Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana 2024 : पीएम कौशल विकास योजना रजिस्ट्रेशन, पात्रता व लाभ

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana 2024 :- Pmkvy Registration Online कैसे करें अगर आप ये जानना चाहते है तो इस पोस्ट को पढ़ें! आपको बता दें की पोस्ट छोटा है लेकिन आप कम समय में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के बारें में अधिक जानकारी जान पाएंगे!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज की पोस्ट में आप जानेंग की Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana क्या है और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना कब शुरू हुई उसके अलावा आप  Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana Courses List के बारें में जानेंगे की कौनसी Courses Pmkvy Yojana के अंतर्गत आती है!

दोस्तों पोस्ट के साथ बनें रहे इसमें आप ये भी जानेंगे की Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana Course करने के बाद Job कैसे मिलेगा साथ में ये भी जानने को मिलेगा की Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana Training Centre Find कैसे करे आसानी से ताकि आप Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana Registration करके Course कर सकें!

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana क्या है?

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत बहुत सारे Short Term Courses आते हैं जिसका Training लेने के बाद रोजगार मिलना काफी आसान हो जायेगा! जानकारी के लिए आपको बता दें की इस Pmkvy की शुरुआत साल 2015 में हुई थी!

जिसका लक्ष्य था Skill Development को बढ़ावा दिया जाये जिससे जितने भी बेरोजगार युवा है ज्यादा से Pmkvy Course करके Skill Developments का Certificate लें जिससे रोजगार मिलने की संभावना बढ़ जाए!

pradhan mantri kaushal vikas yojana

आपको बता दें की जिस Centre से Pmkvy Skill Devlopment के अंतर्गत जितने भी कोर्स आते हैं अगर उसे Students कर लेते हैं तो बहुत सारे Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana Training देने वाले Centre Placement कराने की कोशिश करती है जिससे जॉब आसानी से से मिल जाती है!

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना कब शुरू हुई?

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana Course करने के फायदे क्या है?

  • प्रधानमंत्री कौशल योजना के अंतर्गत आने वाले जो भी Course आप करेंगे तो आपको Skill Development Certificate मिलेगा!
  • आपको बता दें की Pmkvy Course 6 महीने से 1 साल तक की होती है! अगर आप ये Course करते है तो आपको एक 6 Monts or 1 Year Skill Development Certficate मिलेगा!
  • आपने जो भी Course चयन किया होगा उस Pmkvy Course Certificate से कहीं भी जॉब मिल जायेगा!
  • ख़ास बात ये है की Pradhanmantri Kaushal Vikas Yojana के अंतर्गत आने वाले Course जो भी Pmkvy Training Centre करवाते हैं वो Placement करवाने की पुरी कोशिश करके आपको जॉब दिलवाने की प्रयास करते हैं!

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana Courses का चयन कैसे करे?

Pradhan Mantri Kaushak Vikas Yojana Registration जब आप करेंगे तो उसी समय आपको जिस Field में जाना हो उस समय Preference Sector में आपको उस प्रकार के काम को चयन करना है जिसके लिए आपको कोर्स करना है या उस Sector में रोजगार करना है!

आपको बता दें की जब आप Pmkvy Registration करेंगे तो आपको बहुत सारे Courses List मिल जायेगा! लेकिन आपको ऐसा Course चयन करना है जिसमें आप इच्छुक हो ताकि आने वाले समय में आप उस Sector में जॉब कर सकें!

Vishwakarma Yojana : विश्वकर्मा योजना आवेदन पात्रता, लाभ व दस्तावेज

Pradhan Mantri Kausahal Vikas Yojana Eligibility

  • Candidate भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए!
  • ऐसे ही Candidate को Pmkvy Training मिलेगा जिन्होंने 10th या 12th Passed करने के बाद पढ़ाई छोड़ दी हो!
  • अगर आप Graduation की पढ़ाई कर रहें है तो आपको Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana का Training नहीं मिलेगी!
  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत आने वाली Courses आप तभी करवाएं जब आप बेरोजगार हो और आपने पढ़ाई छोड़ दी हो!

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana Required Documents

  • आधार कार्ड, Voter Id Card, Passport या कोई भी सरकारी पहचान पत्र होना चाहिए!
  • 10th/12th Marksheet
  • School Leaving Certificate/ College Leaving Certificate- If Applicable
  • Bank Passbook’
  • Latest Photo

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana Registration Kaise Kare – PMKVY रजिस्ट्रेशन ऐसे करें

  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना रजिस्ट्रेशन के लिए आपको Skill India Portal पर जाना होगा!
  • आपको बता दें की Pmkvy Registration Skill India के आधिकारिक वेबसाइट ही होता है!
  • आप इस लिंक पर क्लीक करके Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana Registration कर सकते हैं https://www.skillindia.gov.in/candidate-registration/registration
  • जब आप इस लिंक पर क्लीक करेंगे तो आपके Pmkvy Registration Page खुलेगा!
  • आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमें आपको पहले Basic Detail देनी है जैसे अपना नाम पिता का नाम और जन्मतिथि!
  • फिर उसके बाद आपको अपना नंबर और ईमेल आईडी देना है उसके बाद Owner Of Mobile में अपना ही Number डालें Self Select करके!
  • उसकें बाद आप जिस समय फ्री होते हैं उस समय को आपको Prefered Time To Call में दर्ज कर देना है वो इसलिए की आप से Training देने वाले Pmkvy Centre सम्पर्क कर सकें!
  • उसके बाद जो भी जानकारी आप से माँगा जाये उसे चयन करके सही अपना Details भर दें!
  • अब आपको Education Level में उस Class को चयन करें जितना क्लास तक आप पढ़ चुके हैं!
  • फिर Location Detail में अपना Area Pincode दर्ज कर देना है उसके बाद आपको जिला और राज्य का चयन कर लेना है!
pmkvy registration online

Preferences में आपको Sector वाले Option में उस Sector को चयन करना है जिसका आप Course करना चाहते है और उसके बाद Sub Sector में उस Course में या उस Sector आपको जिस Field में जाना है उसे चयन करें!

अब आपको Job Role में ऐसा Post का चयन करना है की भविष्य में आपको उस Post का Job कर सकें! क्यूंकि Skill Development Certificate में हो सकता है Job Role की चर्चा हो!

आखिरी Step है सबसे Important की आपको Interested in में PMKVY Training & Placements को चयन करना है! इसका ये फायदा होगा की आपको Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana Training के बाद Placements भी दी जायेगा!

जब आप ये कर लेंगे तो अंत में आपको I have read and agree to abide by the Terms and Conditions and Privacy Policy के सामने वाले बॉक्स में टिक कर देना है उसके बाद आपको Iam not robot पर क्लीक कर देना है!

pradhan mantri kaushal vikas yojana registration online

अब आपको प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना पंजीयन को आखिरी रूप देने के लिए Submit पर क्लीक कर देना है! जिसके बाद आपके सामने User Id और Password आ जायेगा जिसे आपको सुरक्षित लिखकर रख लेना है जब तक पासवर्ड बदलते नहीं है तब तक!

अब आपको Pmkvy Portal को Login कर लेना है! User Id और Password डालकर जिसके बाद आपके सामने Password Change करने का पेज खुलेगा आपको उस पेज में Old Password डालकर New Password बना लेना है और लॉग इन करके Pmkvy Application Form को अंतिम रूप दे देना है!

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana Registration करने के बाद आप जब लॉग इन करेंगे तो Profile Update Section में जो Pmkvy Centre को चयन करेंगे उस Pmkvy Centre से Call आयेगा और आपको इस Pmkvy Courses से जुड़ी जानकारी देंगे!

  • आप इस लिंक पर क्लीक करके आसानी से Profile Update Pmkvy का Login करके कर सकते हैं https://www.skillindia.gov.in/login

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana Training Centre Find कैसे करे

अगर आप प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में पंजीयन करना चाहते है तो उससे पहले आप ये जरुर देख लें की आपके जिला और राज्य में Pmkvy Centre है या नहीं! Pmkvy Centre Find करने की जानकारी नीचे दी गई है ध्यान से देखें!

pradhan mantri kaushal vikas yojana training centre
  • प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना Traing Centre पता करने के लिए Pmkvy के Official Website पर जाना होगा!
  • आप इस लिंक पर क्लीक करके Pmkvy Training Centre Find कर सकते हैं http://www.pmkvyofficial.org/find-a-training-centre.php
  • जब आप इस लिंक पर क्लीक करेंगे तो आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमें आपको Search By Location पर क्लीक कर देना है!

जब आप Search By Location पर क्लीक करेंगे तो आपके सामने जो Window Open होगा उसमें State और जिला का चयन करना है और उसके बाद Submit पर क्लीक कर देना है! ऐसा करने के बाद आपको Screen पर Pmkvy Training Centre Name और उसका Address दिख जायेगा!

निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बताने की कोशिश की है की Kaushal Vikas Yojana क्या है और इसके क्या लाभ और उसके अलावा आप ये भी जानें की Pmkvy Registration Online कैसे और Pmkvy Traing Centre पता कैसे करे! आपको कुछ जानना हो तो कमेंट अवश्य करें! 

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment