PF Kyc Kaise Kare 2024 :- अगर आपको ये जानना है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें ताकि आप जान सकें की Epf Kyc Kaise Kare. Epfo केवाईसी कैसे करें और क्यूँ आपको Pf Account Kyc करना चाहिए!
अगर आप EPFO के Member है तो आप जानते ही होंगे की EPF क्या है, अगर आपको नहीं पता तो आपको बता दें की EPF एक प्रकार का खाता है जो Company के द्वारा Employee का खोला जाता है!
जिसमें कंपनी के द्वारा Employee के Salary से 12% Debit किया जाता है और उस पैसे को Employee के EPF Account में जमा किया जाता है!
जब नौकरी से Employee Retired होता तब उसी कटे हुए पैसे को 8 से 9 % Interst Add करके Epfo Member को Pension के रूप में दिया जाता है ताकि भविष्य खुशहाल रहे!
आपको बता दें की आप चाहते है की PF का पैसा निकाले या अपने Pf Account में Nominee का नाम Update करें तो इससे पहले अपना Pf Kyc Update Online करना होगा!
आज की पोस्ट में आप जानेंगे की Epf Kyc Kaise Kare, Epf Kyc Pan Card Update कैसे करें साथ में जानेंगे PF Account Me Bank Update Kaise Kare. इसलिए पोस्ट को शुरू से आखिरी तक पढ़ें ताकि आप जान सकें की PF Kyc Kaise Kare ऑनलाइन आसानी से!
PF Account Kyc करना क्यूँ जरुरी हैं जानिए इस बारें में
PF (Provident Fund) KYC करना ठीक उसी प्रकार जरुरी है जिस तरह हम बैंकों में जाकर अपने बैंक खातों का kyc करते हैं ताकि आने वाले समय में बैंक खाते में या पैसे निकासी में कोई समस्या न हो!
ठीक उसी प्रकार अगर आप epfo member है और आपके PF Account का Kyc नहीं हुआ है तो आपको जल्द से Pf Kyc Update Online कर लेना है! Pf Kyc नहीं करने से क्या होगा इसकी जानकारी नीचे दी गई है!
- अगर आप अपने Epf Account का Kyc नहीं करते है तो आप अपना PF का पैसा नहीं निकाल सकते!
- अगर आप चाहते हैं की EPf Account में Nominee Details Update करें तो वो भी आप नहीं कर सकते उसके लिए आपके Epf Account Ka Kyc होना बेहद जरूरी है!
- आप जब कभी Pf Account में से Partial Ammount 5 साल के बाद करना चाहेंगे तो उस दौरान भी आपके Pf Account Ka Kyc होना बेहद जरुरी है!
- Pf Account Kyc करके आप अपना Bank Detail PF Account Me Update कर सकते हैं!
- Epf Account Kyc करके आप अपना Pan Card EPF Account Me Update कर सकते हैं!
- Pf Kaise Nikale- पीएफ का पैसा कैसे निकाले जानिए आसान तरीका
- Epf Passbook Download कैसे करे- Pf Balance Check Kaise Kare
PF Kyc Kaise Kare – पीएफ केवाईसी अपडेट ऐसे करें
Pf Account का Kyc Update करने के लिए आपके पास EPF Account UAN Number होना चाहिए उसके अलावा आपको Epf Account का पासवर्ड याद होना चाहिए!
- Pf Kyc करने के लिए आपको Employees’ Provident Fund Organisation के अधिकारिक वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php पर जाना होगा फिर लॉग इन करना होगा!
- वैसे Pf Account Member Login इस लिंक पर क्लीक करके डायरेक्ट लॉग इन कर सकेंगे Click Here
जब आप उपर दिए गए लिंक पर क्लीक करेंगे तब आपके सामने EPFO Member E Sewa Login Portal Open होगा! उसमें आपको अपना Uan Number और Password से Login कर लेना है!
अगर आपको Pf Account का Password नहीं पता तो हम आपको इसी पोस्ट में जो लिंक दे रहे हैं Pf Account Password Reset करने का उसे एक बार पढ़ लें इसे पढ़ें Epf Password Change या Reset कैसे करे
जब आप अपने Epf Account के Uan Number और Passwprd Pf E Sewa Portal लॉग इन कर लेंगे तब आपके सामने कुछ ऐसा Dashboard Open होगा!
उपर देखने पर आपको Top Bar Menu में Manage लिखा हुआ देगा जिसपर आपको क्लीक करना है फिर आपको Sub Menu में Kyc लिखा हुआ दिखाई देगा उसपर आपको क्लीक करना है!
जैसे ही आप KYC पर क्लीक करेंगे तब आपके सामने EPFO Kyc के लिए 3 विकल्प नजर आएंगे! Bank, Pan, Passport. आपको अपना Pf Account में जो Detail Update करना है आप उसपर क्लीक करके Pf Kyc Update Online कर सकते हैं!
मैं अपने PF Kyc Online अपडेट कर रहा हूँ Bank पर क्लीक करके आपको हम सीखा रहें हैं Pf Kyc Kaise Kare In Hindi में इसलिए Epf Kyc Process जो बता रहें हैं उसे आप फॉलो करें! सबसे पहले आपको Bank Detail Update करना है इसलिए Bank पर क्लीक करें!
अब आपको Bank Detail PF Account Me Update करने के लिए आपको bank account number वाले Box में उस बैंक खाते का Account Number दर्ज करना है जिसपर आपको Salary आता है!
उसके बाद same Bank Account Number वहां दर्ज करना है जहाँ पर Confirm Bank Account Number लिखा हुआ है! उसके बाद आपको अपने Bank का IFSC Code दर्ज कर देना है!
फिर जो पांचवां स्टेप है वहां पर आपको Tick कर देना है! फिर आपको Save पर क्लीक करके Pf Account Me Bank Account Update Process करना है! फिर आपके मोबाइल पर Otp आयेगा और एक नया पेज खुलेगा!
अब जो पेज खुलेगा आपके सामने उसमें आपको वो OTP दर्ज करना है जो आपको EPFO के द्वारा भेजा गया है फिर आपको Submit पर क्लीक कर देना है! इस प्रक्रिया को करने के बाद आपका Request Epfo Department के चला जायेगा और कुछ दिन में आपके PF Account में Bank Account Add हो जायेगा!
अब Pan Card Update करने के लिए आपको को प्रोसेस किया था ठीक उसी प्रकार आपको Manage पर क्लीक करना है उसके बाद आपको KYC पर क्लीक करना है फिर जो पेज खुलेगा उसमें PAN लिखा हुआ दिखाई देगा उसपर क्लीक कर देना है!
Pan पर क्लीक करते ही आपके सामने एक Box दिखाई दे रहा हैं जहाँ पर PAN लिखा हुआ दिखाई दे रहा है आपको उसी बॉक्स में अपना Pan Number सही-सही दर्ज कर देना है!
उसके बाद आपको Step 10 में जो बॉक्स है उसके टिक करना है Pf Account Me Pan Card Add करने के लिए उसके बाद आपको Save पर क्लीक कर देना है!
अब आपके मोबाइल पर OTP आएगा उस OTP को आपको Enter OTP की जगह दर्ज कर देना है फिर आपको Submit पर क्लीक कर देना है! इस Pan Card Link Pf Account होने में करीब 60 दिन लग जाता है!
इस तरह से आप आसानी से PF Kyc Portal के माध्यम से अपना Bank Account और Pan Number EPFO Account में Update करके अपना PF Account Ka Kyc कर सकते हैं!
FAQs- पीएफ केवाईसी कैसे करें
प्रश्न: पीएफ केवाईसी कितने दिन में अपडेट होता है
उत्तर: पीएफ केवाईसी अपडेट होने में करीब 3 से 30 दिन तक लग सकते हैं जांच के आधार से!
प्रश्न: पीएफ केवाईसी अपडेट क्या होता है?
उत्तर: पीएफ केवाईसी अपडेट का अर्थ ये होता है की आपके EPF Account को आधार, पैन और बैंक की जानकारी से अपडेट करनी होती है!
निष्कर्ष
इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी सीख गए की कैसे PF Kyc Kare, EPFO Kyc Kaise Kare. अगर आपके मन में PF Account Kyc को लेकर कोई सवाल है तो आप जरुर कमेंट करें!