Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana 2024 : प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, आवेदन पात्रता व दस्तावेज

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana 2024 :- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अप्लाई कैसे करे, Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana Apply Pdf Download In Hindi, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए आवेदन कैसे और कहाँ करे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

और इसके अलावा आप जानेंगे की इस पोस्ट के माध्यम से ,pradhan mantri jeevan jyoti bima yojana benefits, pradhan mantri jeevan jyoti bima yojana benefits in hindi, pradhan mantri jeevan jyoti bima yojana pdf download, Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana premium कितना है!

इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें ताकि आपको अच्छे से समझ आ जाये की Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana Kya Hai और हमें क्यूँ Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana Insurance करवाना चाहिए!

इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़कर Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana के बारें में जरुर जानें! और Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana Registration करना सीखें!

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana Kya Hai In Hindi

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना एक ऐसी योजना है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने साल 2015 में लाये थे! इस योजना के अंतर्गत जो भी देश के नागरिक Pmjjby insurance वार्षिक प्रीमियम  rs 436 रूपये का लेते है तो उसे Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Scheme के तहत 2 लाख रूपये का जीवन बिमा मिलेगा!

pradhan mantri jeevan jyoti bima yojana apply
  • दोस्तों जानकारी के लिए आपको बता दें की Pradhan Mantri Jeevan Bima Scheme में ऐसे ही देश नागरिक अप्लाई कर सकते है जिसकी आयु 18 से 50 साल के अंदर हो!
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना में आवेदन देने से पहले आपके पास बचत खाता होना चाहिए! तभी जाकर आप Pmjjby के लिए अप्लाई कर सकते है!
  • दोस्तों ये 2 लाख राशि आपके परिवार को तब मिलेगी जब किसी कारण प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना लेने वालो की Death हो जाती है तो ऐसी हालत में जिसका नाम Pradhan Mantri Jeevan Bima Yojana Scheme लेते वक्त जिस परिवार सदस्य का नाम Nominee के रूप में दिया गया था उसे ये राशी मिलगा!
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना लेने से पहले आपको एक बात की जानकारी होनी चाहिए की ये Pmjjby Insurance बिमा शुरू बिमा लेने के 45 दिन के बाद होता है! अगर बिमा लेने के 45 दिन के अंदर Death हो जाती है तो ऐसे में किसी प्रकार बिमा राशि नहीं दिया जायेगा!
  • जानकारी के लिए आपको बता दें की आप जो वार्षिक प्रीमियम Rs 436 जमा करते है तो ये बिमा वार्षिक अवधि 1 जून से 31 मई के बीच होती है!
  • अगर आप चाहते है की साल ही साल 436 रूपये का प्रीमियम जमा करने का झंझट न हो ऐसे में आप अपने बैंक से Auto Debit Features सेवा Activate करवाकर अपने Account से rs 436 का Premium अपने Account से Auto Debit करवा सकते है!
  • जो भी भारत के नागरिक Pmjjby के अंतर्गत बिमा लिए हुए अगर उनकी Death हो जाती है तो उसके परिवार इसकी जानकारी जिस बैंक से बिमा लिए है उस बैंक में 30 दिन के भीतर प्रस्तुत करना जरूरी है!
  • Pradhan Mantri Mudra Loan Online Apply Kaise Kare- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
  • Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana का पैसा कैसे Check करे
  • Ayushman Card Download Kaise Kare- मोबाइल से आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana Benifits Hindi

अगर हम किसी भी Yojana के लिए Registration करवाते है तो उसके बारें में जानकारी होना बेहद जरूरी है ठीक उसी प्रकार हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा लाया गया Jeevan Jyoti Bima Yojana Benifits Kya Hai इसकी जानकारी हम इस पोस्ट में देंगे!

दोस्तों जैसा की पता है जबसे Covid- 19 Corona Virus आया है तबसे जिंदगी का कोई भरोशा नहीं है कब क्या हो जाये इसका कोई ठिकाना नहीं है! Jeevan के पानी के बुल बुले के तरह होता है कब अपना साथ छोड़ दें या मरी जान को क्या हो जाये इसका कोई ठिकाना नहीं!

ऐसे में न खुद के लिए तो अपने परिवार वालो के लिए और बच्चो के बारें में सोचना चाहिए और देश के हर नागरिक को वार्षिक Rs 436 का Pradhan mantri Jeevan jyoti Bima Yojana के लिए आवेदन देना चाहिए!

ताकि किसी वजह से आपकी मौत हो जाती है तो आपके परिवार को Pmjjby Scheme के तहत 2 लाख बिमा राशि मिले! मानते है की 2 लाख रूपये से आपके परिवार का कुछ नहीं होगा!

लेकिन एक छोटी सी रकम वार्षिक प्रीमियम Rs 436 का लेकर कहीं न कहीं दुनियां से अलविदा होते-होते भी अपने परिवार को 2 लाख की राशि की सहायता दे सकते हैं!

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana Pdf Download Hindi में कैसे करे?

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana के लिए आवेदन आप जब भी देंगे तो आपके पास Pmjjy Apply Application Forms In Pdf में होना चाहिए तभी जाकर आप उसे भरकर प्रधान मंत्री जीवन ज्योति योजना के लिए अप्लाई बैंक में कर सकते है!

  • नीचे हम आपको लिंक दे रहे हैं कैसे आप Pradhan Mantri Jeevan Jeevan Jyoti Bima Yojana Application Forms In Pdf Download कर सकते है!
  • Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana Pdf Download करने के लिए क्लिक करे https://www.jansuraksha.gov.in/Files/PMJJBY/Hindi/ApplicationForm.pdf

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana premium कितना है?

दोस्तों प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना के लिए वार्षिक प्रीमियम Rs 436 है! आपको इस योजना में बने रहने के लिए हर साल rs 436 का premium जमा करना होगा!

जिसकी बिमा अवधि वार्षिक 1 june से 31 मई तक होगा! इस योजना के अंतर्गत 18 से 50 साल आयु वाले लोग ही आवेदन के लिए योग्य है! जानकारी के लिए बता दें Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana का Cover बिमा लेने के 45 दिन के बाद ही किया जाता है!

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima योजना की पात्रता क्या है?

Pradhan mantri Jeevan Jyoti Yojana के आवेदन के लिए आपके पास कुछ इस प्रकार Documents और Eligibility होना चाहिए तभी जाकर आप Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन दे सकते है!

  • Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Apply करने के लिए आपके पास Saving Account होना चाहिए!
  • Pmjjby Scheme Apply के लिए आपकी आयु 18 से 50 साल के भीतर होना चाहिए!
  • आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए!
  • प्रधान मंत्री  जीवन ज्योति हमेशा चालू रखने के लिए आपके अकाउंट में rs 436 रूपये से अधिक वर्षिक रहना चाहिए तभी Auto renewel Insurance होगा!

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana के लिए आवेदन कैसे करे

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana Apply करने के लिए आपको अपने बैंक में जाना होगा जहाँ आपको उसके Manager को कहना होगा की मुझे Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana में Enroll करना है मुझे Pmjjby Insurance चाहिए!

जानकारी के लिए आपको बता दें की अब लगभग बैंकों में Pradhan Mantri Jeevan jyoti Bima yojana Apply होने लगा है! वैसे आप चाहे तो State bank Of India या India Post Payments Bank में Account खुलवाकर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना का लाभ ले सकते हैं!

हाँ तो आपको बता दें की आप जिस बैंक में जायेंगे आपको उस बैंक में Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana Apply Application Forms मिलेगा! अगर बैंक के पास ये आवेदन फॉर्म नहीं होगा तो उपर में बतया गया की कैसे आप Pmjjby Application Form Pdf में डाउनलोड कर सकते है!

pradhan mantri jeevan jyoti bima yojana form in in pdf
  • आपके पास कुछ इस प्रकार फॉर्म मिलेगा इस फॉर्म में Premium पुराना वाला दिखाया गया है! अब वार्षिक premium बदल चूका है!
  • आपको जो Pmjjby Application Form 2024 मिलेगा उसमे आपको अपना नाम और पता लिखना होगा!
  • फिर उसके बाद अपना Account Number और जिसको भी अपने परिवार के सदस्य में से Nominee बनाना चाहते है उसका नाम लिखना होगा!
  • इसके बाद अपना मोबाइल नंबर Email Id डालकर Sign करके बैंक को देना है!
  • इस Pmjjby Application Form के साथ आपको आधार कार्ड और बैंक खाता का फोटो कॉपी लगाना होगा!
  • इस प्रक्रिया को करने के बाद बैंक को देना होगा! अब इसके बाद बैंक अपने level से Verify करके आपके आपके Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana Application को accepted करके आपके लिए ये योना को चालु कर देंगे!
  • इस योजना के लिए आपको वर्षिक Rs 436 लगेंगे जिसकी बिमा अवधि 1 june से 31 may रहेगी!

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana Apply Online Kaise Kare

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana Apply Online आप Net banking या Mobile Banking द्वारा भी कर सकते है! अगर आपके बैंक में Pmjjby की ऑनलाइन सुविधा हो तो!

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana Claim Form Pdf In Hindi

अगर आपके परिवार ने प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना ले रखा है और उसकी मौत हो गई है! ऐसे में 2 लाख बिमा राशी के लिए आपके पास Pmjjby Claim Form Pdf में होना जरूरी है!

तभी जाकर आप उस फॉर्म में जिसकी मौत हो गई है और उसके नाम से Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana चल रहा है उसकी जानकारी भरनी है! और उसके अलावा जिसका नाम दिया गया है Nominee के लिए उसका भी नाम भरना होगा!

  • Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana Claim Form Pdf In Hindi Me Download कैसे करे इसकी जानकारी नीचे दी गई है!
  • Pmjjby Claim Form Pdf In Hindi Me Download करने के लिए क्लिक करे https://www.jansuraksha.gov.in/Files/PMJJBY/Hindi/ClaimForm.pdf

निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को सीखने को मिला  Kaise Pmjjy Bima Yojana apply online कर सकते है, Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana Claim Kaise Kare, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के फायदे क्या है!

अगर इसके अलावा आपके मन में कोई भी सवाल है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 2024 से जुड़ी तो कमेंट जरुर करें हम आपकी मदद करने के लिए तैयार है ताकि आपको सही जानकारी Pmjjy bima yojana की जानकारी मिल सके!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment