Pvc voter id card apply kaise kare अगर आपको ये जानना है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें! आज की पोस्ट में हम आपको बतायेंगे कैसे आप Pvc Voter Id Online Mobile से कर सकते है!
Pvc voter id apply करके आप अपने घर पर Plastic Voter Id Card अपने घर मंगवा सकते है. खास बात ये की आप अपने Mobile se Pvc Voter Id Card (Epic) Electors Photo Identity Card Online Apply कर सकते है. जिसके बाद आपका Pvc voter id card आपके घर तक डाक के माध्यम से पहुँच जायेगा.
Pvc Voter Id Card Apply करने के फायदे
अगर आप Pvc Voter Id Card Apply Online कर रहे हैं तो इससे पहले आपके इसके फायदे के बारें में जान लें! ताकि आपको भी लगे की Pvc Voter Id Apply क्यूँ करें!
- जैसा की आप सभी को पता है Voter Id का इस्तेमाल हम वोट देने के अलावा सिम कार्ड पासपोर्ट और भी इत्यादी कार्यों में उपयोग करते है. यही एक ऐसा पहचान पत्र है जिसे खो(lost) जाने के बाद हम बेहद परेशान हो जाते है.
- कहीं न कही हमारे लिए Voter Id Card का एक अलग ही महत्व ऐसे में उसकी सुरक्षा करना हमारे लिए काफी जरूरी है. एक ज़माने में Voter Id Card Paper में Print करके दिया जाता है. और उसको Lamination कराकर इस्तेमाल किया जाता था.
- लेकिन कभी-कभी हमारे साथ ऐसा होता था की बारिश में भीग जाने की वजह से Voter id card नष्ट हो जाता था उस समय कोई ऐसा उपाय नहीं था की हम अपने Voter id card को Pvc में Print करवा सके.
- लेकिन अब Government ये Nvsp Portal से pvc voter id card online order करने का सुविधा दे दी गई है. जिससे आप Pvc pvc voter id apply online कर सकते है.
- क्योंकि ये Voter Id Card निकालना Aadhaar Card के इतना आसान नहीं है जहाँ से मन वहां से निकाल ले.Lost Voter Id Card लेने के लिए आपको नजदीकी Authorize Government Csc Centre जाना होगा. जहाँ आपको Voter Id Print करवा सकते है.
- Common Service Centre जाने के बाद आपको तुरंत Voter Id card शायद ही मिल सकता है. क्योंकि वहां भी आपको आवेदन देना होगा फिर उसको वेरीफाई किया जायेगा तब जाकर आपको वोटर आईडी कार्ड मिल सकता है.वैसे इतना परेशान होने का आपको जरूरत नहीं है. अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो बहुत आसन से Voter Id Card Online आवेदन कर के अपने घर फ्री में मंगवा सकते है.
- इसे भी पढ़ें- Pvc Aadhaar Card Status चेक करे
Pvc Voter Id Card Apply Kaise Kare- प्लास्टिक वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन कैसे आर्डर करे
- दोस्तों फ्री में वोटर आईडी घर मंगवाने के लिए आपके समार्टफोन में एक मोबाइल एप का होना बेहद जरूरी है. उस एप का नाम है Voter Helpline. इस एप को डाउनलोड करने के लिए आपके एंड्राइड मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर में जाना है.
- जहाँ आपको Voter Helpline सर्च कर लेना है, ये करने के बाद आपके सामने Pvc Voter Id Order या नाम Voter Id Name Correction उसके अलावा वोटर लिस्ट में नाम जुड़ने के लिए Voter Helpline App नजर आयेगा जिसे आपको Install पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेना है.
- जब आप Voter Helpline App Download कर लेंगे उसके बाद आप Voter Helpline App Open करेंगे उसके बाद New Account बनाकर लॉग इन कर लेंगे या पहले से इस एप में आपका अकाउंट है तो सिर्फ आप लॉग इन कर लेंगे. आपको New Account बनाने की जरूरत नहीं है.
- तब आप निचे left side में देखेंगे explore लिखा है उस पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक पेज खुलेगा वहां पर लिखा होगा Issue of Replacement Elector’s Photo Identity Card(Epic) उसपर क्लिक करने के बाद continue पर क्लिक करेंगे.
- फिर आपके सामने Form 001 खुलेगा. उसमे आप सही-सही अपना नाम नाम जन्मतिथि , मोबाइल नंबर , ईमेल आईडी अपने relative का नाम सही सही भरे उसके बाद I hereby declare iam citizen of india पर टिक करने के बाद next कर दे.
- आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आपको सेलेक्ट करना है डाक द्वारा चाहिए या BLO द्वरा आप अपने इच्छानुसार सेलेक्ट कर ले फिर सबमिट कर दे. फिर आगे की प्रक्रिया करे!
- जब आप ये कर लेंगे तो आपको एक Refrence नंबर मिलेगा उसे सही से रख ले. ये refrence number से आप पता कर सकते है की Voter Id Card का काम कहाँ तक पंहुचा. और कब तक मिलेगा. हमे उम्मीद है की आपको ये जानकारी बेहद पसंद आई होगी.
Pvc Voter Id Card Status Kaise Check Kare- वोटर आईडी कार्ड Approved हुआ या नहीं पता करे
- Pvc Voter Id Status Check करने के लिए सबसे पहले निर्वाचन आयोग की वेबसाइट Nvsp Portal पर जाना होगा! Voter Id Portal पर जाने के लिए इस Website पर क्लिक करे https://nvsp.in/Forms/trackstatus
- दोस्तों जब उपर दिए गये वेबसाइट पर क्लिक करेंगे तो आप Nvsp Portal Status Check करने वाले पेज पर पहुँच जायेंगे. जहाँ आपको Enter Reference id की जगह Reference Number डालना है. Pvc Voter Id card Reference Number आपको Pvc Voter Id order करने के Final Submit करने के बाद मिला होगा. उसे डाल देने के बाद Track Status पर क्लीक कर दें!
- ये सब करने के बाद आपको Pvc voter id card status Track कर सकते है. जिसमे 4 स्टेप होगा. Application Submitted, Blo Appointed, Field Verified, और जब Approved हो जायगा तब समझ जायेगा आपका आवेदन Accept हो गया है.
- आज की पोस्ट में आपको पता चल गया की Pvc Voter Id Kaise Order kare और कैसे Voter Id Status Kaise Chek Kare.
निष्कर्ष-
इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को सीखने को मिला कैसे आप Pvc Voter Id Apply कर सकते है! उसके अलावा आपको ये भी जानने को मिला की Pvc Voter ID जो अप्लाई किया था वो Approved हुआ या नहीं!
अगर आपके साथ Voter Id Card से जुडी कोई भी समस्या है तो आप कमेंट कीजिये. हम जल्द से जल्द आपकी समस्या को हल करेंगे और आप को किसी भी चीज़ की जानकारी चाहिए तो आप कमेंट कर सकते है ताकि हम आपको हेल्प कर सकें!