Pvc Aadhaar Card Order Kaise Kare : प्लास्टिक आधार कार्ड ऐसे घर मंगवाएं

Pvc Aadhaar Card Order Online करके आप भी अपने घर प्लास्टिक पीवीसी आधार कार्ड मंगवाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें! इस पोस्ट में आप जान पायेंगे की Pvc Aadhaar Card Process क्या है Online करने का!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उसके अलावा आप इस पोस्ट में आप जान सकेंगे की Pvc Aadhar Card Online Order करने के कितने दिनों के बाद के पीवीसी आधार कार्ड की Home Delivery होती है!

अगर आप भी जानना चाहते है Pvc Aadhar Card Order Kaise Kare तो इस पोस्ट में हम जो आप सभी को UIDAI Pvc Aadhaar Card Online करने की प्रक्रिया बता रहें हैं उसे आप फॉलो करें!

Pvc Aadhaar Card क्या होता है?

Pvc Aadhaar Card एक ऐसा आधार कार्ड है जो Plastic का बना होता है जिसे हम अपनी भाषा में Pvc Plastic Aadhaar Card कहते हैं! आपको बता दें की Pvc Card का मान्यता उतना ही है जितना E Aadhaar Card और UIDAI के द्वारा आया हुआ आधार कार्ड का Value है!

आपको बता दें की PVC Aadhaar Card काफी मजबूत होता है और सुरक्षित भी होता है! इस पीवीसी आधार कार्ड में 12 अंक का आधार नंबर दिया गया रहता है!

pvc aadhaar card order

Pvc Aadhaar Card में Normal Aadhaar Card के तरह ही Front में नाम और जन्मतिथि लिखा रहता है और पीछे में अगर अपने पिता का नाम दिया है तो पते के साथ आधार कार्ड धारी के पिता का नाम भी लिखा रहता है!

Pvc Aadhaar Card की खास बात ये है की देखने में ये Premium Aadhaar Card जैसा लगता है इसमें UIDAI का Holegram भी दिया गया रहता है!

Pvc Aadhaar Card Online Order करने के फायदे

अगर आपका आधार कार्ड किस वजह से खो जाता है तो ऐसे में आपको PVC Aadhaar Card Order Onine करना चाहिए ताकि आपको वक्त पर आधार कार्ड से जुड़ी किसी भी प्रकार कम पड़ें तो उस समय आप उसका इस्तेमाल कर सकें!

वैसे हम नीचे आप सभी को Pvc Aadhar Card Online Order क्यूँ करना चाहिए इसकी जानकारी दे रहें हैं! ताकि आपको PVC Aadhaar Card फायदे नजर आने के बाद UIDAI Pvc Aadhar Card Online करने का इच्छा हो!

  • अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तब भी आप पीवीसी आधार कार्ड ऑनलाइन कर सकते हैं! जैसे के आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर खो जाता है तो इस स्तिथि में आपको Pvc Aadhar Card Order करना उचित होगा!
  • अक्सर Glossy Paper में Print Aadhaar Card के Print कुछ दिनों के बाद उड़ जाता हैया कागज के आधार के वजह से फट जाता है Damage हो जाता है तो इस स्तिथि में आप Pvc Aadhaar Card Online Order कर सकते हैं!
  • अगर आप आधार कार्ड खो गया है और आपके आधार में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है और आप नहीं चाहते की आधार कार्ड के लिए आधार सेंटर जायें तो इस स्तिथि में आप पीवीसी आधार कार्ड घर मंगवा सकते है!
  • अगर आप बारिश में आधार कार्ड खराब हो जाने से परेशान है तो इस स्तिथि में आप UIDAI के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Pvc Aadhaar Card Online करके Rs 50 Payment कर दें! उसके बाद PVC Aaadhaar आपके घर आ जायेगा!
  • Pvc Aadhaar Card Online कैसे करना है इसकी जानकारी हम नीचे दे चुके हैं बीएस आप उस प्रक्रिया को फॉलो करें ताकि आप आसानी से Pvc Plastic Aadhaar Card घर मंगवा सकें!

Pvc Aadhaar Card Order Kaise Kare – प्लास्टिक आधार कार्ड आर्डर कैसे करें

Pvc Aadhaar Card Online Order करने के लिए आपके पास उस आधार कार्ड का Aadhaar Number होना चाहिए जिस आधार कार्ड को आप प्लास्टिक आधार का आर्डर करके घर मंगवाना चाहते हैं!

  • Pvc Aadhaar Card Order करने के लिए आपको UIDAI के आधिकारिक वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाना होगा!
  • वैसे आप इस लिंक पर क्लीक करके Pvc Aadhaar Online Order कर सकते हैं CLICK HERE
  • जब आप इस लिंक पर क्लीक करेंगे तब आपके सामने AAdhaar Card का अधिकारिक Website Open हो जायेगा!
pvc aadhaar card process

जब आपके सामने आधार कार्ड का अधिकारिक वेबसाइट खुलेगा तब आपके समाने लिखा दिखाई देगा Order Aadhaar PVC Card आपको उसपर क्लीक कर देना है!

pvc aadhaar card order kaise kare

अब आपके सामने Pvc Aadhar Card Online करने के लिए जो पेज खुलेगा उसमें आपको अपना Aadhaar Number भरना है उसके बाद आपको Captcha भर देना है!

उसके बाद अगर आपके पास आधार से लिंक मोबाइल नंबर नहीं तो My Mobile Number Is Not Registerd पर क्लीक करें!फिर उसके बाद Enter Mobile Number की जगह पर Mobile नंबर भर दें और Send Otp पर क्लीक करें!

अब आपके मोबाइल पर Otp आएगा उसे Verified कर लेना है उसके बाद Submit पर क्लीक कर दें! फिर उसके बाद आगे की प्रक्रिया करें!

pvc plastic aadhar card

अब जो Option आएगा उसमें Okay पर क्लीक कर देना है! अगर आपका आधार से लिंक मोबाइल नंबर रहता तो यहाँ पर Pvc Aaadhar Demo दिखाता!

uidai pvc aadhaar card

अब आपको I Herby Confirm That जहाँ लिखा है उसपर आपको क्लीक कर देना है! और Make Payment पर क्लीक करना है! आपके सामने Upi Phonepe Google Pay का Option आएगा आप किसी भी तरीके से Rs 50 Payment करके अपना Pvc Aadhaar Card Order कर सकते हैं!

निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से आप जान गए की कैसे आप PVC Aadhaar Card Online Order कर सकते हैं! अगर आपको Pvc Aadhar से जुड़ी कोई भी जानकारी चाहिए तो कमेंट अवश्य करें!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment