Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana: गर्भवती महिलाओं को मिलेंगे 11 हजार, आवेदन पात्रता व दस्तावेज

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana :- प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एक प्रकार की ऐसी योजना है जिसके तहत गर्भवती महिलाओं को 11 हजार रूपये तक की सहायता दी जाएगी!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज की पोस्ट में आप जानेंगे की Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana Kya Hai , Pm Matru Vandana Yojana Registration kaise kare और साथ में आप जानेंगे प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना लाभ, पात्रता व दस्तावेज के बारें में!

इसलिए आप सभी इस पोस्ट को शुरू से आखिरी तक आप जान सकें की प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना क्या है और इसका लाभ कैसे लें साथ में जान सकें की PM matru vandana yojana apply online kaise kare!

Pm Matru Vandana Yojana Kya Hai? ( प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना क्या? )

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana केंद्र सरकार की योजना है! इस योजना के तहत भारत के सभी राज्य की महिला आवेदन कर सकती है!

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana

आपको बता दें की प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को 11 हजार रूपये तक सहायता राशि मिलती है! इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ शर्ते भी है जो नीचे बताया गया है!

जिसे आप पढ़कर जान सकते हैं कब किस प्रकार की शिशु देने वाली माँ को Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana के तहत कितना राशि कैसे-कैसे किस स्तिथि में लाभुक महिलाओं के बैंक खाते में दिया जायेगा!

  • अगर कोई महिला पहली बार माँ बनती है तो उसे 5000 रूपये सहायता राशि दी जाती है जोकि दो किस्तों में!
  • पहला क़िस्त आपको Rs 3000 तब मिलेगा जब महिला गर्भावस्था के दौरान पंजीकरण कराती है उसके अलावा एक बार Antenatal Check up (ANC) करवा लेती है तब उसके बाद 3000 रूपये मिलेंगे!
  • वही दूसरा किस्त महिला को तब मिलेगा जब महिला शिशु को जन्म देती है और नवजात शिशु का पंजीकरण करवाती है उसके बाद पहले चरण के टीकाकरण करने के बाद Rs 2000 मिलती है!
  • वही महिला को 6000 रूपये की लाभ तभी मिलेगा जब महिला दूसरे शिशु कन्या को जन्म देती है! और ये 6 हजार रूपये महिला को एक मुस्त एक क़िस्त में कन्या होने पर मिलेंगे!

Key Highlights of Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana

योजना का नामPradhan Mantri Matru Vandana Yojana
किसने आरंभ कीकेंद्र सरकार
उद्देश्यशिशु जन्म देनी वाली महिला को सहायता राशि देना
लाभार्थीदेश की पहली शिशु जन्म देनी वाली महिला और दूसरी शिशु कन्या जन्म देनी वाली महिला!
योजना कि शुरुआतसाल 2017
Helpline Number181
Official Websitehttps://pmmvy.nic.in/

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana Benifits ( प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लाभ )

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना पात्रता ( Pm Matru Vandana Yojana Eligibility )

  • प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभी सिर्फ ऐसे महिला को मिलेगी जो पहली बार शिशु को जन्म देती है और दूसरी बार शिशु कन्या को जन्म देती है!
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभुक महिला की परिवारिक वार्षिक आय 8 लाख रूपये से कम होना चाहिए!
  • मनरेगा जॉब कार्ड धारी लाभुक!
  • किसान सम्मान निधि अंतर्गत लाभुक
  • प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ( Ayushman Bharat ) के लाभुक!
  • BPL राशन कार्ड धारी लाभुक !
  • Divyang( Viklang ) ऐसी महिला!
  • Sc\St Category की महिला!
  • गर्भवती एवं धातृ आंगनबाड़ी सेविका / सहायिका / आशा कार्यकर्ता!

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में लगने वाले दस्तावेज ( Pm Matru Vandana Yojana Rquired Documents )

  • आधार कार्ड
  • गर्भवती महिला का बैंक पासबुक
  • गर्भवस्था पंजीकरण दस्तावेज
  • आय प्रमाण पत्र
  • शिशु का जन्म प्रमाण पत्र

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana Registration – प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अप्लाई कैसे करें

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana Registration आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से कर सकते हैं! ऑफलाइन प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अप्लाई करने के लिए आप निकटम आंगनबाड़ी केंद्र जा सकते हैं!

वही आप चाहते हैं की Pm Matru Vandana Yojana Registration Online करें तो उसके लिए आपको प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा!

Pm Matru Vandana Yojana Registration
  • Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana Apply Online करने के लिए आप इस लिंक पर क्लीक करें https://pmmvy.nic.in/
  • जैसे ही आप लिंक पर क्लीक करेंगे आपके सामने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अप्लाई करने के लिए PMMVY Portal खुल जायेगा!
  • इस पोर्टल को खुलने के बाद आपको Pm Matru Apply Online करने के इए लिंक मिल जायेगा , जिसपर आपको क्लीक करके Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana Registration कर लेना है!

निष्कर्ष

आज की पोस्ट से आप सभी को सीखने को मिला की प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना क्या है और आवेदन कैसे करें PM matru vandana yojana का लाभ कैसे उठाएं! फिर भी आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट करें!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment