Pradhan Mantri Ujjwala Yojana Online Apply कैसे करे आपको इसकी सम्पूर्ण जानकारी चाहिए तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें ताकि आप जान सकें की Pm Ujjwala Yojana Apply Online Kaise Kare 2024 प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करे!
इस पोस्ट में आप जानेंगे की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना क्या है और Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0 Free Gas Connection Online आवेदन कैसे करे! साथ में आपको ये भी जानेंगे की Pm Ujjwala Yojana के तहत Gas Connection के साथ क्या-क्या मिलेगा और कितना चार्ज देना पड़ेगा!
दोस्तों आज की पोस्ट आपके लिए काफी काम की है और गैस कनेक्शन की जरूरत किसको नहीं है! अगर वही आप इस योजना के लिए योग्य हो और आपको Pradhan Mantri Ujjwala Yojana के तहत मुफ्त में Gas Connection मिल जाये तो कितनी ख़ुशी की बात हैं!
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana Kya Hai? (प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना क्या है ?)
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana Online आवेदन करने से पहले आपको ये जानना जरूरी है की Pm Ujjwala Yojana Kya Hai. जानकारी के लिए हम आपको बता दें की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने साल 2016 में 1 मई को Pmuy Yojana लांच किये थे!
आपको बता दें की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना Ministry Of Petroleum और Natural Gas मंत्रालय के अंतर्गत आते हैं! जिसके द्वारा Pm Yojana Scheme Launch करने का निर्णय लिया गया!
इस योजना की शुरुआत सबसे पहले Uttar Pradesh के बलिया जिला से हुई थी! आपको बता दें की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गरीबी रेखा के अंदर आने वाले परिवार को Free Gas Connection दिया जाता है!
Pm Ujjwal Yojana 2.0 Free Gas Connection परिवार के महिला के नाम पर दिया जाता है! आपको बता दें की Pm Ujjwala Yojana का मुख्य उद्देश्य है की Environment में सुधार हो!
जैसा की आप सभी को पता है की अक्सर ग्रामीण क्षेत्र की महिला कोयला, जलावन, प्लास्टिक के द्वारा चूल्हा पर भोजन बनाते है जिससे धुएं निकलते है जो स्वास्थ के लिए हानिकारक भी है और पर्यावरण को दूषित भी करता है!
इसी चीज़ को Controll करने के लिए महिलाओ को स्वास्थ को देखते हुए और परिवार की आर्थिक स्तिथि के अनुसार गरीबी रेखा के अंतर्गत आने वाली महिलाओं को Free Lpg Gas Connection देने के लिए Pm Ujjwala Sheme को लाया गया!
योजना का नाम | प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना |
राज्य | सभी |
लाभार्थी | देश की गरीब महिलाएं |
साल | 2024 |
अधिकारिक वेबसाइट | प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना |
- E Shram Nipun Yojana क्या है Registration कैसे करे
- Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana Registration कैसे करे
- Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana Apply Kaise Kare- PMAY प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana के फायदे
- Pradhan Mantri Ujjwala Yojana Benifits काफी सारे है! पहला फायदा तो ये है की मुफ्त में Lpg Gas Connection इस योजना के अंतर्गत दिया जाता है!
- जैसा की आप सभी को पता है की आप किसी भी Agencies Lpg Gas New Connection लेते हैं तो आपको न्य कनेक्शन के लिए लगभग 4000 रूपये से 5000 रूपये देने पड़ते है! जबकि Pm Ujjwala Yojana 2.0 के तहत Free Gas Connection दिया जाता है!
- आपको बता दें की Pm Ujjwala Scheme के तहत Gas Cylinder, Regulater, Pipe और चूल्हा भी दिया जाता है!
- जानकारी के लिए आपको बता दें की Pm Ujjwala Yojna के तहत जो चूल्हा मिलता है उसके लिए आपको तय राशि देनी पड़ेगी! अगर आप गैस चूल्हा नहीं लेना चाहते तो आप Agencies से Refund Claim कर सकते हैं!
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana Eligibility (प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना पात्रता)
- Pradhan Mantri Ujjwala Yojana New Connection सिर्फ परिवार के महिला सदस्य के नाम पर मिलेगा!
- महिला भारत की निवासी होनी चाहिए!
- प्रधानमंत्री योजना के लिए वही महिला आवेदन कर सकती है जिसकी उम्र 18 साल से अधिक हो यानि की 18 Years से कम नहीं होना चाहिए ज्यादा होगा तो योग्य है इस योजना के लिए!
- Pm Ujjwala Yojana के तहत पुरुष इस उज्ज्वला योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकता!
- Pm Ujjwala Scheme उसी महिला को मुफ्त में एलपीजी गैस कनेक्शन दिया जायेगा जिनका नाम Bpl में हो या Socio Economic and Caste Census (SECC) के अनुसार गरीबी रेखा में हो!
- अगर आपके पास पहले से Lpg Gas Connection है तो आप प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए अप्लाई नहीं कर सकते!
- Pm Ujjwala Scheme का लाभ लेने के लिए आपके पास पहले से किसी भी Agencies का Lpg Gas Connection नहीं होना चाहिए!
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई आप तभी कर पाएंगे जब आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होगा!
- अगर आपके आधार में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो Pm Ujjwala Yojana का लाभ लेने के लिए आधार से मोबाइल नंबर लिंक करवा लें!
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana Required Documents ( प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में लगने वाले जरूरी दस्तावेज )
- आपके पास आधार से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए!
- आधार कार्ड आपके पास होना चहिये
- एक फोटो
- बैंक पासबुक
- राशन कार्ड
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana Apply Online – प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना आवेदन प्रक्रिया
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0 New Connection के लिए आपको PMUY के Official Website पर जाना होगा जहाँ आपको मुफ्त गैस कनेक्शन के लिए Pmuy Registration Online करना होगा!
आपको बता दें की Pradhan Mantri Ujjwala Yojana Official Website pmuy.gov.in हैं जहाँ से आप Pradhan Mantri Ujjwala Scheme के लिए Online Apply कर सकते हैं!
- वैसे आप Pradhan Mantri Ujjwala Yojana Free Gas Connection के लिए इस लिंक पर क्लीक करके आवेदन दे सकते हैं Click Here
- जैसे ही आप इस लिंक पर क्लीक करेंगे तो एक पेज खुलेगा PMUY Online करने के लिए जिसमें लिखा होगा Online Portal उसपर आपको क्लीक करना है!
जैसे ही आप Online Portal पर क्लीक करेंगे जहाँ पर आपको Arrow का निशान दिख रहा है वैसे ही आपके सामने तिन Lpg Gas Agencies का नाम आएगा! पहला रहेगा Indian Gas दूसरा रहेगा Bharat Gas और तीसरा रहेगा Hp Gas.
अब आपको Pm Ujjwala Scheme 2.0 के तहत जो भी Agencies से Lpg Gas New Connection लेना चाहते है तो आप ऐसा करे ठीक उसके सामने लिखा होगा Click Here To Apply उसपर क्लीक कर दें!
यहाँ पर मुझे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत Indian Lpg का मुफ्त गैस कनेक्शन चाहिए इसलिए उसके सामने वाले पर क्लीक किया! आपको जो भी Agency Lpg Gas Connection लेना है उसपर क्लीक कर दें!
Click करने के बाद एक Login Page खुलेगा लेकिन आप तो नए है आपको नया गैस कनेक्शन के लिए अप्लाई करना है तो उसके लिए आप Register Now पर क्लीक कर दें!
Register Now पर Click करने के बाद जो पेज खुलेगा उसमें आपको सबसे पहले महिला का नाम और उसका मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालना है! फिर आपको Iam Not Robot के बगल वाले Box पर क्लीक करके Proceed पर क्लीक कर देना है!
आपके Mobile पर Otp आएगा उसे आपको Verify कर लेना है और एक New Secure Password New Gas Connection Portal के लिए बना लेना है! आपको लॉग इन करने के लिए अप्लाई करने वाला Process को अपनाना है!
जहाँ पर आप Register Now पर क्लीक किये थे वहां पर आपको इस पर क्लीक नहीं करना है बल्कि User Id Password डालकर लॉग इन कर लेना है! लॉग इन करने के बाद आपके सामने Lpg Gas Connection Pradhan Mantri Ujjwala Yojana के लिए Portal का Dashboard खुल जायेगा!
अब आपको Over View किजघ Lpg पर Click कर देना है उसके बाद आपको Apply For New Coonection Submit Kyc पर क्लीक करना है! ऐसा करने के बाद आपके सामने एक New Window खुलेगा!
यहाँ आपको Ujjwala Scheme के तहत मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन चाहिए इसलिए उज्जवला योजना के लिए अप्लाई कर रहे हैं! तो आपको Online Kyc करना होगा उससे पहले आपको Scheme का चयन कर लेना है!
आप ऐसा करे की Ujjwala Scheme पर क्लीक करें और Submit पर क्लीक कर दें! Ujjwala Scheme पर जैसे ही आप क्लीक करेंगे तो आपके सामने Ekyc Aadhaar के द्वारा करने के लिए एक पेज खुलेगा!
- अब आपको आधार नंबर डाल देना है Aadhaar Verification E Kyc के लिए उसके बाद Submit पर क्लीक कर देना है!
- ऐसा करने के बाद आपके मोबाइल पर Aadhaar Otp आयेगा जिसे Verify कर लेना है!
- जैसे ही Verify करेंगे आपके सामने आपका नाम और पता सारा जानकारी आधार के अनुसार आ जायेगा!
- अब आपको जहाँ के उज्ज्वला योजन का मुफ्त गैस कनेक्शन चाहिए उसके एड्रेस का चयन कर लेंगे!
- आप जहाँ रहते होंगे आपको पता ही होगा नजदीकी Distributor के Agency का नाम उसका चयन करके Product पर क्लीक करने के बाद Ujjwala Yojana का चयन कर लेंगे!
- ये सारी प्रक्रिया करने के बाद Save and Continue पर क्लीक करके आगे बढ़ जायेंगे जहाँ जो जानकारी माँगा जाये उसे देकर Documents Upload करके Final Submit कर देंगे!
- ये सब करने के बाद आपको Pradhan Mantri Ujjwala Yojana Application Form आवेदन हुआ जो आपको नजर आयेगा Screen पर उसको Print करके Hard Copy उस Gas Agency के यहाँ जमा कर देंगे जहाँ की लिए PMUY Scheme के लिए अप्लाई किये थे!
- जब आपका Documents Verify हो जायेगा तब आपको Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0 के तहत मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन मिल जायेगा!
निष्कर्ष
इस पोस्ट के माध्यम से हम आप सभी को बताने की कोशिश की है की Pm Ujjwala Yojana Kya Hai और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत जो फ्री गैस कनेक्शन मिलता है उसके लिए कैसे अप्लाई करें ताकि आपको Pradhanmantri Ujjawala Yojana का लाभ मिल सकें! अगर आपको उज्ज्वला योजना से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो कमेंट जरुर करें!