Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Ka Paisa Kaise Check Kare 2024 : प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना का पैसा ऐसे चेक करें

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Ka Paisa Kaise Check Kare 2024 :– प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना का पैसे कैसे चेक करे अगर आपको ये जानना है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें! ताकि आप जान सके की Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Payment Status Online Check कैसे किया जाता है!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जैसा की आप जानते है किसान काफी मेहनत से खेती करते है लेकिन बाढ़, वर्षा के वजह से उनका फसल नुकसान होने का काफी डर रहता है! जब किसानों का नुकसान होने लगता है तब सरकार के द्वारा Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana का आवेदन शुरू हो जाता है!

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana के तहत किसानों को कुछ सहायता राशि दिया जाता है! इस योजना का लाभ लेने के लिए वो हर किसान जिसका वर्ष और बाद के वजह से उनका फसल नुकसान हुआ है वो इस योजना के लिए आवेदन देता है!

अब जाहिर सी बात है अगर आप किसी चीज़ के लिए आवेदन देते है और उससे पैसे आने वाले होते है तो आप जरुर जानना चाहते है की कैसे पता करे Payment आया या नहीं, आपके द्वारा दिया गया आवेदन स्वीकार किया गया की नहीं!

दोस्तों अगर आप किसान है तो ये पोस्ट आपके लिए काफी सही साबित होने वाली है! आप इस पोस्ट को पढकर काफी अच्छे से जान जायेंगे की Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Status Kaise Check करे उसके अलावा आप ये भी जान जायेंगे की Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Ka Paise Check Kare. Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Payment Status Check कैसे करें आसानी से.

Pm Fasal Bima Yojana Application Status Check क्यूँ करे?

अगर आप किसी भी प्रकार के योजना का फॉर्म ऑनलाइन करते है तो कुछ दिनों के बाद उस योजना का Status पता करना बेहद जरूरी है! ठीक उसी प्रकार आप Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Application Online Apply किये थे और आवेदन के बाद आप पैसे आने का इन्तेजार कर रहे है!

लेकिन आप गलत है Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Ka Paisa कब आएगा ये जानने से पहले आपको ये जानना जरूरी है की आपने जो आवेदन प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना के लिए थे वो Accepted हुआ है Rejected.

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Ka Paisa Kaise Check Kare

दोस्तों हम आपको नीचे Pm Fasal Yojana का Status Check करने का तरीका जो बता रहें है उससे आपको Pradhanmantri Fasal Bima Yojana Ka Payment Status भी Check हो जायेगा उसके अलावा आप ये भी जान जायेंगे की आपका Pm Fasal Bima Yojana Application Accepted हुआ या नहीं!

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Ka Paisa और Application Status Check करने में क्या लगेगा?

दोस्तों जब आपने प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना के लिए आवेदन दिया होगा तो आपको एक Pdf मिला होगा या आप किसी Csc से ऑनलाइन आवेदन दिए होंगे तो आपको Reciept मिला होगा!

जानकारी के लिए आपको बता दें Pradhan Mantri Fasal  Bima Yojana Application Status Check करने के लिए Reciept Number की आवश्यकता है! ये Reciept Number आपको Reciept Form में मिल जायेगा!

जिससे आप काफी आसानी प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना का पैसा चेक कर सकते है उसके अलावा Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Application Status Check कर सकते है!

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Ka Paisa Check Kaise Kare

दोस्तों आपको जो Reciept Application Form मिला था उसमे Reciept Number होगा जिसकी आगे आपको प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना का Status पता करने में काम आएगा!

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Ka Paisa Kaise Check Kare

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Ka Status Check करने के लिए आपको Official Website पर जाना होगा आप इस लिंक पर क्लिक करके जा सकते है https://pmfby.gov.in/

 जब आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आप जब गौर से देखेंगे तो आपको नजर आएगा Total 7 Box उसी में एक Box नजर आएगा उसमे लिखा होगा Application Status जिस पर आपको क्लिक करना है!

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Application Status check kaise kare

जब आप क्लिक करेंगे तो आपसे Reciept Number माँगा जायेगा जिसमे आपको Reciept No डालना है और Captcha भरकर Check Status पर क्लिक कर देना है!

जब आप ये प्रक्रिया कर लेंगे तो आपके सामने Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Ka Status पता चल जायेगा उसके अलावा प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना का भुगतान स्तिथि मालूम चल जायेगा!

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana का Payment बैंक में आया नहीं कैसे पता करे?

दोस्तों अगर आपको पता चल गया है की प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना का पैसा बहुत सारे किसानों को आ गया है! लेकिन आपको पता नहीं की कैसे प्रधान मंत्री फसल बिमा योजना का भुगतान राशी पता करे?

तो इसकी जानकारी हम इसी पोस्ट में उपर दे चुके लेकिन फिर भी आपको जानना है की Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Ka Paisa Bank Account Me Credit हुआ या नहीं तो इसके लिए आपको ये करना होगा!

  • सबसे पहले आपको ये करना है की आपका बैंक खाता जिसमें Adhaar Dbt Link हो उस बैंक के ब्रांच में Bank Passbook लेकर जाना है!
  • उसके बाद बैंक के जो Employe जो पासबुक Print करते है उसे Passbook Update करने के लिए कहेंगे!
  • Passbook Update करने के बाद अपना Bank Statement देखेंगे इससे आपको पता चल जायेगा की आपके बैंक खाता में प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना का पैसा आया या नहीं!

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Bank Balance Customer Care से पता कैसे करे?

दोस्तों अगर आप चाहते की अपने बैंक खाता का Balance Check करने बैंक न जाये बल्कि घर बैठे प्रधान मंत्री फसल बिमा योजना के तहत आया हुआ राशि पता करे तो इसके लिए सबसे पहले आपको ये करना होगा!

  • आपका जिस बैंक आधार लिंक Dbt खाता है उस बैंक के Customer Care को कॉल करना है!
  • Bank Customer Care को जब Call करेंगे तो आपसे कुछ Personal Detail Verify करेंगे जैसे नाम, पता, जन्मतिथि किस Branch में अकाउंट है आपको सबकुछ सही-सही बताना है!
  • ध्यान रहे आपसे कभी भी कोई भी Otp मांगे तो वो नहीं देना Customer Care को भी नहीं!
  • जब Bank Customer Care आपके  Bank Account Detail को Verify कर लेंगे तब आपको उनसे सरकार के तरफ से Pradhan mantri Fasal Bima Yojana Ka Paisa आया या नहीं उसका पता कर लेना है!

निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से आप  सभी को सीखने  को मिला Kaise Pradhan Mantri Fasal Yojana Bima Ka Paisa Check करे उसके अलावा आपको ये भी जानने को मिला प्रधान मंत्री  फसल बिमा योजना का Status Check Kaise Kare.

दोस्तों अगर आपको Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana से जुड़ी कोई भी जानकारी चाहिए या सवाल पूछना है तो तो कमेंट जरुर करे हम आपकी Help करने के लिए हमेशा तैयार है!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment