आवेदन तभी करें जब आपके पास खुद का Shop हो अगर नहीं है तो आप किराये पर लेकर भी आवेदन कर सकते हैं!

  • Paytm Payments Bank Bc Agent Registration करने के लिए Paytm Bank के Bc Registration वाले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा!
  • वैसे आप चाहे तो इस लिंक पर क्लीक करके Paytm Bc Agent Registration कर सकते है https://www.paytmbank.com/bca/registration-form
  • जब आप इस लिंक पर क्लीक करेंगे Paytm Bank Bc Agent Registration के लिए एक Form खुल जायेगा जिसे आपको सही-सही भरना है!
paytm bc agent registration

सबसे पहले आपको Paytm Register Mobile Number भरना है अगर आपके पास पहले Paytm Full Kyc Number नहीं है तो आपके पास जो नंबर चालु है उसका नंबर भर दें!

  • फिर आप Full Name की जगह आधार कार्ड के अनुसार अपना नाम भर दें!
  • फिर आप जिस जगह पर Paytm Payments Bank Csp Point या Paytm Kyc Point खोलना चाहते है उसका Address भर दें!
  • जहाँ पर लिखा है Do You Have Fixed Outlet वहां पर आप Yes वाले Box पर टिक कर दें!
  • आखिरी में लिखा होगा Are you an existing customer service point for any other bank यहाँ पर आप No पर क्लीक कर दें!
  • Paytm Bc Agent Registration Form भरने के बाद Submit पर क्लीक कर दें!
paytm bca registration form

Submit पर क्लीक करते ही आपके सामने एक English में Message आयेगा जिसका हिंदी में अर्थ होता है शुक्रिया जल्द ही हमारी टीम आपसे सम्पर्क करेगी! कुछ दिन इन्तेजार करने के बाद आपके Paytm Payments Bank Team आपसे मिलेगी!

उसके बाद आपके Aadhaar Card और Pan Card को Verify करेंगे फिर आपके Mobile Number Kyc करके आपको Paytm Payments Bank Agent के रूप में Register कर देंगे!

  • नोट- कभी भी फोन करके या ईमेल के द्वारा आपको कहा जाये की आधार नंबर और पैन कार्ड की जानकारी दें तभी आपको Paytm Payments Bank का Bc Agent Id मिलेगा तो ऐसी गलती आप कभी नहीं कीजियेगा! Otp भी नहीं देना है Bc Agent बनाने के लिए Paytm Team खुद आपके Shop पर Visit करेंगे!

निष्कर्ष

आज की पोस्ट के माध्यम से आप जान गए की कैसे आप पेटीएम बीसी एजेंट रजिस्ट्रेशन करके Paytm Bc Agent बन सकते हैं! उसके अलावा आपको ये भी जानने को मिला की कैसे आप Paytm Agent बनाकर आप अच्छी कमाई कर सकते है! 

अगर आपके मन में कोई सवाल है Paytm Payments Bank Bc Registration करने में कोई समस्या हो रही है तो कमेंट जरुर करें! हम आपकी मदद करेंगे की कैसे आपको Paytm Payments Bank का Csp मिल सकती है और आप कैसे Paytm Bc Agent बन सकते हैं!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment