Quora Se Paise Kaise Kamaye 2024 : सवालों का जवाब देकर ऐसे कमाएं क्वोरा से पैसा

Quora se paise kaise kamaye :- अगर आपको ये जानना है तो इस आर्टिकल को शुरू से आखिरी तक पढ़ें ताकि आप जान सकें की Quora Se Paise Kaise Kamaye Jaate Hai.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज के दौर में हर कोई Passive Income कमाना चाहता है, Internet का दौर है पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जिसमें एक बार थोड़ी सी मेहनत लगती है और ज़िन्दगी भर उस छोटी सी मेहनत की वजह से Earning होती रहती है!

ठीक उसी प्रकार हम Quora का इस्तेमाल करके लाखों रूपये कमा सकते हैं! एक बार मेहनत करना है और उस मेहनत से जिंदगी भर कमाते रहना है! एक बार आपको Quora Se Paise Kamane का तरीका पता चल जायेगा! आप पूरी तरह से Quora के Deewane हो जायेंगे और आपकी ये दीवानगी एक दिन Rich बना देगी!

आज की पोस्ट में आप जानेंगे की Quora Kya Hai, Quora Space Program Kya है Quora Space Program Monetization Activate Kaise Kare इसके अलावा आप जानेंगे की Quora में Account कैसे बनाएं और Quora Se Paise Kaise Kamaye.

इसलिए दोस्तों अगर आपको क्वोरा से पैसे कमाना है थोडा इस आर्टिकल को पढ़ने में टाइम दें! क्यूंकि आपकी ये फैसला आपको घर बैठे मोबाइल से Quora से पैसा कमाना सीखा सकती हैं और आपको एक पैसा कमाने वाला बना सकता है!

Quora Kya Hai? ( क्वोरा क्या है ? )

Quora Platform पर Account Create करने से पहले आपको ये जानकारी होनी चाहिए की Quora Kya Hai और लोग Quora का इस्तेमाल क्यूँ करते हैं! जानकारी के लिए आपको बता दें की Quora एक Forum Website हैं जहाँ हर किसी समस्या के लिए सवाल किया जाता है और कोई न कोई इसका जवाब दे देता है!

जैसे की अगर किसी चीज़ के बारें में जानना है और उसको कहीं पर भी उस सवाल का जवाब नहीं मिलेगा तो Quora Website पर जायेंगे और अपनी Quora Id से Question Post कर देंगे!

अगर उस Question का Answer किसी भी Quora User को पता होगा तो वो तुरंत उस Question का Answer दे देंगे! इससे ये होता है की जिसने Question पूछा उसका तो फायदा हुआ ही बल्कि इस प्रकार का अगर किसी दूसरे का सवाल होगा तो उसको भी इस Quora Platform पर जवाब मिल जायेगा!

quora se paise kaise kamaye

और कुछ लोग Quora इसलिए भी इस्तेमाल करते हैं अगर उसके मन में किसी भी प्रकार अच्छी जानकारी होगी या किसी Field में Expert होंगे तो वो दूसरों की मदद हो जाये इसलिए वो खुद एक ऐसा Post Quora पर Share करते हैं जिसमें सवाल और जवाब दोनों होता है!

Quora Account बनाने के फायदे 2024

  • अगर आपको किसी भी सवालों का जवाब चाहिए तो आप Quora पर जाकर अपनी Question Type करके Answer खोज सकते हैं! आपको एक सवाल के अनेक जवाब अलग- अलग Expert से मिल जायेंगे!
  • अगर आप एक Youtuber हैं अगर आपको किसी Field में Knowledge हैं तो आप Quora पर Basic Information देकर आपने Full Information वाले Youtube Channel पर Quora User ला सकते हैं जिससे आपका View और Subscriber दोनों बढ़ेंगे!
  • अगर आपका कोई Blog/Website है जिस Neach पर उससे जुड़ी कोई जानकारी है तो आप वहां पोस्ट करके अपना Website का लिंक डालकर अपने Blog या Website पर ट्रैफिक ला सकते हैं!
  • अगर आपको किसी भी फील्ड में काफी Interest हैं और आप चाहते हैं की दुनियां आपकी Knowledge को जानें आपकी Thought पर वाह-वही करें तो आप Quora पर अपनी राय Post करके Share कर सकते हैं!

Quora Par Account Kaise Banaye – मोबाइल से क्वोरा पर अकाउंट ऐसे बनाएं

क्वोरा पर अकाउंट बनाना काफी आसान हैं अगर आप Mobile Se Quora Account बनाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले आपको Google Play Store से Quora App Download कर लेना है!

उसके बाद आपको Quora App को Open करना है! फिर आपको Continue With Google लिखा दिखाई देगा और Continue With Facebook लिखा दिखाई देगा!

quora par account kaise banaye

आपको Continue With Google पर क्लीक करके उस Gmail Account को चयन कर लेना है जिससे आपको Quora Account Create करना है!

mobile se quora account kaise banaye

जिसके बाद आपके सामने Quora Topic आ जायेंगे! आपको कम से 5 ऐसे Topic को Tick करना है जिसमें आपको काफी Interest है उसके बाद आपको Done पर क्लीक कर देना है!

इस प्रक्रिया को करने के बाद आपका Account Quora पर बन जायेगा! Mobile Se Quora Par Account बनाने के बाद Quora Se Paise Kaise Kamaye इसकी जानकारी नीचे दी गई है!

Quora Se Paise Kaise Kamaye – क्वोरा से पैसे कैसे कमाए

Quora Se Paise Kamane के लिए सबसे पहले आपको Quora पर Account बनाने के बाद आपको Quora Account Login कर लेना है! उसके बाद आपको Quora पर Unique Space बनाना हैं!

Quora Space Create करने से पहले हम आपको बता दें की आप Quora Space Monetization के Through Earning करना चाहते हैं तो उससे पहले आपको Quora पर Space बनाना होगा!

आपको बता दें की जब आप Quora Space Create कर लेंगे तब आप अपने किये गए Post, Article, Questions को quora space program monetization में शामिल हो कर अच्छी कमाई कर सकते हैं!

नीचे हम आपको कुछ जानकारी दे रहें हैं जिसे आप इस्तेमाल करके Quora Space से पैसे भी कमा सकते हैं और अपने Blog पर अधिक मात्रा में Quora से Traffice भी ला सकते हैं!

Quora Space Kaise Banaye- क्वोरा पर स्पेस कैसे बनाते है

Quora पर Space बनाने के लिए सबसे पहले आपको Quora App Open करना है उसके बाद आप नीचे देखेंगे तो Bell Notification Icon के बगल में 3 Group Logo दिखाई देगा जिसपर आपको क्लीक करना है!

quora par space kaise banaye
quora par space kaise banaye

Click करने के बाद आपके सामने Quora Spaces Open हो जायेगा जहाँ पर आप एक से अधिक अपने इच्छा अनुसार Quora Space अलग-अलग Topic पर बना सकते हैं! अब आपको Create पर क्लीक करना है!

mobile se quora par space kaise banaye

Create पर क्लीक करते ही आपके सामने Quora Space Create करने के लिए Page Open होगा जिसमें आपको वो Unique नाम लिखना है जिसमें आप Expert हो जी मैंने लिखा EarningMafia और लोगों की मदद भी कर सकते हो! फिर उसके बाद Create पर क्लीक कर देना है!

how to create quora space

Create पर क्लीक करते ही आपको कुछ Poup Page Import के लिए दिखाई देगा उसे आपको Skip कर देना है! और ऐसा करने के बाद आपके द्वारा बनाया गया Quora Space Dashboard Open हो जायेगा!

quora space monetization

अगर आप चाहते हैं की अपने Quora Content को quora space monetization program में शामिल करें तो आपके Space में एक Notification दिखाई देगा Monetize answers and posts in your space.

अब आपको Get Started पर क्लीक कर देना है! फिर आपके सामने Country का नाम पूछेगा अगर आप भारत से हैं India Select करें! उसके बाद Submit पर क्लीक करें!

quora space monetization activate kaise kare

अब आपके सामने Quora Space Monetization के लिए 3 विकल्प दिखाई देंगे! Space Subscription, Quora+ revenue sharing और Ad revenue sharing!

quora program space monetization

आप अपने इच्छा अनुसार आपको जो Quora Monetization Program में शामिल होना है उसे चयन कर लें! वैसे हमारी बात मानें तो अगर आप चाहते हैं quora space monetization से पैसे कमाए!

तो आप quora space program monetization के तीनो विकल्प को बारी-बारी से चयन करें और Next पर क्लीक करें उसके बाद Enable Now पर क्लीक करते जायें!

इस तरह से आप काफी आसानी से Quora Space को Monetize On करके अच्छी कमाई कर सकते हैं! आपको बता दें की जब आपके द्वारा Publish Content से 10$ Earning हो जाएगी तब जाकर आपने Quora Account से Bank Account में Move कर सकते हैं!

Quora Space Par Post Kaise Kare

Quora Space पर पोस्ट करने के लिए सबसे पहले आपको Quora App Open कर लेना है उसके बाद आपको Top में Home लिखा दिखाई देगा उसके Icon पर क्लीक करना है!

quora par post kaise kare

फिर उसके बाद आपके अपने Quora Account के नाम पर क्लीक करना है! जिसके बाद आपके सामने Quora Profile Open हो जायेगा!

quora space par post kaise kare

वही पर आपको आपके द्वारा बनाया गया Space दिखाई देगा जिसपर आपको क्लीक करना है! फिर आपको Quora Space पर आर्टिकल लिखने के लिए आगे की प्रक्रिया करना है!

quora par post kaise likhe

Click करते ही आपके सामने Pen ऐसा Logo दिखाई देगा जिसपर आपको क्लीक करना है! Click करते ही Quora Space Post Dashboard Open हो जायेगा!

quora space post kaise kare

कोई Post लिखना है तो Create Post पर क्लीक करें अगर आपको कोई Question Add करना है Space में तो Add Question पर क्लीक करें!

उसके बाद आप Next पर क्लीक करें! इस तरह से आप अपने Quora Space में Post और Question Publish करके Monetize अच्छी कमाई कर सकते हैं!

निष्कर्ष

आज की पोस्ट से आप सभी को सीखने को मिला की Quora Par Account Kaise Banaye, Quora Par Space Kaise Banaye और Quora se paise kaise kamaye, अगर आपके मन में Quora से पैसे कमाने को लेकर कोई सवाल है तो कमेंट जरुर करें!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

1 thought on “Quora Se Paise Kaise Kamaye 2024 : सवालों का जवाब देकर ऐसे कमाएं क्वोरा से पैसा”

  1. बहुत खूब! आपके लेख ने मुझे झकझोर कर रख दिया. मुझे यह अविश्वसनीय रूप से जानकारीपूर्ण और अच्छी तरह से लिखा हुआ लगा।

    Reply

Leave a Comment